बिजनेस क्या होता है, बिजनेस कितने प्रकार के होते है, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन

हर व्यक्ति आज के समय में अपने Idea पर काम करना चाहता है. कोई एक छोटी सी दुकान खोलना चाहता है. तो कोई एक कंपनी. चुकी इन सभी की शुरुवात बिज़नेस से होती है.

तो आज हम इस पोस्ट में बिज़नेस के बारे में जानेंगे. ताकि हम बिज़नेस को समझ सकें. सिख सकें और कर सकें. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Business Kya Hota Hai और Business Kitne Prakar Ke Hote Hain.

Business Kya Hota Hai और Business Kitne Prakar Ke Hote Hain

इसके साथ ही आपको बिज़नेस करने के लिए कौन से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत होती है. इनके बारे में जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें.

Business Kya Hota Hai

बिजनेस क्या होता है: ऐसा कार्य जिसमे हम प्रोडक्ट और सर्विस बना कर ग्राहकों को बेचते है, उस हम Business (व्यापार) कहते है. व्यापार को एक व्यक्ति से लेकर कई लोग एक साथ चला सकते है. जिसमे किसी प्रोडक्ट को बनान, किसी सर्विस को देने का काम करते है.

बिज़नेस को Proprietorship Firm, Partnership Firm, Pvt Ltd Company, Public Ltd Company, Llc Company आदि खोल कर शुरू कर सकते है.

किराने की दुकान, नाई की दुकान, सब्जी की दुकान, फल फ्रूट की दुकान, कारखाने और फैक्ट्री यह सभी बिज़नेस ही कहलाते है. जिन सब में किसी न किसी प्रोडक्ट और सर्विस को तैयार किया जाता है. ताकि वह ग्राहकों को बेची जा सके.

Business Kitne Prakar Ke Hote Hain

बिजनेस कितने प्रकार के होते है: Product और Service बिज़नेस के मुख्य दो प्रकार होते है. जहाँ अगर ग्राहक के पैसे लेकर उसे अगर कोई वास्तु दी जाती है तो वह प्रोडक्ट बिज़नेस कहलाता है. वही अगर ग्राहक से पैसे लेकर उसे कोई सुविधा दी जाये तो वह सर्विस बिज़नेस कहलाता है.

प्रोडक्ट बिज़नेस में चोकलेट, ब्रेड, मोबाइल, फ्रिज, कार, बाईक आदि आते है. वही सर्विस में इन्टरनेट, सैलून, बीमा, टीचिंग, ट्रेनिंग आदि शामिल है.

बिज़नेस के प्रोडक्ट और सर्विस में कई सरे ऐसे व्यापार भी है जिन में सर्विस और प्रोडक्ट दोनों ही शामिल होते है. लेकिन उन बिज़नेस में भी प्रधानताएं केवल एक सेक्टर की होती है. चाहे वह सर्विस हो या फिर प्रोडक्ट.

Business Kaise Shuru Kare

बिजनेस रजिस्ट्रेशन कैसे करे: बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको एक जगह खुद की या किराए की जरूत पड़ेगी. इसके साथ ही आपके पास Electricity Bill, Aadhar Card, Pan Card और Rent Agreement होना चाहिए. ताकि आप Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) बनवा सकें.

यह लाइसेंस आप अपनी नगर पालिका व् नगर निगम से ऑनलाइन बनवा सकते है. इसके साथ ही आप अपने बिज़नेस को MSME में भी रजिस्टर करवा सकते है.

तथा एक MSME सर्टिफिकेट ले सकते है जिसकी मदद से आपको MSME लोन, गवर्नमेंट लोन और प्राइवेट बैंक लोन की स्कीम का भी लाभ मिलेगा.

आपको अपने बिज़नेस के नाम पर एक Current Account भी खुलवाना होगा. ताकि आप उसमे ऑनलाइन पेमेंट भी एक्सेप्ट कर सकें साथ ही पैसों का लेन देन भी कर सकें.

इन सब रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस को लेने के बाद आप अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है. अगर आपका बिज़नेस सालाना 20 लाख रूपए तक की कमाई करता है.

तब आपको एक GST Number भी लेना होगा. जिसके बाद आप ग्राहक से सर्विस और प्रोडक्ट पर GST Tax ले पाएंगे तथा सरकार को GST Tax भर पाएंगे.

गवर्नमेंट के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप ऊपर दी गई पोस्ट को पढ़ सकते है. इससे आपको सारी जानकरी मिल जायगी.

Business Kaise Karte Hain

अगर आपको कोई प्रोडक्ट बनाना आता है तो आप उस प्रोडक्ट को बना कर लोगों को बेच सकते है. तथा अपना खुद का प्रोडक्ट बिज़नेस कर सकते है. लेकिन अगर आपको हेयर कट देना आता है. बच्चो को पढ़ना आता है. तो आप एक सैलून या ट्यूशन खोल कर सर्विस का बिज़नेस शुरू कर सकते है.

यहाँ कर कार्य और वास्तु बदल सकते है. लेकिन आप हमेशा किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बिज़नेस को ही करेंगे. बिज़नेस को करने के लिए आपके पास किसी प्रोडक्ट या सर्विस का होना जरुरी है.

Business Ka Full Form

Business का Full Form Best Upcoming Startup Invented Not Effected By Society And Success हो सकत है. वैसे यह एक इंग्लिश शब्द है जिसका हिंदी में मतलब व्यापार होता है.

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Business Kya Hota Hai और Business Kitne Prakar Ke Hote Hain पसंद आई होगी.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है.

  1. छोटा व्यापार कैसे शुरू करें, (Best 5) Small Business Ideas in Hindi
  2. मिठाई का बिजनेस कैसे करे, मिठाई की दुकान कैसे खोलें, कैसे बनती है
  3. Trademark क्या होता है, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कैसे करे, फीस, डाक्यूमेंट्स
  4. घी का बिज़नेस कैसे करे, घी कैसे बनाते हैं इसकी विधि, Plan, Profit, Loan
  5. Cake का Business, बेकरी की दुकान, Bakery Business Plan in Hindi
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *