14+ कम निवेश के बिजनेस आईडिया, मुनाफा, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन

| | 5 Minutes Read

अगर आप अलग अलग बिजनेस के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में 14+ बिज़नेस के बारे में जानकरी मिलेगी. जिन्हें पढ़ कर आप बड़ी ही आसानी से खुद का बिज़नेस शुरू कर पाएंगे.

यह सभी बिज़नेस Low Investment Business Ideas in Hindi है. तो आपको इसमें पैसों को भी ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा.

अगर आप Low Budget Business Ideas in Hindi के बारे में खोज रहे है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. क्योंकी इस पोस्ट में हमने कम बजट के बिज़नेस को बताया है. जिनके बारे में पढ़ कर आप भी उन्हें आसानी से शुरू कर सकते है.

Low Investment Business Ideas in Hindi

आप इन बिज़नेस को 30,000 से लेकर 80,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जिनके लिए आपको किराए पर 170sqft से 240sqft का हॉल व् दूकान 8,000 से 10,000 रूपए महीने की पड़ेगी. इसके साथ ही आपको दूकान खोलने के लिए शॉप लिससने (गुमास्ता लाइसेंस) लगेगा. इसके साथ ही आपको फ़ूड लाइसेंस (Fssai License) लेना होगा.

बिज़नेस की gst भरने के लिए आपको GST Number भी लेना होगा. इसके साथ ही आपको ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए Current Account भी लेना होगा.

इसके बाद आपको अपना बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवाना होगा. ताकि आप इसको रजिस्टर करवा कर एक MSME Certificate ले सकें. इस सर्टिफिकेट की मदद से आप बिज़नेस लोन भी बढ़ी ही आसानी से ले सकते है.

आब आपको नीचे दिए गए बिज़नेस में से किसी एक बिज़नेस को चुनना है. तथा बताये गए डाक्यूमेंट्स, लाइसेंस व् रजिस्ट्रेशन की मदद से आप अपना खुद का एक छोटा सा बिज़नेस शुरू कर सकते है. जिसमे आपको हर महीने 55,000 रूपए से लेकर 1,10,000 रूपए तक की कमाई हो सकती है.

1. मुर्गी फार्मिंग व्यापार

मुर्गी पालन का व्यापार दो तरफ़ा मुनाफा देने वाला व्यापार है. इस व्यापार की मदद से आप दो तरह से पैसे कामा सकते है. भारत में मुर्गी के अन्डे एवं मांस दोनों की ही मांग है, दिन व् दिन इनकी खपत बढती ही जा रही है. तो अगर आप मुर्गी पालन का व्यापार करते है तो आप मुर्गी के अन्डे एवं मांस दोनों बेच कर ज्यादा मुनाफा कामा सकते है.

मुर्गी पालन का व्यापार कम लगत में भी शुरू किया जा सकता है और इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है. अगर आप मुर्गी पालन का व्यापार करना चाहते है.

इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इसके लिए हमारी यह पोस्ट पढ़े. इसमें आपको मुर्गी पालन की पूरी जानकारी मिल जाएगी .

2. देसी मुर्गी पालन करें

देसी मुर्गी पालन का व्यापार आपके लिए अन्य मुर्गी पालन से ज्यादा फायदेमंद है. क्योंकी देसी मुर्गी अन्य मुर्गी की तुलना में ज्यादा अन्डे देती है और इनका मास भी ज्यादा होता है. देसी मुर्गी को आप अपने घर पर पाल कर भी पैसे कामा सकते है. देसी मुर्गी के पालन पोषण में खर्चा भी कम आता है.

अगर आप देसी मुर्गी पालन करना चाहते है. तो इसके लिए हमारी यह पोस्ट पड़े जिसमे आपको देसी मुर्गी पालन की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.

3. मोमबत्ती बनाने का व्यापार

मोमबत्ती आज के समय में भले ही ऊजाला करने के लिए उपयोग नहीं की जाती लेकिन. Birthday में , Candle Light Dinner करने में भगवान् की आराधना करने में मोमबत्ती का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. मोमबत्ती का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जो बहुत ही कम लगत में शुरू हो जाता है.

मोमबत्ती बनाने के लिए आपको बड़ी जगह की जरुरत नहीं पड़ती. आप अपने घर के कमरे में ही मोमबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है.

अगर आपको मोमबत्ती बनाने का व्यापार करके पैसे कमाने है तो आप इसकी जानकारी विस्तार से इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

4. अगरबत्ती बनाने का व्यापार

घर हो या ऑफिस, मंदिर हो या दरगाह हर जगह अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है. इस कारण से बाजार में अगरबत्ती की मांग बनी ही रहती है. अगर आप कम लगत के साथ अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो अगरबत्ती बनाने का व्यापार आपके लिए सबसे सही व्यापार रहेगा.

आप अगरबत्ती बनाने का व्यापार एक छोटी सी जगह से शुरू कर सकते है. अगरबत्ती के व्यापार में लगत कम लगती है और मुनाफा अधिक मिलता है.

अगरबत्ती बना कर आप अपने ही घर से अगरबत्ती की सप्लाई करना शुरू कर सकते है. अगर आप अगरबत्ती बनाने का व्यापार करना चाहते है और इससे अधिक मुनाफा कमाना चाहते है. तो आप इसके लिए निचे दी गई पोस्ट पढ़े उसमे आपको अगरबत्ती बनाने के व्यापार के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी.

5. नूडल्स मैन्युफैक्चरिंग का व्यापार

बाजार में मग्गी जैसे कई नूडल्स है जो की बच्चो के साथ साथ बड़ों में भी कभी प्रिसद्ध है. एक सर्वे के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला fast food नूडल्स है. अब जरा सोचिये की नूडल्स की खपत अगर भारत में इस प्रकार है तो इसकी बिक्री कितनी होगी. यही कारण है की नूडल्स बनाने का व्यापार एक कम लगत का फायदेमंद व्यापार है. आप नूडल्स बनाने के व्यापार को अपने घर से शुरू कर सकते है.

कम लगत के साथ नूडल्स बनाने के व्यापार को करके अच्छा पैसा कामा सकते है. अगर आप नूडल्स बनाने के व्यापार के बारे में और भी जानकारी जानना चाहते है. तो इसके लिए आपको नूडल्स बनाने का व्यापार कैसे करे की पोस्ट पढनी चाहिए.

6. डाटा एंट्री का बिज़नेस

अगर आप कंप्यूटर चलाना जानते है और रोजगार की तलाश में है तो आपके लिए डाटा एंट्री का व्यापार सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा. डाटा एंट्री का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसमे लगत न के बराबर है. बस आपके पास कंप्यूटर और एक इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए. लेकीन अगर आपके पास यह भी नहीं है तो आप इन्हें बाजार से खरीद सकते है जो की 10,000 से 15,000 रूपये में आपको मिल जायेगा.

डाटा एंट्री का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसे आप अपने घर बैठे बैठे कर सकते है. तो अगर आप डाटा एंट्री का व्यापार करना चाहते है तो इसके लिए Data Entry Business की पोस्ट पढ़े इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जायगी .

7. पेपर बैग मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

जबसे भारत में पोलीथिन पर बैन लगा है तब से लोग सबसे ज्यादा पेपर बैग का उपयोग करने लगे है. पेपर बैग पेपर के बने ऐसे बैग है जिन्हें किराने की दुकान से लेकर shopping मॉल में सभी जगह उपयोग किया जा रहा है. चुकी पेपर बैग की खपत दिन व् दिन बढती ही जा रही है. इस कारण से पेपर बैग बनाने का व्यापार करना आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा.

सबसे अच्छी बात यह है की आप इस व्यापार को कम लगत में शुरू कर सकते है. पेपर बैग बनाने के व्यापार को घर से भी शुरू किया जा सकता है. अगर आप अपना खुद का पेपर बैग बनाने का व्यापार करना चाहते है. तो इसके लिए आप Paper Bag Making Business की पोस्ट पढ़े इसमें आपको पेपर बैग बनाने के बारे में जानकारी मिलेगी .

8. पेंसिल बनाने का व्यापार

बच्चो के बेच मखमल की पेंसिल सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और इसी कारण से बच्चे सबसे ज्यादा मखमल की पेंसिल ख़रीदे है. मखमल की पेंसिल पुरे देश में प्रशिद्ध है लेकिन मखमल की पेंसिल बनाने वाले व्यापार बहुत कम है. इस कारण से बाजार में मखमल की पेंसिल की मांग अधूरी ही रह जाती है. अब जरा सोचिये अगर आप मखमल की पेंसिल बना कर बाजार की मांग को पूरा करंगे तो आपको इससे कितना मुनाफा होगा आपका व्यापार तेज़ी से चल पड़ेगा.

मखमल की पेंसिल बनाने का व्यापार कैसे करे जानने के लिए निचे दी गई पोस्ट पढ़े. इस पोस्ट में आपको Pencil Making Business in Hindi की पूरी जानकारी मिल जायगी.

9. बॉल पेन बनाने का व्यापार

स्कूल हो या कॉलेज एवं घर हो या ऑफिस हर जगह पर बॉल पेन का उपयोग किया जाता है. लिखने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग बॉल पेन का किया जाता है. बॉल पेन बनाने के व्यापार में लगत कम लगती है और मुनाफा ज्यादा है. बॉल पेन एक ऐसा पेन है. जिसका व्यापार करने वाले व्यक्ति को कभी नुकसान नहीं होता क्योंकी उसका सारा माल बाजार में बिक जाता है.

अगर आप कोई ऐसा व्यापार ढूढ़ रहे है. जिसे करके आप अच्छा खाशा पैसा कामा सके तो आपके लिए बॉल पेन मेकिंग बिज़नस सबसे अच्छा बिज़नस है. अगर आप बॉल पेन बनाने का व्यापार करना चाहते है. तो इसके बारे में विस्तार से Ball Making Making Business में पढ़े .

10. पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस

शादी पार्टी हो या कोई फंक्शन हर जगह पेपर प्लेट का उपयोग किया जाता है. पेपर प्लेट का व्यपार शादियों के समय सबसे ज्यादा चलता है. लेकिन क्या आप जानते है ?, पेपर प्लेट बनाने के व्यापार में कितना मुनाफा है. आपको शायद यह जनके हैरानी होगी की पेपर प्लेट बनाने के व्यापार में सिर्फ 10 % पैसा लगता है बाकि का 90 % मुनाफा होता है. यानि यह व्यापार Low Investment Business in Hindi में आता है.

इस व्यापार को छोटी सी जगह से शुरू किया जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. अगर आप Paper Plate Making Business को करना चाहते है तो उसके लिए निचे दी गई पोस्ट को पढ़े .

11. चाय की दुकान खोले

आप किसी अच्छी जगह पर 25,000 से 50,000 रूपए में चाय की दुकान खोल सकते है. चुकी चाय की दुकान खोलने के लिए आपको चाय पट्टी, शक्कर, दूध, गैस, बर्तन, चाय कप आदि की जरूरत पड़ेगी. इन सब को खरीदने के बाद आप बिना किसी परेशानी के चाय की दुकान खोल सकते है. चाय की दुकान खोलने के लिए आपको फ़ूड लाइसेंस और शॉप लाइसेंस भी लेना होगा. तथा आपको ऐसी जगह पर दुकान देखनी होगी. जहाँ लोगों को आना जाना लगा रहता हो.

आप चाहे तो ऑफिस या कॉलेज के बाहार चाय की दुकान खोल सकते है. चाय की दुकान कैसे खोले और चाय का बिज़नेस कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे वाली पोस्ट पढ़ें.

12. Ola में गाड़ी चलाए

Ola में Car या Taxi चला कर आप रोज के 1,000 से 1,500 रूपए कमा सकते है. इसमें कार या टैक्सी चलने के लिए आपके पास खुद की टैक्सी या कार होनी चाहिए. अगर आप किराए पर ले कर कार या टैक्सी चलाना चाहते है. तब आपके पास वहन के ओनर की NOC, RC, Insurance होना चाहिए. इसके साथ ही आपके पास 4 पहिया वाहन का License होना चाहिए. आपके पास yellow number (Commercial Vehicle) का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

इन सब के बाद आप बिना किसी परेशनी के Ola में गाड़ी चला सकते है. तथा रोज पैसे कमा सकते है. ओला में गाड़ी कैसे लगाये और Bike, Auto और Car कैसे चलाये इसके बारे में नीचे की पोस्ट में पढ़ें.

13. नाश्ते की दुकान खोलें

नाश्ते की दुकान खोलने में आपको 30,000 से 60,000 रूपए का खर्चा आयेगा. जिसमे दुकान का किराया, सामान आदि आयेगा. इसके बाद आपको नाश्ता बनाने के लिए एक हलवाई की जरूरत पड़ेगी. जिसके बाद आप बिना किसी परेशानी के 1,200 से 1700 रूपए रोज कमा सकते है. चुकी यह बिज़नेस फ़ूड केटेगरी में आता है. इसलिए आपको फ़ूड लाइसेंस के साथ शॉप लाइसेंस भी लेना होगा.

नाश्ता की दुकान खोलने के लिए आपको क्या सामग्री लेनी होती है. कैसे हम नाश्ता का बिज़नेस कर सकते है. इसके बारे में आपको नीचे की पोस्ट में और भी अधिक जानकारी मिल जायगी तो उसे भी जरुर पढ़ें.

14. चाय पत्ती का होलसेल बिज़नेस

मात्र 50,000 से 80,000 रूपए की लगत में आप अपना खुद का चाय पत्ती का बिज़नेस शुरू कर सकते है. जहाँ आप आसाम से होलसेल रेट पर चाय पत्ती खरीद कर. अपने खुद के ब्रांड पैकेट में पैक आकर के बाजार में बेच कर लाखों रूपए कमा सकते है. बस आपको फ़ूड लाइसेंस और शॉप लाइसेंस लेना होगा. जिसे साथ आप अपने ब्रांड के नाम की पैकिंग पाउच बनवा सकते है. जिसमे आपके ब्रांड का logo, label लगा हो साथ ही आपके लाइसेंस और बिज़नेस की डिटेल्स डाली हो जैसे address, ईमेल आदि.

इन सब के बाद आप खुद पैकिंग पाउच की मशीन ले कर उसमे चाय पत्ती भर के खुद घर से चाय पत्ती के पैकेट तैयार कर सकते है. चाय पत्ती के बिज़नेस के बारे में और भी आधिक जानने के लिए नीचे दी पोस्ट को पढ़ें.

15. Driving School खोले

एक Car से भी आप अपना खुद का ड्राइविंग स्कूल खोल सकते है. जिसमे आपको बस ड्राइविंग स्कूल के लिए परिवहन विभाग से लाइसेंस लेना होगा. जिसके बाद आप किसी भी व्यक्ति से फीस ले कर उसे ड्राइविंग सिखा सकते है. जिसमे आपको सिखाने वाली कार में dubble string व, ब्रेक सिस्टम लगवाना होगा. ताकि आप सिखने वाले व्यक्ति को अपनी गाडी का कण्ट्रोल दे कर सिखा सकें. इसके साथ ही आपके पास खुद का भी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

आपको एक बार ड्राइविंग स्कूल का लाइसेंस मिल जाता है तो आप सिखने वाले लोगों को ड्राइविंग लर्निंग का सर्टिफिकेट दे सकते है. जिससे उन्हें learing license मिल जायेगा. ड्राइविंग स्कूल कैसे खोले इसके बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दी गई पोस्ट पढ़ें.

अगर आप बताये गए बिज़नेस से संतुष्ट नहीं है तो हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़ें. इनमे आपको और भी अधिक बिज़नेस के बारे में जानकारी मिलेगी. जैसे बिना पैसे का बिज़नेस कैसे करें, छोटा व्यापार कैसे शुरू करें, गाँव में पैसे कैसे कमाए आदि.

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Low Investment Business Ideas in Hindi पसंद आई होगी. अगर आपको हमारे Low Budget Business Ideas in Hindi पसंद आये तो दोस्तों के साथ इन्हें शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट आकर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *