Bus का Business कैसे करे, बस का परमिट कैसे ले, लाइसेंस, प्रॉफिट,2025

| | 5 Minutes Read

जनसंख्या इतनी बढ़ गई है कि लोगों के लिए buses कम पड़ने लगी हैं। इतनी सारी buses होने के बाद भी लोगों की ज़रूरत पूरी नहीं हो पा रही है। इसका फायदा आप भी ले सकते हैं।

आप भी अपने इलाके में bus business कर सकते हैं। आज आप जानेंगे Bus Ka Business Kaise Start Kare और Bus Ka Permit Kaise Le

इसमें आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं, bus permit कैसे लें, और इस business को आप कैसे बढ़ा सकते हैं।

Bus Ka Business Kaise Start Kare

बस का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक Bus खरीदनी होगी या किराए पर लेनी होगी। इसके साथ ही आपको Commercial Number Plate लेनी होगी और Permit Tax भी भरना होगा। अगर आप Bus खरीदते हैं तो यह आपको ₹10,00,000 से ₹12,00,000 तक की पड़ेगी।

वहीं, अगर आप पुरानी Bus खरीदते हैं तो यह आपको ₹2,50,000 से ₹4,00,000 तक में मिल जाएगी। इसके अलावा, अगर आप Bus को किराए पर लेते हैं तो इसका किराया ₹10,000 से ₹12,000 प्रति माह होगा।

इन सबके बाद आपको अपनी Bus को RTO में और parivahan.gov.in पर रजिस्टर करवाना होगा ताकि आप अपने वाहन को परमिट के रूट पर चला सकें।

इसके बाद, आपको अपनी Bus के लिए एक अच्छे Driver को रखना होगा, जो आपकी Bus को अच्छे से चलाए। साथ ही, आपको एक Conductor भी रखना होगा जो यात्रियों के Tickets बनाएगा।

इसके बाद, आप अपनी Bus को उस Route पर चला सकते हैं जिसे आपने चुना है। आप यात्रियों को उनके Destination तक छोड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ज़रूरी नहीं कि आप सिर्फ़ Short Distance यात्रियों के लिए ही Bus चलाएँ। आप चाहें तो इस Bus का उपयोग Pilgrimage Tours (तीर्थ यात्राएँ) करवाने के लिए भी कर सकते हैं।

Bus Business Ideas in Hindi


सबसे ज्यादा लोग Pilgrimage Tour Bus का Business करके पैसे कमाते हैं, जिसमें वे लोगों को तीर्थ यात्रा करवाते हैं। इसके बाद, आप उन्हें विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करवा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस तरह के Business में आपको काफी ज्यादा लाभ होता है क्योंकि इसमें यात्री Long Distance तक सफर करते हैं, जिससे आप अधिक किराया ले सकते हैं।

तीर्थ यात्रा बिज़नेस करने के लिए आपको तीर्थ यात्री की जरूरत होती है। तीर्थ यात्री को आकर्षित करने के लिए आप अपनी Bus की Marketing भी कर सकते हैं।

जिससे लोगों को पता चल सके कि आपकी बस तीर्थ यात्रा करवाती है। इससे आपको अधिक से अधिक Passengers मिलेंगे और आपका Profit भी काफी बढ़ेगा।

Bus Ka Permit Kaise Le

बस का परमिट कैसे ले:
Bus का Permit लेने के लिए पहले आपको अपनी Bus को RTO में Register करवाना होगा और एक Commercial Vehicle Number लेना होगा। इसके बाद, आपको Parivahan.Gov.In पर जाकर अपना Transport Tax भरना पड़ेगा। इस Business को करने के लिए आपको GST लेने की भी आवश्यकता होगी।

इसके बाद आपको Registration करवाने की आवश्यकता होती है।

इन सभी सरकारी कार्यों को पूरा करने के बाद ही आप इस Business को आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप इस Business को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं, तो आपको ऊपर बताए गए सभी Licenses लेने होंगे। तभी आप इसे सफलतापूर्वक जारी रख सकते हैं।

Bus Business in Hindi

आप अपने Bus के Business को कुछ प्रसिद्ध Websites जैसे RedBus, MakeMyTrip, AbhiBus से जोड़ सकते हैं, जहां से आपको Customers मिल सकते हैं। यदि आप चाहें, तो अपनी खुद की ऐसी Website बनवा सकते हैं, जहां से लोग आपकी Bus में सफर करने के लिए Online Ticket Booking कर सकें।

Bus के Business में आपको 28% Tax सरकार को देना होता है। इसके अलावा, Road Tax के रूप में ₹70 से ₹100 प्रति Toll Toll Tax देना पड़ता है।

Bus Business Profit Hindi

Bus के Business में, Daily Fuel Cost और अन्य सभी खर्चों को निकालकर, आप ₹3,000 से ₹5,000 तक कमा सकते हैं। इसी तरह, Monthly Earnings की बात करें तो आप ₹1,00,000 से ₹1,50,000 तक कमा सकते हैं। इस तरह, यह Business आपको लाखों रुपए महीना कमाने का मौका देता है।

अगर आप चाहें, तो इस Income से एक और Bus किराए पर ले सकते हैं या Finance पर खरीद सकते हैं। इससे आपका Business तेजी से बढ़ेगा, और आप इससे और भी ज्यादा Profit कमा सकते हैं।

परमिट कैसे बनाया जाता है

Permit बनाने के लिए ये step को फॉलो करे:

  1. Application Form भरें।
  2. आवश्यक Documents जमा करें।
  3. निर्धारित Fee जमा करें।
  4. Verification के बाद Permit Issue किया जाता है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट “Bus Ka Business Kaise Start Kare” और “Bus Ka Permit Kaise Le” पसंद आई, तो इसे अपने Friends के साथ Share करें ताकि वे भी Bus Business शुरू कर सकें।

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके पूछ सकते हैं।

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *