currency inbox

CurrencyInbox.Com

शेयर मार्किट क्या है - Share Market Kya Hai in hindi.

  • नई पोस्ट पढ़े
  • पैसे कमाए
  • नौकरी करें
  • व्यापार करें
  • और अधिक
    • लोन कैसे ले
    • शेयर मार्किट
    • म्यूच्यूअल फण्ड
  • Home » अपने व्यापार का लिंक्डइन पेज कैसे बनाये | Create LinkedIn Page For Business

    अपने व्यापार का लिंक्डइन पेज कैसे बनाये | Create LinkedIn Page For Business

    Post By: Currency Inbox | Categories: व्यापार करें | Leave a Comment

    आज भी जब एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया की बात होती है यह तो सबसे पहले लेकिन का नाम आता है. LinkedIn एक ऐसा प्लेटफार्म है जो Professional लोगों के लिए बनाया गया है हम सभी के पास एक प्रोफेशनल अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है.

    आज हम जानेंगे की आप अपने लिए एक LinkedIn Account कैसे बना सकते है. आप लिंक्डइन पर अपने बिजनेस के लिए Page कैसे बना सकते हैं. आज आप जानेंगे कि आप अपनी Website को LinkedIn से कैसे Connect सकते हैं.

    आप इस पर लोगों को कैसे Invite कर सकते हैं. आप LinkedIn पर अपना Content कैसे Share कर सकते हैं. आप LinkedIn Page पर Job कैसे Post  कर सकते हैं. आप LinkedIn Page पर Event कैसे बनाएं. आप LinkedIn Page पर किसी और को Admin कैसे बना सकते हैं.

    तो चलिए हम सबसे पहले जानते हैं कि आप अपना LinkedIn Account Kaise Banaye.

    Apne Business Ke Liye LinkedIn Page Kaise Banaye
    Apne Business Ke Liye LinkedIn Page Kaise Banaye

    प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !

    • LinkedIn Account Kaise Banaye
    • Apne Business Ka LinkedIn Page Kaise Banaye in Hindi
    • Linkedin Page Pr Logo Ko Invite Kaise Kare
    • Linkedin Page Par Product Or Service Kaise Add Kare
    • Linkedin Page Par Content Kaise Share Kare
    • Linkedin Page Par Job Kaise Post Kare
    • LinkedIn Page Par Event Kaise Banaye
    • Linkedin Page Par Kisi or Ko Admin Kaise Banaye

    LinkedIn Account Kaise Banaye

    आप LinkedIn पर आप बहुत ही आसानी से Account बना सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. LinkedIn पर Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Email ID की जरूरत पड़ेगी. बिना Email ID के आप अपना LinkedIn Account नहीं बना सकते हैं.

    • LinkedIn पर Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले LinkedIn की Official Website पर जाना होगा.
    • इसके बाद आप वहां पर “Join Now”नाव की बटन पर Click कीजिए
    • Click करने के बाद आपके सामने एक Form खुलेगा. उस Form में आपको अपनी Email ID और आपको 6 अंक या उससे ज्यादा का Password डालना होगा. आप Password वो ही रखे जिसको आप हमेशा याद रख सके.
    • आप उसके Terms And Condition को Accept करके आगे बढ़ जाये.
    • इसके बाद आपको एक और नया From खुल जाएगा.
    • इस Form में आपको पहले Column में अपना पहला नाम डालना होगा और दूसरे Column में अपना आखिरी नाम डालना होगा.
    • इसके बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने एक और From खुल जाएगा.
    • इस Form में आपको अपनी Country को Select करना होगा और उसके बाद आपको इसमें अपने City या Distric को Select करना होगा.
    • इसके बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको फिर एक Form खुल जाएगा.
    • इस Form में आपसे पूछा जाएगा कि आप Job करते हैं या आप Student हैं.
    • अगर आप अपने Business के लिए ID बना रहे हैं तो आप इसमें कोई सी भी एक Job डाल सकते हैं जो आपके बिज़नस से मिलती जुलती हो. फिर आप आगे बढ़ जाए.
    • फिर इसके बाद Linkedin आपके पास एक Confirmation Code भेजेगा जिसे आपको इस Form में डाल देना है.

    इसके बाद आपका Account बन जाएगा फिर आप LinkedIn पर अपने बिजनेस के Related लोगों को Connection Request भेज सकते है.

    हम जानते हैं कि आप अपने Account से LinkedIn  पर अपने बिजनेस के लिए Page कैसे बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं Apne Business Ka LinkedIn Page Kaise Banaye in Hindi.

    Apne Business Ka LinkedIn Page Kaise Banaye in Hindi

    • LinkedIn पर Pageबनाने के लिए आपको सबसे पहले Work वाले Button पर Click करना होगा.
    • फिर आप सबसे नीचे चले जाएं आप वहां पर Create A Company Page वाले Option पर Click कर दीजिए.
    • इसके बाद वह आप से पूछेगा कि आपका बिजनेस कितना बड़ा है.
    • अगर आपका बिजनेस छोटा है तो आप उसमें Small Business को Select कर लीजिए.
    • आपका बिजनेस अगर मध्यम या बड़ा है तो आप उसमें Medium or Large Business  पर Click कर दीजिए.
    • अगर आपका बिजनेस Educational Institute है तो आप Educational Institute पर Click कर दीजिए
    • फिर जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने Form खुल जाएगा.
    • उस Form में वह आपसे आपका बिजनेस का नाम पूछेगा.
    • आपसे आपकी वेबसाइट का नाम पूछेगा.
    • आपसे आपकी कंपनी की इंडस्ट्री के बारे में पूछेगा आप इसमें अपनी इंडस्ट्री बिजनेस इंडस्ट्री को डाल दीजिए.
    • फिर इसके बाद आप अपनी कंपनी की साइज को डाल दीजिए.
    • इसके बाद आप अपनी कंपनी के Type को डाल दीजिए.
    • इसके बाद आप इसमें अपनी कंपनी का Logo डाल दीजिए.

    अब आपका LinkedIn Page बन जाएगा. अब हम जानते हैं कि आप LinkedInपर लोगों को कैसे Invite कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं Linkedin Page Pr Logo Ko Invite Kaise Kare.

    Linkedin Page Pr Logo Ko Invite Kaise Kare

    LinkedIn के Page पर लोगों को Invite करने के लिए

    • आप LinkedIn Page के Dashboard पर चले जाएं.
    • वहां पर आप Side में Admin tool लिखा हुआ देखेंगे. आप उस पर क्लिक कर दीजिए.
    • इसके बाद आपको नीचे Invite Connections का Option दिखेगा आप उस पर जब Click  कर दीजिये.
    • इसके बाद आप लोगों को Select करके उनको Invite कर सकते हैं.

    इस तरह आप LinkedIn पर लोगों को Invite कर सकते हैं और अपने Page के Followers या Connections को बढ़ा सकते हैं. अब हम जानते हैं कि आप LinkedIn के Page पर अपने Product या Service को कैसे Add कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं Linkedin Page Par Product Or Service Kaise Add Kare.

    Linkedin Page Par Product Or Service Kaise Add Kare

    LinkedIn के Page पर Product या Service को Add करने के लिए आप LinkedIn Page के Dashboard पर चले जाएं.

    • आप ऊपर Menu में Product का Option देखंगे.आप वहां पर Click कर दीजिए.
    • इसके बाद आपके सामने एक Form खुल जाएगा इस Form में आप अपने Product या Service का नाम डाल दे और Ok कर दीजिये.
    • इसके बाद आप वहां अपने Product को Edit करने की Option पर चले जाएं.
    • अब आप अपने Product के बारे में Description लिख सकते हैं.
    • आप यहां पर अपने Product या Service की Screenshot या Video भी डाल सकते हैं.

    इस तरह आप अपने LinkedIn के Page पर Product या Service  को Add कर सकते हैं. अब हम जानते हैं कि आप अपने LinkedIn के Page पर Content को कैसे Share कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं LinkedIn Page Par Content Kaise Share Kare.

    Linkedin Page Par Content Kaise Share Kare

    लिंक्डइन पेज पर कंटेंट शेयर करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले एक कंटेनर प्रेपर करना होगा जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.

    कंटेंट रिपेयर करने के लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए.

    1. एक तो इमेज
    2. दूसरी आपकी इंफॉर्मेशन

    अब यह इमेज और इंफॉर्मेशन आपके उस प्रोडक्ट ओर सर्विस की हो सकती है जिसके बारे में आप जानकारी LinkedIn के पेज पर शेयर करना चाहते हैं.

    एक बार आपने एक इमेज और एक कंटेंट को तैयार करे लेते है तो आप अपने प्रोडक्ट व सर्विस की जानकारी को लोगो के साथ शेयर करे सकते है .

    LinkedIn के पेज पर कंटेंट को पोस्ट करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पेज के होम पेज पर जाना है जैसे ही आप आपके पेज को ओपन कर लेते हैं आपके सामने स्टार्ट पोस्ट करके ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है.

    आपके स्टार्ट पोस्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें आप अपनी पोस्ट का कंटेंट लिख सकते हैं और उसी में आपको उस पोस्ट के साथ एक इमेज ऐड करने का ऑप्शन आएगा जिस पर आप क्लिक करके अपने कंप्यूटर में से इमेज को उस डायल बॉक्स में ऐड कर सकते हैं.

    जैसे ही आप उस डॉलर बॉक्स में अपना कंटेंट डाल दें और इमेज  ऐड कर ले उसके बाद आप “पोस्ट” बटन पर क्लिक करके आपके पोस्ट को पब्लिश कर सकते हैं.

    आसान तरीके से आप बड़ी आसानी से LinkedIn पर अपनी पोस्ट पब्लिश कर सकते है .

    चलिए अब जानते है की आप अपने बुसिनेस में लोगो को कैसे नौकरी पर रख सकते है LinkedIn की मदद से .

    Linkedin Page Par Job Kaise Post Kare

    लिंक्डइन एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप सिर्फ अपने बिजनेस से रिलेटेड पोस्ट को भी शेयर नहीं करते बल्कि चाहे तो अपने बिजनेस के लिए लोगों को भी हायर कर सकते हैं.

    अगर आप अपने बिजनेस में अच्छे एंप्लॉय रखेंगे तो वह आपके लिए सबसे ज्यादा काम करेंगे और वह आपके काम को ज्यादा करेंगे जिससे आपको ज्यादा मुनाफा होगा अब बात आती है कि हम लिंक्डइन की मदद से एंबुलेंस को कैसे हैक करें.

    आप LinkedIn पर जॉब पोस्ट की मदद से बड़ी ही आसानी से लोगों से आपकी जॉब पोस्ट पर अब उनके रिज्यूमे सेंड करवा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पेज को ओपन करना है उसके बाद आपको अपने पेट के राइट

    साइड पर दिखाई देने वाले एडमिन ऑप्शन पर जाना है एडमिन ऑप्शन के अंदर जाने के बाद जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको वहां पर एक पोस्टर फ्री जॉब पोस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पोस्ट ऑफिस जॉब के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

    अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी जॉब से संबंधित सभी जानकारी को डालना है. जैसे आप किस पद पर लोगों को ऐड करना चाहते हैं. वह लोग आपके लिए किस तरह से काम करेंगे.

    एक बार आप अपनी सारी जानकारी उस जॉब पोस्ट में लिख देते हैं उसके बाद जाकर आप start-job बटन पर जिसकी मदद से आपकी जॉब पोस्ट क्रिएट हो जाएगी और वह लोगों तक पहुंचेगी और जिन लोगों को नौकरी चाहिए होगी वह लोग आपको उस जॉब पोस्ट की मदद से संपर्क करेंगे.

    अब हम जानते है की आप LinkedIn Page Par Event Kaise Banaye.

    LinkedIn Page Par Event Kaise Banaye

    बिजनेस को शुरू करने के बाद हम कई बार अपने बिजनेस के प्रचार को करने के लिए या फिर कोई स्पेशल ऑफर चलाने के लिए या हमारे बिजनेस से जुड़ी कई जानकारियों को लोगों के साथ शेयर करने के लिए इवेंट्स करते हैं.

    हम linkedin जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करके ऐसे इवेंट्स की जानकारी लोगों तक भी पहुंचा सकते हैं. जिसके लिए आपको बस एक ही काम करना है कि आपको जाकर अपने linkedin के पेज पर अपना खुद का एक इवेंट क्रिएट करना है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी इवेंट की जानकारी पहुंच सके.

    अपने पेज पर इवेंट बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको आपके Linkedin पेज को ओपन करना है. अपने linkedin पेज को ओपन कर लेने के बाद आपको राइट एंड साइट पर दिखाई देने वाले एडमिन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप एडमिन मैंने ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जहां पर आपको क्रिएट एंड इवेंट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको बस उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है.

    एक बार आप क्रिएट एंड इवेंट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जहां पर आप से वह आपकी इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी को डालने के बारे में पूछेगा. आपको उस बॉक्स में अपनी इवेंट से जुड़ी सारी जानकारी डालना है जैसे कि आपकी बिजनेस का नाम इवेंट का नाम और उससे जुड़ी अगर आपके पास है तो आप भी डाल सकते हैं आप अपनी लोकेशन सकते हैं सकते हैं और उसी के साथ में और भी जानकारी डाल सकते हैं ताकि जो आपकी जानकारी में शामिल हो सके.

    अब हम जानते है की आप Linkedin Page Par Kisi or Ko Admin Kaise Banaye.

    Linkedin Page Par Kisi or Ko Admin Kaise Banaye

    हमें कई बार अपने linkedin  पेज पर दूसरों के साथ एक से शेयर करने पड़ते हैं ताकि दूसरे लोग भी हमारे लिंग दिन पेज पर उनकी पोस्ट डाल सके या फिर मान के चलिए आपके पास एक टीम है जहां पर दो अलग-अलग लो प्रोफाइल का उपयोग कर कर उस पर पोस्ट करना चाहते हैं तो आपको उन दोनों लोगों को अलग-अलग लिंग पेज के एक्सेस देने होंगे.

    Linkedin पर एडमिन एक्सेस देने के लिए सबसे पहले आपको अपने linkedin पेज को ओपन करना है. उसके बाद आपको अपने राइट राइट साइड पर एडमिन ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना है.

    अब आपके सामने एक मैनेज न्यू एडमिन करके का ऑप्शन आएगा. जिस पर आपको क्लिक करना है. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा. जहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस ऑप्शन पर आप क्लिक करके किसी भी व्यक्ति को एडमिन बनाने के लिए उसका नाम डालकर उसे सर्च कर सकते हैं.

    अब आप जिस व्यक्ति को एडमिन बनाना चाहते हैं उसका नाम डालकर सर्च करें और अगर वह व्यक्ति आपको लिंक्डइन पर मिल जाता है तब उस पर क्लिक करके इनवाइट बटन पर क्लिक करें इससे उस व्यक्ति के बाद एडमिन बनने के लिए एक इनवाइट की लिंक पहुंचेगी.

    इसके बाद हो सके तो आप उस व्यक्ति से संपर्क करके उसे बता सकते हैं कि आपने एडमिन बनाया है ताकि वह आपकी निर्देशन लिंक पर क्लिक करके आपके पेज का इनविटेशन एक्सेप्ट करके आपके लिए एडमिन बन सके.

    Tags :Apne Business Ka LinkedIn Page Kaise Banaye in Hindi LinkedIn Account Kaise Banaye Linkedin Page Par Content Kaise Share Kare LinkedIn Page Par Event Kaise Banaye Linkedin Page Par Job Kaise Post Kare Linkedin Page Par Kisi or Ko Admin Kaise Banaye Linkedin Page Par Product Or Service Kaise Add Kare Linkedin Page Pr Logo Ko Invite Kaise Kare

    Share This On :
    WhatsApp
    Facebook
    Twitter
    LinkedIn

    अपना जरुरी सवाल पूछे :- सवाल लिखे

    सम्बंधित पोस्ट पढ़े :-

    Previous Post:
    अपने बिज़नस की ट्विटर प्रोफाइल कैसे बनाये | Create Twitter Profile
    Next Post:
    अनाज का बिज़नस कैसे करे | Anaj Business Idea In Hindi

    About : Currency Inbox

    इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

    हमारी वेबसाइट को SUBSCRIBE करे !

    बटन दबाए ईमेल डाले और सब्सक्राइब करे SUBSCRIBE

    Reader Interactions

    सवाल & जवाब : Cancel reply

    सवाल & जवाब के लिए अपनी सही जानकारी भरें।

    Primary Sidebar

    नई पोस्ट पढ़े !

    • Fruit Ka Business Kaise Kare – Fruit का व्यापार कैसे शुरू करे
    • Bank Of Baroda Me Job Kaise Paye – Eligibility, Qualification, Salary
    • Cigarette Ka Business Kaise Kare – सिगरेट का बिज़नस कैसे शुरू करे
    • UK Me Job Kaise Paye – यूके में जॉब कैसे सर्च करे – Jobs In UK
    • RBI Me Job Kaise Paye – Eligibility, Exam Pattern, Selection Process

    Secondary Sidebar

    पसंदीदा विषय चुने !

    • गजब पोस्ट
    • टैक्स समझे
    • नौकरी करें
    • पैसे कमाए
    • फ्रैंचाइज़ी ले
    • बीमा समझे
    • बैंक से जुड़ी
    • म्यूच्यूअल फण्ड
    • लोन कैसे ले
    • व्यापार करें
    • शेयर मार्किट

    Footer

    About Us

    इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

    वेबसाइट को SUBSCRIBE करे !

    हमरी वेबसाइट को SUBSCRIBE करे !

    Follow Us On


    DMCA Protected

    © Copyright 2018-2021 Currency Inbox हमारे बारे में संपर्क करेसाइटमैपप्रगोपनीयता नीतिअस्वीकरण