कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस कैसे करे, Cold Drink Agency कैसे ले, Pepsi Coca,2024

| | 3 Minutes Read

कोल्ड ड्रिंक का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसे करना आसान है. चाहे आप खुद कोल्ड ड्रिंक बना कर बेचे या फिर आप किसी कोल्ड ड्रिंक ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी ले कर. उस ब्रांड की कोल्ड ड्रिंक अपनी दुकान में बेचे. दोनों की बिज़नेस बहुत चलते है साथ ही मुनाफा भी बहुत होता है.

इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है की इस बिज़नेस में आपको इन्वेस्टमेंट भी कम करना पड़ता है. साथ ही इस बिज़नेस में मेहनत भी कम करनी पड़ती है.

तो चलिए आज जानते है की Cold Drink Ka Business Kaise Kare और Cold Drink Agency Kaise Le. इस बिज़नेस के लिए सामग्री, दुकान, लाइसेंस कहाँ से और कैसे ले. कोल्ड ड्रिंक बिज़नेस के बारे में विस्तार से जाने.

Cold Drink Ka Business Kaise Kare

कोल्ड ड्रिंक का बिज़नेस आप 70,000 से 90,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जिसके लिए आप 25,000 से 35,000 रूपए में कोल्ड ड्रिंक बनाने की मशीन ले सकते है. इसके साथ ही कोल्ड ड्रिंक बनाने की सामग्री जैसे सोडा, फ्लेवर आदि 15,000 से 17,000 रूपए में आ जायेंगे. माल को ठंडा रखने के लिए आप 8,000 से 12,000 रूपए का रेफ्रोजरेटर भी खरीद सकते है.

इसके साथ ही आपको एक दुकान, गाड़ी 7,000 से 11,000 रूपए में किराय पर लेनी होगी जिसमे आप कोल्ड ड्रिंक को बेचेंगे.

इसके साथ ही आपको फ़ूड लाइसेंस, शॉप लाइसेंस के साथ कुछ रजिस्ट्रेशन भी करवाने होंगे. जिसके बाद आप बढ़ी ही आसानी से अपना कोल्ड ड्रिंक का बिज़नेस चला पाएंगे.

Cold Drink Agency Kaise Le

कोल्ड ड्रिंक का बिज़नेस आप 80,000 से 1,16,000 रूपए में कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी लेके भी कर सकते है. जहाँ आप Sprite, Thums Up, Mirinda, 7Up, Coca-Cola, Pepsi आदि कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी ले सकते है. जिसमे आपको एजेंसी लेने की फीस 50,000 से 1,00,000 रूपए देनी होगी. जिसके बाद आपको 40,000 से 60,000 रूपए का कोल्ड ड्रिंक का माल मंगवाना होगा.

इसके साथ ही इन कोल्ड ड्रिंक को ठण्डा रखने के लिए आपको 14,000 रूपए से लेकर 18,000 रूपए का रेफ्रोजरेटर खरीदना होगा.

इसके साथ ही आपको एक दुकान भी 10,000 से 13,500 रूपए महीना किराय पर लेनी होगी. कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी ले कर बिज़नेस करने में आपको लगभग 1,91,500 रूपए का खर्चा आयेगा.

Cool Drink Shop Business

कोल्ड ड्रिंक की दुकान खोलने के लिए आपको Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) लेना होगा. इसके साथ ही कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलने के लिए Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा. इसके साथ ही अगर आपका कोल्ड ड्रिंक बिज़नेस सालाना 20 लाख रूपए तक की कमाई कर लेता है. तो आपको GST भरना होगा. जिसके लिए आपको GST Number लेना होगा.

इसके बाद बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन -देन करने के लिए आपको एक current account खुलवाना होगा. साथ ही अगर आप किसी Govt. Scheme से बिज़नेस लोन लेना चाहते है.

तो आपको अपना बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवाना होगा. इसके साथ ही आपको एक MSME Certificate भी लेना होगा.

Coca Cola Agency Kaise Le

1. सबसे पहले आपको coca-colacompany.com पर जाना है

2. इसके बाद आपको Investors के आप्शन पर क्लिक करना है.

3. अब investor के पेज पर आपको contact us आप्शन पर जाना है और क्लिक करना है.

4. आपके सामने Inquiry का from खुलेगा आपको उसमे Dealership आप्शन चुनना है.

5. अब आपको उसमे अपनी जानकारी जैसे पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी डालनी है. इसके बाद मेसेज बॉक्स में अपनी city का गाँव का नाम डालना है.

6. इसके बाद submit बटन पर क्लिक करना है. अब आपको कोका कोला कंपनी खुद कॉल करेगी और आपको अंगे की जानकारी मिलेगी.

इस तरह आप कोका कोला कंपनी से सीधे डीलरशिप ले सकते है.

Pepsi Agency Kaise Le

1. सबसे पहले pepsi.com पर जाये इसके बाद Contact Us पर जा कर क्लिक करे

2. इसके बाद आपको पेज स्क्रॉल कर के सबसे निचे आना है और Email US पर जाना है.

3. यहाँ Email Now बटन पर क्लिक करना है और आप्शन में General Questions पर क्लिक करना है

4. General Questions पर क्लिक कर के आपको next बटन पर क्लिक करना है.

5. अब अपने सामने एक form खुलेगा उस में पूरा नाम, ईमेल आई डी डालनी है इसके बाद कंट्री में इंडिया सेलेक्ट करना है और next बटन पर क्लिक करना है.

6. अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है और पेप्सी आपसे खुद संपर्क कर लेगी.

इस तरह आप कोका कोला कंपनी से सीधे डीलरशिप ले पाएंगे.

ऊम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Cold Drink Ka Business Kaise Kare और Cold Drink Agency Kaise Le अच्छी लगी होगी.

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *