चप्पल का बिज़नेस कैसे करें, चप्पल बनाने का सामग्री, विधि, लाइसेंस, आय

लोगों के द्वारा उपयोग की जाने वाली सबसे ज्यादा दूसरे नंबर की वस्तु है चप्पल. आज के समय में हर व्यक्ति के पास अपनी खुद की 1 जोड़ी चप्पल होती है. एक साल के अंदर एक आम व्यक्ति चार जोड़ी चप्पल खरीदता है. इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार में चप्पल की मांग सबसे ज्यादा क्यों रहती है.

तो अगर आप चप्पल का बिजनेस कैसे शुरू करें. तब आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं. क्योंकि यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहेगी.

Chappal Ka Business Kaise Kare और Chappal Banane Ki Vidhi

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Chappal Ka Business Kaise Kare और Chappal Banane Ki Vidhi ताकि हम अपने खुद का चप्पल का व्यापार कर के पैसे कमा सके .

Chappal Ka Business Kaise Kare

चप्पल का बिज़नेस आप 55,000 से लेकर 70,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ चपल बनाने की मशीन की कीमत आपको 7,500 से लेकर 12,500 रूपए तक पढेगी. इसके बाद आप 8,000 से 12,000 रूपए महीने में हॉल या दुकान किराए पर ले सकते है. तथा आप शॉप लाइसेंस ले आकर अपना चप्पल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है. इसमें आपको चप्पल की सामग्री, हवाई रबर, सोल कटिंग मशीन, होल ड्रिलिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, डाई प्रिंटिंग मशीन, हैंड ऑपरेटेड टूल मशीन आदि भी लेना होगी.

चप्पल बनाने का बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले हवाई रब्बर को खरीदा होगा. यह हवाई रबर चप्पल को बनाने का सोल होता है. इसके बाद आपको स्टेप्स लेनी होती है जो की चप्पल के ऊपर लगाई जाती है. ताकि चप्पल पहनने वाले व्यक्ति के पांव में चप्पल की पकड़ बनी रहे.

इन दो मटेरियल को खरीदने के बाद अब आपको चप्पल को बनाने के लिए चप्पल बनाने वाली मशीन को खरीदना होगा चप्पल को बनाने के लिए आपको चार से पांच अलग मशीनों की जरूरत पड़ती है.

  1. सोल कटिंग मशीन
  2. होल ड्रिलिंग मशीन
  3. ग्राइंडिंग मशीन
  4. डाई प्रिंटिंग मशीन
  5. हैंड ऑपरेटेड टूल मशीन

Chappal Banane Ki Vidhi

1. सबसे पहले आप सोल कटिंग मशीन की मदद से हवाई रबर को चप्पल के आकार में काटते हैं.

2. यह आकार चप्पल की साइज के ऊपर निर्भर करता है. जिसमें आप अलग-अलग साइज की हिसाब से सोल की कटिंग करते हैं.

3. उसके बाद आप होल ड्रिलिंग मशीन की मदद से चप्पल में स्क्रैप को लगाने के लिए गड्ढे करते हैं. यह दोनों काम को पूरे हो जाने के बाद आप ड्रिलिंग मशीन की मदद से चप्पल में आए खुरदुरे पण को दूर करने के लिए. उसे चिकना करने का काम करते हैं.

4. अब डाई प्रिंटिंग मशीन की मदद से आप उस चप्पल के सोल के ऊपर कलर या फिर डिजाइन की प्रिंटिंग करते हैं और उसे सूखने के लिए छोड़ देते हैं.

5. इसके बाद अब आप हैंड ऑपरेटेड टूल की मदद से स्क्रैप को चप्पल के सोल में लगाने का काम करते हैं. अब आप की चप्पल बनकर तैयार हो जाती है.

इस तरह से आप चप्पल को बनाने का काम कर सकते हैं. यह बनी हुई चप्पल आपको खरीदी गई चप्पल की कीमत से ज्यादा सस्ती पड़ती है.

लेकिन चप्पल बनाने के लिए आपको बहुत निवेश करना होता है और उसके बाद चप्पल बनाने का काम भी तो अगर आपके पास इतना पैसा है. कि आप खुद का चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो यह आपके लिए बहुत सही होगा.

क्योंकि अगर आप खुद चप्पल बनाएंगे तब आप उसे बहुत ही कम दाम में बेच पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे.

चप्पल बनाने के व्यापार के बारे में और भी अधिक विस्तार से जानने के लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े .

Chappal Ka Business

चप्पल बनाने का बिजनेस करने के लिए आपको शॉप लाइसेंस (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा. इसके बाद अगर आप थोक में चप्पल का होलसेल बिज़नेस करते है. तो आपको GST Number लेना होगा. ताकि अगर चप्पल बिज़नेस में आपको सालाना 20 लाख रूपए की कमाई हो तो आपको समस्या न आए. इसके बाद आपको चप्पल बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन करने व ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए एक Current Account खुलवाना होगा.

अगर आप चप्पल के बिज़नेस पर बिज़नेस लोन लेना चाहते है या फिर कोई govt scheme का फायदा उठाना चाहते है. तो आपको चप्पल बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवाना होगा.

जिसके बाद आप MSME का certificate ले सकते है. इसके बाद बिना किसी परेशानी के चप्पल का बिज़नेस कर सकते है.

Chappal Business Kaise Kare

चप्प्पल बिज़नेस आप सोशल मीडिया पर शुरू कर सकते है. जहाँ आप Facebook पर जा कर अपनी आईडी व पेज बना सकते है. जिसके बाद आप चप्पल के होलसेल सेलर के ग्रुप ज्वाइन कर सकते है. फिर उन सभी ग्रुप में अपनी चप्पल के फोटो और विडियो शेयर कर सकते है. इससे आपकी चप्पल जो भी होलसेल में खरीदना चाहता है आपसे आपके पेज पर संपर्क करेगा.

इसके बाद आप instagram पर फोटो विडियो शेयर कर के सीधे ग्राहकों को चप्पल बेच सकते है और ऑनलाइन आर्डर ले सकते है.

इसके साथ ही आप twitter, linkedin पर चप्पल के बिज़नेस को प्रमोट कर के ऑनलाइन डेलिवरी शुरू कर सकते है. आपको बस इसके लिए इन सभी पर अपने अकाउंट बनाने होंगे.

आपको हमारी यह पोस्ट Chappal Ka Business Kaise Kare और Chappal Banane Ki Vidhi अगर अच्छी लगी.

तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. अगर कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

  1. आम का बिज़नेस कैसे करे, आम की दुकान, लाइसेंस, लागत, आय, रजिस्ट्रेशन
  2. Marble का Business कैसे करें, Tiles की दुकान कैसे खोलें, लाइसेंस, मशीन
  3. Cake का Business, बेकरी की दुकान, Bakery Business Plan in Hindi
  4. पानी का Business कैसे करे, Water का Plant कैसे लगाये, License, Cost
  5. राखी का बिज़नेस कैसे करें, राखी कैसे बनाते हैं, लाइसेंस, दुकान, प्रॉफिट
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (4)

Rajkumar kushram says:

Sir main ek chuta sa gav se hu mere ko ghar par hi chappal ka business suru karna hai mere ko jankari chahiye

    आप पूरी पोस्ट को ठीक से पढ़े इसकी मदद से आप घर पर ही चप्पल बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है .

      Dilshad khan says:

      Mere pass zyada Paisa nahi hai par main dealar nanna chahta hu chapoal ka

        आप ऊपर की Steps को follow करके कम पैसों में भी चप्पल का business कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *