Cement का Business कैसे करे, डीलरशिप कैसे ले, एजेंसी, लाइसेंस,2024

| | 4 Minutes Read

एक छोटे से घर को बनाने में भी लोगो को कम से कम 100 बोरी सीमेंट तो लग ही जाता है. अगर लोग थोडा सा बढ़ा घर बनाने की कोशिश करे तो उनको कम से कम 200 बोरी सीमेंट की जरूरत पड़ती है. इस कारण से इतनी सीमेंट कंपनी और एजेंसी होने के साथ ही सीमेंट की कमी बनी रहती है.

अगर आप सीमेंट का बिज़नेस करते है. या सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ये जान जाते है. तो आप सीमेंट के बिज़नेस से लाखों रूपए महीने कमा सकते है.

आपको इस पोस्ट में सीखना है की अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी कैसे ले. तो चलिए जानते है की Cement Agency Kaise Le और Ultratech Cement Ki Agency Kaise Le.

Cement Agency Kaise Le

सीमेंट डीलरशिप कैसे ले: सीमेंट एजेंसी या डीलरशिप लेने में आपको 70,000 से लेकर 1,40,000 रूपए का खर्चा आयेगा. जिसमे आपको 50,000 से 70,000 रूपए फ्रैंचाइज़ी, डीलरशिप या एजेंसी फीस देनी होगी. इस फीस में आप Ultratech Cement, Acc Cement, Jk Cement, Ambuja Cement आदि की एजेंसी ले सकते है.

आपको एक 340 Sqft हॉल 12,000 से 15,000 रूपए में किराय पर लेना होगा. इसके साथ ही आपको सीमेंट एजेंसी की दुकान खोलने के लिए शॉप लाइसेंस ले कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

इसके साथ ही आपको कुछ माल कंपनी से मंगवा कर एक्स्ट्रा रखना होगा. ताकि ग्राहकों को जरूरत पड़ने पर तुरंत माल उपलब्ध करवा सके.

Cement Ki Dukan Kaise Khole

सीमेंट की दुकान खोलने के लिए आपको एक 340 sqft से लेकर 420 sqft की एसी जगह का चयन करना होगा जो शहर के आस पास हो पर शहर से ज्यादा दूर न हो ताकि लोग ट्रक में माल आसानी से ले जा सकें. इसके बाद अपनी दुकान को खोलने के लिए आपको एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा.

सीमेंट बिज़नेस की सालाना कमाई अगर 20 लाख रूपए होती है तो आपको एक GST Number भी लेना होगा.

सीमेंट बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन -देन वा ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए आपको एक Current Account भी खुलवाना होगा.

इसके साथ ही Govt. Scheme आदि में बिज़नेस लोन लेने और सुविधा लेने के लिए आपको अपनी दुकान को MSME में रजिस्टर करवाना होगा. साथ ही आपको एक MSME Certificate भी लेना होगा.

Cement Ka Business Kaise Kare

सीमेंट का बिजनेस: अगर आप फेक्टरी से एक बार में 2,000 बोरी सीमेंट की भी खरीदते है. आपको सीधे फेक्टरी से एक सीमेंट की बोरी 250 से लेकर 300 रूपए में मिलती है. अगर वो 2000 बोरी आप एक महीने के अन्दर बैचते है. तथा एक बोरी 350 रूपए प्रति बोर की कीमत पर बिकती है. तो आपको महीने का लगभग 1,00,000 का फायदा होता है.

सीमेंट के बिज़नस में आपको बारिश में नुकशान हो सकता है. इसलिए अपने हॉल में सीमेंट को पानी से बचने और नामी से बचने की व्यवस्था जरुर करें.

Ultratech Cement Ki Agency Kaise Le

  • अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी कैसे ले इसके लिए ultratechcement.com पर जाये.
  • इसके बाद Get in Touch आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब फॉर्म में अपना Full Name, Mobile Number, Pin Code डाले.
  • अब केटेगरी में जा कर Request for Dealership/Retailership सेलेक्ट करे.
  • अब सब केटेगरी में जा कर Cement को सेलेक्ट करे.
  • अब चेक बटन को चेक करके submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपको अल्ट्राटेक सीमेंट की तरफ से कॉल आयेगा और एजेंसी दी जायगी.
Ambuja Cement Agency Kaise Le

1. सबसे पहले ambujacement.com पर जाये.

2. अब Contact Us आप्शन पर क्लिक करें.

3. अब नीचे आ कर become a distributor पर क्लिक करे या Get in Touch आप्शन पर क्लिक करे.

4. अब आपके सामने फॉर्म आयेगा उसमे Full Name, Email ID, Mobile Number डाल कर Submit बटन पर क्लिक करें

5. अब आपके नंबर पर एक OTP आयगी उसे डाल कर वेरीफाई करे

6. अब आपके सामने फॉर्म आयेगा उसमे आपको डीलरशिप, रिटेलरशिप को चुनना है.

7. अब आपको अपना पिन कोड डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.

8. अब अंबुजा सीमेंट की तरफ से कॉल आयेगा और आपको एजेंसी दी जायगी.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Cement Agency Kaise Le और Ultratech Cement Ki Agency Kaise Le अच्छी लगी.

तो इसको दोस्तों के साथ शेयर करे. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *