MSME Registration कैसे करें, MSME Certificate क्या होता है, फायदे,2024

| | 6 Minutes Read

भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार और दुकानों को लीगल बनाने और गवर्नमेंट स्कीम की सुविधा के साथ बैंक लोन और बिज़नेस लोन प्रदान करवाने के लिए गवर्नमेंट ने MoMSME की शुरुआत की है. जहाँ आप अपने बिज़नेस को MSME के साथ रजिस्टर करवा कर बिज़नेस को बिना किसी परेशानी के भारत के किसी भी राज्य में कर चला सकते है.

अगर आप जानना चाहते है की आप अपने Startup, Shop, Factory आदि के लिए एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कैसे करें. एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के फायदे उठाने के लिए.

तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की MSME Registration Kaise Kare और MSME Certificate Kya Hota Hai. इस पोस्ट में Msme में रजिस्टर करने की Steps बताई गई है तो पोस्ट को पूरा पढ़ें.

MSME Registration Documents
  • Business Address Proof के लिए (Allotment Letter, Possession Letter, Lease Deed या Property Tax Receipt) के साथ NOC की जरुरत होगी.
  • Partnership Deed/ MOA and AOA, COI या फिर Shop License (गुमास्ता) आदि की जरूरत पड़ेगी.
  • Pan Card जो आधार कार्ड से लिंक हो
  • Aadhar Card
  • 2 Passport Size Photos

MSME Registration Kaise Kare

1. एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके लिए msme.gov.in वेबसाइट पर जाना है.

2. अब For New Entrepreneurs Who Are Not Registered yet As Msme वाली बटन पर Click करना है.

3. Aadhar Number और Full Name डाल कर Validate and Generate OTP के बटन पर क्लिक करें.

4. Mobile Number पर आई OTP को डाल कर Validate बटन पर क्लिक करना है.

5. Type of organisation में आप Proprietary, Partnership, private limited Company, Public limited company में से किसी एक को चुने.

6. Pan Card number को डाल कर pan validate बटन पर क्लिक करेंगे.

7. अब आपको ITR और GST के बारे में Yes/No पर क्लिक करना है.

8. Mobile Number और Email-ID डालना है.

9. Social category में आपको SC, ST, OBC, General में से अपनी केटेगरी सेलेक्ट करना है.

10. Owner Gender और Specially Abled में आप्शन को चुन कर सेलेक्ट करना है.

11. Name Of Enterprise और Unit/plant name में आपको दुकान या business का नाम लिखना है.

12. अब आपको Business Address को डालना है और business start करने की date सेलेक्ट करनी है.

13. Bank details में आपको बिज़नेस के Current Account का Bank Name, IFSC Code, AC number डालना है.

14. अब service और manufacturing में से एक को चुन कर उसकी category का NIC code डालना है.

15. Employee की details डाल कर आपको Investment और turnover का amount डालना है.

16. अब आपको Submit & Get Final OTP बटन पर क्लिक कर एक OTP डालना है और Final submit बटन पर क्लिक करना है.

17. आपका MSME Certificate बन कर आपकी दी गई Email-Id पर आ जायेगा.

MSME Certificate Kya Hota Hai

MSME certificate का मतलब सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग होता है. जिसमे छोटे और मध्यम स्तर के व्यापार आते है. जिसे (MoMSME) यानि. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय संभलती है. MSME Certificate एक गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन का प्रूफ होता है. जिसकी मदद से आप MSME लोन, बैंक लोन, गवर्नमेंट स्कीम आदि का फायदा उठा सकते है.

साथ ही इसमें रजिस्टर बिज़नेस को एक लीगल बिज़नेस माना जाता है.

इसलिए वह हर बिज़नेस जो सूक्ष्म हो या मध्यम उस इंडिया में लीगल तरीके से करने के लिए आपको MSME में रजिस्टर करवाना चाहिए.

MSME Registration Benefits in Hindi

1. एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के फायदे गवर्नमेंट स्कीम और लोन के है.

2. MSME में रजिस्टर व्यक्ति MSME बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.

3. MSME गवर्नमेंट स्कीम का फयदा उठाने के लिए आपका बिज़नेस MSME रजिस्टर होना चाहिए.

4. सूक्ष्म और मध्यम बिज़नेस को लीगल बनाने के लिए आप उन्हें MSME में रजिस्टर करवा सकते है.

5. MSME रजिस्टर बिज़नेस को गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंक से बिज़नेस लोन आसान ब्याज दर पर मिलता है.

6. MSME इंडिया में बिज़नेस का एक लीगल प्रूफ मना जाता है.

7. ITR में MSME रजिस्टर बिज़नेस को गवर्नमेंट छुट मिलती है.

Msme Loan Ke Liye Documents in Hindi
  • MSME Certificate
  • ITR Return File
  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Shop License (गुमास्ता लाइसेंस)

अगर आपको हमारी यह पोस्ट MSME Registration Kaise Kare और MSME Certificate Kya Hota Hai अच्छी लगी.

तो इसको दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *