Current Account क्या होता है, कैसे खुलवाए, Documents,2024

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी आपके Business के लिए Current Bank Account खोलना चाह रहे हैं? क्या आप Current Account से सम्बंधित जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं.

आज  हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएँगे की Current Account कैसे खुलेगा और Current Account कैसे खुलवाए की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Current Bank Account से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Partnership में Account कैसे खोलें, Current Account  में Debit Card मिलता है या नहीं, Current Account से पैसे कैसे निकाले, Current Account के लिए Documents इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article Current Account कैसे खुलेगा पढ़ने से.

Current Account Kaise Khulega

किसी भी बैंक में Current Account खुलवाने के लिए कोई ख़ास तरीका नहीं है. आज कल सभी Banks Online माध्यम से Operate किए जाते हैं. इसी सुविधा के कारण आप घर बैठे भी आपका Current Account खुलवा सकते हैं.

Current Account खुलवाने के लिए आपके पास एक Registered Business का होना जरुरी है. इसके लिए आपको सबसे पहले आपके Business का Shop License [Gumasta License] बनवाना होगा.

इसके बाद अगर आपने आपका Business किसी Market में rent के तौर पर जगह लेकर शुरू किया है तो आपको इसका एक लिखित Rental Agreement की copy साथ रखना होगा.

इसके बाद आप किसी भी बैंक में आपके Business के लिए Current Account खुलवा सकते हैं. SBI Bank, AXIS Bank, ICICI Bank, AU Bank, Union Bank इत्यादि ये कुछ ख़ास नामी बैंक हैं जहाँ आप बिना किसी डर के आपका Current Account खुलवा सकते हैं.

इन सभी Banks में ऐसा हो सकता है आपके Business के Growth के आधार पर आपको विभिन्न प्रकार के Account Subscription देखने को मिल सकते हैं. यह Subscriptions कुछ इस प्रकार होते हैं:

  • Launch
  • Regular Current Account
  • Gold Current Account
  • Diamond Current Account
  • Platinum Current Account
  • Surbhi Current Account
  • Master Recovery Current Account
  • Smart Recovery Current Account, आदि.

इन Subscription के आधार पर आप आपके Current अकाउंट में ज़्यादा से ज़्यादा पैसों का लेन देन बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

अगर आप आपके Business के एक लौते Owner है तो आपको आपका Account खुलवाने के लिए इन Documents की जरुरत पड़ेगी:

  • आपका 2 Passport Size Photo.
  • आपका Aadhaar Card .
  • आपका PAN Card.
  • आपके Business का नाम अथवा Address Proof.
  • आपके Business Address पर इस्तेमाल होने वाले बिजली Bill की एक copy.
  • अगर आपका Saving Account पहले से उस Bank में है, तो एक Cancelled Cheaque.
  • अगर आपने आपका Business आपके घर में खोला है तो घर के Owner से NOC की Copy.
  • अगर आपने आपका Business किसी जगह पर Rent लेकर खोला है तो वहां के Owner के sign के साथ Rental Agreement की Copy.
  • आपके Business के Shop License [Gumasta License] की एक Copy.

अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज़ उपलब्ध हैं तो आप आपके Business का Current Account खोलने के लिए Apply कर सकते हैं.

Partnership Current Account Opening Documents

अगर आप Partnership में किसी तरह का Business शुरू कर रहे हैं तो, आपके पास यह Documents होने चाहिए:

  • आपका + आपके Partner का 2 Passport Size Photo.
  • आपका + आपके Partner का Aadhaar Card की Copy.
  • आपका + आपके Partner का PAN Card की Copy.
  • आपके Business का नाम अथवा Address Proof.
  • आपके Business Address पर इस्तेमाल होने वाले बिजली Bill की एक Copy.
  • अगर आपका Saving Account पहले से उस Bank में है, तो एक Cancelled Cheaque.
  • अगर आपने आपका Business आपके घर में खोला है तो घर के Owner से NOC की Copy.
  • अगर आपने आपका Business किसी जगह पर Rent लेकर खोला है तो वहां के Owner के Sign के साथ Rental Agreement की Copy.
  • आपके Business के Shop License [Gumasta License] की एक Copy.

इसके बाद जिस दिन आप Bank में Account खुलवाने जा रहे है उस दिन आपके Partner का उपलब्ध होना जरुरी है. बैंक का Form जमा करते वक़्त दोनों का दोनों के Signature एवं रजामंदी होना जरुरी है.

Current Account Kon Khol Sakta Hai

कोई भी व्यक्ति जिसने एक नया Business शुरू किया है अथवा उसका Business माननीय तौर पर Legal एवं Registerd है. उसे अपने Business को अच्छे से चलाने अथवा अत्यधिक मात्रा में धनराशि का लेन देन करने के लिए Current Account खुलवाना चाहिए.

अगर दुनिया के किसी भी कोने से, आप किसी भी प्रकार का Legal व्यापार कर रहे हैं तो आप आपके Business के लिए Current Account खुलवा सकते हैं. यह Account आप आपके Business पार्टनर के साथ भी खुलवा सकते हैं.

Personal Current Account Limit

किसी भी बैंक के Personal Current Account की ज़्यादा से ज़्यादा Limit ₹50 लाख महीने तक होती है. इसके बाद अगर आप इससे ज़्यादा धनराशि का लेन देन करते हैं तो आपको प्रति ₹1,000 के Transaction पर Charge लगते हैं.

यह Charge अलग अलग बैंक में कम ज़्यादा हो सकता है. इसके अलावा अगर आपने पहले ही इससे ज़्यादा धनराशि का Subscription Plan ले रखा है तो आप इससे ज़्यादा की लेन देन भी कर सकते हैं.

Current Account Se Paise Kaise Nikale

Current Account से पैसे निकालना बहुत आसान है. इसके लिए आपके दो तरीके हैं:

  • Online
  • Offline

Online विधि से पैसे निकालने के 2 तरीके हैं:

  • UPI
  • Bank Tansfer

आप ऊपर दिए किसी भी तरीके से पैसे निकाल कर आपके Saving खाता में Shift कर सकते हैं.

Offline विधि से पैसे निकालने के लिए आपके पास 2 तरीके हैं:

  • आप आपके बैंक जाकर Withdrawl Form भर कर पैसे निकाल सकते हैं.
  • आप Bank ATM की मदद से आपके Account से पैसे निकाल सकते हैं.

Do Current Accounts Have Debit Cards

हाँ, Current Account के Owners के लिए भी Debit Card की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

SBI Me Current Account Kaise Khole

SBI में Current Account खोलने के लिए आपको इस Article में बताए गए दस्तावेजों की एक Copy अथवा Real Proof भी लेकर आपके Nearest Branch जाना होता है.

Current Account Ke Liye Document

Current Account में लगने वाले Documents की जनकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.

Current Account Kitne Mein Khulta Hai

Current Account के अलग अलग Charges अलग अलग Bank Premiums के अनुसार लगते हैं.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Current Account Kya Hota Hai और Current Account Kaise Khulega पसंद आई होगी.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Author:

Hi, I'm Simran, इस वेबसाइट पर में Banking और Finance के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने Delhi से B.com की पढाई की है. इसके अलावा मैंने कुछ समय Banking Sector में भी Job की है. आप मुझ से फाइनेंस और बैंक्स से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *