Cafe कैसे खोले, कैफ़े खोलने का खर्चा, Coffee Shop Business Plan Hindi,2025

| | 7 Minutes Read

जितनी लोकप्रिय चाय भारत में है, उतनी ही लोकप्रिय कॉफी भी भारत में है। Coffee की लोकप्रियता और भी बढ़ती जा रही है क्योंकि इसके स्वाद में कुछ अलग ही जादू है। इस कारण Coffee पीने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस तरह Coffee पीने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, उसी तरह इसका Business भी बहुत फायदेमंद होता जा रहा है।

आज हम जानेंगे कि आप Cafe Kaise Khole और Cafe Kholne Ka Kharcha कितना आता है और आप इस Business के लिए Location कैसे सेलेक्ट कर सकते हैं। इस Business को करने के लिए आप License कैसे ले सकते हैं।

अगर आपके पास इस Business को करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप इस Business के लिए Loan कैसे ले सकते हैं। आप इस Business की Marketing कैसे कर सकते हैं। इस Business में आपको कितने पैसे Investment करने की आवश्यकता होगी। इसमें आपको कितना Profit हो सकता है। इस Business में आपको कैसे Loss हो सकता है।

Cafe Kaise Khole

Cafe का बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले Coffee बनाने के लिए सामान की जरूरत पड़ेगी। Coffee का सामान आप अपने आस-पास किसी भी किराने की दुकान से खरीद सकते हैं। आप किराने की दुकान से Coffee Pack, Sugar ये सारे सामान खरीद लें। आप अपने Business के लिए Milk अपने आस-पास की किसी भी Dairy से खरीद सकते हैं।

इसके बाद आपको Coffee बनाने की मशीन चाहिए होगी। आप मशीन को Online भी खरीद सकते हैं या चाहें तो Market से भी खरीद सकते हैं।

Online खरीदने के लिए आप IndiaMart की Official Website पर जा सकते हैं। मशीन खरीदने के बाद आप अपने Business को शुरू कर सकते हैं और लोगों को Coffee बना कर पिला सकते हैं।

Best Location for Coffee Shop

Cafe के Business को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक ऐसी जगह तय करनी पड़ेगी, जहाँ आपका Business बहुत ज्यादा चल सके और आप उससे बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकें। आपको सबसे पहले एक ऐसी जगह तय करनी पड़ेगी जहाँ पर लोगों की भारी भीड़ रहती हो या वहाँ पर ज्यादा लोगों का आना-जाना लगा रहता हो।

आप इसके लिए किसी Mall के आस-पास की जगह देख सकते हैं। Mall में लोग बहुत घूमने आते हैं, जिससे आपको इससे फायदा हो सकता है।

आप किसी बड़ी Office Company के आस-पास की जगह भी तय कर सकते हैं। क्योंकि ऐसी जगह पर लोगों का बहुत आना-जाना होता है, या फिर आप किसी Market में भी इस दुकान को खोल सकते हैं। Market में भी लोगों का आना-जाना बहुत लगा रहता है।

आप ऊपर दी हुई जगह में से किसी एक जगह पर अपनी दुकान खोल सकते हैं, जिससे आपको इस Business को कभी बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको इसमें कभी Loss भी नहीं होगा।

अगर आप अपने Business के लिए Shop खोल रहे हैं, तो आपको इसके लिए License भी लेना बहुत जरूरी होता है। बिना License के आप Business नहीं कर सकते हैं।

License for Coffee Shop in India

अगर आप अपने Cafe को बिना किसी परेशानी या कोई क़ानूनी कार्यवाही के चलाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए License लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको सबसे पहले Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेने की आवश्यकता होती है। Shop License लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की Official Website पर जाना होगा।

इसके बाद आपको वहां पर अपने Business को रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के कुछ दिन बाद आपका Shop License आपके घर आ जाता है।

अगर आपको अपने Business के लिए Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप इसके लिए हमारी Post को पढ़ सकते हैं।

इस पोस्ट में आप अपने cafe business के लिए shop license (गुमास्ता लाइसेंस) कैसे लें, इसके बारे में बहुत ही आसानी से पढ़ सकते हैं। इसे पढ़ने के बाद आप अपने business के लिए shop license अप्लाई करना सीख जाएंगे।

Business Loan for Coffee Shop

अगर आप cafe business के लिए loan लेना चाहते हैं, तो आप इसके लिए 2 तरह से loan ले सकते हैं।

  1. MSME Loan
  2. Bank Loan

MSME से loan लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने business को MSME में रजिस्टर करना होगा। आप MSME में रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही अपने business के लिए apply कर सकते हैं। MSME में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले MSME की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर अपने business को रजिस्टर करना होगा।

MSME में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप इससे बहुत ही आसानी से loan ले सकते हैं। अगर आपको MSME registration करवाने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप हमारी post को पढ़ सकते हैं।

Bank Loan: अगर आपको अपने business के लिए bank loan चाहिए, तो आपको सबसे पहले अपने business का एक अच्छा सा plan बना कर रखना होगा, जिसे पढ़कर bank officials आपके business को समझ सकें। इसके बाद आप सभी documents को लेकर bank में जमा कर दें। जिसके बाद bank officials आपके documents को पढ़कर आपके business के लिए loan amount तय करेंगे।

इसके बाद आप अपने business के लिए loan ले सकते हैं। अगर आपको अपने business के लिए bank loan लेने में परेशानी आ रही है, तो आप इसके लिए हमारी post को पढ़ सकते हैं।

इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने business के लिए बहुत ही आसानी से loan के लिए apply कर सकते हैं। हर business को करने के लिए सबसे जरूरी होती है उस business की marketing करना। अगर आप अपने business की सही से marketing करते हैं, तो आपको इसमें बहुत ज्यादा फायदा होता है।

Coffee Shop Marketing Ideas

कैफ़े के बिजनेस की मार्केटिंग दो तरह से कर सकते हैं.

  1. Online Marketing
  2. Offline Marketing

Online Marketing करने के लिए आप अपने business का Facebook page बना सकते हैं, जिस पर आप अपने cafe के अच्छे-अच्छे photos क्लिक करके अपने पेज पर डाल सकते हैं। अगर आप अपने cafe के business के लिए Facebook page बनाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए हमारी post को पढ़ सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको अपने business के लिए Facebook page बनाने के बारे में बताया गया है। आप अपने business की marketing Instagram से भी कर सकते हैं। अगर आप अपने business का Instagram account बनाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए हमारी post को पढ़ सकते हैं।

ऑफलाइन marketing करने के लिए आप अपने business से संबंधित कुछ posters और banners लगवा सकते हैं, जिससे आपके local लोगों को पता चल सके कि आप business कर रहे हैं।

Cafe Kholne Ka Kharcha

कैफे की दुकान में आपको बहुत ही कम खर्चा आएगा। आपको इसमें सबसे पहले दुकान के लिए जरूरी सामान मार्केट से 5,000-7,000 रुपये में मिल जाएगा। इसके बाद आपको लोगों को कॉफी पिलाने के लिए कप की आवश्यकता होगी, जो आपको मार्केट में बहुत ही आसानी से 500 रुपये में मिल जाएंगे।

फिर आपको आपकी कैफे की दुकान के लिए कुछ डेकोरेशन का सामान चाहिए होगा, जिससे लोग आपकी कैफे की शॉप को देख कर दूर से ही आकर्षित हो जाएं, जिसमें 10,000 रुपये का खर्चा आएगा। इसके बाद आपको अपनी दुकान में लोगों को बैठने के लिए कुर्सी और टेबल की आवश्यकता होगी।

जो आप अपने आस-पास किसी कारीगर से बनवा सकते हैं या फिर आप मार्केट से भी खरीद सकते हैं, जो कि 8,000 रुपये तक आएगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 1,00,000-1,50,000 रुपये की लागत लगेगी।

Coffee Banane Wali Machine

आपको coffee बनाने वाली मशीन 12,000 से 15,000 रुपये में मिल जाएगी, जिसे आप online खरीद सकते हैं Indiamart या Amazon की website से। इसके साथ ही यह मशीन सिर्फ coffee नहीं बल्कि कई प्रकार की चाय भी बनाती है, और coffee भी, इसलिए यह आपके बहुत काम आएगी।

इतने रुपये इन्वेस्ट करने के बाद आपका बिज़नस बहुत ही अच्छे से चलने लग जाएगा। अगर आपके पास इतने रुपये नहीं हैं तो आप किसी भी बैंक से या MSME से अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते हैं।

जिसके बाद आप अपने बिज़नस को शुरू कर सकते हैं। अब हम जानते हैं कि आपको इतने रुपये इन्वेस्ट करने के बाद इस बिज़नस में कितना profit हो सकता है।

Coffee Business Profit

अगर आप एक दिन में कम से कम 200-300 कप कॉफी बेचते हैं और एक कप कॉफी कम से कम 10 रुपये में बेचते हैं, तो आपको कम से कम रोज़ के 2,000-3,000 रुपये का बिजनेस होगा, जिससे आप महीने के कम से कम 60,000 से लेकर 90,000 रुपये महीना कमा सकते हैं। इतने रुपये आप इस बिजनेस में बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

अगर आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग अच्छे से करते हैं, तो आपको इसमें महीने के लाखों रुपये का भी बिजनेस होने लग जाता है, जिससे आपको इस बिजनेस में बहुत फायदा हो सकता है।

Cafe Kholne Ka Kharcha

Cafe खोलने का खर्च ₹5,00,000 se ₹20,00,000 तक हो सकता है।

आज आपने जाना की Cafe Kaise Khole और Cafe Kholne Ka Kharcha क्या है.

अगर आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछने हों, तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।



Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *