Jumbo Loan क्या होता है, जंबो लोन कैसे लें, योग्यता, Interest Rate,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Jumbo Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Jumbo Loan Kya Hota Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Jumbo Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Jumbo Loan Apply Kaise Kare, Jumbo Loan Ki Eligibility, Jumbo Loan Kon Le Sakta Hai, Jumbo Loan Ke Fayde इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Jumbo Loan Kya Hota Hai

जंबो लोन, Non-Conforming Loan है जो Federal Housing Finance Agency (FHFA) द्वारा निर्धारित Conforming Loan Limits से अधिक की लोन सुविधा Provide करता है. इसका उपयोग Conforming Loan Limits से महंगी संपत्तियों की financing के लिए किया जाता है.

जैसे कि Luxury Homes, High-Cost Vacation Homes, Investment Properties, Multi-Unit Properties आदि.

Jumbo Loan का Interest Rates Conforming Loans से अधिक होता है. यह Market Conditions के आधार पर निश्चित किया जाता है. इस Loans को Fannie Mae और Freddie Mac द्वारा मान्यता नहीं दी जाती है.

Jumbo Loan Apply Kaise Kare

Jumbo Loan Apply करने के लिए आपको Bank की Official Website पर जाना होगा. इसके बाद Net Banking में Login करें. अब Cards Tab >>>Transact Tab>>> Insta Jumbo Loan पर Click करें.

इसके बाद Loan Amount, Tenure, Interest Rate और Processing Fee देखें, अब Terms and Conditions Accept >>> Confirm Button पर Click करके प्राप्त OTP को Enter करें.

इतना करते ही Loan Booking Successful का Message मिलेगा. Loan Approval के बाद आपको Loan Account Number (AAN) मिलेगा, जिसकी मदद से आप EMI Payment कर सकते हैं.

Jumbo Loan Ki Eligibility

1. Jumbo Loan के लिए आपका Credit Score 700 + से अधिक होना चाहिए.

2. आपका Debt-to-Income Ratio 43% से कम होना चाहिए.

3. Loan के लिए 10% से 20% की Down Payment करना अनिवार्य है.

4. Jumbo Loan के लिए Income और Assets का Proof देना आवश्यक है.

5. जम्बो लोन के लिए आपकी Property का Appraisal होना जरूरी है.

Jumbo Loan Kon Le Sakta Hai

1. जंबो लोन के लिए आपका Credit Score 750+ से अधिक होना चाहिए.

2. आपका Debt-to-Income Ratio (DTI) 43% से कम होना चाहिए.

3. यहाँ आपको Down Payment के तौर पर Property की Value का 10% से 15% देना होता है.

4. आपकी Income का Source स्थिर और पर्याप्त होना चाहिए.

5. Property की Value Lender के Appraisal Guidelines के मुताबिक होनी चाहिए.

Jumbo Loan Ke Fayde

1. Jumbo Loan से आप High-Value Properties को Finance कर सकते हैं जोकि Conforming Loan Limit से अधिक होती हैं.

2. Loan का Interest Rate Competitive होता है जो कुछ Cases में Conforming Loan से कम होता है.

3. इस Loan में आपको Multiple Loans लेने की जरूरत नहीं होती है. इससे आपका Paperwork, Fees और Interest Payments में Save होता है.

4. Jumbo Loan में आपको Flexible Repayment के कई Options मिल जाते हैं, जैसे Fixed Rate, Adjustable Rate, Interest-Only Payments.

5. अगर आप Home Loan Interest को Deduct करते हैं, तो इससे आपको Tax में कई Benefits मिलते है.

Jumbo Loan Ka Byajdar

Jumbo Loan का ब्याजदर 11.88% से 20.52% प्रति वर्ष तक होता है. ध्यान रहें Jumbo Loan का ब्याजदर अलग-अलग बैंक या फाइनेंस संस्था के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है.

Jumbo Loan Ki Limit

Jumbo Loan की Limit State-wise और County-wise अलग-अलग होती है. इसकी Limit कई Areas में ₹6,47,200 से ₹970,800 तक होती है.

अगर आपको Jumbo Loan Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *