सिलाई का काम कहां मिलेगा, घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा, बिज़नेस
आज हम जानेगे की आप Ghar Baithe Silai Ka Kam और Silai Ka Kaam Kahan Milega के बारे में. सिलाई के बिज़नेस के लिए लोकेशन कैसे सेलेक्ट करे. घर पर सिलाई का काम चाहिए कैसे ढूढें.
मार्केट में सिलाई का काम कहां मिलेगा. अगर आपको घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा के बारे में सब कुछ जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

Table Of Contents
जिससे आपको इस काम के बारे में पूरी जानकारी सही से मिल सके.
Ghar Baithe Silai Ka Kam
घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा: घर बैठे सिलाई का काम कर के आप 25,000 से 30,000 रूपए महीने कमा सकते है. जहाँ आप रेडीमेड सिलाई का काम, पेटीकोट सिलाई का काम, सूट सिलाई का काम, लेग्गी, सदी की फ़ॉल, सलवार कमीज आदि की सिलाई का काम कर सकती है. जिसके लिए आप कस्टमर Whatsapp group, Facebook Page, Instagram reels आदि से ला सकती है. जहाँ आप अपने कपड़ों के सैंपल की Photos Videos डाल सकती है.
सिलाई के काम में आपका एक बार 28,000 से लेकर 45,000 रूपए का इन्वेस्टमेंट होगा. जहाँ आपको 12,000 से 16,000 हजार रूपए में सिलाई की मशीन खरीदनी होगी.
सिलाई के लिए सभी रंगों का धागा, मशीन आयल, अन्य टूल्स आदि खरीदने होंगे जिसमे कुल मिला कर आपका 42,000 रूपए का खर्चा आयेगा.
इसके बाद आप अपना सिलाई का काम शुरू कर के बढ़ी ही आसानी से आसा पास के लोगों के लिए कपडे सिल सकती है. साथ ही किसी के साथ आर्डर ले कर घर बैठे सिलाई का काम कर सकती है.
Silai Ka Kaam Kahan Milega
सिलाई का काम कहां मिलेगा: सिलाई का काम आपको थोक कपडा व्यापारी, थान में कपडा बेचने वाले, वर्दी सिलने वाले, जीन्स टीशर्ट सिलने वाली दुकानों पर मिल जायेगा. इसके साथ ही आप ऑनलाइन कपडा ब्रांड जैसे Zara India, Peter England, Being Human Clothing आदि.
ब्रांड की वेबसाइट पर जा कर Work with Us पर क्लिक कर के टीशर्ट, पैंट, जीन्स पैंट, लोअर आदि की सिलाई का काम ले सकते है.
इसके साथ ही आप रुमाल, टॉवल, मोज़े आदि की सिलाई का काम इंडियामार्ट, उड़ान जैसी वेबसाइट पर जा कर उनके डीलर से साथ शुरू कर सकते है.
इसके साथ ही आप किसी टेक्सटाइल मील से भी सिलाई के काम के लिए संपर्क कर सकते है. जो की रेडीमेड कपडे बनाते है. यहाँ से भी आपको बल्क में कपडा सिलाई का काम मिल सकता है.
- Salon का बिज़नेस कैसे करे, सैलून कैसे खोले, लाइसेंस, लागत, आय, सामान
- अनाज का बिज़नस कैसे करे | Anaj Business Idea In Hindi
- बस का बिज़नस कैसे करे – Online Bus Business in Hindi
- राखी का बिज़नेस कैसे करें, राखी कैसे बनाते हैं, लाइसेंस, दुकान, प्रॉफिट
- अचार का बिजनेस कैसे करे, अचार कैसे बनाते हैं, लाइसेंस, लागत, आय
- पापड़ का बिज़नेस कैसे करे, पापड़ बनाने की मशीन, लाइसेंस, लागत, आय
Silai Ka Business Kaise Kare
सिलाई का बिजनेस आप 22,000 से 37,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आप 7,000 से 9,000 रूपए की सिलाई मशीन, 5,000 रूपए में सिलाई का सामान, 6,000 रूपए की किराए पर दुकान के साथ अपना सिलाई का बिज़नेस शुरू कर सकते है. इसके साथ ही आप बिज़नेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
जहाँ आपको सिलाई की दुकान खोलने के लिएय Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) बनवाना होगा. तथा अगर आपकी कमाई सालाना 20 लाख रूपए से ज्यादा होती है.
तो ऐसी इस्थिति में आपको GST Number भी लेना होगा. बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन-देन करने के लिए आपको Current Account खुलवाना होगा.
अगर आप Govt Scheme का फायदा लेना चाहते है या फिर अपने बिज़नेस के नाम पर लोन लेना चाहते है तो आपको अपने बिज़नेस को MSME में रजिस्टर करवाना होगा. जहाँ से आपको एक MSME Certificate लेना होगा.
- घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा, ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें
- Readymade Garments का बिज़नेस कैसे करे, गारमेंट की दुकान कैसे खोले
Silai Ki Dukan Kaise Khole
सिलाई की दुकान खोलने के लिए आपको शॉप लोकेशन अच्छे से सेलेक्ट करने है. जिसके लिए सबसे पहले एक इसी लोकेशन ढूढना होगा. जहा पर लोगो की बहुत ज्यादा भीड़ रहती है या वहा पर आस पास कई कपडा मार्केट है. इसके लिए आप अपनी शॉप की लोकेशन को किसी भी एक बड़े बाज़ार में सेलेक्ट कर सकते है.
बाज़ार में लोगो का बहुत आना जाना लगा रहता है एवं वहा पर कपडे की दुकाने भी बहुत होती है. इसके अलावा आप अपनी शॉप की लोकेशन को किसी भी एक बड़े मॉल के आस पास सेलेक्ट कर सकते है.
- Cafe कैसे खोले, कैफ़े खोलने का खर्चा, Coffee Shop Business Plan Hindi
- ऑनलाइन कपड़े कैसे बेचे, Online Clothing की दुकान कैसे खोले
- कपड़े का बिजनेस कैसे करें, कपडे की दुकान कैसे खोले, Amazon, Flipkart
Ghar Baithe Silai Ka Kaam Kaise Shuru Kare
सिलाई से पैसे कमाने के लिए आप अपने सिलाई की दुकान के नाम पर (Facebook, Instagram, Twitter, Linkedin) आदि पर खुद के पेज और प्रोफाइल के अकाउंट बना सकते है. इन सोशल मीडिया ऐप्प को लोग सबसे ज्यादा चालाते है. तथा आप इसका फायदा उठा कर अपने जो भी कपडे सिले है उनकी प्राइस और क्वालिटी की Photos और Videos निकल कर. सोशल मीडिया पर डाल सकते है.
इससे सोशल मीडिया चलने वाले हर व्यक्ति तक आपके काम की जानकारी पहुचेगी. फिर जिसको भी उस तरह की सिलाई का काम करवाना होगा. वह आपसे सीधे आपके सोशल मीडिया अकाउंट, पेज, प्रोफाइल पर कांटेक्ट कर लेगा.
इसके साथ ही आप सोशल मीडिया पर ऑनलाइन सिलाई के आर्डर भी ले सकते है. इससे आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और आपको घर बैठे सिलाई का काम चाहिए वो भी मिल जायेगा.
- फेसबुक पेज कैसे बनाएं, Facebook पर Page कैसे बनाये, Business, Shop
- Instagram ID अकाउंट कैसे बनाए, बिज़नेस पेज, Bio Website में क्या लिखें
Silai Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप रोज के कम से कम 3 जोड़ी कपडे सिल देते है और एक जोड़ी कपडे की सिलाई के आप 600 से लेकर 800 रूपए लेते है तो आपको 2,400 रोज की कमाई होती है. ठीक ऐसे ही अगर आप एक महीने तक 50 से 60 जोड़ी कपडे भी सिलते है तो आप एक महीने में लगभग 36,000 से लेकर 48,000 रूपए कमा सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Ghar Baithe Silai Ka Kam और Silai Ka Kaam Kahan Milega पसंद आई तो इसको दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर कोई प्रिश्न है तो comment कर के पूछें. साथ ही अपना खुद का सिलाई का काम शुरू करें.
Silai ka kame mil sakta
Gift box ka kame kaha she milega
इसके लिए आप नजदीकी मार्किट में संपर्क कर सकते है .