Commercial Pilot कैसे बने, पायलट के लिए Qualification, Salary,2025

| | 11 Minutes Read

आज हम आपको इस article में बताएंगे कि Commercial Pilot Kaise Bane और Commercial Pilot ke liye Qualification से जुड़ी पूरी information क्या है।

साथ ही हम आपको Commercial Pilot से जुड़े और भी important सवालों के जवाब देंगे, जैसे: Commercial Pilot का Exam, Height requirement, Age limit, Salary इत्यादि की detail जानकारी भी जानेंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं यह article – Commercial Pilot कैसे बने पढ़ने से।

Commercial Pilot Kya Hota Hai

Commercial Pilot वह होते हैं जो किसी Airline company के विशेष aircraft को उड़ाते हैं। इसके लिए उन्हें संबंधित Aviation Authority से Commercial Pilot License (CPL) प्राप्त करना होता है। एक Commercial Pilot विभिन्न प्रकार के प्लेन जैसे कि Passenger Aircraft, Cargo Planes, और Chartered Flights को operate करता है।

Commercial Airlines पूरी तरह से व्यावसायिक उड़ानों को operate करने का काम करती हैं।

Commercial Pilot Kaise Bane

1. 12th Pass करें (With Science Stream):
Commercial Pilot बनने के लिए सबसे पहले आपको Physics और Mathematics विषयों के साथ 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होती है।

2. Flight Training Institute Join करें:
इसके बाद किसी मान्यता प्राप्त Flight Training Institute को जॉइन करना होता है। Admission के लिए आपको एक entrance exam देना पड़ता है। इस institute में आपको Helicopter, Aeroplane आदि उड़ाने की practical training दी जाती है। यह training period लगभग 1.5 से 3 साल तक का होता है।

3. Student Pilot License प्राप्त करें:
इसके बाद आपको Student Pilot License के लिए एक Entrance Exam को qualify करना होता है। जब आप ये exam clear कर लेते हैं, तो आपको training program में शामिल किया जाता है। Training पूरी होने के बाद आपको official Student Pilot License जारी किया जाता है।

4. Private Pilot License (PPL) प्राप्त करें:
इसके बाद आपको Private Pilot License के लिए apply करना होता है। इस training duration में आपको private jet planes से जुड़ी theoretical knowledge और practical training दी जाती है। PPL पूरा होने के बाद ही आप Commercial Pilot License (CPL) के लिए eligible होते हैं।

इसके बाद आपको कुछ वर्षों तक private aircrafts या अन्य aviation instruments को operate करने का certification और experience प्राप्त करना होता है।

5. Commercial Pilot License (CPL) के लिए आवेदन करें:
इसके बाद आपको Commercial Pilot License के लिए apply करना होता है। इस category में आने वाले aircrafts की professional training लेनी होती है। Training पूरी होने के बाद आपको एक परीक्षा देनी होती है जिसे qualify करने पर आपको CPL का certification मिल जाता है।

इसके बाद भी कुछ सालों तक आपको अपने senior pilot के under काम करना होता है। इस दौरान आप commercial planes में Assistant Pilot की तरह उड़ान भरते हैं।

जब आपके seniors आपकी flying skills और discipline से संतुष्ट हो जाते हैं, तब आप एक full-fledged Commercial Pilot बन जाते हैं।

Commercial Pilot Ke Liye Eligibility

  1. 12वीं Physics, Chemistry, और Mathematics (PCM) stream से पास होना चाहिए।
  2. 12वीं कम से कम 50% से 60% marks के साथ पास होना जरूरी है।
  3. आंखों का vision 6/6 होना चाहिए (with or without specs)।
  4. English writing और speaking skills अच्छी होनी चाहिए।
  5. शारीरिक और मानसिक रूप से fit and healthy होना आवश्यक है।
  6. Candidate की minimum height 162 cms होनी चाहिए।
  7. उम्मीदवार की age limit कम से कम 17 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए।

Commercial Pilot Ka Course

  • Bachelor of Aviation.
  • Bachelor of Science Program.
  • Bachelor of Science in Aviation Technology.
  • Bachelor of Science in Aerospace Engineering.
  • Bachelor of Aeronautical Science.
  • Bachelor of Science in Air Traffic Management.
  • Bachelor of Science in Aviation Management.
  • Bachelor of Science in Aviation Maintenance.
  • Bachelor of Computer Science.
  • Bachelor of Science in Physics.
  • Bachelor of Science in Chemistry.
Commercial Pilot Ke Medical Test

1. Health Related Questions:
इस टेस्ट के दौरान आपसे और आपके फैमिली की हेल्थ कंडीशन से जुड़े अलग-अलग क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

2. General Health Check-up:
इस टेस्ट में कैंडिडेट का बेसिक हेल्थ एग्जामिनेशन किया जाता है, जिसमें ब्रीदिंग, हार्टबीट चेक करना आदि शामिल होता है।

3. ECG/EKG Test:
इस टेस्ट में इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG या EKG) किया जाता है। इसमें शरीर के ऊपरी हिस्से पर इलेक्ट्रोड लगाए जाते हैं और डॉक्टर आपकी हार्टबीट यानी हृदय की रफ्तार और रिदम को मॉनिटर करते हैं।

4. फेफड़ों की कार्यक्षमता का टेस्ट (Lung Function Test):
इस टेस्ट में उम्मीदवार को एक narrow pipe (संकीर्ण पाइप) के ज़रिए जोर से सांस छोड़ने के लिए कहा जाता है, जिससे डॉक्टर उसकी lungs capacity और उनकी functioning को measure कर सकें।

5. Blood या Urine Sample:
एक basic health check-up के लिए candidate का blood या urine sample लिया जाता है, जिससे शरीर में किसी infection, sugar level या अन्य health issues की जानकारी मिल सके।

6. Vision Test:
इस टेस्ट में candidate को एक standard board (eye chart) के सामने letters के साथ बैठाया जाता है और उसे जितना हो सके उतना पढ़ने के लिए कहा जाता है। इस vision test में कुछ additional examinations भी शामिल होते हैं, जिनकी मदद से आपकी eyesight और visual clarity को check किया जाता है।

7. Color Blindness Test:
इस test में candidate को Ishihara Test देना होता है, जिसकी मदद से यह पता लगाया जाता है कि वह व्यक्ति color blind है या नहीं। यह test आंखों की रंगों को पहचानने की क्षमता को check करता है।

8. Hearing Test:
इस test में candidate को एक sound-proof chamber में बिठाया जाता है और उसे एक जोड़ी headphones पहनाए जाते हैं।
जब भी headphones में कोई tone सुनाई देती है, तो उसे एक button press करना होता है। इसके अलावा doctor कुछ और hearing-related tests भी perform करता है।

Commercial Pilot Ki Age Limit

Commercial Pilot बनने के लिए age limit न्यूनतम 17 years और अधिकतम 65 years तक होती है।

Commercial Pilot Ki Minimum Height

Commercial Pilot बनने के लिए minimum height requirement लगभग 162 cm होती है।

Commercial Pilot Ki Salary in India

India में Commercial Pilot की salary लगभग ₹15 लाख से लेकर ₹55 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।

Commercial Pilot Ke Liye Exam

Commercial Pilot बनने के लिए national level पर IGRUA Exam दिया जाता है। IGRUA का full form होता है Indira Gandhi Rashtriya Udaan Academy.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Commercial Pilot Kaise Bane पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।

अगर आपके मन में कोई question है, तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हैं।

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *