क्रिप्टोकरंसी क्या है, Cryptocurrency कैसे ख़रीदें, क्या होती है Bitcoin

| | 4 Minutes Read

Crypto Curreny के बारे में आज कल हर व्यक्ति बात करता है क्योंकी आज इस तकनीक के ज़माने में हर व्यक्ति वक्त के साथ चलना चाहता है.

और अंगे बढ़ना चाहता है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Crypto Currency Kya Hai और Cryptocurrency Kaise Khariden.

ताकि हम भी क्रिप्टोकरंसी क्या है जान सके और उसका फायदा उठा सके.

Cryptocurrency Meaning in Hindi

Cryptocurrency मतलब हिंदी में में “एन्क्रिप्शन मुद्रा” होता है.

Cryptocurrency Ka Matlab Kya Hai

क्रिप्टो करेंसी का मतलब इंक्रिप्टेड टेक्निक से बनी हुई करेंसी होता है

Crypto Currency Kya Hai

क्रिप्टोकरंसी क्या है: क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल मुद्रा है यह करेंसी एक इंक्रिप्टेड टेक्निक का इस्तेमाल करके बनाई गई है जिसका उपयोग करेंसी के यूनिट को रेगुलेट करने के लिए किया जाता है. इंक्रिप्ट की मदद से क्रिप्टो करेंसी के ट्रांजैक्शन में पारदर्शिता लाई जाती है.

आज के समय में लोग ऑनलाइन नेट बैंकिंग ऑनलाइन शॉपिंग जैसी कई सारी चीजों में ऑनलाइन पैसा उपयोग करते हैं जहां पर वह अपने बैंक अकाउंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं.

ऐसी स्थिति में अगर उन्हें पैसों का लेनदेन करना हो तो उनके खाते में पैसे जमा होना जरूरी होता है. इसी कारण से क्रिप्टोकरंसी आज के समय में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हो गई है.

क्योंकि क्रिप्टो करेंसी खुद एक डिजिटल करेंसी है जिसके लिए आपको सिर्फ उसे खरीदना है और उस करेंसी की मदद से आप कोई भी डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

आज के समय में मार्केट में कई सारी क्रिप्टो करेंसी है जैसे बिटकॉइन, लिब्रा कई प्रकार की क्रिप्टो करेंसी हैं जिनमें भारत की जिओ कॉइन भी शामिल है.

Cryptocurrency Kya Hoti Hai

Crypto Currency एक digital currency होती है जिसका उपयोग आप online कर सकते है आपके normal पैसो की तरह. जिस प्रकार हम Rupye, Dollar आदि का उपयोग करते है online किसी भी shopping website पर किसी भी चीज़ को खरीदने के लिए ठीक इसी प्रकार आप Crypto Currency का उपयोग कर सकते है online किसी भी चीज़ का payment करने के लिए.

चुकी यह एक digital currency है और किसी भी देश के द्वारा official मान्य नहीं है तो इसका उपयोग आप केवल online कर सकते है उन जगह जहाँ यह accept की जा सके.

Cryptocurrency Ke Prakar

आज के समय में मार्केट में कई प्रकार की क्रिप्टो करेंसी आए हैं लेकिन उनमें से कुछ ही चुनिंदा ऐसी करेंसी आए हैं जो आज के समय में काफी प्रचलित हैं और अच्छा परफॉर्मेंस भी कर रहे हैं तो हम नीचे उन्हीं क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानेंगे.

  1. Bitcoin
  2. LiteCoin
  3. Peercoin
  4. Ethereum
  5. Dogecoin
Bitcoin Kya Hai

बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी में बनने वाली सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी है जिसे 2009 में संतोषी नाका मोटो नाम के व्यक्ति ने बनाया था। यह करेंसी एक डिसेंट्रलाइज करेंसी है.

जिसका उपयोग आप ऑनलाइन कर सकते है क्योंकि बिटकॉइन पर किसी भी देश की कोई भी सरकार का कोई भी काबू नहीं.

बिटकॉइन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो हमारी बिटकॉइन क्या है और बिटकॉइन कैसे खरीदें की पोस्ट पढ़ें.

Litecoin Kya Hai

लाइट कॉइन भी एक क्रिप्टो करेंसी है जोकि बिटकॉइन की तरह ही एक डिसेंट्रलाइज क्रिप्टो करेंसी है जिस पर किसी भी देश की सरकार का कोई काबू नहीं है.

इसे गूगल के एंप्लोई रह चुके चार्ली ली नाम के व्यक्ति ने सन 2011 में बनाया था. बिटकॉइन को सफल बनाने में भी इन्होंने योगदान दिया था.

जिसके बाद इन्होंने लाइट कॉइन का निर्माण किया लाइटकॉइन बिटकॉइन से ज्यादा फास्ट काम करता है और यही कारण है कि लाइट कॉइन भी बिटकॉइन की तरह लोगों के बीच काफी प्रचलित है.

Peercoin Kya Hai

पीरकॉइन भी एक डिसेंट्रलाइज क्रिप्टो करेंसी है इस पर भी किसी भी सरकार का कोई काबू नहीं है एवं पीरकॉइन हुबहू बिटकॉइन की तरह ही काम करता है एवं इसकी जो टेक्नोलॉजी है वह भी क्रिप्टो करेंसी से काफी मिलती जुलती है. इस कारण से इसके ट्रांजैक्शन की जो इंक्रिप्शन है.

वह भी बिटकॉइन से मिलती जुलती है और यही कारण है कि पीरकॉइन को भी लोग बिटकॉइन की तरह ही पसंद करते हैं.

Ethereum Kya Hai

एथेरम बिटकॉइन के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्धि होने वाला एक क्रिप्टो करेंसी है यह क्रिप्टो करेंसी दसेंट्रलिइज ब्लॉकचेन की टेक्नोलॉजी पर बनी हुई एक क्रिप्टो करेंसी है.

एथेरम क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के बाद इस कदर प्रसिद्ध हुई है कि आज के समय में लोग बिटकॉइन से ज्यादा इथेरम करेंसी का उपयोग करना पसंद करते हैं.

Dogecoin Kya Hai

डोगीकॉइन क्रिप्टो करेंसी बनने के पीछे एक बहुत ही रोचक कहानियां है. जिस समय पर बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी की की दुनिया में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध था और उसका नाम सबसे ज्यादा चल रहा था. उस समय बिल्ली मरकुस नाम के व्यक्ति ने डोगी कॉइन नाम का एक करेंसी बनाया उनका मकसद पहले बिटकॉइन का मजाक बनाना था.

लेकिन डोगी कॉइन को इनकी प्रसिद्धि को देखते हुए डोगी कॉइन को एक क्रिप्टो करेंसी बना दिया गया. जिसमें लाइटकॉइन की तरह इंक्रिप्शन की टेक्निक का उपयोग किया गया है और आज के समय में डोगी कॉइन बिटकॉइन की तरह ही उपयोग किया जाता है.

Cryptocurrency Kaise Kaam Karti Hai

क्रिप्टो करेंसी का लेनदेन पीयर टू पीयर तकनीक के इस्तेमाल से होता है. इसका मतलब कि एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर सीधे क्रिप्टो करेंसी का ट्रांसफर करना. क्रिप्टो करेंसी लोगों के पास एक ब्लॉकचेन की तरह भेजा जाता है और यह ठीक वैसे ही काम करता है.

जिस प्रकार बैंक अपने सभी लेन-देन का हिसाब रखता है ठीक उसी प्रकार क्रिप्टो करेंसी भी लेन-देन के सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब रखते हैं.

दुनिया भर में हजारों बिटकॉइन माइनर बिटकॉइन के लेनदेन के ट्रांजैक्शन पर अपनी कड़ी नजर रखते हैं और इनके ट्रांजैक्शन के मैथमेटिक्स को समझाते हैं.

ऐसे लोगों को बिटकॉइन का माइनर कहा जाता है और इन्हीं की बदौलत बिटकॉइन आज के समय में सबसे ज्यादा सुरक्षित करेंसी है.

बिटकॉइन की माइनिंग करने वाले लोग एक तरह से बैंक के क्लर्क की तरह होते हैं जिस तरह बैंक के क्लर्क बैंक खाते से होने वाले ट्रांजैक्शन का कैलकुलेशन करते हैं.

ठीक उसी प्रकार बिटकॉइन की माइनिंग करने वाले लोग कोर्ट की भाषा में बिटकॉइन की ट्रांजैक्शन का कैलकुलेशन करते हैं. ऐसे एक सफल ट्रांजैक्शन करने पर बिटकॉइन की माइनिंग करने वाले व्यक्ति को 12.5 बिटकॉइन दिया जाता है.

Cryptocurrency Kaise Khariden

आज के समय में क्रिप्टो करेंसी खरीदना बहुत ही आसान है अगर आप क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते हैं तो आपको क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप बिटकॉइन लाइट कॉइन पीरकॉइन को यूनी कॉइन जेबपे बीटी एक्स इंडिया नाम की वेबसाइट पर से खरीद सकते हैं. इन वेबसाइट पर आपको सभी प्रकार की क्रिप्टो करेंसी मिल जाएंगी.

जिन्हें आप अपने पैसों की मदद से खरीद सकते हैं जिसके लिए आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी भारत में लीगल है या नहीं यह सवाल हर एक व्यक्ति के मन में है तो इस सवाल का जवाब यह है कि क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी करेंसी है जो कि डिसेंट्रलाइज डिजिटल करेंसी है. इस करेंसी पर किसी भी देश की किसी भी सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है इस कारण से इसे भारत की सरकार नेे ना तो बैन किया है और ना ही वह आपको इसे खरीदने से रोकती है.

इसलिए अगर आप चाहें तो कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं लेकिन आपके अपने रिस्क पर, भारत सरकार का कहना है कि यह एक ऐसी करेंसी है जिस पर किसी भी सरकार का कोई काबू नहीं है.

तो अगर आप ऐसी करेंसी में निवेश करते हैं और अगर आपको कोई नुकसान होता है तो इसकी जवाबदारी उनकी नहीं होगी.

तो अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हैं तो आप अपनी समझ और अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं.

Cryptocurrency Ke Fayde

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसे आप किसी भी देश में इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रिप्टो करेंसी की कीमत सभी देशों में एक बराबर होती है क्योंकि इस पर किसी भी देश की कोई भी सरकार का हक नही है.

क्रिप्टो करेंसी एक बहुत ही सिक्योर डिजिटल करेंसी है इसलिए इसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं जिसमें आपको ऑनलाइन फ्रॉड होने की कोई चिंता नहीं है.

चुकी क्रिप्टो करेंसी किसी भी देश की करेंसी नहीं है इसलिए इस पर किसी भी देश की आर्थिक स्थिति का कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

Cryptocurrency Ke Nuksan

चुकी बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है और इस पर किसी भी देश की सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए इसके भाव में ज्यादा उछाल्या ज्यादा गिराव आ सकता है और यह ऐसा कारण है जिस कारण से अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते हैं तो आपको फायदा जितना हो सकता है उससे ज्यादा नुकसान भी हो सकता है.

क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी करेंसी है जो कि 2 लोगों के बीच में उपयोग की जाती है इस कारण से इस करेंसी के उपयोग से किसी भी गलत प्रकार के कार्य भी किए जा सकते हैं.

जैसे कि हथियार खरीदने में क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल किया जाना या ड्रग खरीदने में क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल किया जाना और यही एक कारण है जिस कारण से सभी देशों की सरकार क्रिप्टो करेंसी खरीदने से हर एक नागरिक को मना करती है.

क्रिप्टो करेंसी की सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर आपका क्रिप्टो करेंसी अकाउंट एक बार हैक हो जाता है तो आप अपनी क्रिप्टो करेंसी को वापस नहीं पा सकते.

क्योंकि अगर किसी व्यक्ति ने एक बार आपके क्रिप्टो करेंसी अकाउंट को हैक कर कर उसका ट्रांजैक्शन कर लिया तो ट्रांजैक्शन किए हुए कॉइन कभी वापस नहीं आते.

Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye

क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. वैसे तो क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन क्रिप्टो करेंसी से Legal तरीके से पैसे कमाने के सिर्फ कुछ ही तरीके है जिनके बारे में हमे एक पोस्ट लिखी है. आप नीचे दी गई इस पोस्ट में क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के legal तरीकों के बारे में जान सकते है जहाँ आपको step by step जानकारी दी गई है.

हमारी यह शानदार पोस्ट Crypto Currency Kya Hai और Cryptocurrency Kaise Khariden आपको कैसी लगी.

हमें कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों के साथ क्रिप्टो करेंसी की यह जानकारी जरूर शेयर करें.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *