Trademark क्या होता है, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कैसे करे, फीस, डाक्यूमेंट्स

दुनिया में कोई भी जगह अगर कोई नाम ब्रांड बन जाता है तो उसके Product Market में असली से ज्यादा नकली मिलने लगते है. नकली माल बनाने वाले इनमे इतना भी फर्क नहीं रहने देते की कौन सा असली Product है और कौन सा नकली Product. बस इसी कारण Trademark का नियम लागु किया गया है.

इससे लोगो को बहुत फायदा हुआ है क्योंकि वो असली और नकली में Product को समझने लग गये है. क्योंकी जो कंपनी का वो प्रोडक्ट या सर्विस है वो उसके ब्रांड नाम पर TM,® का निशान लगाने लगे.

Trademark Kya Hota Hai और Trademark Registration Kaise Kare

यह निशान सिर्फ वही कंपनी या व्यक्ति लगवा सकता है. जिसका ट्रेडमार्क रजिस्टर है. तो चलिए आज जानते है की Trademark Kya Hota Hai और Trademark Registration Kaise Kare. इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें.

Trademark Kya Hota Hai

ट्रेडमार्क क्या होता है: ट्रेडमार्क का निशान (TM) किसी भी कंपनी के ब्रांड नाम के ऊपर या Logo के ऊपर लगा होता है. जिससे हम उस कंपनी के ट्रेडमार्क को आसानी से पहचान पाते है. ये ®, ©, TM चिन्ह वो ही कंपनी लगा सकती है. जिस कंपनी ने अपना Name, Logo को ipindia.gov.in साईट पर रजिस्टर करवाया हो.

एक बार आप किसी logo या name को ट्रेडमार्क करवा लेते है तो उस नाम का Trademark होने से उस कंपनी के अलावा और कोई उस नाम का उपयोग नहीं कर सकता.

ट्रेडमार्क की वैधता सिर्फ 10 साल की ही होती है. इसके बाद आपको इसका फिर से नवीनीकरण (Renew) करवाना होता है. जब तक Trademark आपके पास रहेगा.

तब तक कोई और कंपनी उस नाम को उपयोग में नहीं ले सकती है. अगर आप इसका 10 साल बाद नवीनीकरण नहीं करवाते है तो ये नाम आपके पास से किसी और के पास भी जा सकता है.

Trademark Registration Kaise Kare

1. ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कैसे करे इसके लिए पहले ipindia.gov.in पर जाना है.

2. Public Search आप्शन पर क्लिक करना है और पब्लिक सर्च आप्शन के अन्दर Trademark पर क्लिक करना है.

3. Wordmark के आप्शन में जा कर आपको Name लिखना है. जिसका आप ट्रेडमार्क सर्च करना चाहते है.

4. Class के आप्शन में आपको class नंबर लिखना है. जो की आपको class की लिस्ट में मिल जायेगा.

5. Serach Button पर क्लिक कर के आप ट्रेडमार्क नाम सर्च कर सकते है.

6. अगर कोई भी सर्च में नाम नहीं आता तो आप उस ट्रेडमार्क को रजिस्टर कर सकते है.

7. लेकिन अगर कोई और व्यक्ति आपके नाम का ट्रेडमार्क रखता है तो आपको दूसरा नाम चुनना होगा ट्रेडमार्क करवाने के लिए.

8. क्योंकी ट्रेडमार्क के नियम अनुसार सिर्फ एक कंपनी, व्यक्ति और संस्थान ही किसी एक नाम का ट्रेडमार्क रख सकता है. एक साथ दो लोगों के पास एक ही नाम के ट्रेडमार्क नहीं हो सकते.

Trademark Registration Document

Trademark आपको दो तरह से मिलता है

  1. Individual Trademark
  2. Private Limited Company

अगर आपको अपने लिए Trademark चाहिए होता है तो आपको इन Document की जरुरत होगी

  • पैन कार्ड.
  • आधार कार्ड.
  • Trademark Questionnaire.
  • आपके द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ Power Of Attorney की Copy.

आप इन सभी दस्तावेज से अपने लिए Trademark ले सकते है. अब हम जानते है की आप अपनी Private Limited Company के Trademark के लिए किन-किन Document की जरूरत पड़ेगी.

  • Power Of Attorney.
  • Trademark Questionnaire.
  • Board Resolution.
  • Product या Service Description.
  • Legally Owner.
  • Logo.
  • Address Proof.
  • Incorporation Certificate की Copy.

इन सब Document की मदद से आप अपने लिए Trademark ले सकते है.

Trademark Registration Fees

1. Tm-1, Tm-2, Tm-3, Tm-8, Tm-51 जैसे अलग-अलग फ्रॉम रखे गए है ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए.

2. New Registration कर रहे है तो आपको कम से कम 4,000 रूपए govt फीस देना होता है.

3. Trademark Remove हो जाने पर आपको Form Tm-13 भरना होता है. जिसमे आपको 5,000 रुपए फीस देनी होती है.

4. Trademark Renew करवाने के लिए आपको Form Tm-12 को भरना होता है जिसमें आपको 5,000 रुपये फीस देना पड़ता है.

5. Trademark को तय सीमा के अन्दर Renewal नहीं करवाते है. तो आपको इसके लिए 3,000 रुपए का Surcharge देना होगा. तथा Form Tm-10 भी भरना होगा.

6. Trademark Correction में कुछ गलती हो गयी है तो आपको सुधार के लिए Form Tm-26 को भरना होता है और आपको इसके लिए 3,000 रुपए फीस देना होता है.

Trademark Kaise Check Kare

1. ट्रेडमार्क Search करने के लिए आपको ipindiaservices.gov.in/tmrpublicsearch पर जाना होगा.

2. Brand Name लिखना है. जिसके बारे में आप जानना चाहते है की ट्रेडमार्क हो सकता है या नहीं.

3. Class डालनी है ताकि आपका ब्रांड नाम किसी एक क्लास के अन्दर सर्च किया जा सके.

4. Search बटन को दबाना है और देखन है की आपके नाम के साथ जुड़े कितने ब्रांड्स है.

5. अगर कोई ब्रांड्स शो नहीं होते तो आप उस आम को रजिस्टर कर सकते है.

6. इस प्रकार आप किसी भी नाम का ट्रेडमार्क सर्च कर सकते है.

7. अगर आपको Trademark की Class को सर्च करना है तो आप यहा से सीधे Class सर्च करने के वेबसाइट पर जा सकते है. Class Search करने के लिए Click करे  आप इन जगह से अपने लिए लिए Class और Trademark Search कर सकते है.

Apply Now for Trademark Registration

अगर आप किसी Brand, Name के लिए ट्रेडमार्क लेना चाहते है. तो आप ऊपर दिए फॉर्म में जानकारी भर के हम से संपर्क कर सकते है. जहाँ आपको अपने Full Name, Mobile Number, Email Id डालनी है. तथा Message बॉक्स में आपको अपने Brand या उस Name को लिखना है जिसका आप ट्रेडमार्क सर्च करना चाहते है.

हमारे Executive Partner आपकी Enquiry प्राप्त होते ही आपको कॉल कर के संपर्क करेंगे. तथा आपको आपके ट्रेडमार्क के बारे में जानकारी देंगे.

Trademark Ke Fayde

अगर आप Trademark Registration करवाते है तो आपका नाम और कोई उपयोग में नहीं ले सकता है. अगर फिर भविष्य में कभी आपका नाम एक ब्रांड बन जाता है तो आपके नाम को और कोई उपयोग में नहीं ले सकता है. आपको इससे बहुत फायदा हो सकता है क्योंकि लोगो को आपके ब्रांड पर भरोशा बना रहेगा और आप बहुत अच्छे से बिज़नस को कर पाएंगे.

अब हम जानते है की आप जिस नाम का Trademark लेना चाह रहे है, क्या वो नाम पहले से तो Registration  नहीं है. अगर वो नाम पहले से Registration है तो आप उस नाम को नहीं ले सकते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Trademark Kya Hota Hai और Trademark Registration Kaise Kare पसंद आई.

तो दोस्तों के साथ इसको शेयर करें. अगर आपके मन में ओई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

  1. मोमबत्ती कैसे बनती है, Candle का Business कैसे करे, सामग्री, मशीन, विधि
  2. बकरी पालन कैसे करें, बकरी पालन से कमाई, लागत, लोन, तरीका, खर्चा
  3. पानी का Business कैसे करे, Water का Plant कैसे लगाये, License, Cost
  4. पापड़ का बिज़नेस कैसे करे, पापड़ बनाने की मशीन, लाइसेंस, लागत, आय
  5. Paper Bag कैसे बनाते हैं, तरीका, विधि, मशीन, पेपर बैग का Business करे
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *