इक्विटी फंड क्या है, Equity Mutual Fund क्या है, Meaning in Hindi

| | 2 Minutes Read

म्यूच्यूअल फंड के बाद बाजार में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध फंड इक्विटी फंड है. इक्विटी फंड म्युचुअल फंड के बाकी अन्य फंडों से ज्यादा मुनाफा देता है और इसी कारण से लोग सबसे ज्यादा इक्विटी फंड में पैसा निवेश करना पसंद करते हैं.

लेकिन इक्विटी फंड में जितना मुनाफा है उतना नुकसान भी है. इसलिए इक्विटी फंड क्या है यह जानना बहुत ही जरुरी है. ताकि हम यह जन सके की इक्विटी फंड में पैसा निवेश करना सही रहेगा या नही?.

तो चलिए जानते है की Equity Fund Kya Hai और Equity Fund Meaning in Hindi.

Equity Fund Meaning in Hindi

इक्विटी फण्ड का मतलब स्टॉक फण्ड होता है. जिसका काम इक्विटी व् स्टॉक में निवेश करना होता है. इस तरह के फण्ड उनके निवेशकों का पैसा. कंपनी के स्टॉक में व कंपनी की इक्विटी में निवेश करते है.

Equity Fund Kya Hai

इक्विटी फंड क्या है: इक्विटी फंड म्युचुअल फंड का ही एक हिस्सा है. इक्विटी फंड सबसे ज्यादा शेयर मार्केट की कंपनियों में पैसा निवेश करता है. और इसी कारण से इक्विटी फंड में मुनाफा और नुकसान दोनों ही जुड़े हैं. लोग सबसे ज्यादा इक्विटी फंड में पैसा निवेश करना पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा मुनाफा होता है. लेकिन इक्विटी फंड में नुकसान भी उतना ही होता है.

इक्विटी फंड को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है. मिड कैप इक्विटी फंड, स्मॉल कैप इक्विटी फंड और लार्ज कैप इक्विटी फंड.

मिड कैप फंड क्या है: मिड कैप इक्विटी फंड Equity Fund का वह हिस्सा है. जो कि शेयर बाजार की उन कंपनियों में निवेश करता है जो कि मध्यमवर्ग की होती हैं.

जिनमें मुनाफ और नुकसान दोनों ही जुड़े होते हैं. इस प्रकार की कंपनियों में पैसा निवेश करने पर नुकसान और मुनाफा दोनों ही बराबर का हो सकता है.

मध्यमवर्ग की कंपनियां अगर अच्छी तरह से परफॉर्मेंस नहीं करती तो निवेशक का पैसा मिडकैप में डूब सकता है. लेकिन कई बार मध्यमवर्ग की कंपनियां कुछ इस प्रकार परफॉर्मेंस देती हैं. कि निवेश करने वाले व्यक्ति को बहुत ही ज्यादा मुनाफा होता है.

स्माल कैप फण्ड क्या है: स्मॉल कैप इक्विटी फंड भी इक्विटी फंड का ही हिस्सा है जो कि छोटी छोटी कंपनियों में निवेश करता है. इस प्रकार की कंपनियों में निवेश करना एक जोखिम साबित हो सकता है.

लेकिन इस प्रकार की कंपनियों में निवेश करने का एक सबसे बड़ा फायदा यह होता कि अगर छोटी कंपनी अच्छी तरह परफॉर्मेंस कर जाती है. तो निवेशक को अपने निवेश से 50 गुना ज्यादा मुनाफा हो सकता है. क्योंकि इन कंपनियों में निवेश की लागत कम होती लेकिन रिटर्न्स ज्यादा मिलता है.

लार्ज कैप फंड क्या है: लार्ज कैप इक्विटी फंड इक्विटी फंड का वह हिस्सा है जो कि शेयर बाजार की उन कंपनियों में पैसा निवेश करता है जो कि अपने क्षेत्र की टॉप कंपनियां होती हैं. यह कंपनी मार्किट में अपनी एक वैल्यू बनाकर रखती हैं और इन कंपनियों में पैसा डूबने की संभावनाएं बहुत कम होती है.

लेकिन इस प्रकार कि कंपनियों में पैसा डूबने की संभावनाएं कम होती हैं. उसी प्रकार इन कंपनियों से मुनाफा भी बहुत कम मिलता है. क्योंकि इनमें निवेश की लागत ज्यादा हो जाती है इस कारण से रिटर्न्स मिडकैप और स्मॉलकैप से कम मिलता हैं.

Equity Mutual Fund Kya Hai

इक्विटी म्यूचुअल फंड क्या है: इक्विटी फंड और मैचुअल फंड में एक सामान्य सा अंतर है. दोनों ही निवेश के लिए फंड है लेकिन इक्विटी फंड अपना पैसा शेयर मार्केट में निवेश करता है. वहीं दूसरी ओर मैचुअल फंड अपना पैसा अलग अलग जगह पर निवेश करता है. जैसे शेयर मार्केट सिक्योरिटी बॉन्ड्स और अन्य सेक्टर.

मैचुअल फंड में पैसा निवेश करना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है और इक्विटी फंड में पैसा निवेश करना कम.

लेकिन अगर हम रिटर्न के मुताबिक देखें तो इक्विटी फंड में पैसा निवेश करने वाले लोगों को बहुत ज्यादा रिटर्न मिलता है.

Equity Fund Me Invest Kaise Kare

इक्विटी फंड म्यूचल फंड का ही एक हिस्सा है. इसलिए आपको कही और से इक्विटी फंड खरीदने की जरूरत नहीं है. जहां से आप मैचुअल फंड खरीद रहे हैं वहीं पर आप इक्विटी फंड में पैसा निवेश कर सकते हैं. आप चाहे तो इक्विटी फंड के अंदर भी मिडकैप स्मॉलकैप या फिर लार्ज कैप इक्विटी फंड चुन सकते हैं.

अगर आप इक्विटी फंड में पैसा निवेश करने जा रहे हैं तो सब से पहले आप यह तय कर ले कि आप कितना जोखिम उठा सकते हैं.

क्योंकि इक्विटी फंड के साथ में जोखिम जुड़ा हुआ है अगर आप जोखिम उठाने से नहीं डरते हैं और आपको नुकसान उठाने में कोई परेशानी नहीं है. तो आप स्मॉल कैप इक्विटी फंड में पैसा निवेश कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा.

लेकिन अगर आप ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते और आप 50-50 वाली कंडीशन में है तो ऐसी स्थिति में आप मिड कैप इक्विटी फंड में पैसा निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको मुनाफा भी कम ही मिलेगा लेकिन आप का जोखिम भी आधा हो जाएगा.

लेकिन अगर आप जोखिम बहुत कम उठाना चाहते हैं. तो आप लार्ज कैप इक्विटी फंड में पैसा निवेश कर सकते हैं इस इक्विटी फंड में आप को जोखिम कम मिलेगा. लेकिन इसी के साथ आपको मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में मुनाफा भी कम होगा.

Equity Fund Ke Fayde

इक्विटी फंड निवेश की तुलना में एक फायदेमंद फंड है क्योंकि इसमें आपको सबसे ज्यादा मुनाफा होता है. इसी कारण से अगर हम इसके फायदे की बात करें तो म्यूचुअल फंड में इक्विटी फंड आपको सबसे ज्यादा अधिक रिटर्न देता है. क्योंकि इसमें मिडकैप स्मॉलकैप और लार्ज कैप होते हैं.

जहां पर आप अपनी जोखिम की क्षमता के अनुसार निवेश कर सकते हैं और आप के जोखिम को कम या ज्यादा करके अपना मनचाहा रिटर्न निकाल सकते हैं.

Equity Fund Se Nuksan

इक्विटी फंड का पैसा शेयर मार्केट में कंपनियों के ऊपर निवेश होता है और यही कारण है कि इसमें बहुत जोखिम होता है. क्योंकि इक्विटी मार्केट के अंदर उतार-चढ़ाव बहुत ही तेजी से आता है. इस कारण से ही इसमें नुकसान कि सम्भावना अधिक होती है.

आपको हमारी यह पोस्ट Equity Fund Kya Hai और Equity Fund Meaning in Hindi कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं.

अपने दोस्तों के साथ इक्विटी फंड क्या है यह जानकारी शेयर करें.

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *