पेन की जरुरत किसे नहीं होती है. चाहे व्यक्ति जॉब करता है या वो स्टडी करता है. उसको पेन की हमेशा जरुरत होती है. बिना पेन के हमारी स्टडी नहीं हो सकती है.
इस कारण पेन का हमारे पढाई के साथ बहुत गहरा सम्बन्ध है. इस कारण पेन का बिज़नस एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नस में से एक है.
इतना प्रॉफिट देने के कारण बहुत लोग इसका बिज़नस करने लग गये है और वो लोग इससे बहुत ज्यादा मुनाफा कमाने भी लग गये है.
आज हम जानेंगे की आप पेन का बिज़नस कैसे करे इस बिज़नस को करने के लिए आपको मशीन कैसे मिल सकती है एवं अप मशीन को कैसे खरीद सकते है.
अप इस मशीन से पेन कैसे बना सकते है.लोकेशन सेलेक्ट करके आप Pen Ka Business कैसे करे. पेन का बिज़नस करने के लिए अप लाइसेंस कैसे ले सकते है.
अगर आप इस Pen Ka Business को आगे बढ़ाना चाहते है तो आप अपने बिज़नस के लिए लोन कैसे ले सकते है. आप पेन बेचने के लिए इस बिज़नस को ऑनलाइन कैसे कर सकते है.
आप इस बिज़नस में ज्यादा मुनाफा लेने के लिए इसकी मार्केटिंग कैसे कर सकते है. इस बिज़नस में आपको कितना प्रॉफिट और कितना लोस हो सकता है.

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
- Pen Ka Business Kaise Kare
- Pen Ke Business Ke Liye Location Kaise Select Kare
- Pen Banane Ki Machine Price
- Pen Kaise Banate Hain
- License Lekar Pen Ka Business Kaise Kare
- Loan Lekar Pen Ka Business Kaise Kare
- MSME Se Business Loan Kaise Le
- Business Ke Liye Bank Se Loan Kaise Le
- Pen Ke Business Ki Marketing Kaise Kare
- Pen Ke Business Ko Online Kaise Kare
- Pen Ke Business Me Kitna Investment Lagta Hai
- Pen Ke Business Me Kitna Profit Hota Hai
Pen Ka Business Kaise Kare
पेन का बिज़नस आप 2 तरह से कर सकते है.
- खुद पेन बना कर
- मार्केट से सस्ते दामो में खरीद कर
अगर अप चाहते है की आप खुद पेन बना कर मार्किट में बैचे तो आपको इसके लिए सबसे पहले मशीन खरीदने की जरुरत होगी. मशीन खरीदने के बाद अप उस मशीन से पेन बना कर मार्किट में बैच सकते है .
पेन बनाने के लिए आपको और भी कच्चे माल की जरूरत होगी. जैसे की आपको इसके लिए पेन की स्याही और पेन बनाने के लिए प्लास्टिक आदि सभी चीजे आपको किसी भी एक पेन बनाने वाली फेक्टरी से मिल सकते है.
अगर अप चाहते है की आप मार्किट से सस्ते दामो में पेन को खरीद कर बैचे तो आपको इसके लिए किसी भी एक पेन बनाने वाली फेक्टरी से संपर्क करना होगा.
आपको भारत में एसी बहुत सारी कंपनी मिल जाएगी जो आपको बहुत ही सस्ते दामो में पेन को दे सकती है. पेन खरीदने के बाद आप इसको बेचने के लिए एक शॉप का इंतजाम कर ले.
आप इस शॉप में अपने पेन रख कर आम लोगो में बैच सकते है. पर आपको अपने बिज़नस को करने से लिए शॉप की लोकेशन की लोकेशन को बहुत ही अच्छे से सेलेक्ट करना होगा.
अगर आप अपने बिज़नस के लिए सही से लोकेशन सेलेक्ट नहीं करते है तो आपको इस बिज़नस में नुकशान भी होने की सम्भावना हो सकती है.
यह भी पढ़े: 40,000 में करे बॉल पेन बनाने का व्यापार | Ball Pen Making Business in Hindi
Pen Ke Business Ke Liye Location Kaise Select Kare
पेन के बिज़नस के लिए आपको लोकेशन सेलेक्ट करने में ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. आप अपने बिज़नस के लिए बहुत ही आसानी से लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते है.
पेन के बिज़नस के लिए आपको एसी जगह को सेलेक्ट करना होगा जहा पर लोगो का बहुत आना जाना लगा रहता है.आप इसके लिए किसी बड़े स्कूल के आस पास भी अपने शॉप की लोकेशन को सेलेक्ट कर कसते है.
आप अपने बिज़नस के लिए किसी बड़े ऑफिस के बाहर भी अपनी शॉप की लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते है.
इन तीनो जगह में से आप किसी भी एक जगह अपने बिज़नस की लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते है. इन तीनो जगह में से आप किसी भी एक जगह अपनी शॉप की लोकेशन को सेलेक्ट करते है तो आपको इस बिज़नस में नुकशान होने की उम्मीद कम होती है.
Pen Banane Ki Machine Price
अगर आप अपने बिज़नस में पेन को घर से बना कर बेचना चाहते है तो आपको इसके लिए मशीन की जरुरत पड़ेगी. बिना मशीन के आप पेन को नहीं बना सकते है.
मशीन आप 2 तरह से खरीद सकते है.
- Online
- Offline
अगर आपको अपने बिज़नस के लिए मशीन ऑनलाइन खरीदना है तो आप इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर जाकर मशीन खरीद सकते है. इंडिया मार्ट पर आपको मशीन बहुत ही सस्ते दामो में मिल जाती है. यहा पर आप एक से ज्यादा मशीन भी मंगवा सकते है. यहा पर आपको होलसेल भाव में अप मशीन को खरीद सकते है.
अगर आपको अपने बिज़नस के लिए मशीन को ऑफलाइन खरीदना है तो आप किसी भी बड़े बाज़ार में जाकर मशीन को खरीद सकते है. बाज़ार में भी आपको बहुत ही सस्ते दाम में मशीन मिल सकती है.
यह भी पढ़े: AC का बिज़नस कैसे करे | एसी का व्यापार शुरू करें कम पैसे में
Pen Kaise Banate Hain
पेन बनाने के लिए आपको सबसे पहले प्लास्टिक की आवश्यकता होगी. इसके बाद आपको पेन बनाने के लिए श्याही की जरुरत होगी.
आप प्लास्टिक के द्वारा मशीन से पेन बहुत ही आसानी से बना सकते है. आप पेन बनाने के लिए विडियो देख सकते है. विडियो देखने के लिए अप निचे दी हुई बटन पर क्लिक करके देख सकते है.
इस विडियो के जरिये आप मशीन से बहुत ही आसानी से पेन बना सकते है. पेन बनाने के बाद आप इसको मार्किट में बैच सकते है और इस बिज़नस का फायदा ले सकते है.
License Lekar Pen Ka Business Kaise Kare
अगर आपको पेन का बिज़नस करना है तो आपको इस बिज़नस के लिए लिससने लेना बहुत जरुरी है. अगर आप अपने बिज़नस के लिए लाइसेंस नहीं लेते है तो आपका बिज़नस गैर क़ानूनी माना जाता है.
अगर आपको अपने बिज़नस को करना है तो आपको अपने बिज़नस के लिए सबसे पहले गुमास्ता लाइसेंस लेना बहुत जरुरी है. गुमास्ता लाइसेंस लेने के बाद आपका बिज़नस क़ानूनी रूप से सही माना जाता है.
गुमास्ता लाइसेंस लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आपको वहा पर अपने बिज़नस के लिए आवेदन करना है.
आप इसके लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नगर निगम में जाकर अप्लाई करना होगा. जिसके बाद आपको वहा से गुमास्ता लाइसेंस बना कर दे दिया जायेगा.
अगर आपको अपने बिज़नस के लिए गुमास्ता लाइसेंस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है. Gumasta License Kaise Banaye | Life Time Shop लाइसेंस इस पोस्ट की मदद से आप अपने पेन के बिज़नस के गुमास्ता लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है.
यह भी पढ़े: कैफ़े का बिज़नस कैसे करे | Coffee Shop Business Plan
Loan Lekar Pen Ka Business Kaise Kare
अगर आपके पास अपने बिज़नस को करने के लिए रूपए नहीं है तो आप इस बिज़नस के लिए लोन भी ले सकते है. लोन आप 2 जगह से ले सकते है.
MSME
Bank से
MSME Se Business Loan Kaise Le
MSME से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने पेन के बिज़नस को MSME में रजिस्टर करना होगा. आप MSME में रजिस्टर करने के बाद ही अपने बिज़नस के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले MSME की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर अपने बिज़नस को रजिस्टर करना होगा.
आप इसका ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. इसके लिए आपको MSME के दफ्तर में जाना होगा. वहा पर आपको इसके लिए सारी जानकारी और MSME का सर्टिफिकेट बहुत ही आसानी से ले सकते है.
रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप इससे बहुत ही आसानी से लोन ले सकते है. अगर आपको MSME रजिस्ट्रेशन करवाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है: Online MSME Registration Full Process In Hindi.
Business Ke Liye Bank Se Loan Kaise Le
अगर आपको अपने बिज़नस के लिए बैंक से लोन चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने बिज़नस का एक अच्छा सा प्लान बना कर रखना होगा. जिसको पढ़ कर बैंक के अधिकारी आपके बिज़नस को समझ सके.
इसके बाद आपको अपने बिज़नस के सारे डॉक्यूमेंट को रेडी कर लेना है. डॉक्यूमेंट रेडी करने बाद आप सभी डॉक्यूमेंट को लेकर बैंक में जमा कर दे. जिसके बाद बैंक के अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट को पढ़ कर आपके बिज़नस के लिए लोन की राशी को तय करेंगे.
इसके बाद आप अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते है. अगर आपको अपने बिज़नस के लिए बैंक से लोन लेने में परेशानी आ रही है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है: नए बिज़नस के लिए लोन कैसे ले | New Business Loan From Bank. इस पोस्ट को पढ़ कर आप अपने बिज़नस के लिए बहुत ही आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
यह भी पढ़े: होलसेल का बिज़नस कैसे करे | Top 30 Wholesale Business And Costs
Pen Ke Business Ki Marketing Kaise Kare
अगर आपको अपने पेन के बिज़नस में ज्यादा मुनाफा कमाना है तो आपको पेन के बिज़नस की मार्केटिंग करना होगा. पेन के बिजनेस की मार्केटिंग दो तरह से कर सकते हैं.
- Online
- Offline
ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस का फेसबुक पेज बना सकते हैं. जिस पर आप अपने बिज़नस के बारे में लोगो को बता सकते है. आप यहा पर लोगो के अपने द्वारा बनाये हुए पेन के फोटो को डाल कर उनको अपने पेन के बिज़नस के बारे में बता सकते है.
फेसबुक आज कल सभी लोग इस्तेमाल करते है. अगर आपको अपने बिज़नस के लिए फेसबुक page बनाने के समस्या आ रही है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को भी पढ़ सकते है: अपने बिज़नस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाये | Create Business Facebook Page.
आप अपने बिज़नस के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना सकते है. यहा से लोग आपके बिज़नस को जान सकते है. इंस्टाग्राम भी आज कल हर कोई इस्तेमाल करता है. जिससे आपको बहुत फायदा हो सकता है. यहा पर भी आप अपने द्वारा बनाये हुए पेन के फोटो को डाल कर अपने बिज़नस के बारे में लोगो को बता सकते है.
अगर आप अपने बिज़नस का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है; अपने बिज़नस की इंस्टाग्राम प्रोफाइल कैसे बनाये | Instagram Profile
ऑफलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस के रिलेटेड कुछ पोस्टर और बैनर लगवा सकते हैं. जिससे आपके लोकल के लोगों को पता चल सके कि आप पेन का बिजनेस कर सकते हैं.
अगर आप अपने बिज़नस में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो आप इसके लिए दोनों तरह की मार्केटिंग करिए. जीससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होने लग जाता है.
Pen Ke Business Ko Online Kaise Kare
Pen Ka Business को ऑनलाइन करने के लिए आप इसकी एक वेबसाइट बनवा सकते है. आप इस वेबसाइट पर अपने द्वारा बनाये हुए पेन को लिस्ट कर सकते है.
अप यहा से अपने बिज़नस के लिए ऑनलाइन आर्डर भी ले सकते है. जिससे आपके पास ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन आर्डर भी आने लग जाते है.
आप इसके लिए और भी इ-कॉमर्स साईट से जुड़ सकते है जैसे अमेज़न और फ्लिप्कार्ट. आप इन दोनों वेबसाइट से जुड़ कर अपने पेन को यहा पर लिस्ट करवा सकते है.
लिस्ट करवाने के बाद लोग आपके प्रोडक्ट को देख कर खरीद सकते है. जिससे आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट होने लग जाता है.
यह भी पढ़े: Wi-Fi का बिज़नस कैसे करे – वाईफाई का व्यापार कैसे शुरू करे
Pen Ke Business Me Kitna Investment Lagta Hai
इस बिज़नस में अगर आप खुद पेन बना कर बेचना चाहते है तो आपको इस बिज़नस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है.
इस तरह के बिज़नस में आपको सबसे पहले मशीन खरीदना होगा. मशीन आपको कम से कम 2 लाख से लेकर 3 लाख तक की आएगी.
फिर आपको इस बिज़नस के लिए कच्चे माल को खरीदना होगा. कच्चे माल के बाद आपको अपने बिज़नस के लिए शॉप का खर्च आएगा.
इस तरह आपको इस बिज़नस में कम से कम 4 लाख से लेकर 5 लाख तक का खर्च आ सकता है. इतने रूपए खर्च करके आप खुद घर से पेन बना कर मार्किट में बैच सकते है.
अगर आप फेक्टरी से पेन को खरीद कर मार्किट में बेचना चाहते है तो आपको इस बिज़नस के लिए सिर्फ शॉप का खर्च आएगा.
इस के बाद आपको इस बिज़नस में पेन को खरीदने के लिए खर्च आएगा. इस तरह आपको इस बिज़नस में कम से कम 90,000 से लेकर 1,00,000 तक का खर्च आएगा.
इतने रूपए इन्वेस्ट करने के बाद अप इस बिज़नस को बहुत ही आसानी से कर सकते है और इसका प्रॉफिट ले सकते है.
Pen Ke Business Me Kitna Profit Hota Hai
इस बिज़नस में देखा जाए तो आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है. अगर आपको इस बिज़नस में ज्यादा मुनाफा कमाना है तो आपको इस बिज़नस की सही से मार्केटिंग करनी होगी.
आप अगर खुद घर पर पेन बना कर बैचते है तो आपको एक पेन को बनाने में कम से कम 1 रूपए से लेकर 2 रूपए का खर्च आता है. आप फिर इस पेन को मार्केट में 4 से लेकर 5 रूपए तक बैच सकते है.
इस तरह अगर अप रोज के 500 पेन भी बैचते है तो आपको इस बिज़नस में रोज का 1000 से लेकर 1500 तक का प्रॉफिट हो सकता है.
अगर आप इस बिज़नस में फेक्टरी से पेन खरीदते है तो आपको इसमें फेक्टरी से पेन कम से कम 3 रूपए का पड़ता है. आप इस पेन को मार्किट में 5 रूपए का बहुत ही आसानी से बैच सकते है.
इस तरह आपको इस बिज़नस में रोज के 1000 रूपए का प्रॉफिट हो सकता है. अगर आप अपने बिज़नस की सही से मार्केटिंग करते है तो आप इस बिज़नस में रोज के 10,000 रूपए भी बहुत आसानी से कमा सकते है.
आज आपने जाना की आप Pen Ka Business Kaise Kare. अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचने कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अप इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
यह भी पढ़े: राखी का बिज़नस कैसे करे – Rakhi का व्यापार कैसे शुरू करे
Leave a Reply