होलसेल बिज़नेस प्लान, Wholesale का Business कैसे करे in Hindi,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम जानेंगे होलसेल बिज़नेस प्लान और Wholesale Ka Business Kaise Kare किसी भी बिज़नस को आगे बढ़ाने के लिए सबसे जरुरी होता है की आप उस बिज़नस को होलसेल बिज़नस में बदल दे. होलसेल बिज़नस करने से हमारे बिज़नस के प्रोडक्ट बहुत ज्यादा मात्रा में और बहुत जल्दी बिकने लग जाते है.

एक साथ कई प्रोडक्ट बिकने से हमें बहुत ज्यादा मुनाफा होने लगता है. जिससे हम इस बिज़नस को और भी आगे बढ़ा सकते है. इसी कारण हमें बिज़नस में ग्रोथ लाने के लिए उसे होलसेल में बदलना पड़ता है.

तो चलिए आज हम जानते है की आप थोक विक्रेता कैसे बने अपने बिज़नस को होलसेल बिज़नस में कैसे बदल सकते है. आज आप अपने किसी भी बिज़नस का होलसेल बिज़नस कैसे कर सकते है. तो चलिए हम सबसे पहले जानते है की आप Wholesale Business Ideas in Hindi.

Wholesale Kya Hota Hai

अगर आप अपने बिज़नस को होलसेल बिज़नस में बदलना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले बहुत सारे प्रोडक्ट की आवश्यकता होगी. कम प्रोडक्ट के किसी भी बिज़नस को होलसेल बिज़नस में नहीं बदला जा सकता है. अगर आपको अपने बिज़नस को होलसेल बिज़नस में बदलना है तो आपको इसके लिए सबसे पहले बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट की जरूरत पड़ेगी.

अगर आप प्रोडक्ट को घर पर ही बनाते है तो आपको बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट को बनाना शुरू कर देना है. अगर आप प्रोडक्ट को किसी और फेक्टरी से सस्ते दामो में खरीदते है तो आपको उस फेक्टरी से टेंडर भरवा लेना है.

जिससे वो फेक्टरी आपको बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट दे सकेगी. बहुत ज्यादा प्रोडक्ट खरीदने के लिए हमें इस बिज़नस में कुछ और रूपए इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होगी.

अगर आपके पास रूपए है तो आप इस बिज़नस में इन्वेस्ट करके इसको बहुत ज्यादा आगे बढ़ा सकते है.

अगर आपके पास रूपए नहीं है तो आप अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते है. आप अपने बिज़नस के लिए 2 तरह से लोन ले सकते है.

  1. MSME से
  2. बैंक से

MSME से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले MSME की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आपको इस वेबसाइट पर अपने बिज़नस को रजिस्टर करना होगा.

रजिस्टर करने के बाद आप अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते है. अगर आपको अपने बिज़नस के लिए MSME से लोन लेना है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को भी पढ़ सकते है.

बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिज़नस के लिए एक अच्छा सा प्लान तैयार करना होगा. प्लान तैयार करने के बाद आप अपने बिज़नस के सारे डॉक्यूमेंट तैयार कर लीजिये.

सारे डॉक्यूमेंट को तैयार करने के बाद आप सारे डॉक्यूमेंट को बैंक में जमा कर दे. जिसके बाद बैंक आपके डॉक्यूमेंट को पढने के बाद आपके बिज़नस के लिए राशी को तय करेगी.

जिसके बाद आप बैंक से लोन ले सकते है. अगर आपको अपने बिज़नस के लिए बैंक से लोन चाहिए तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट पढ़ सकते है.

रूपए मिल जाने के बाद आप अपने बिज़नस को होलसेल बिज़नस में बदल सकते है. अगर आपका बिज़नस निचने दिए बिज़नस में से एक है तो आप उसको पढ़ कर उससे होलसेल बिज़नस में बदल सकते है.

Wholesale Business Ideas in Hindi

आप किसी product को खुद manufacture कर के या किसी product की delarship & franchise लेकर उसका Wholesale Business कर सकते है. लेकिन आप Top 7 Wholesale Business Ideas जैसे दूध का बिज़नस, कपडे का बिज़नस, पेपर बैग का बिज़नस, सीमेंट का बिज़नस, अगरबत्ती का बिज़नस, कोल्ड ड्रिंक का बिज़नस, आलू प्याज का बिज़नस कर सकते है जिन पर आपको उम्मीद से भी ज्यादा मुनाफा होगा.

चलिए अब सभी के होलसेल बिज़नेस प्लान के बारे में जानते है ताकि आप आराम से किसी का भी होलसेल बिज़नस कर सके और अपने लिए एक सफल व्यापार बना सके.

Doodh Ka Business Kaise Kare

दूध के बिज़नस को भी होलसेल के level पर किया जा सकता है जहाँ आप Amul Milk, Sanchi Milk आदि की तरह अपना खुद का एक दूध का ब्रांड बना सकते है और एक होलसेल बिज़नस शुरू कर सकते है. दूध के बिज़नस को कैसे करे या अपनी शुरुवात कैसे करे इसके बारे में विस्तार से सिखाने के लिए हमने एक पोस्ट लिखी है.

जिसमे दूध का बिज़नस कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है तो आप उस पोस्ट को पढ़ कर दूध का बिज़नस कैसे करे सिख सकते है.

Kapde Ka Business Kaise Kare

कपडे का बिज़नस एक बहुत ही प्रचलित होलसेल व्यापार है यह इतना फेमस है की आपको छोटी शहरों में भी कपड़ो के थोक व्यापारी मिल जायेगे जो की कपडे का होलसेल बिज़नस करते है. इसके बारे में लोगों को जितनी जानकारी होती है. उससे ज्यादा तो मिथ्य रहते है.

जिस कारण लोग जानते तो है की कपड़ों का होलसेल बिज़नस करना चाहिए क्योंकी यह एक फायदे मंद बिज़नस है लेकिन सही जानकारी न होने के कारण कर नहीं पाते.

कपड़ों का होलसेल बिज़नस कैसे करे इसको सिखाने के लिए हमे एक पोस्ट लिखी है. जिसमे हम ने कपड़ों का बिज़नस कैसे करे इसके बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दी है तो आप उसे पढ़ कर कपड़ों का होलसेल बिज़नस करना सिख सकते है.

Paper Bag Ka Business Kaise Kare

आज के समय में सरकार द्वारा प्लास्टिक पर रोक लगाने से पेपर से बने बैग मार्केट में सबसे ज्यादा बिक रहे है. लेकिन इन बैग का कोई थोक व्यापार नहीं कर रहा तो अगर आप पेपर बैग का होलसेल बिज़नस करते है. तो आपको बहुत ही मुनाफा होगा इस बिज़नस में जहाँ आपको पेपर बैग बनाने में लगत भी कम आयगी और कम प्रतियोगी होने के कारण आपका होलसेल बिज़नस भी बहुत ही अच्छे से चलेगा.

पेपर बैग कैसे बनाते है या पेपर बैग का बिज़नस कैसे करे यह सिखाने के लिए हमने इस के ऊपर एक पोस्ट लिखे है. जिसे पढ़ कर आप पेपर बैग का व्यापार कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जन सकते है.

Cement Ka Business Kaise Kare

आज के समय में सीमेंट के कई सरे Manufacturer है और ब्रांड्स भी तो आपको खुद का कोई सीमेंट बनाने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप उनकी delarship या franchise ले कर बढ़ी ही आसानी से अपना सीमेंट का होलसेल बिज़नस शुरू कर सकते है. यहाँ आप अपने संभाग में सभी को होलसेल में सीमेंट supply कर सकते है और अच्छा पैसा भी कमा सकते है.

सीमेंट का बिज़नस कैसे करे या इसके लिए क्या-क्या करना पढता है. इसके बारे में सिखाने के लिए हमने एक पोस्ट लिखी है. जिसको पढ़ कर आप बढ़ी ही आसानी से सीमेंट के व्यापार को करना सिख सकते है.

Agarbatti Ka Business Kaise Kare

अगरबत्ती रोज मर्रा में उपयोग की जाने वाली ऐसी चीज़ बन गई है जिसकी मार्केट में बहुत मांग है. इसके साथ ही इसके कई सरे ब्रांड भी है लेकिन कोई भी व्यक्ति इसका होलसेल बिज़नस इतना ज्यादा नहीं करता तो अगर आप अगरबत्ती का होलसेल बिज़नस करते है.

तो आप एक अगरबत्ती होलसेलर्र तो बन ही सकते है इसके साथ ही आप अपना खुद का एक अगरबत्ती ब्रांड भी बना सकते है.

अगरबत्ती का बिज़नस कैसे करे और अगरबत्ती कैसे बने जाती है. यह सब सिखाने के लिए हमने एक पोस्ट लिखी है. अगरबत्ती का व्यापार कैसे करे आप उसे पढ़ कर सिख सकते है.

Cold Drink Ka Business Kaise Kare

Cold Drink लोगों के बीच बहुत ही पसंद की जाती है जिनके कई सारे ब्रांड और फ्लेवर भी है तो आप भी अपना खुद का Cold Drink बिज़नस शुरू कर सकते है या फिर चाहे तो किसी Cold Drink ब्रांड की Delarship या Franchise ले कर उसे अपने संभाग में होलसेल कर सकते है.

Cold Drink का बिज़नस कैसे करे इसको सिखने के लिए हमने एक पोस्ट लिखी है की Cold Drink का व्यापार कैसे करे आप उसे पढ़ कर बिज़नस कर सकते है.

Aalu Pyaj Ka Business Kaise Kare

आलू प्याज रोज मर्रा में उपयोग होने वाला फ़ूड है. जिसका होलसेल व्यापार भी बहुत होता है. इसकी मांग इतनी जायदा है की अगर आप भी इस व्यापार का होलसेल बिज़नस करते है और इसे थोक भब में बैचते है. तो भी आप इसकी मांग पूरी नहीं कर पाएंगे.

इसके अगर आप आलू प्याज का होलसेल बिज़नस करना चाहते है. तो इसको सिखने के लिए हमने एक पोस्ट लिखी है. आलू प्याज का बिज़नस कैसे करे उस पढ़ कर आप व्यापार कर सकते है.

अगर आपको हमरी यह पोस्ट होलसेल बिज़नेस प्लान और Wholesale Business Ideas in Hindi पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

जो व्यापार के बारे में जान सके और खुद का एक व्यापार शुरू कर सके अगर आपके मन में कोई सवाल है तो comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *