कुत्ते पालने का शौक किसे नहीं होता है. सभी अपने घर में कुत्ते को पालते है. कुत्ते को लोग इसलिए पालते है क्योंकि वो बहुत वफादार होते है. वो किसी भी वक़्त हमारा साथ नहीं छोड़ते.
कुत्ते की सूंघने की और सुनने की शक्ति बहुत ज्यादा होती है. इस कारण वो हमारे घर की रखवाली रात में करता है. वो ध्यान रखता है की कोई हमारे घर के आस पास ना आये.
इस कारण सभी लोग कुत्ते को अपने घर में पालते है. और इस वजह से कुत्ते का बिज़नस भी एक बहुत फायदेमंद बिज़नस हो गया है. इस बिज़नस में लोग लाखो रूपए भी कमाते है.
आज हम जानेंगे की आप Dog Ka Business Kaise Kare.इस बिज़नस को करने के लिए आप अपनी शॉप की लोकेशन कैसे सेलेक्ट कर सकते है जिससे आपके बिज़नस में आपको बहुत ज्यादा फायदा होने लग जाये.
इस बिज़नस को करने के लिए आप लाइसेंस कैसे ले सकते है. इस बिज़नस में आप ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इस बिज़नस की मार्केटिंग कैसे कर सकते है. इस बिज़नस में आपको कितना फायदा और कैसे नुकशान हो सकता है.
तो चलिए अब हम सबसे पहले जानते है की आप Dog Ka Business Kaise Kare.

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
Dog Ka Business Kaise Kare
कुत्ते का बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले कुत्ते को अच्छे से पालना याद होना चाहिए. अगर आप कुत्ते को अच्छे से पालते हैं तो आप उसका बिजनेस बहुत अच्छे से कर सकते हैं.
आप कुत्ते का बिजनेस करने के लिए किसी भी एक ब्रीड के कुत्ते को पाल सकते हैं या फिर आप अलग-अलग ब्रीड के कुत्ते भी के साथ पल सकते है.
आप हर ब्रीड के कुत्ते को पालिए जिससे आपको ज्यादा फायदा हो सकता है. आप हर ब्रीड के कुत्ते और कुत्तियो( मादा ) को पाले जिससे वो लोग प्रजनन करके अपनी ब्रीड की संख्या बढ़ा सके.
जितनी ज्यादा संख्या बढ़ेगी आपको उतना ही फायदा होगा. इस कारण अप सबसे पहले उन ब्रीड के कुत्ते को अपनी जनसँख्या बढ़ने दीजिये. उनकी संख्या कुछ ही महीनो में बहुत तेजी से बढ़ने लगती है.
एक ही मादा कुत्ती कम से कम 6 बच्चे को जन्म देती है. जिससे आपको इस बिज़नस में बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है. जब इकी संख्या पर्याप्त मात्रा में बढ़ जाये. तब आप इनको मार्किट में लोगो में बहुत ही आसानी से बैच सकते है.
मार्किट में कुते को बेचने के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी. बिना दुकान की सही लोकेशन के आप दुकान से कुत्ते नहीं बैच सकते है.
तो चलिए अब हम जानते है की आप Shop Location Select Karke Dog Ka Business Kaise Kare.
यह भी पढ़े: गाय का बिज़नस कैसे करे | दूध से लाखो रूपए कैसे कमाए
Shop Location Select Karke Dog Ka Business Kaise Kare
डॉग के बिज़नस के लिए आपको एक एसी जगह की तलाश करनी होगी. जहा पर लोगो की बहुत ज्यादा भीड़ रहती है या फिर उस रास्ते से लोगो को आना जाना बहुत लगा रहता है.
आप इसके लिए एक एसी जगह किसी बड़े बाज़ार में मिल सकती है. क्योंकि बाजारों में सभी तरह के लोगो का आना जाना लगा रहता है. आप इसके लिए किसी मॉल के आस पास भी अपनी दुकान की लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते है.
मॉल में भी लोगो को घूमना बहुत पसंद होता है. जिस कारण मॉल में भी लोगो की बहुत भीड़ रहती है. आप इन दोनों जगह में से किसी भी एक जगह अपनी दुकान को खोल सकते है. अगर आप इन दोनों जगह में से किसी भी एक जगह अपनी दुकान को खोलते है तो आपके बिज़नस को चलने की बहुत सम्भावना रहती है.
अगर आप अपने बिज़नस के लिए शॉप को खोल रहे है तो आपको इसके लिए लाइसेंस की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ेगी. आप बिना लाइसेंस के अपनी दुकान नहीं खोल सकते है.
तो चलिए अब हम जानते है की आप License Lekar Dog Ka Business Kaise Kare.
License Lekar Dog Ka Business Kaise Kare
अगर आप अपने डॉग के बिजनेस के लिए शॉप खोलते हैं तो आपको गुमास्ता लाइसेंस लेने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. बिना लाइसेंस के आप अपना बिज़नस शुरू नहीं कर सकते हैं.
अगर आप अपने बिज़नस को बिना गुमास्ता लाइसेंस के शुरू करते है तो आपको इस बिज़नस को करने के लिए पेनल्टी भी भरनी पढ़ सकती है और आपका बिज़नस भी गैर क़ानूनी माना जायेगा.
गुमास्ता लाइसेंस लेने के लिए आप अपने राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अपने बिज़नस की सारी इनफार्मेशन को डाल कर अपने बिज़नस को रजिस्टर कर सकते है. रजिस्टर करने के बाद आपके घर पर आपका गुमास्ता लाइसेंस आ जाता है.
अगर आपको अपने बिज़नस के लिए गुमास्ता लाइसेंस को रजिस्टर करने में समस्या आ रही है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है; Gumasta License Kaise Banaye | Life Time Shop लाइसेंस.
इस पोस्ट में आपको अपने डॉग के बिज़नस के लिए गुमास्ता लाइसेंस लेने के बारे में बताया जायेगा. यहा से पढ़ कर आप अपने बिज़नस के लिए बहुत ही आसानी से गुमास्ता लाइसेंस बनवा सकते है.
अगर आपको अपने बिज़नस में बहुत ज्यादा मुनाफा कमाना है तो आपको इस बिज़नस की बहुत अच्छे से मार्केटिंग करनी पड़ती है. अगर अप अपने बिज़नस की सही से मार्केटिंग करते है तो आपको इसमें बहुत ज्यादा मुनाफा होने लगता है.
तो चलिए अब हम जानते है की आप Dog Ke Business Ki Marketing Kaise Kare.
यह भी पढ़े: मछली पालन का बिज़नस कैसे करे | Fish Farming Business Idea In Hindi
यह भी पढ़े: बकरी का बिज़नस कैसे करे | Small Business Idea In Hindi
Dog Ke Business Ki Marketing Kaise Kare
डॉग के बिजनेस की मार्केटिंग दो तरह से कर सकते हैं.
- ऑनलाइन और
- ऑफलाइन
ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस का एक फेसबुक पेज बना सकते हैं. जिस पर आप अपने बिज़नस के बारे में लोगो को बता सकते है. आप इस पर अपने द्वारा पाले गये कुत्ते के फोटो को खीच कर लोगो को शेयर कर सकते है. जिससे वो आकर्षित होकर उन्हें ख़रीदे.
इससे आपके बिज़नस को देश के कोने-कोने के लोग देख सकते है क्योंकि फेसबुक आज कल सभी लोग इस्तेमाल करते है. अगर आपको अपने बिज़नस के लिए फेसबुक पेज बनाने में समस्या आती है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है: अपने बिज़नस के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाये | Create Business Facebook Page.
आप अपने डॉग के बिज़नस के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना सकते है. यहा से लोग आपके बिज़नस के बारे में जान सकते है. इंस्टाग्राम भी आज कल हर कोई इस्तेमाल करता है. इंस्टाग्राम पर भी आप अपने द्वारा पाले गये कुत्ते के फोटो को डाल कर अपने बिज़नस की मार्केटिंग कर सकते है.
आप यहा से अपने बिज़नस के लिए कुत्ते के आर्डर भी ले सकते है. जिससे आपको इस बिज़नस में बहुत ज्यादा फायदा होने लग जायेगा. अगर आप अपने बिज़नस का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है; अपने बिज़नस की इंस्टाग्राम प्रोफाइल कैसे बनाये | Instagram Profile.
ऑफलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस के रिलेटेड कुछ पोस्टर और बैनर लगवा सकते हैं. जिससे आपके लोकल के लोगों को पता चल सके कि आप कुत्ते का बिजनेस करते हैं.
अगर आप अपने बिज़नस में जल्दी सफलता हाशिल करना चाहते है तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मार्केटिंग करिए. जिससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होने लग जायेगा.
इसके अलावा आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन भी कर सकते है जिससे आपको और भी ज्यादा मुनाफा होने लग जायेगा. तो चलिए अब हम जानते है की आप अपने Dog Ke Busienss Ko Online Kaise Kare.
यह भी पढ़े: आलू प्याज का बिज़नस कैसे करे | इस व्यापार के फायदे नुकसान
यह भी पढ़े: दूध का बिज़नस कैसे करे – दूध का व्यापार कर के लाख रूपए महीने कैसे कमाए जाने
Dog Ke Busienss Ko Online Kaise Kare
आप अपने कुत्ते के बिज़नस के लिए एक अच्छी वेबसाइट बनवा सकते है. जिस पर लोग आपके कुत्ते को देख सकते है और वो लोग आपके कुत्ते को यहा से घर बैठे आर्डर भी कर सकते है.
आप चाहे तो किसी और इ-कॉमर्स वेबसाइट से भी जुड़ सकते है.जी कुत्ते या किसी अन्य जानवर को बिज़नस करती है. आप इन वेबसाइट पर अपने बिज़नस को रजिस्टर करके अपने कुत्ते को यहा लिस्ट कर सकते है.
जिसके बाद लोग आपके कुत्ते को यहा से देख कर आर्डर कर देंगे. जिसके बाद डिलेवरी बॉय आकर आपके कुत्ते को आपसे ले जायेगा. इसके बाद वो वेबसाइट आपको आपके कुत्ते के रूपए दे देगी.
हर बिज़नस को करने के लिए उसमे कुछ रूपए इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होती है. अगर आप भी इस बिज़नस को करना चाहते है तो आपके भी इसमें कुछ रूपए इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होती है.
तो चलिए अब हम जानते है की Dog Ke Business Me Investment Kitna Lagta Hai.
Dog Ke Business Me Investment Kitna Lagta Hai
इस बिज़नस को करने के लिए आपको बहुत कम रूपए इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होती है. इस बिज़नस में आपको सबसे पहले दुकान का खर्चा आयेगा.
दुकान के अलावा आपको अपने यहा पर कुत्ते पालने का खर्चा आयेगा. इस तरह आपको इस बिज़नस में शुरू में कम से कम 30,000 से लेकर 50,000 तक का खर्चा आएगा.
इतने रूपए इन्वेस्ट करने के बाद अप इस बिज़नस को बहुत ही अच्छे से कर सकते है. अब हम जानते है की आप इतने रूपए इन्वेस्ट करने के आपको आपको इस बिज़नस में कितने का प्रॉफिट होता है.
तो चलिए जानते है Dog Ke Business Me Profit.
यह भी पढ़े: मिठाई का Business कैसे शुरू करे – Sweets Shop Start करने की जानकारी.
यह भी पढ़े: आइसक्रीम का बिज़नस कैसे शुरू करे | Ice Cream Making Business in Hindi
Dog Ke Business Me Profit
इस बिज़नस में आपको आपको बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है. अगर अप इस बिज़नस की सही से मार्केटिंग करते है और आपके कुत्ते अच्छे है तो आपको अपन कुत्ते के ऊपर बहुत अच्छे दाम मिल सकते है.
हर ब्रीड के अच्छे कुत्ते की कीमत मार्किट में 10,000 से शुरू होती है जो लाखो तक जाती है. अगर आप भी अपने बिज़नस के लिए बहुत अच्छे कुत्ते पालते है तो आप भी एक कुत्ते की कीमत कम से कम 10,000 रख सकते है.
अगर ऐसे ही आपने एक दिन के 10 कुत्ते बैच दिए तो आप हर रोज के 1,00,000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते है. इस बिज़नस में आप इससे भी ज्यादा फायदा कमा सकते है.
हर बिज़नस को करने के कुछ नुकशान होते है. उसी तरह इस बिज़नस में भी आपको कुछ नुकशान हो सकता है. जिससे आपको बचना है. तो चलिए जानते है Dog Ke Busienss Me Nukshan.
Dog Ke Busienss Me Nukshan
इस बिज़नस में आपको सबसे बड़ा नुकशान कुत्ते के मरने से या उनके बीमार होने से हो सकता है. अगर आपके कुत्ते मरते है तो आपको इस बिज़नस में नुकशान हो सकता है.
कुत्ते को कोई सी भी बीमारी बहुत जल्दी अपनी चपेट में ले लेती है जिससे कुत्ते बहुत जल्दी बीमार हो जाते है. जिससे भी आपको इस बिज़नस में नुकशान हो सकता है.
इस नुकशान से बचने के लिए आप कुत्ते को हर महीने डोक्टर को दिखाते रहे. जिससे उनके बीमार होने के पहले ही उनका इलाज हो सके. जिससे वो बीमार भी नहीं होंगे और मरेंगे भी नहीं.
इस तरह आप इस बिज़नस में होने वाले नुकशान से बच सकते है. अगर आप इन नुकशान से बच जाते है तो आपको इस बिज़नस में मुनाफा ही मुनाफा होता है.
आज आपने जाना की आप Dog Ka Business Kaise Kare. अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो अप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
यह भी पढ़े: कोल्ड ड्रिक का बिज़नस कैसे करे | Cold Drink Business Plan
यह भी पढ़े: Breakfast Ka Business Kaise Kare | इस व्यापार की मार्केटिंग कैसे करे
Leave a Reply