Drawing Teacher कैसे बने, Course, Qualification, Govt, Salary, Age,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Drawing Teacher कैसे बने और Drawing Teacher के लिए Qualification की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Dermatologist से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Government Drawing Teacher कैसे बने, Drawing Teacher की Training कैसे होती है, Course इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे…
तो चलिए शुरू करते हैं Article Drawing Teacher कैसे बने पढ़ने से.
Drawing Teacher Kaise Bane
Drawing Teacher बनने के लिए आप B.ED., BFA, BA in Drawing and Painting जैसे डिग्री, Diploma कोर्स करने के बाद आप एक Drawing Teacher बन सकते हैं. Drawing Teacher बनने के कुछ Steps इस प्रकार हैं:
1. 10+2 पास करें
Drawing टीचर बनने के लिए आपका 12th पास होना जरूरी है. यदि आपके विद्यालय में Drawing Subject उपलब्ध हो तो आप उसी विषय से 12th Complete कर सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी भी अन्य विषय जैसे- कॉमर्स, बायोलॉजी, आर्ट्स इत्यादि से 12th पास कर सकते हैं.
Drawing टीचर बनने के लिए 12th में केवल Drawing विषय का होना अनिवार्य नही है.
2. Drawing Subject से Diploma पूर्ण करके
यदि आपने 12th पास कर लिया है तो आप Drawing Subject से Diploma कोर्स Complete कर सकते हैं. Diploma कोर्स में आप Diploma in Fine Arts, PG Diploma in Painting इत्यदि का सकते हैं.
इन कोर्स को पूर्ण करने के बाद आप Private School में एक Drawing टीचर के रूप में काम कर सकते हैं.
3. Drawing Subject से ग्रेजुएशन पूर्ण करके
यदि आपने 12th Complete कर लिया है तो इसके बाद आप ग्रेजुएशन Complete कर सकते हैं. ग्रेजुएशन Complete करने के लिए आप 12th के बाद Ba in Drawing, Ba in Drawing and Painting, Ba in Fine Art जैसे विषय से डिग्री Complete कर सकते हैं.
ग्रेजुएशन पूर्ण करने के बाद आप किसी भी Private School में Drawing Teacher के रूप में पढ़ा सकते हैं.
Drawing Teacher Qualification
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पूर्ण होना जरुरी है.
- 12th आप Drawing Subject से भी Complete कर सकते हैं.
- Drawing Subject से ग्रेजुएशन पूर्ण होना अनिवार्य है.
- उमीदवार Drawing and Painting अथवा Fine Art जैसे विषय से डिग्री Complete होना चाहिए.
Drawing Teacher Course
1. Certificate Courses: Certificate in Fine Arts.
2. Diploma and Pg Diploma: Diploma in Fine Arts, PG Diploma in Painting
3. Under Graduation Courses: Ba in Fine Arts, Bachelor in Fine Arts, Ba in Drawing, Ba in Drawing and Painting
4. Post-Graduation Courses: MA: Ma in Fine Arts, MFA: Master in Fine Arts
5. Doctorate: Ph.D. in Fine Arts
Drawing Teacher Ka Syllabus
- General Awareness.
- General Intelligence and Reasoning Ability.
- Arithmetical and Numerical Ability.
- Hindi Language and Comprehension.
- English Language and Comprehension.
Drawing Teacher Eligibility
Drawing Teacher बनने के लिए Drawing and Painting अथवा Fine Art जैसे कोर्स से ग्रेजुएशन Complete होना चाहिए. उमीदवार चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद Drawing and Painting अथवा Fine Art से Master डिग्री Complete कर सकता है.
Government Drawing Teacher Kaise Bane
Government Drawing टीचर बनने के लिए आपको बीएड डिग्री पूर्ण करना अनिवार्य है. यदि आपने Drawing and Painting अथवा Fine Art से ग्रेजुएशन Complete कर लिया है तो इसके बाद आप बीएड कर सकते है.
इसके बाद Goverment द्वारा जारी Drawing टीचर भर्ती के लिए आवेदन करना होगा. किए गए आवेदन के बाद ही आप Goverment Drawing टीचर बन सकते हैं.Government Drawing टीचर बनने के Steps इस प्रकार है.
1. 10+2 पास करें
Government Drawing टीचर बनने के लिए आपका 12th पास होना जरूरी है. यदि आपके विद्यालय में Drawing Subject उपलब्ध हो तो आप उसी विषय से 12th Complete कर सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी भी अन्य विषय जैसे- कॉमर्स, बायोलॉजी, आर्ट्स इत्यादि से 12th पास कर सकते हैं.
Drawing टीचर बनने के लिए 12th में केवल Drawing विषय का होना अनिवार्य नही है.
2. Drawing Subject से ग्रेजुएशन पूर्ण करें
यदि आपने 12th Complete पास कर लिया है तो इसके बाद आपको ग्रेजुएशन करना बहुत जरुरी है. ग्रेजुएशन Complete करने के लिए आप 12th के बाद Ba in Drawing, Ba in Drawing and Painting, Ba in Fine Art जैसे विषय से डिग्री Complete कर सकते हैं.
3. B.Ed. कोर्स Complete करें
Goverment Drawing टीचर बनने के लिए उमीदवार का B.Ed. डिग्री पूर्ण होना अनिवार्य है. यदि आपने Drawing and Painting अथवा Fine Art से ग्रेजुएशन Complete कर लिया है. तो इसके बाद आपको Drawing and Painting अथवा Fine Art से B.Ed. डिग्री Complete करना होगा.
इसके बाद ही आप Goverment Drawing टीचर बन सकते हैं.
4. Goverment Drawing टीचर भर्ती के लिए आवेदन करें
समय-समय आप पर सरकार द्वारा Drawing टीचर की भर्ती जारी करती है. Goverment टीचर के लिए जारी की गई भर्ती में के बाद Merit List के आधार पर Drawing टीचर का चयन किया जाता है. चयन प्रकिया के बाद ही आप Goverment Drawing टीचर बन सकते हैं .
Drawing Teacher Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai
1. सबसे पहले आपको 12th पास करना होता है.
2. 12th आप किसी भी विषय से पास कर सकते हैं.
3. यदि आपके विद्यालय में Drawing and Painting अथवा Fine Art विषय है तो आप इसका चयन कर सकते हैं.
4. 12th के बाद Drawing and Painting अथवा Fine Art विषय से ग्रेजुएशन Complete करें.
5. ग्रेजुएशन के लिए आप Ba in Drawing, Ba in Drawing and Painting, Ba in Fine Art जैसे कोर्स कर सकते है. एक टीचर Drawing के रूप में पढ़ाने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण हों अनिवार्य है.
6. Drawing and Painting अथवा Fine Art से ग्रेजुएशन Complete होने के बाद आप Drawing टीचर बन जाते हैं.
7. 12th के बाद Drawing and Painting अथवा Fine Art से Diploma कोर्स करके भी आप एक Art टीचर बन सकते हैं.
8. इसके साथ ही यदि आप अपनी Field में और बेहतर होना चाहते है तो आप Drawing and Painting में Master डिग्री अथवा Ph D कोर्स भी कर सकते हैं.
- Managing Director कैसे बने, MD क्या होता है, Course, Age, Salary
- PGT Teacher कैसे बने, Qualification, Syllabus, Age Limit, Salary
- Drawing Artist कैसे बने, Sketch Artist कैसे बने, Qualification, Salary
Art Teacher University Courses
- BFA in Art Education.
- MFA in Art Education.
- MVA in Art Education.
- बिना Academy के Cricketer कैसे बने, खेलना कैसे सीखे, Practice, Salary
- ग्राम सेवक कैसे बने, ग्राम सेवक के कार्य, योग्यता, Syllabus, Salary
Drawing Teacher Training Course
Drawing टीचर ट्रेनिंग के लिए कई Diploma, Certificate और Degree कोर्स उपलब्ध है. यदि आप Drawing टीचर कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो दिए गए Article को विस्तारपूर्वक पढ़े.
Drawing Teacher Salary in India
Drawing Teacher Salary in India 15, 858 से 16, 514 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
Art Teacher Yearly Salary
Art Teacher Yearly Salary 3 लाख रूपये तक हो सकती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Art Teacher Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)