UPI Number क्या होता है, PIN Code यूपीआई, ID कैसे बनाये
डिजिटल पेमेंट सिस्टम में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी आती जा रही है और लोग NEFT, IMPS, RTGS और यूपीआई का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं.
लेकिन बहुत से लोग यू पी आई के बारे में नहीं जानते और इस कारण से वह यू पी आई का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते.
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि UPI Kya Hota Hai और UPI ID Kaise Banaye, लेकिन यूपीआई के बारे में जाने से पहले सबसे पहले हम यूपीआई शब्द के बारे में जानेंगे.
UPI Kya Hota Hai
UPI एक Unified Payment Interface है जिसमें आई एम पी एस की मदद से पैसों का लेनदेन किया जाता है. यूपीआई की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते में तुरंत पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. यूपीआई की मदद से पैसों का लेनदेन करने के लिए आपको यूपीआई आईडी के अलावा और किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ती.
UPI ID Kya Hota Hai
यूपीआई आईडी क्या होता है: यूपीआई आईडी एक ऐसा कोड एड्रेस होता है. जिसकी मदद से आप पैसों का लेनदेन करते हैं. यह यूपीआई आईडी आपके बैंक अकाउंट की आईडी, आपके मोबाइल नंबर की तरह ही होती है और इसी आईडी की मदद से आप पैसों को लेते हैं तथा ट्रांसफर करते हैं.
UPI Number Kya Hota Hai
यूपीआई नंबर क्या होता है: जिस तरह से आपकी यूपीआई आईडी होती है . ठीक उसी तरह यूपीआई नंबर भी होता है कुछ यूपीआई एप्स के अंदर आपकी यूपीआई आईडी अल्फाबेटिक अंकों से बनी होती है और कुछ यूपीआई ऐप के अंदर वह न्यूमैरिक अंकों से बनी होती है. तो जिन ऐप के अंदर आपकी न्यूमैरिक अंको से यूपीआई आईडी बनी होती है.
उसे हम यूपीआई नंबर कहते हैं जिसके अंदर आपके मोबाइल नंबर या फिर कुछ अन्य नंबर भी शामिल हो सकते हैं.
UPI Pin Kya Hota Hai
यूपीआई पिन क्या होता है: जब हम अपनी यूपीआई आईडी बनाते हैं तब वह यूपीआई आईडी हमें अपने बैंक अकाउंट के साथ कनेक्ट करनी होती है उसी के साथ साथ हमें एक कोड या पिन बनाना होता है जिसकी मदद से हम किसी भी ट्रांजैक्शन को प्रोसेस कर सकें. यह यूपीआई कोड आपके द्वारा भेजे गए पैसे को प्रोसेस करने की एक key की होती है.
अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं और उस ट्रांजैक्शन में आप अपनी यूपीआई पिन कोड को डाल देते हैं. तो आपके अकाउंट से पैसे कट के उस अकाउंट में चले जाएंगे.
UPI Code Kya Hota Hai
यूपीआई कोड क्या होता है: यूपीआई कोड भी यूपीआई पिन की तरह ही होता है यह दोनों एक ही होते हैं कुछ लोग इसे यूपीआई पिन बोलते हैं और कुछ लोग इसे यूपीआई कोड इसमें कोई भी अंतर नहीं होता. हां लेकिन इस कोड के अंकों में अंतर जरूर हो सकता है किसी किसी यूपीआई में 4 अंकों का यूपीआई पिन और कोड होता है और किसी-किसी यूपीआई एप में 6 अंकों का यूपीआई पिन और कोड को सकता है.
UPI Address Kya Hota Hai
यू पी आई में वी पी ऐ एक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस कहते हैं। यूपीआई के अंदर इस्तेमाल होने वाला यह वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस एक ऐसा एड्रेस होता है जिसकी मदद से आप पैसों को रिसीव करने का काम करते हैं. आप जब भी यूपीआई एप के अंदर अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई एप से कनेक्ट करते हैं.
तब वहीं यूपीआई एप आपको एक यूनिक वीपीए बना कर देती है यह वी पी ऐ न्यूमैरिक या अल्फाबेटिक हो सकता है. जिसे हम यूपीआई आईडी भी कहते हैं.
- NEFT RTGS IMPS क्या होता है, NEFT RTGS IMPS में क्या अंतर है
- पेटीएम क्या होता है, PayTm UPI ID कैसे बनाये, पैसे कैसे भेजे, Number Pin
UPI Account Kya Hota Hai
जब आप किसी यूपीआई पेमेंट की ऐप के अंदर अपने बैंक अकाउंट को ऐड करने के लिए एक खाता बनाते हैं अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की मदद से उस अकाउंट को हम यूपीआई अकाउंट कहते हैं. यह यूपीआई अकाउंट आपकी यूपीआई आईडी या एड्रेस के द्वारा होने वाले सभी ट्रांजैक्शन लेनदेन की जानकारी को रखता है.
इसी की मदद से आप यूपीआई के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.
5 Best UPI App in Hindi
नीचे हमने 5 बेस्ट यूपीआई एप की लिस्ट दी है जिन्हें आप डाउनलोड कर अपना यूपीआई अकाउंट उनके ऊपर बना सकते हैं और उसी के साथ साथ आप यूपीआई ट्रांजैक्शन भी कर सकते है
UPI ID Kaise Banaye
यूपीआई आईडी कैसे बनाएं: UPI ID बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप कोई भी UPI App का उपयोग कर सकते है ऊपर हमने Best UPI app की list दी है जिन में से आप किस इभी UPI app का उपयोग कर सकते है.
एक बार आप app को download कर लेते है तो नीचे दी गई steps को follow कर के आप UPI ID को बना सकते है.
Total Time: 5 minutes
Create Account
उस Mobile Number से account बनाये जो की फ़ोन में register हो
Add Bank Account
जैसे ही आपका एक account बन जाये उसके बाद आपको अपना बैंक account app से link करना होगा
Click on Create UPI ID
जैसे ही आप bank account add करेंगे इसके बाद आपको create UPI ID के button पर click करना है
Create UPI Pin
इसके बाद आपको एक UPI Pin बनाना है जिसका उपयोग आप payment transfer करने के लिए कर सके
Final Step
एक बार अपने किसी दोस्त को payment कर के देख ले आपका account बैंक के तैयार हो चूका है
UPI Money Transfer Kya Hai
जिस तरह से हम NEFT, RTGS, IMPS का उपयोग करके ट्रांजैक्शन करते हैं पैसे ट्रांसफर करते हैं ठीक उसी तरह यूपीआई मनी ट्रांसफर होता है जब आप यूपीआई ऐप में यूपीआई की मदद से पैसों को भेजने या प्राप्त करने का काम करते हैं. उसे हम यूपीआई मनी ट्रांसफर कहते हैं इसे यूपीआई मनी ट्रांसफर में जब भी हम पैसों को भेजने वाले का काम करते हैं.
यह पैसे आइएमपीएस की मदद से ही बैंक अकाउंट के अंदर भेजे जाते हैं या प्राप्त किए जाते हैं. लेकिन इन सबके पहले यह पूरी प्रोसेस यूपीआई आईडी के थ्रू होती है इसलिए इसे यूपीआई ट्रांजैक्शन कहा जाता है.
UPI Transaction Kya Hai
यूपीआई ट्रांजैक्शन दो यूपीआई आईडी एड्रेस के बीच में होने वाले लेनदेन को कहते हैं इस लेनदेन में हम पैसों को प्राप्त करने और भेजने की प्रोसेस को देख सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को आप अपनी यूपीआई आईडी की मदद से पैसों को भेजते हैं तो आपका यूपीआई ट्रांजैक्शन पैसों को भेजने का होगा.
अगर कोई व्यक्ति आपको यूपीआई आईडी की मदद से पैसे भेजता है और आप उसे अपनी यूपीआई आईडी पर प्राप्त करते हैं तो आपका यूपीआई ट्रांजैक्शन यूपीआई ट्रांजैक्शन पैसे प्राप्त करने का होगा.
यह ट्रांजैक्शन पैसों के लेनदेन का ही एक ट्रांजैक्शन होता है जो कि आपको यूपीआई अकाउंट के अंदर ऐप के अंदर दिखाई देता है.
- NEFT RTGS क्या होता है, NEFT और RTGS में अंतर क्या है
- Bhim UPI APP क्या है, ID, PIN, Code भीम यूपीआई से Payment कैसे करे
UPI Se Payment Kaise Kare
यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने के जिस व्यक्ति को आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उस व्यक्ति की यूपीआई आईडी या यूपीआई ऐड्रेस आपके पास होना चाहिए. क्योंकि अगर आपके पास उस व्यक्ति की यूपीआई आईडी या वीपीए नहीं है तो आप उस व्यक्ति को यूपीआई की मदद से मनी ट्रांसफर नहीं कर सकते.
यूपीआई की मनी ट्रांसफर प्रोसेस बहुत ही आसान है जिसमें आपको बस यूपीआई आई डी डालनी है और सेंड मनी पर क्लिक करके सामने वाले व्यक्ति को यूपीआई आईडी एड्रेस कोड डालकर पेमेंट का अमाउंट डाल कर अपने यूपीआई पिन से वेरीफाई करके पेमेंट को ट्रांसफर करना होता है.
आजकल यूपीआई एप के अंदर क्यू आर कोड की मदद से पैसों का लेनदेन बहुत आसान हो गया है इस क्यूआर कोड की मदद से आपको किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए उसकी यूपीआई आईडी लेने की या डालने की जरूरत नहीं पड़ती.
आपको बस अपने यूपीआई एप के अंदर जाना है और स्कैन क्यूआर कोड ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद उस व्यक्ति के क्यूआर कोड को स्कैन करना है जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं.
और उसके बाद आपके सामने अपने आप उसकी यूपीआई आईडी सिलेक्ट हो जाएगी जिसमें आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं उतने पैसे लिखकर अपने यूपीआई पिन से ट्रांजैक्शन को वेरीफाई करके पेमेंट को सफल कर सकते हैं.
- RTGS क्या है,RTGS कैसे करते हैं,RTGS Full Form,Time, Limit,Charge
- ATM/Debit Card क्या होता है, एटीएम/डेबिट कार्ड कैसे बनता है इनके प्रकार
UPI Moeny Transfer Kaise Kare
यूपीआई मनी ट्रांसफर ऑनलाइन वर्क करता है इसके लिए आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको यूपीआई एप का उपयोग करना होगा. यूपीआई पेमेंट करने के लिए कई सारी मोबाइल ऐप इंटरनेट पर है जिनकी मदद से आप यूपीआई का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में उन यूपीआई ऐप को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद यूपीआई के मनी ट्रांसफर को ऑनलाइन करने के लिए आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन रखना होगा.
UPI Ka Full Form Kya Hai
UPI Full Form:- “Unified Payment Interface” है.
UPI VPA Ka Full Form Kya Hai
UPI VPA Full Form :- “Unified Payment Interface”,“Virtual Payment Address” होता है।
यूपीआई का मतलब क्या होता है
UPI का मतलब एक ऐसा payment system होता है जिसकी मदद से आप एक ही जगह payment का लेन-देन कर सके. इसको हम Unified Payment Interface कहते है
यूपीआई आईडी का मतलब क्या होता है
UPI ID का मतलब एक ऐसा पता होता है जिससे आप पैसों का लेन-देन कर सके इसे हम Unified Payment Interface कहते है.
यूपीआई आईडी क्या होती है
UPI ID आपके एक bank account number से जुडी एक id होती है जिसकी मदद से आप पैसों का लेन-देन कर सकते है.
आपको हमारी यह पोस्ट UPI Kya Hota Hai और UPI ID Kaise Banaye अगर अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर करें.
ताकि उन तक भी यूपीआई की जानकारी पहुंच सके.
Questions Answered: (0)