Gumasta License क्या होता है, कैसे बनाये, फीस, Document, Shop,2024
आज कल सभी लोग बिज़नस करना चाहते है और बिज़नस को शुरू करने के लिए उनको एक दुकान की जरुरत होती है.
आप अगर भारत में कही पर भी अपने बिज़नस के लिए दुकान या ऑफिस खोल रहे है तो आपको गुमास्ता लाइसेंस (Shop Licence ) की जरुरत पड़ती है.
तो चलिए जानते है की दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें और दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये.
गुमास्ता क्या है
गुमास्ता को Shop License भी कहा जाता है. इस लाइसेंस को हासिल कर लेने के बाद आपका बिज़नस क़ानूनी रूप से सही माना जाता है. इस लाइसेंस को लेने के बाद आपको बिज़नस करने में कोई परेशानी नहीं आती है.
अगर आप इस लाइसेंस को नहीं लेते है तो आपका बिज़नस गैर क़ानूनी माना जायेगा और आपके ऊपर गैर क़ानूनी रूप से बिज़नस करने पर पेनल्टी भी लगाईं जा सकती है. जिससे आपको आर्थिक नुकशान हो सकता है.
Gumasta Kya Hota Hai
गुमास्ता किसे कहते हैं: भारत के किसी भी राज्य में किसी भी शहर या गाँव में व्यापार करने के लिए या किसी व्यापार को शुरू करने के लिए आपको एक Shop Act Registration की जरूरत पड़ती है जिसे हम गुमास्ता कहते है. इसे दुकान का रजिस्ट्रेशन, शॉप एक्ट लाइसेंस के नाम से भी जाना जाता है.
Gumasta Kaise Banaye
दुकान का शॉप लाइसेंस बनाने के लिए आपके पास दुकान का किराय नामा (Rent Agreement) होना चाहिए जिसमे आपका नाम और आपकी shop का नाम लिखा होना चाहिए. आप दुकान का लाइसेंस आपकी दुकान के नाम पर ही लेंगे तो वह नाम आपके rent agreement में होना चाहिए.
इसके साथ ही Aadhar Card, Pan Card, Passport Size Photos, Shop Front Photo (जहाँ बोर्ड पर आपकी shop का नाम लिखा हो), दुकान के अन्दर का एक photo आदि के साथ आप दुकान गुमास्ता लाइसेंस के लिए apply कर सकते है.
अगर आपके पास खुद की दुकान है तो आपके पास अपनी दुकान का electricity bill, NOC होना चाहिए rent agreement की जगह और बाकि सभी ऊपर बताये गए documents की मदद से आप अपना दुकान का लाइसेंस बनवा सकते है.
दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Shop License (गुमास्ता) का रजिस्ट्रेशन आप online portal पर जाकर कर सकते है. इसके लिए आपको नगर निगम और नगर पालिका की लम्बी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ता. आप इसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा सकते है जिससे आपके रूपए और समय दोनों बच जायेंगे. अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे.
1. आपको सबसे पहले अपने राज्य की Official Website पर होगा. उसके बाद आप वहा पर अपना एक Account बना ले जिसके बाद आप उस पोर्टल में Log In हो जायेंगे.
2. उसके बाद आपको वहा पर उसकी सारी Term And Condition को अच्छे से पढ़ लेना है.
3. जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको वहा पर एक Form दिखेगा. आपको उस फॉर्म को अच्छे से पढ़ कर भर देना है.
4. इसके बाद आपको वहा पर अपने सारे डॉक्यूमेंट के फोटो को डाल देना है.
5. इसके बाद ये आप से अपने शॉप में काम करने वाले लोगो की संख्या संख्या और उनकी जानकारी पूछी जायगी
6. Submit button पर click करने के बाद आपको payment का option आयेगा payment करने के बाद आपकी application submit हो जायगी.
आप ये स्टेप्स को फॉलो कर के इस पर अपने लिए लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको इसका Message आयगा जिसमे दिया गाय Number की मदद से आप अपना लाइसेंस Download कर सकत है.
सभी states में Shop License, गुमास्ता रजिस्ट्रेशन की अपनी एक वेबसाइट होती है तो नीचे हमने सभी states की website की link दी है जिसपर जा कर आप अपना लाइसेंस बनवा सकते है.
Gumasta Shop Licence Websites
Gumasta Shop Licence MP (Madhya Pradesh) | Apply Online |
Gumasta License BMC Shop Mumbai | Apply Online |
Uttarakhand (Gumasta) Shop License | Apply Online |
Chhattisgarh Gumasta Shop License | Apply Online |
Gujarat Gumasta Shop License | Apply Online |
Haryana Gumasta Shop License | Apply Online |
Himachal Pradesh Shop License | Apply Online |
Odisha Gumasta Shop License | Apply Online |
Goa Gumasta Shop License | Apply Online |
Rajasthan Gumasta Shop License | Apply Online |
Telangana Gumasta Shop License | Apply Online |
Tamil Nadu Gumasta Shop License | Apply Online |
Assam Gumasta Shop License | Apply Online |
Kerala Gumasta Shop License | Apply Online |
Maharashtra Gumasta Shop License | Apply Online |
Punjab Gumasta Shop License | Apply Online |
Bihar Gumasta Shop License | Apply Online |
Jharkhand Gumasta Shop License | Apply Online |
Uttar Pradesh Gumasta Shop License | Apply Online |
West Bengal Gumasta Shop License | Apply Online |
- Trademark क्या होता है, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कैसे करे, फीस, डाक्यूमेंट्स
- होलसेल बिज़नेस प्लान, Top 7 Wholesale Business Ideas in Hindi
Gumasta Banane Ke Liye Document
1. दुकानदार का फोटो (बहार का बोर्ड पर नाम लिखा हुआ हो shop का और एक दुकान के अन्दर का)
2. Aadhar Card, Pan Card, Driving License, Passport एक फोटो कॉपी.
3. Owner के लिए (electricity bill/telephone bill, NOC), किरायदार के लिए (Rent Agreement).
गुमास्ता लाइसेंस फीस
1. अगर आपकी दुकान में आपके अलावा कोई और काम नहीं करता है तो आपको इसकेलिए 100 रूपए की फीस देनी होती है.
2. आपके यहां दुकान पर अगर 1-3 लोग काम करते है तो आपको इसके लिए 150 रूपए देने होते है.
3. आपके यहा पर अगर 3 से लेकर 10 लोग काम करते है तो आपको 200 रूपए देने पड़ते है.
4. अगर आपके पास 10 से ज्यादा लोग काम करते है तो आपको 250 रूपए देने होते है.
Gumasta License Ke Fayde
गुमास्ता लाइसेंस लेने से आपका बिज़नस क़ानूनी रूप से सही माना जाता है. अगर आप इस लाइसेंस को लेते है तो आपको बाद में क़ानूनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह लाइसेंस लेने के बाद आपको व्यापार करने की अनुमति मिलती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें और दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये अच्छी लगी.
तो लोगों के साथ इसे शेयर करे. अगर मन में कोई सवाल है तो comment करें.
Questions Answered: (0)