AC का बिज़नेस कैसे करे, काम कैसे सीखे, Service Centre कैसे ले, License, Income, Repairing,2024

| | 3 Minutes Read

गर्मी हो या सर्दी, होम से लेकर ऑफिस में सभी जगह आजकल लोग एसी का उपयोग करते हैं. आज के समय में एसी लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. जिस कारण से लोग छोटे शहरों से लेकर गांव में भी अपने घरों और दफ्तरों में लोग एसी लगवाते है.

आप भी एसी की डीलरशिप या फ्रेंचाइजी लेकर एसी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और हर एसी पर 5,000 से 10,000 रूपए का प्रॉफिट कमा कर. आप हर महीने के 1,00,000 रूपए भी कमा सकते हैं.

इस पोस्ट में जानेंगे AC Ka Business Kaise Kare और AC Dealership Kaise Le. अगर आप एसी का बिज़नेस करना चाहते है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

AC Ka Business Kaise Kare

एसी का बिज़नेस आप LG, Voltas, Hitachi, Samsung, Blue Star, Panasonic की डीलरशिप ले कर शुरू कर सकते है. जिसमे आपका 3,00,000 से 7,00,000 रूपए का खर्चा आयेगा. जहाँ आपको एक दुकान किराय पर लेनी होगी जो आपको 12,000 से 15,000 रूपए महिना किराय पर मिल जायगी. इसके साथ आपको शॉप लाइसेंस भी लेना होगा दुकान खोलने के लिए.

इसके बाद आप आपको डीलरशिप लेने के लिए 50,000 से 60,000 हजार रूपए डीलरशिप फीस भी देनी होगी.

जिसके बाद आपको 3 से 5 AC एडवांस में अपनी दुकान के अन्दर रखने होंगे. ताकि आप कस्टमर को दुकान में AC चला कर दिखा सकें.

तथा उनको एसी बेचने पर भी आपकी दुकान में AC का स्टॉक मैनेज रहे. जिसके बाद आप एसी का बिज़नेस बढ़ी ही आसानी से कर सकते है.

Ac Ka Business

AC का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक दुकान या हॉल 13,000 से 14,000 रूपए महीने में किराय पर मिल जायेगा. इसके बाद आपको दुकान खोलने के लिए Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा. जिसके बाद आपको एक GST Number भी लेना होगा. ताकि आप कस्टमर से GST ले कर सरकार को भर सकें.

इसके साथ ही AC के बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन करने के लिए आपको एक Current Account भी खुलवाना होगा.

ताकि आप उसमे ऑनलाइन पेमेंट भी एक्सेप्ट कर सकें. इसके साथ ही अगर आप बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको अपना AC बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवाना होगा.

जिसके बाद आपको एक MSME Certificate भी लेना होगा. इन सब के बाद आप बिना किसी परेशानी के आराम से AC की दुकान खोल कर एसी का बिज़नेस कर पाएंगे.

AC Dealership Kaise Le

AC की Dealership लेने के लिए आपको LG, Voltas, Hitachi, Samsung, Blue Star, Panasonic से किसी ब्रांड को चुन कर उनकी वेबसाइट पर जाना है. फिर उनके Contact Us के पेज पर जा कर आपको उनके फॉर्म में अपना Full Name, City, Pin Code, Mobile Number डाल के Submit बटन पर क्लिक करना है.

जिसके बाद कंपनी आपको खुद कॉल करेगी डीलरशिप देने के लिए.

इसके अलावा आप उनके कांटेक्ट पेज पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते है. तथा उनसे डीलरशिप की जानकारी लेने के लिए सीधे संपर्क कर सकते है.

इस तरह आप किसी भी ब्रांड की डीलरशिप ले कर एसी की दुकान खोल सकते है और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है.

Ac Ka Kam Kaise Sikhe

1. एसी की फिटिंग का काम सिखने के लिए आप AC की दुकान पर नौकरी करें.

2. इसके बाद Refrigerant Leak को रोकना सीखे.

3. एसी के अन्दर Drainage Issues को ठीक करना सीखें.

4. Broken Compressor का Fan ठीक करना सीखें.

5. Frozen Condeser की Coils बदलना सीखें.

6. इस तरह के काम AC में सबसे आम होते है जिनके लिए आप 45 days का AC ट्रेनिंग कोर्स कर सकते है.

7. AC को बेचने वाली कंपनी भी उनके डीलरशिप के लोगों को AC पार्ट्स का रिप्लेसमेंट करना सिखाती है.

इस तरह आप 45 days से 3 महीने का एसी रिपेरिंग करने का कोर्स कर सकते है. साथ ही आप यूटूब पर वीडियोस देख कर एसी को रेपेरे करना सिख सकते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट AC Ka Business Kaise Kare और AC Dealership Kaise Le अच्छी लगी.

तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *