Wedding Planner बिज़नेस कैसे करे, शादी का बिज़नेस कैसे करे, लाइसेंस,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि शादी का बिज़नेस कैसे करे. क्या आप Wedding Planner Business Kaise Kare और Shadi Ka Business Kaise Kare के बारे में जानना चाहते है. साथ ही जानना चाहते है की वेडिंग प्लानर बनने में कितना Investment करना होता है. क्या इस बिजनेस को लोन पर शुरू कर सकते हैं.

इस बिजनेस के लिए License कहां से लें और इस बिजनेस की Marketing कहां करें. अगर अगर Wedding Planner बिजनेस शुरू कर ले तो किसी की Wedding Plan कैसे करें.

इस पोस्ट में हम इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से जानेंगे. इस Article को पढ़ने के बाद आप अपना खुद का Wedding Planning का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. तथा लोगों की शादियाँ सफलता पूर्वक करा सकते हैं.

Wedding Planner Business Kaise Kare

वेडिंग प्लानर का बिजनेस आप 40,000 से 70,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आपको फ़ूड लाइसेंस और शॉप लाइसेंस लेना होगा. जिसके बाद आपको अपनी वेबसाइट एवं पोर्टफोलियो बनाना होगा. साथ ही आपको hotels, resturant, music artist, dance groups, mehndi artist आदि से कांटेक्ट करना होगा.

फिर आपको पंडित, डेकोरेटर, कैटरिंग के साथ भी संपर्क होगा. जिससे आप किसी भी व्यक्ति की शादी पूरी सुविधा के साथ सम्पूर्ण करवा सकें.

जहाँ आपको पहले अपना एक ऑफिस खोलना होगा जिसके लिए आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी. जो आपको 8,000 से 12,000 रूपए महीने किराए पर मिल जायगी. इसके बाद अगर वेडिंग में आप खाना खुद ही सर्व करेंगे तो आपको एक फ़ूड लाइसेंस भी लेना होगा.

वेडिंग प्लानिंग का बिज़नेस करने के लिए आप होटल मनेगेमेंट के लोगों को नौकरी पर रख सकते है. जो आपकी वेडिंग इवेंट में हेल्प करेंगे. साथ ही आपको शादी के लिए पंडित, खाने के लिए कैटरिंग, मंडप और वरमाला के लिए डेकोरेटर, मेहमानों को रोकने और फंक्शन करवाने एक लिए होटल.

खाने के लिए हलवाई या रेस्तुरांत, संगीत और डांस के लिए म्यूजिक और डांस आर्टिस्ट और ग्रुप, वर और वधु सहित अन्य मेहमानों के लिए मेहँदी लगवाने के लिए मेहँदी आर्टिस्ट आदि को अपने संपर्क में रखना होगा.

जिनकी जरूरत आपको हर वेडिंग फंक्शन में पड़ेगी. इन सब कामों को कर के आप बिना किसी परेशनी के वेडिंग प्लानर का बिज़नेस कर पाएंगे.

  • आपको अपनी एक Team बनानी होगी जो कि Wedding Plan करके उसे Execute कर सके.
  • आपको अपना एक Office खोलना होगा जहां पर आप Client से मिल सके.
  • आपको एक Website बनाना होगा जहां आप Wedding से जुड़ी कई सारे Events के Picture(Catalogue) दिखा सकते हैं.
  • आपको अपने बिजनेस को Register करना होगा और Business Licence लेना होगा.
  • आपको अपने वेडिंग प्लैनिंग बिजनेस की मार्केटिंग करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपके बिजनेस की जानकारी

Wedding Planner Banne Ke Liye Kya Kare

वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कोर्स करना चाहिए इस कोर्स में आपको इवेंट से रिलेटेड सभी चीजें सिखाई जाती हैं और आपको Wedding Planning, Birthday Planning, Concert Planning, Meeting/Event Planning सब चीजें सिखाई जाती है.

Event Management या Hotel Management कोर्स खासकर उन लोगों के लिए बना है जो लोग वेडिंग प्लानिंग जैसे जैसे व्यापार को करना चाहते है. तो अगर आप Wedding Planner बनना चाहते है तो आपको Event Management का कोर्स करना चाहिए.

Shadi Ka Business Kaise Kare

वेडिंग प्लानर के बिज़नेस को आप एक फार्म के साथ शुरू कर सकते है. जिसके लिए आपको Shop License (गुमास्ता लाइसेंस लेना होगा. जिसके बाद आपको अपने वेडिंग प्लानर बिज़नेस को MSME में रजिस्टर करवना होगा. ताकि MSME सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपका बिज़नेस गवर्नमेंट रजिस्टर हो सके.

साथ ही आपको एक Current Account खुलवाना होगा. ताकि आप अपने क्लाइंट के पैसों का लेन देन अकाउंट में कर सकते साथ ही ऑनलाइन पेमेंट भी एक्सेप्ट कर सकें.

अगर आपका वेडिंग प्लानर का बिज़नेस सालाना 20 लाख रूपए की कमाई कर लेता है. फिर आपको GST भी भरना होगा. जिसके लिए आपको एक GST Number भी लेना होगा.

आप अगर केटेगरी का काम खुद करेंगे या फ़ूड सर्व करेंगे तो आपको Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) भी लेना होगा. इसके साथ ही आपको फंक्शन करवाने के लिए Rang Bhoomi License भी लेना होगा. साथ ही अगर आप शादी में शराब सर्व करवाते है तो आपको Liquor License भी लेना होगा.

अगर आप DJ का भी काम खुद करेगे तो आपको PPL लाइसेंस भी लेना होगा. अगर आप वेडिंग का ग्रैंड live function करते है तो आपको IPRS License भी लेना होगा.

साथ ही एक बार आपका बिज़नेस MSME में रजिस्टर हो जाता है. तब आप MSME लोन और बैंक लोन के साथ गवर्नमेंट स्कीम का फायदा उठा सकते है. तथा बिज़नेस लोन भी ले सकते है.

Wedding Planning Kaise Kare

1. सबसे पहले शादी की तारीख तय करें कि किस तारीख को शादी करनी है. ताकि आपको पता चले कि आपके पास कितना समय है शादी की प्लानिंग करने के लिए.

2. शादी में कितना खर्च करना है इसके लिए एक बजट बनाएं. ताकि आप हिसाब लगा सके कि उस पैसे में आपको कौन-कौन सी व्यवस्थाएं करनी है.

3. सगाई, वरमाला, रिसेप्शन आदि के लिए स्थान बुक करें या होटल बुक करके रख ले.

4. अगर आप किसी थीम में शादी करना चाहते हैं जैसे साउथ इंडियन स्टाइल, वेस्टर्न स्टाइल, पंजाबी स्टाइल, बंगाली स्टाइल इत्यादि तो इसकी प्लानिंग पहले से ही कर ले. जो भी सामग्री इन में जरूरी हो उन्हें खरीद कर रख ले.

5. शादी के समारोह को संपन्न कराने के लिए कैटरर, डीजे, बैंड, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, फ्लोरिस्ट इन सब को बुक कर लें और इनकी एक सूची बना ले.

6. शादी में आने वाले सभी मेहमानों की एक लिस्ट बना लें. उन सभी मेहमानों को गिफ्ट व सुविधा देने की रेट लिस्ट बना लें ताकि आप हर एक रिश्तेदार को सुनिश्चित की चीजें दे सकें.

7. शादी में दुल्हन के लिए कपड़े, दूल्हे के लिए कपड़े, उनके परिवार जन के लिए कपड़े एवं गहनों का गहनों की खरीदारी करें.

8. इसी के साथ मंडप, स्टेज, बाकी सभी डेकोरेशन का सामान भी खरीद लें और उनकी भी तैयारी कर ले.

9. जो भी खरीदी करें उन सब के पक्के बिल बनवाएं और उनकी रसीद अपने पास रखें.

10. इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर कर आप किसी भी मैरिज को प्लान कर सकते हैं और एक सफल बेडिंग प्लान बन सकते हैं.

Wedding Planner Business Plan in Hindi

वेडिंग प्लानर बिजनेस की मार्केटिंग आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर कर सकते हैं. जहां पर आप कम पैसों में लोगों की शादी करवाने का ऐड बनाकर गूगल या Facebook, Instagram पर एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं. इसी के साथ आप अपने बिजनेस के सोशल मीडिया पर Photos और Videos डाल सकते है. Twitter और linkedin पर प्रोफाइल और पेज बना कर.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Wedding Planner Business Kaise Kare और Shadi Ka Business Kaise Kare पसंद आई होगी. अगर पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे.

इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी सवाल हो तो इसे आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *