Cake का Business, बेकरी की दुकान, Bakery Business Plan in Hindi

हर रोज किसी न किसी व्यक्ति का जन्मदिन होता है और एक व्यक्ति की जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए बर्थडे केक की जरूरत हमेशा रहती है.

इस कारण से बेकरी की दुकान सबसे ज्यादा चलने वाला एक बिजनेस है जिसे आप कर के हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए महीने तक कमा सकते हैं. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे है बेकरी की दुकान, Cake Ka Business, Bakery Business Plan in Hindi ताकि हम खुद का केक का व्यापार करके पैसे कमा सके .

बेकरी की दुकान, Cake Ka Business, Bakery Business Plan in Hindi
बेकरी की दुकान, Cake Ka Business, Bakery Business Plan in Hindi

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !

Bakery Business Plan in Hindi

बेकरी की दुकान खोलने के तीन तरीके है जिनका उपयोग कर के आप अपना खुद का बेकरी का बिज़नस शुरू कर सकते है और हजारों एवं लाखों रूपए महीने कमा सकते है.

  1. खुद की केक बनाने की बेकरी खोलकर केक बनाने का बिजनेस करना
  2. केक के आर्डर लेकर केक बनाने की बेकरी से डिलीवर करा के पैसे कमाना
  3. घर पर केक बनाकर केक की डिलीवरी करना और पैसे कमाना

अगर आप खुद की केक बनाने की बेकरी को खोल लेते हैं तो इससे आप खुद अच्छे से अच्छे डिजाइन वाले केक को बनाकर लोगों से केक के आर्डर लेकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन एक केक बनाने की बेकरी को खोलने के लिए आपको बहुत इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ती है.

जिसके लिए आपको केक बनाने की मशीन और बेकरी में और भी कई प्रकार के फूड प्रोडक्ट को बनाने की मशीन खरीदनी होगी जिसके साथ साथ आपको बेकरी खोलने के लिए Fssai License, Shop License (गुमास्ता), current account आदि भी लेना होगा.

अपनी केक बनाने की बेकरी को चलाने के लिए इसमें कम से कम ₹1,00,0000 से लेकर ₹3,00,000 तक की लागत लग सकती है. लेकिन अगर एक बार आप केक बनाने की बेकरी को खोल लेते हैं तब आप अपनी केक बनाने की बेकरी से लाखों रुपए महीने भी कमा सकते हैं.

क्योंकि आप बिक्री में सिर्फ केक बनाने का अलावा और भी कई सारे फूड आइटम्स को बनाकर उसे एक restaurant बना सकते हैं और इसी के साथ आप लाखों रुपए महीने भी कमा सकते हैं.

बेकरी की दुकान

अगर आप सिर्फ केक के आर्डर को लेने का काम करते हैं और केक की डिलीवरी आप किसी बेकरी से करवाते हैं तब व्यापार में आपको लागत भी कम लगानी होती है. लेकिन इसमें मुनाफा भी बहुत कम होता है क्योंकि आप जब किसी व्यक्ति से केक बनाने का ऑर्डर लेते हैं तो उसका 90% से लेकर 95% का पैसा केक बनाने वाली बेकरी को जाता है और उसके बाद आपके पास 10 से 5% का ही प्रॉफिट बचता है.

लेकिन यह काम एक ऐसा काम है जिसमें आपकी मेहनत नहीं लगती पैसों का इन्वेस्टमेंट नहीं लगता और उसके बाद में भी आपको प्रॉफिट में 5 से 10% पैसा बचता है.

तो अगर आप इस काम को ज्यादा से ज्यादा करते हैं तब आपको इस काम में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिलेगा साथ ही आपको इसमें केक बनाने का यह डिलीवर करने का झंझट ही नहीं उठाना पड़ेगा.

Cake Banane Ka Business

महिलाएं अपने बच्चों के जन्मदिन पर घर पर ही केक बनाकर अपने बच्चों का जन्मदिन मानती है और इस बात को अगर बिजनेस के तौर पर देखा जाए तो घर पर भी केक बनाना पॉसिबल है. तो अगर आप घर पर केक बनाकर उसे लोगों के लिए बेचने का काम कर सकते हैं तब आप घर पर केक बनाकर अच्छे खासे पैसे हर महीने कमा सकते हैं.

आप अपने आस-पड़ोस में होने वाली बर्थडे पार्टीज में केक को डिलीवर कर सकते हैं अपने पास के मोहल्ले में या कॉलोनी में किसी भी व्यक्ति के जन्मदिन पर उनके केक के आर्डर को लेकर उनके लिए स्पेशल केक बनाकर आप हर रोज हजार रुपए से ले ₹500 से लेकर ₹1000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

घर पर केक कैसे बनाते हैं

घर पर केक बनाना बहुत ही आसान है अगर आपके पास घर पर केक बनाने के लिए ओवन है तो आप उसकी मदद से बड़ी आसानी से घर पर केक बना सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास ओपन नहीं है तब आप प्रेशर कुकर की मदद से भी केक बना सकते हैं घर पर केक बनाने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें इसमें आपको घर पर केक बनाने की लाइव वीडियो दिखाई देंगी.

Cake Making Live Video

केक का बिजनेस एक बहुत ही मुनाफे का व्यापार है तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट बेकरी की दुकान, Cake Ka Business, Bakery Business Plan in Hindi अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ या परिवार वाले लोगों के साथ शेयर कीजिए ताकि जो लोग घर से केक बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं उन्हें इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

यह पोस्ट पढ़े :-