रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करे, लाइसेंस, Real Estate Business in Hindi,2024
अगर आपके मन में प्रिश्न है? की रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करे, इसमें कितनी कमाई होती है. अगर आप प्रॉपर्टी का बिज़नेस या रेंट प्रॉपर्टी का बिज़नेस करना चाहते है तो कैसे करे.
ज़मीन जायदाद का कारोबार कैसे करे. प्रॉपर्टी डीलर का काम कैसे शुरू करें. तो हम इस पोस्ट में इन सब के बारे में जानेगे.
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Real Estate Ka Business Kaise Kare और Property Business Kaise Kare. रियल एस्टेट बिजनेस कैसे शुरू करें तथा कौन से लाइसेंस ले. कहाँ पर रजिस्ट्रेशन करवाएं. इन सब के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
Real Estate Ka Business Kaise Kare
रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करे: रियल एस्टेट का बिजनेस आप 30,000 से 60,000 रूपए में शुरू कर सकते है. आपको बस एक ऑफिस किराए पर लेना है. जो की आपको 10,000 से 12,000 रूपए महीने में मिल जायेगा. इसके बाद आपको कुछ लोगों को नौकरी पर रखना है. इसके बाद आप आस पास की सभी जगह पर बिकने वाली जमीन की फोटो और उनके मालिक के कांटेक्ट नंबर इकठ्ठा कर सकते है.
इसके साथ ही आप जो लोग अपने घर पर 1RK, 1BHK, 2BHK, 3BHK या फिर दुकान , ऑफिस एरिया किराए पर देना चाहते है.
उनके भी कांटेक्ट नंबर के साथ फोटो और विडियो भी इकठ्ठा कर सकते है. जिससे आपके पास सभी तरह की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की जानकारी होगी.
जब आपके पास कोई व्यक्ति किराए पर घर लेने के लिए आये तो आप उससे 15 दिन का किराए फीस के तौर पर ले कर उसे सभी किराए की सभी प्रॉपर्टी दिखा सकते है.
जिससे उसको जो प्रॉपर्टी पसंद आयगी, उस प्रॉपर्टी के ओनर से मीटिंग करवा कर आप उनका Rent Agreement (किराए नामा) बनवा सकते है.
इससे मकान मालिक और किराए दर दोनों के बीच महीने के किराए, सिक्यूरिटी डिपॉजिट, फर्नीचर आदि की शर्ते तय हो जायगी.
इससे बाद में न मकान मालिक को प्रॉब्लम होगी और न ही किराए दार को. इस तरह आप rent की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी का बिज़नेस कर पायेंग. तथा ब्रोकरेज की फीस से पैसे कमा पाएंगे.
आप इसी तरह लोगों को खरीदने के लिए रियल एस्टेट प्रॉपर्टी में जमीन, फ्लैट, बिल्डिंग, दुकान आदि दिखा सकते है. तथा उस पर भी 2% से 5% की ब्रोकरेज कमा सकते है.
चुकी प्रॉपर्टी जब बिकेगी तो वो लाखों से लेकर करोड़ों रूपए में होगी. जिससे आपकी भी ब्रोकरेज भी हजारों और लाखों रूपए में बनेगी.
- होम लोन क्या है, होम लोन कितने प्रकार के होते हैं, क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- सीमेंट की डीलरशिप कैसे ले, अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी कैसे ले, लाइसेंस
- Marble का Business कैसे करें, Tiles की दुकान कैसे खोलें, लाइसेंस, मशीन
- होटल कैसे खोले, Hotel का बिज़नेस कैसे करें, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, लागत
Property Business Kaise Kare
प्रॉपर्टी डीलर का काम कैसे शुरू करें: इसके लिए पहले आपको अपनी एक फर्म खोलनी होगी. जिसके लिए आपको एक ऑफिस खोलना होगा. जिसे आप किराए पर भी ले कर शुरू कर सकते है. इसके बाद अपनी प्रॉपर्टी डीलिंग बिज़नेस या रियल एस्टेट बिज़नेस के नाम पर एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) बनवाना होगा.
जिसे आप नगर पालिका व् नगर निगम से बनवा सकते है. इसके साथ ही आपको एक Current Account खुलवाना होगा. ताकि आप उसमे ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट कर सकें. साथ ही पैसों का लेन देन.
अगर आपके प्रॉपर्टी डीलिंग बिज़नेस या रियल एस्टेट ब्रोकर बिज़नेस में आपको सालाना 20 लाख रूपए की कमाई होती है. तो आपको GST Number लेना होगा.
जिसके बाद ग्राहकों से ब्रोकरेज फीस पर GST Tax ले कर सरकार को GST भरना होगा. तथा आपको अपना प्रॉपर्टी ब्रोकर बिज़नेस MSME में भी रजिस्टर करवाना होगा.
ताकि आप MSME सर्टिफिकेट ले सकें. जिसकी मदद से आप गवर्नमेंट स्कीम का लाभ उठा सकते है. बैंक और MSME से बिज़नेस लोन ले सकते है.
आपको RERA का लाइसेंस भी अपने बिज़नेस के लिए लेना होगा. जिसके बाद आप प्रॉपर्टी को खरीदने व् बेचने का काम कर पाएंगे.
जिसके लिए आप अपनी (State Name + RERA) लिख कर सर्च कर सकते है. जससे आप RERA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है.
- गाड़ी का बिज़नेस कैसे करे, Vehicle Sell Letter Agreement in Hindi
- इंडिया मार्ट क्या है, Indiamart पर Business कैसे करे, Registration, Profit
- Plywood का बिज़नेस कैसे करे, प्लाई बोर्ड कैसे बनता है, लाइसेंस, लागत
Real Estate Business in Hindi
ज़मीन जायदाद का कारोबार आप ऑनलाइन भी कर सकते है. जहाँ आप Olx, Quikr पर पाने अकाउंट बना कर उस पर प्रॉपर्टी की फोटो और डिटेल्स डाल सकते है. साथ ही आप सोशल मीडिया पर भी प्रॉपर्टी का बिज़नेस कर सकते है. जहाँ आप Facebook पर अपने बिज़नेस पेज बना सकते है.
तथा Facebook Store सेट कर के उस पर प्रॉपर्टी की फोटो विडियो दोनों डाल सकते है डिटेल्स के साथ. इसेक साथ ही आप Instagram पर भी Reels बना सकते है.
प्रॉपर्टी की जो आप बेचना चाहते है. ताकि जो लोग सोशल मीडिया पर है आपसे वो प्रॉपर्टी खरीदने के लिए संपर्क कर सकें.
आप Twitter और Linkedin पर भी अपनी प्रोफाइल और पेज बना कर लोगों से साथ जुड़ सकते है. इससे ज्यादा लोगों के पास आपकी प्रॉपर्टी की डिटेल्स पहुचेगी. तथा जो खरीदना चाहते है. वो आपके सोशल मीडिया पर संपर्क कर पाएंगे.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Real Estate Ka Business Kaise Kare और Property Business Kaise Kare पसंद आई होगी.
अगर आपके मन में पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)