चाय पत्ती का बिजनेस कैसे करे, सबसे सस्ती चाय पत्ती कैसे बनती है,2024

| | 4 Minutes Read

अगर आप चाय पत्ती का व्यापार करते हैं तब आप लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं.

क्योंकि यह एक ऐसा व्यापार है जो कभी बंद नहीं होने वाला जब तक व्यक्ति जिंदा रहेगा जब तक चाय पीता रहेगा. 

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Chai Patti Ka Business और Chai Patti Kaise Banti Hai के बारे में विस्तार से.

Chai Patti Ka Business

चाय पत्ती का बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले चाय पत्ती के बारे में समझना होगा. चुकी चाय पत्ती की खेती ठंडी जलवायु वाली जगह पर होती है. इस कारण से इसकी खेती हर जगह नहीं की जा सकती और इस लिए चाय पत्ती को आप थोक विक्रेता से खरीद कर उसका व्यापार शुरू कर सकते है.

एक बार आपका व्यापार शुरू हो जाये तो आप किसी ठंडी जलवायु वाली जगह पर खेत खरीद कर चाय पत्ती की खेती भी कर सकते है.

जब आप किसी थोक विक्रेता से चाय पत्ती खरीदते है तो वह बिना Filter की गई चाय पत्ती होती है जो की सिर्फ सुखाने और पिसने के बाद आपके पास आती है.

तो आप उस चाय पत्ती को चाय के दानों की Size में अलग करके बेच सकते है या फिर उन चाय की पत्ती में अन्य Flavour के केमिकल मिला कर उसे अलग अलग स्वाद में बेच सकते है.

इसके बाद आप उस सूखी हुई चाय पत्ती को लोगों को बेचकर या डायरेक्ट कंपनियों को बेच कर पैसे कमा सकते हैं. कई सारी कंपनियां ऐसी भी हैं जो खुद के खेतों में अपनी खुद की चाय पत्ती को ऊगाती है और बाद में उन्हें पैकेट में पैक करके लोगों को बेच देती है.

Chai Patti Kaise Banti Hai

चाय पत्ती कैसे बनती है: जब चाय की खेती होती है तब चाय के पोधों से पत्तों को तोडा जाता है और उन पत्तों को एक जगह इक्कठा किया जाता है इसके बाद चाय के पत्तों को सूखने के लिए रखा जाता है. यह चाय के पत्ते सूखने के बाद हलके काले पड़ जाते है और फिर इनको ग्राइंडर में ग्राइंड किया जाता है.

ताकि यह छोटे छोटे हिस्सों में आ जाये. इनको थोडा काला रंग देने के लिए केमिकल भी मिलाया जाता है ताकि ये पत्ते जल्दी सुख के काले पड़े और चाय पट्टी का रूप ले.

इस तरह चाय पत्ती बनती है. लेकिन इस चाय पत्ती को उसके दानों के अनुसार, बारीक़ और मोटी चाय पत्ती के आकार में अलग किया जाता है और लोगों की जरुरत अनुसार उसे बेचा जाता है.

Chai Patti Business

चाय पत्ती का व्यापार करने के दो तरीके हैं

  1. खुद चाय पत्ती ऊगाना और थोक में लोगों को बेचना
  2. थोक में चाय पत्ती खरीदना और पैकेट में पैक करके बेचना

यह दो तरीके हैं जिनकी मदद से आप चाय पत्ती का व्यापार कर सकते हैं.

Chai Patti Ki Kheti Kaise Karen

अगर आप खुद की चाय पत्ती कि खेती करते है और उस चाय पत्ती को लोगों को बेचते है तो उसमें आपको चाय पत्ती में बहुत मुनाफा होगा क्योंकि चाय पत्ती की खेती अगर आप करते हैं. तो आपको चाय पत्ती बहुत सस्ती पड़ेगी. इसी के साथ-साथ आप उस चाय पत्ती को लोकल मार्केट में और थोक में भी बेच कर पैसे कमा सकते हैं. जिसके लिए आप बड़ी-बड़ी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं.

जो कि आपकी चाय पत्ती को खरीदकर अपनी ब्रांडिंग लगाकर उस चाय पत्ती को बेचेगी और इस तरह से आप दो तरीके से मुनाफा कमा सकते हैं.

Chai Patti Wholesale Market Assam

दूसरा तरीका है कि आप चाय पत्ती के थोक विक्रेता से चाय पत्ती को खरीदकर उस पर अपनी ब्रांडिंग लगाकर उस चाय पत्ती को मार्केट के अंदर बेच सकते है. जहाँ आप उस चाय पत्ती को थोडा केमिकल मिला कर स्वादिष्ट बना सकते है जो की आपकी चाय को लोगों के बीच और भी ज्यादा पसंदीदा बनाएगा.

आप इन दोनों में से किसी भी तरीके से चाय पत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते है और अपना एक चाय पत्ती का ब्रांड बना सकते है.

Chai Patti Ka Business Kaise Kiya Jata Hai

चाय पत्ती का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको चाय पत्ती बेचने के लिए fssai से लाइसेंस लेना होगा. इसके बाद आपको अपने ब्रांड को रजिस्टर कराना होगा जिस ब्रांड के नाम से आप चाय पत्ती बेचना चाहते हैं. उसके बाद आप को चाय पत्ती की लैब टेस्टिंग करानी होगी ताकि आप यह सुनिश्चित कर सके कि आप जो चाय पत्ती बेच रहे हैं या बेचने वाले हैं वह चाय पत्ती नुकसानदायक तो नहीं है.

इसके साथ ही आपको अपने बिज़नेस के लिए Shop License ( गुमास्ता लाइसेंस), Current Account आदि भी लेना पड़ेगा ताकि आप अपने बिज़नेस को बड़ी ही आसानी से कर सके.

इन सभी चीजों को अगर आप कर लेते हैं उसके बाद आप चाय पत्ती बेचने का काम शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आप छोटे छोटे शहरों में अपने डिस्ट्रीब्यूटर बना सकते हैं.

जिन्हें आप थोक में माल बेचकर छोटे-छोटे शहरों की दुकानों पर सप्लाई करवा सकते हैं या फिर आप खुद ही छोटे-छोटे शहरों की दुकानों में या बड़े बड़े शहरों के मॉल्स में या फिर बड़ी-बड़ी शॉपिंग की स्टोर्स में अपनी चाय पत्ती के पैकेट्स को थोक में बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

Chai Patti Ka Business Kaise Shuru Kare

पहले आपको अपने बिजनेस का नाम चुनना होगा क्योंकि चाय पत्ती तो हमेशा एक ही होती है उसमें जगह, स्थान का, थोड़ा बहुत स्वाद का अंतर हो सकता है. लेकिन चाय पत्ती हमेशा चाय पत्ती ही रहेगी चाय पत्ती को उसका नाम ज्यादा यूनिक बनाता है जिस तरह से आप आज मार्केट में देखते हैं कई प्रकार के चाय पत्ती के ब्रांड हैं.

जो कि बेचते तो चाय पत्ती हैं लेकिन उनके ब्रांड के नाम के कारण उनकी चाय पत्ती की कीमत अलग होती है इसलिए अगर आप चाय पत्ती का बिजनेस करने जा रहे हैं तो आप अपने बिजनेस के लिए ऐसा नाम चुने जो लोगों की जुबान पर एक बार बोलने पर ही याद हो जाए.

जिसे बोल कर लोगों को अच्छा लगे अगर आप ऐसा ब्रांड का नाम अपनी चाय पत्ती के लिए रख लेते हैं तब आपकी चाय पत्ती का नाम लोगों की जुबान पर बड़ी आसानी से आ जाएगा और जब भी वह चाय के बारे में सोचेंगे तब उनके दिमाग में आपकी चाय पत्ती के बारे में भी ख्याल आएगा जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा आपकी चाय पत्ती खरीदेंगे .

खुली चाय पत्ती का बिजनेस

कई प्रदेशों के अंदर चाय पत्ती का व्यापार खुली मार्केट में होता है यानी कि यहां पर चाय पत्ती पैकेट के अंदर किसी ब्रैंड के नाम के साथ नहीं बिकती यहां चाय पत्तियों को खुला बेचा जाता है. यहां पर चाय पत्ती बिना नाम के बिकती है जिसे लोग किलो के भाव में खरीद के ले जाते हैं और यही चाय पत्ती आपको बाद में बड़ी कंपनियों द्वारा पैकेट में पैक कर के बेचीं जाती है .

तो अगर आप खुद चाय पत्ती का व्यापार करते हैं तब आप चाय पत्ती को खुले बाजार में भी बेच सकते हैं चाय पत्ती का खुला बाजार लोगों के बीच में इतना प्रचलित है कि आपको कई ऐसे प्रदेशों और शहरों में चाय पत्ती खुले बाजार में बिकती मिल जाएगी जहां पर चाय पत्ती की खेती तक नहीं होती.

लेकिन वहां पर भी लोगों को खुले में चाय पत्ती बेचते हुए मिल जाएंगे तो अगर आप चाहें तो खुले बाजार में भी बिना किसी ब्रांडिंग के अपनी चाय पत्ती को बेच सकते हैं.

लेकिन इससे नुकसान आपका ही होगा क्योंकि अगर आपकी चाय पत्ती एक अच्छी क्वालिटी की चाय पत्ती है और आप उसे बिना नाम के खुला बेचते हैं तब लोगों तक आपके ब्रांड की वैल्यू नहीं पहुंचेगी लोगों तक यह जानकारी नहीं पहुंचेगी आप इस ब्रांड के चाय पत्ती बेचते हैं या फिर यह जो चाय पत्ती है इस ब्रांड की वह बहुत अच्छी होती हैं.

तो खुली चाय पत्ती बेचने से ज्यादा ब्रांड बना कर चाय पत्ती बेचना ज्यादा मुनाफेमंद साबित होगा .

Chai Patti in Hindi

चाय पत्ती एक ऐसा पदार्थ है जो कि कई सालों और महीनों तक रखे रहने से भी खराब नहीं होता. अगर आप उसको सही देख रेख में रखते हैं तो आप चाय पत्ती को कई सालों तक भी रख सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. चाय पत्ती के व्यापार में आपको नुकसान बहुत कम होता है. इसी के साथ-साथ अगर हम चाय पत्ती के व्यापार के बारे में बात करें तो चाय पत्ती लोगों द्वारा रोजाना उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थ है जो कि हर व्यक्ति के द्वारा उपयोग में लिया जाता है.

इस कारण से बाजार में हमेशा चाय पत्ती की खपत बनी रहती है और आपके जैसे कई सारे अनेकों व्यापारी चाय पत्ती का व्यापार शुरू कर के बाजार में चाय पत्ती बेचने का काम करते हैं तब भी बाजार में चाय पत्ती की मांग को पूरा नहीं कर पाते .

क्योंकि बाजार में चाय पत्ती की मांग ज्यादा है और उसकी पूर्ति करने वाले लोग कम है तो अगर आप चाय पत्ती का व्यापार करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक सबसे अच्छा समय है कि आप चाय पत्ती का व्यापार शुरू करें.

सबसे सस्ती चाय पत्ती कहां मिलती है

सबसे सस्ती चाय पत्ती Assam, West Bengal, Darjeeling आदि में मिलती है. जहाँ से आप चाय पत्ती खरीद सकते है.

खुली चाय पत्ती कहां मिलती है

Assam, West Bengal, Darjeeling में आपको खुल्ली चाय पत्ती मिल जाती है जिस पर आप अपनी पैकिंग लगा कर भी उसे बेच सकते है.

सबसे अच्छी चाय पत्ती कौन सी है

Assam और Darjeeling में मिलने वाली चाय की पत्ती सबसे अच्छी चाय पत्ती होती है

आपको हमारी यह पोस्ट Chai Patti Ka Business और Chai Patti Kaise Banti Hai अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए.

ताकि उन तक भी चाय पत्ती के व्यापार के बारे में जानकारी पहुंच सके और वह भी चाय पत्ती का व्यापार करके लाखों रुपए महीने कमा सकें.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *