मोमबत्ती कैसे बनती है, सामग्री सूची, विधि, मशीन की कीमत,2024
आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Mombatti Kaise Banti Hai और Mombatti Kaise Banate Hain मोमबत्ती बनाने का business एक ऐसा business है. जिसको आप करके काफी अच्छा पैसा कामा सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा investment करने कि भी जरुरत नहीं है.
आज के समय में मोमबत्ती का उपयोग रौशनी करने कि जगह सजावट में किया जाने लगा है आज के समय में लोग मोमबत्ती का उपयोग त्योहारों पर घर को सजाने के लिए करते है और लोग मोमबत्ती का उपयोग birthday cake में करते है.
लोग चर्च में god के लिए मोमबत्ती जलाते है तो अपने पार्टनर के साथ romantic Dinner करने के लिए Candle जलाकर Candle night dinner भी करते है. कई बार लोग देश में कोई अनहोनी हो जाने पर Candle लेकर सडको पर कैंडल मार्च भी करते है.
इसी तरह से आज के समय में मोमबत्ती का उपयोग रोशनी करने से ज्यादा अन्य जगहों पर होने लगा है. जिससे आज भी Market में Candle कि मांग है और इस बात का फायदा उठा कर आप Candle Making Business in Hindi करके अपना खुद का व्यापार start कर सकते है .
Mombatti Kaise Banate Hain
Candle जिसे हम मोमबत्ती कहते है आज के समय में मशीन की मदद से बनाई जाती है. कई जगह पर आज भी लोग खाचों की मदद से मोमबत्ती बनाते है जिसमे उन्हें मोमबत्ती बनाने के लिए मशीन की जरुरत नहीं पढ़ती.
इन दोनों तरीकों की मदद से आप मोमबत्ती बनाने का काम कर सकते है और उसके बाद उस मोमबत्ती को बैच कर अपना एक मोमबत्ती बनाने का बिज़नस शुरू कर सकते है.
मोमबत्ती बनाने के व्यापार को करने के लिए आपके पास नीचे दी गई चीज़े होनी चाहिए अगर आपके पास वह नहीं है तो आप मोमबत्ती बनाने का व्यापार नहीं कर पाएंगे.
- Candle (मोमबत्ती) Material
- Machine (सांचा)
- Traning (विधि)
- Business Registration (व्यापार का licence)
- Working Place (काम करने की जगह)
अगर आपके पास यह सब है तो आप बड़ी ही आसानी से candle बनाने का business कर पाएंगे आपको इसमें कोई परेशानी नहीं होगी और आप बड़ी ही आसानी से candle बनाना शुरू कर सकेंगे.
- राखी का बिज़नेस कैसे करें, राखी कैसे बनाते हैं, लाइसेंस, दुकान, प्रॉफिट
- झाड़ू बनाने का बिज़नेस कैसे करें, Broom मशीन, लाइसेंस, निवेश, आय
मोमबत्ती बनाने की सामग्री की सूची
Candle बनाने के लिए कुछ जरुरी सामग्री है जो आपको बाजार से खरीदनी पड़ेगी जिसकी मदद से आप मोमबत्ती बाना सके . आपको मोमबत्ती बनाने के लिए मोम, धागे, रंग, ईथर का तेल खरीदना होगा.
धागे, रंग और ईथर का तेल आपको बाजार में आसानी से मिल जायगा अगर आप किसी गाँव में रहते है तो आप अपने नजदीकी किसी शहर में जाकर तीनो चीजों को खरीद सकते है. लेकिन हो सकता है आपको मोम आपके शहर में न मिले लेकिन इसके लिए भी आपको चिंता करने कि जरुरत नहीं है.
आप अगर Online मोम खरीद सकते है तो यह आपके लिए एक best option होगा लेकिन अगर आप online नहीं खरीदना चाहते तो आप अपने शहर के किसी भी किराना व्यापारी को पैसे देकर उससे मोम मंगवा सकते है.
क्योंकि किराने के व्यपारियों का संपर्क कच्चे माल ले व्यापारियों के साथ होता है जो कि मोम भी सप्लाई करते है तो इस तरह आपकी मोम कि भी समस्या ख़त्म हो जायगी.
- Cake का Business, बेकरी की दुकान, Bakery Business Plan in Hindi
- Pencil का बिज़नेस कैसे करे, पेंसिल कैसे बनती है, पेंसिल बनाने की मशीन
Mombatti Banane Ki Machine
मोमबत्ती बनाने के लिए आपको सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ है candle making machine क्योंकि बिना इसके आप मोमबत्ती को कोई आकार नहीं दे सकते.
Market में कई तरह कि मोमबत्ती बनाने की मशीन मिलती है जिसने आप अलग अलग तरह कि मोमबत्ती बना सकते है बस आपको अलग अलग प्रकार कि मोमबत्ती बनाने के लिए अलग अलग सांचे खरीदने पड़ेगें.
अगर आप मोमबत्ती बनाना चाहते है तो उसके लिए आप internet पर search कर सकते है आपको internet पर Indiamart और इसके जैसे कई सारी ऐसे website मिल जायगी.
जिनपर आपको मशीन और उनकी price कि भी जानकारी मिल जायगी और मशीन बेचने वालो का नंबर भी तो आप अपनी जरुरत और budget के हिसाब से एक मशीन खरीद सकते है.
- Catering का Business कैसे करे, कैटरिंग का सामान, लाइसेंस, निवेश
- मिट्टी के बर्तन की दुकान कैसे खोले, मिट्टी के बर्तन बनाने वाला बिज़नेस कैसे करे
मोमबत्ती बनाने का सांचा कहां मिलता है
मोमबत्ती का सांचा आपको IndiaMart, Amazon जैसी वेबसाइट पर मिल जायेगा. इसके साथ ही अगर आप मोमबत्ती बनाने की मशीन खरीद रहे है तो आपको उसके साथ भी फ्री सांचे मिलते है.
जिनका उपयोग कर के आप मोमबत्ती बना सकते है. लेकिन अगर आप New Desing Candle बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग से सांचे खरींदे होंगे जिन्हें आप ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जा कर खरीद सकते है.
Mombatti Kaise Banti Hai
मोमबत्ती कैसे बनती है: मोमबत्ती बनाना बहुत ही आसान है चाहे आप उसे मशीन से बनाये या फिर सांचे से आप दोनों में से कोई भी तरीका चुन सकते है मोमबत्ती बनाने के लिए.
मशीन या सांचा मोमबत्ती को एक आकार देने के काम आता है इसके अलावा बहुत सब आपको खुद ही करना होता है तो चलिए मोमबत्त बनाने की विधि जान लेते है.
Mombatti Banane Ka Tarika
- सबसे पहले तो आपको धागा लेना है जिसको मोमबत्ती बनाने वाले सांचों में डाल देना है.
- अब आपको कच्चे मोम को गरम करके पिघलाना है ताकि वो तरल बन जाये.
- ध्यान रखे कि उतना ही मोम गरम करे जितना जरुरी हो.
- मोम के गरम हो जाने के बाद आपको पिघले हुए मोम को सब्धानी से मोमबत्ती बनाने वाले सांचों में डालना है.
- जब आप सभी सांचों में मोम को डाले तो ध्यान रखे कि सभी सांचों में मोम सही से भर जाये .
- अब आप कुछ समय इतजार करे ताकि मोम सुख सके.
- इस प्रिक्रिया में 10 से 20 minutes लग सकते है.
- अब आपकी मोमबत्ती बन गई होंगी जिनके धागे को आप काट कर उन्हें अलग कर सकते है.
- अगर आप रंगीन मोमबत्ती बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको मोम में रंग मिलाना होगा
- जिससे मोम रंगीन हो जाएगा और आप उससे रंगीन मोम बत्ती बना सकेंगे.
Candle Business Investment
मोमबत्ती बनाने का business शुरू करने के लिए आपको मोमबत्ती बनाने कि मशीन और मोमबत्ती बनाने के लिए उसकी सामग्री कि जरुरत पड़ेगी जिसमे शुरुआती समय में आपको 50,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक पैसे खर्च करने होंगे .
अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है मोमबत्ती business को start करने के तो आप इसके लिए बैंक से loan भी ले सकते है. जिसकी मदद से आप मोमबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कर सकते है.
Mombaati Business Registration Kaise Kare
मोमबत्ती बनाने का बिज़नस शुरू करने के लिए या मोमबत्ती बना कर बेचने के लिए आपको सबसे पहले अपना Candle Making Business Registration करना चाहिए क्योंकी इससे आपको बहुत ही सुविधा मिलेगी.
अगर आप अपना बिज़नस register कर लेते है तो आप अपने व्यापार को करने के लिए सरकार से आर्थिक सुविधा प्राप्त कर सकते है.
और अगर आप किसी बैंक में जा कर Business Loan लेना चाहते है तो आप loan भी ले सकते है. इस बिज़नस को register करना बहुत ही आसान है.
सबसे पहले आपको अपने बिज़नस के लिए एक shop license लेना होगा जिसे हम गुमास्ता भी कहते है. इसके बाद अगर आप अपने व्यापार को MSME में register करवा लेते है तो आप Govt Scheme का भी फायदा उठा सकेंगे.
Shop License & MSME Registration से लेकर अपने बिज़नस को Online कैसे ले जाये इसके लिए हमे पहले से ही अन्य पोस्ट लिखी है जिसकी लिंक नीचे दी गई है जहाँ जा कर आप पोस्ट पड़ सकते है.
- दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Shop License कैसे बनाये, Gumasta क्या है
- MSME Registration कैसे करें, MSME Certificate क्या होता है, फायदे
- फेसबुक पेज कैसे बनाएं, Facebook पर Page कैसे बनाये, Business, Shop
- Twitter Account कैसे बनाये, ट्विटर पर Tweet कैसे करें, Shop Business
- Instagram ID अकाउंट कैसे बनाए, बिज़नेस पेज, Bio Website में क्या लिखें
- Linkedin पर Profile Page कैसे बनाए, लिंक्डइन अकाउंट पर Post कैसे करें
Mombatti Business ke liye Loan
भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Mombatti का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है. बस आपको अपने नजदीकी कार्यालय में जाकर मुद्रा बिज़नेस लोन के बार में जानकारी लेनी है.
मुद्रा लोन कि जानकारी लेने के बाद आपको एक कोटेसन त्यार करना होगा जिसमे आपको Candle Making Business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा.
उसके बाद आपको अपना आवेदन जामा करना होगा और जैसे कि आपका आवेदन स्वीकार हो जायगा आपको मोमबत्ती बनाने के व्यपार के लिए पैसे मिल जायगे .
- गैस एजेंसी कैसे खोले, HP, Bharat, Hindustan, Gas Agency कैसे ले
- ATM Machine कैसे लगवाए, ATM की फ्रेंचाइजी का एटीएम कैसे लगाएं
Ghar Par Mombatti Kaise Banaye
आप ऊपर दी गई जानकरी कि मदद से अपने घर पर भी मोमबत्ती बना सकते है क्योंकि यह एक ऐसा व्यापार है जो कि छोटी सी जगह पर ही start किया जा सकता है.
और इसमें कोई बड़ा खतरा भी नहीं बस आप एक बात का ध्यान रखे कि अगर आपके घर में बच्चे है तो उनको इस काम से दूर रखे क्योंकि मोमबत्ती बनाते समय हम गरम मोम को सांचों में भरते है जो कि बहुत कि खतरनाक होती है.
अगर गर्म मोम किसी व्यक्ति के शारीर के किसी भी अंग पर पड़ जाये तो उस अंग कि त्वचा जल जाती है तो मोमबत्ती बनाते वक्त हमेशा सब्धानी रखे.
- Desi Murgi Palan कैसे करे, देसी मुर्गी पालन योजना, फायदे, Farm Loan
- मुर्गी पालन कैसे करें, Murgi Farm कैसे खोले, Loan कैसे ले, रजिस्ट्रेशन करे
मोमबत्ती बनाने वाली मशीन की कीमत
मोमबत्ती बनाने वाली मशीन की कीमत 25,000 रूपए से लेकर 35,000 रूपए तक होती है.
Candle Kaise Banta Hai
Candle मोम के सांचों से बंटा है जिसमे गर्म मोम धागे के ऊपर डाल के सांचे में भरा जाता है.
मोमबत्ती किस चीज से बनती है
मोमबत्ती मोम से बनती है जो की एक जलने वाला पद्धर्थ होता है.
मोमबत्ती बनाने का सांचा price
मोमबत्ती बनाने के सांचा की price 150 से 3000 रुपये तक होती है
आपको हमारी यह पोस्ट Mombatti Kaise Banti Hai और Mombatti Kaise Banate Hain अच्छी लगी तो हमे जरुर बताये.
अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हम से पूछना चाहते है तो comment करके पूछ सकते है .
Questions Answered: (8)
Candle banane ki machine aur material
इसके बारे में पोस्ट में जानकारी दी गई है कृपया उसे पढ़े
colour or khushbu ke liye kya kya dalna padt h or wo kis rate mai market mai milta ha
पोस्ट में इसकी जानकरी है
mombatti banane ke bad bina marketing kiye ghr se kaise beche
बिना मार्केटिंग के मोमबत्ती घर से बेचने का लिए आप थोक विक्रेता से संपर्क कर सकते है ..
एक मोमबत्ती की लागत कितनी आती है
यह आपके उत्पादन पर निर्भर करता है .