सरिया का बिजनेस कैसे शुरू करें, सरिया कैसे बनता है, अच्छा कौन सा है,2025

| | 10 Minutes Read

दुनिया में construction का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है। सभी लोग अपने लिए घर का construction करवा रहे हैं ताकि वे और उनका family उस घर में रह सकें। लोग बार-बार घर नहीं बनवा सकते हैं, इसी कारण जब वे घर बनवा रहे होते हैं तो उसमें वो सरिये लगवा देते हैं, जिससे उनका घर बहुत मजबूत हो जाता है।

सरिये लग जाने से घर की आयु बढ़ जाती है, जिससे घर सालों-साल सही-सलामत रहता है। इसी वजह से लोग बड़ी मात्रा में सरिये खरीदते हैं। जिस तरह construction का काम बढ़ता जा रहा है, उसी तरह सरिये की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। इसी कारण steel business एक बहुत ही फायदेमंद business में से एक है।

तो चलिए आज हम जानेंगे कि आप Sariya Kaise Banta Hai और Sariya Ka Business Kaise Karen इस business को करने के लिए आप location कैसे select कर सकते हैं।

Sariya Kaise Banta Hai

सरीया बनाने के लिए high carbon iron का उपयोग किया जाता है, जिसे high temperature पर 1,538°C तक गर्म किया जाता है। 1,538°C से 2,300°C के बीच high carbon iron पिघल जाता है। फिर पिघले हुए iron को moulds में डाला जाता है और ठंडे पानी से उसका तापमान कम किया जाता है।

जैसे ही तापमान कम होता है, उस mould से iron rod को बाहर निकाला जाता है। इसी rod को हम हिंदी में sariya कहते हैं। इस sariya को fold करके market में बेचा जाता है।

Sariya Ka Business Kaise Karen

sariya का बिजनेस करने के लिए आप किसी भी एक company से संपर्क कर सकते हैं, जो आपको बहुत ही सस्ते दामों में sariya उपलब्ध करवा सके। आप एक से अधिक brands वाली company से संपर्क कर सकते हैं, जिससे आपका profit ज्यादा होने लगेगा। जो भी लोग आपकी shop में आएंगे, उन्हें जिस brand का sariya चाहिए, वे आपसे खरीद सकेंगे।

इसके बाद आप अपने लिए एक अच्छी जगह पर shop खोल लीजिए। इस shop में आप sariya रखकर बहुत ही आसानी से लोगों को बेच सकते हैं।

आपको अपनी shop खोलने के लिए एक बहुत ही अच्छी location को select करना पड़ेगा। अगर आप location को सही से select नहीं करते हैं, तो आपको इस business में नुकसान भी हो सकता है।

सरिया का बिजनेस कैसे शुरू करें

सरिये की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक ऐसी location का चयन करना होगा, जो किसी बड़े market के पास हो, पर market से ज्यादा दूर न हो। अगर आपकी shop market में होगी, तो आपके पास ट्रक (truck)अंदर नहीं आ पाएंगे, और जो लोग sariya खरीदने के लिए आएंगे, वे अपने वाहन को बीच market में नहीं ला सकेंगे।

इसके लिए सबसे अच्छा ये होगा कि आप एक ऐसी location का चयन करें, जो market से ज्यादा दूर न हो या किसी market से थोड़ी दूरी पर हो, जहां से लोगों को आपकी shop नजर आ सके।

जब आपकी location का चुनाव हो जाए, तो बात आती है कि आप यहां shop कैसे खोलें। Shop खोलने के लिए आपको इस location पर एक बड़ा hall होना चाहिए और एक अच्छा सा office भी होना चाहिए।

इसके लिए आप यहां एक बड़ा hall और एक अच्छा सा office बनवा लें। आपको office की भी जरूरत होगी क्योंकि आप वहीं से ही लोगों से sariya के लिए orders लेंगे और इसी location पर आप किसी बड़े dealer से meeting करेंगे।

Office होने से आपकी shop पर अच्छा असर होता है। इस तरह आप अपने business के लिए एक location का चयन करके shop खोल सकते हैं और आप अपना business बहुत ही आसानी से चला सकते हैं।

Sariya Business License

इस business को करने के लिए आपको Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेने की जरूरत होगी। बिना गुमास्ता लाइसेंस के आप अपना business शुरू नहीं कर सकते। गुमास्ता लाइसेंस लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की official website पर जाना होगा।

फिर आपको वहां पर अपने business के लिए आवेदन करना है। आप इसके लिए offline भी आवेदन कर सकते हैं।

सरकार ने सभी businesses के लिए एक tax का रूल भी बनाया है, जिसके कारण आपको अपने business के लिए GST लेना भी बहुत जरूरी होता है।

Sariye Business GST

हर business को GST लेना अनिवार्य होता है। GST लेने के लिए आपको सबसे पहले  GST ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप यहां पर अपने business के लिए आवेदन कर सकते हैं। GST लेने में अगर आपको कोई परेशानी आ रही है, तो आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

ये जरूरी नहीं है कि business करने के लिए लोगों के पास पैसे हों। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप अपने business को करने के लिए loan भी ले सकते हैं।

Sariya Business Loan
  1. MSME Loan
  2. Direct Business Loan

MSME से loan लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने business को MSME में रजिस्टर करना होगा। आप MSME में रजिस्टर करने के बाद ही अपने business के loan के लिए apply कर सकते हैं। MSME में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले MSME की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा। इसके बाद आपको इस website पर अपने business को रजिस्टर करना होगा।

रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप इससे बहुत ही आसानी से loan ले सकते हैं। अगर आपको MSME registration करवाने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

अगर आपको अपने business के लिए bank से loan चाहिए, तो आपको सबसे पहले अपने business का एक अच्छा सा plan बना कर रखना होगा, जिसे पढ़कर bank officials आपके business को समझ सकें।

इसके बाद आप सभी documents लेकर bank में जमा कर दें। इसके बाद bank officials आपके documents को पढ़कर आपके business के लिए loan amount तय करेंगे।

इसके बाद आप अपने business के लिए loan ले सकते हैं। अगर आपको अपने business के लिए bank से loan लेने में परेशानी आ रही है, तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं। इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने business के लिए बहुत ही आसानी से loan के लिए apply कर सकते हैं।

अगर आपको अपने business में बहुत ज्यादा profit कमाना है, तो आपको इस business की सही से marketing करनी पड़ेगी। अगर आप अपने business की सही से marketing नहीं करेंगे, तो लोगों को आपके business के बारे में पता नहीं चल पाएगा।

Sariye Business Marketing
  1. Online
  2. Offline

Online marketing करने के लिए आप अपने business का Facebook page बना सकते हैं, जिस पर आप अपने business के बारे में लोगों को बता सकते हैं। इससे आपके business को देश के कोने-कोने के लोग देख सकते हैं, क्योंकि Facebook आज कल सभी लोग इस्तेमाल करते हैं। आप इसके लिए हमारी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने business के लिए एक Instagram अकाउंट भी बना सकते हैं। यहां से लोग आपके business को जान सकते हैं। Instagram भी आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है, जिससे आपको बहुत फायदा हो सकता है। अगर आप अपने business का Instagram अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

ऑफलाइन marketing करने के लिए आप अपने business से संबंधित कुछ posters और banners लगा सकते हैं, जिससे आपके लोकल लोगों को पता चल सके कि आप sariya business कर रहे हैं। आप चाहें तो इस business को किसी बड़े brand वाली company से franchise लेकर भी कर सकते हैं, जिससे आपको बहुत ज्यादा profit होने लगेगा।

Sariya Ki Agency Kaise Le

सरिये के बिज़नस की Franchise लेने के लिए आप किसी भी एक बड़े brand के मालिक से संपर्क कर सकते हैं। आप चाहें तो उस company के franchise broker से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद आप उनसे उनके sariya को खरीदकर उनके brand name से market में बेचकर बहुत ज्यादा profit कमा सकते हैं। इस तरह के business में आपको अपने brand name को बनाने में मेहनत नहीं करनी पड़ती है।

अगर आपको franchise business के बारे में ज्यादा जानना है, तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट पढ़ सकते हैं। इस पोस्ट में आपको franchise business के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

Sariya Business Investment

इस business को करने के लिए आपको शुरू में थोड़े पैसे invest करने की आवश्यकता पड़ेगी। आपको अपनी shop और business के लिए sariya खरीदने में खर्च आएगा। इस तरह, आपको इस business में शुरू में कम से कम 10,00,000 से लेकर 15,00,000 तक का खर्च आएगा। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं हैं, तो आप इस business के लिए loan भी ले सकते हैं।
इतने रूपए invest करने के बाद आपका business बहुत अच्छे से चल सकता है। इसके बाद आप इस business को grow करके अपना profit कमा सकते हैं।

Sariya Business Profit Margin

इस business में आपको बहुत ज्यादा profit हो सकता है। अगर आप 1 quintal पर 1000 रूपए भी बचाते हैं, तो इस business में लाखों का profit कमा सकते हैं। इस business में आप रोज़ कम से कम 50 quintal sariya बेच सकते हैं। अगर आप इतना sariya बेचते हैं, तो आपको इस business में रोज़ 50,000 तक का profit हो सकता है।

सबसे अच्छा सरिया कौन सा है

ज्यादा carbon मात्रा वाले sariya सबसे अच्छे होते हैं, जिन्हें SAIL, Tata Tiscon, Moira, Rathi, Jindal आदि कंपनियां बनाती हैं। इनके sariya काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं। इसलिए आप इन्हें किसी भी प्रकार के भवन निर्माण में इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट ‘Sariya Kaise Banta Hai’ और ‘Sariya Ka Business Kaise Karen’ अच्छी लगी तो इसे लोगों के साथ share करें ताकि वे भी sariya का business कर सकें। अगर आपका कोई सवाल है तो comment करके पूछ सकते हैं।

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *