NewsPaper का Business कैसे करे, न्यूज़ पेपर एजेंसी, RNI लाइसेंस,2025

| | 3 Minutes Read

आजकल हर कोई चाहता है कि उसे देश और दुनिया की खबरें बहुत ही आसानी से मिल सकें। इसके लिए वह अपने घर में newspaper लेते हैं, जिससे उन्हें सारी खबरें घर बैठे बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं। इस वजह से आजकल newspaper का business एक बहुत ही ज्यादा profitable business में से एक है। इस business से हर कोई महीने के lakhon रुपये बहुत ही आसानी से कमा सकता है।

तो चलिए आज हम जानते हैं कि आप Newspaper Ka Business Kaise Kare और Newspaper Agency आप इस business को कैसे कर सकते हैं। इस business को करने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है।

अगर आपको newspaper का business करने के बारे में विस्तार से जानना है, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इसे पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आएगा कि आप इस business को कैसे कर सकते हैं।

Newspaper Ka Business Kaise Kare

अपना खुद का newspaper का बिजनेस आप 80,000 से लेकर 1,60,000 में शुरू कर सकते हैं। जहाँ आपको rni.nic.in पर अपने newspaper का title वेरिफाई और रजिस्टर करवाना होगा। उसके बाद newspaper publishing press से संपर्क करना होगा, जो आपके newspaper को छापेंगे, जिसमें आपको 90,000 रुपये का कुल खर्चा आएगा।

इसके बाद newspaper को वितरित करने के लिए कर्मचारियों की सैलरी को मिलाकर कुल खर्चा आपको 1,50,000 रुपये तक का पड़ेगा।

newspaper रजिस्टर हो जाने के बाद आपके नाम का एक publisher और news reporter का कार्ड बनेगा, जिसकी मदद से आप सभी जगह जाकर घटना की जानकारी ले सकते हैं। बिना newspaper रजिस्टर किए आप किसी भी घटना स्थल पर news reporting नहीं कर सकते।

ऐसा करते पाए जाने पर आपके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है और आपको इसके लिए कई सालों की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है।

News Paper Agency

Newspaper का business agency लेकर भी आप शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस ब्रांड के newspaper का business करना चाहते हैं। आप चाहे तो एक साथ कई ब्रांड के newspaper का business भी कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने business के लिए इन ब्रांड से newspaper agency ले सकते हैं।

Newspaper agency लेने के बाद आपको सिर्फ newspaper distribution का कार्य करना होता है। इसके साथ ही कई अखबार आपको reporter card भी देते हैं, जिसकी मदद से आप स्थानीय news reporting भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप दूसरे newspaper की agency से संपर्क करके सभी newspapers अपने क्षेत्र में बांट सकते हैं, तथा बिना मेहनत किए बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Newspaper Business

Newspaper business करने के लिए आपको एक दुकान भी खोलनी चाहिए, जहाँ से लोग newspaper खरीद के ले जा सकें। Newspaper की दुकान को खोलने के लिए भी आपको Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेने की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही अगर आपका व्यापार साल भर में newspaper business से 20 लाख रुपए तक होता है, तो आपको अपने business के लिए Gst Number भी लेना होगा ताकि आप GST भर सकें। इसके साथ ही अपने व्यापार के नाम पर पैसों का लेन-देन करने के लिए आपको Current Account भी खुलवाना होगा।

News Paper Business Profit

इस बिज़नेस में आपको न्यूज़ पेपर कम से कम 1.50 रुपये तक का मिल जाता है, जिसे आप मार्केट में कम से कम 5 रुपये तक बहुत आसानी से बेच सकते हैं। इस तरह, अगर आप अपने बिज़नेस में रोज के 500 न्यूज़ पेपर भी बेचते हैं, तो आपको इस बिज़नेस में रोज के 1500 से लेकर 2000 रुपये बहुत आसानी से कमा सकते हैं। इस तरह, आप महीने के 45,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

आज आपने जाना कि आप Newspaper Ka Business Kaise Kare और Newspaper Agency कैसे शुरू कर सकते हैं। अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने हैं तो आप comment करके पूछ सकते हैं।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, जिससे उन्हें भी इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके।

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *