आलू प्याज का बिजनेस कैसे करे, सब्जी का व्यापार कैसे करें, दुकान खोले

लोगो में आलू और प्याज की बहुत ज्यादा मांग रहती है की इतने व्यापारी होते हुए भी बाजार में आलू और प्याज की मांग पूरी नहीं होती. अगर आप आलू प्याज का बिज़नेस करते है तो आपको इसमें बहुत मुनाफा होगा. क्योकि यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपके प्रोडक्ट की मांग कभी ख़तम नहीं होती.

चलिए आज जानते है की Aalu Pyaj Ka Business Kaise Kare और Sabji Ka Business Kaise Kare. सब्जी का व्यापार कैसे करें एवं सब्जी का धंधा कैसे करें. आप आलू और प्याज का बिज़नेस एक साथ करके लाखो रूपए कैसे कमा सकते है.

Aalu Pyaj Ka Business Kaise Kare और Sabji Ka Business Kaise Kare

सब्जी का बिजनेस कैसे करें इस बिज़नेस को करने के लिए आपको क्या क्या जरुरत होगी. सब्जी की दुकान कैसे लगाएं इस बिज़नेस को आप कैसे कर सकते है एवं आलू और प्याज को कैसे बैच कसते है.

Aalu Pyaj Ka Business Kaise Kare

आलू प्याज का बिजनेस: यह बिज़नेस 30,000 हजार रूपए से लेकर 60,000 हजार रूपए में शुरू किया जा सकते है. जिसमे आपका 20,000 हजार रूपए हॉल का भी किराए आयेगा. सबसे पहले आपको एक बड़ा सा हॉल लेना होगा जहाँ पर बिलकुल भी गर्मी न हो, ताकि गर्मी के कारण आलू प्याज एवं बाकि सब्जी ख़राब न हो.

इसके बाद आपको किसानों से मिलना होगा जो आलू, प्याज व अन्य सब्जियों की खेती करते है. आप उन किसानो से आलू ,प्याज व सब्जी होलसेल भाव में खरीद कर रख सकते है एवं जब बाज़ार में इनकी कमी हो तो ज्यादा कीमत पर बेच कर मुनाफा कमा सकते है.

सब्जियों को लम्बे समय तक सामान्य तापमान में रखने के लिए. आपको एक हॉल की जरुरत होगी. जिसका तापमान न ज्यादा गरम और ना ही बहुत ज्यादा ठंडा हो.

इसको Control करने के लिए आप उस हॉल में कुछ पंखे, या एसी लगवा सकते है. जो की तापमान को नियंत्रित रखता है.

Sabji Ka Business Kaise Kare

सब्जी का बिजनेस कैसे करें: सब्जी का बिज़नेस करना बहुत ही आसान है. यह आप 80,000 हजार रूपए से लेकर 1,00,000 लाख रूपए में शुरू कर सकते है. उदहारण के लिए आलू और प्याज का बिज़नेस अकेला आपको बहुत फायदा दिला सकता है. जब सही समय पर इन रखे हुए आलू और प्याज को बेचा जाये तो.

सब्जी का बिज़नेस करके आप Market में इन सब्जियों की मांग बढ़ा सकते है और मांग तब बढती है जब आम लोगो के पास स्टोर की हुई सब्जी ख़राब होने लगती है.

इसके बाद वो अपने घर के लिए Market से सब्जी खरीदते है. तब आप अपने आलू प्याज को अपने हॉल से बाहर निकाल कर आम लोगो में बैच सकते है जिससे आप इस बिज़नेस में फायदे उठा सकते है एवं अधिक मुनाफा कमा सकते है.

Aalu Ka Business Kaise Kare

आलू का बिज़नेस आप किसी भी व्यक्ति का खेत किराए (rent) पर लेके शुरू कर सकते है. जिसमे आपको 3 से 6 बीघा जमीन 75,000 हजार रूपए में 4 से 7 महीने के लिए किराए पर मिल जायगी. जहाँ आप आलू की खेती कर सकते है. इसके साथ ही आपको एक हॉल भी किराए पर लेना होगा जो की 15,000 से 20,000 हजार रूपए में मिल जायेगा.

आपको आलू का व्यापार करने में कुल खर्चा 95,000 हजार का खर्चा आयेगा. जब आप आलू को बाज़ार में बेचेंगे तो वर्तमान भाव के अनुसार आपको 2,23,000 हजार रूपए की कमाई होगी. जिसमे से खर्चा निकल दिया जाये तो आपको 1,20,000 का Profit होगा.

Pyaj Ka Business Kaise Kare

प्याज का बिज़नेस आप 40,000 हजार से 60,000 हजार रूपए में शुरू कर सकते है. जिसके लिए आपको किसी का 2 से 3 बीघा खेत 40,000 हजार रूपए में 3 से 8 महीने के लिए किराए पर मिल जायेगा. जिस पर आप प्याज की खेती कर सकते है. इसके साथ ही आपको एक हॉल मिल मिल जायेगा जो की 12,000 से 14,000 हजार रूपए का होगा.

आपको प्याज की खेती करने में कम 64,000 हजार रूपए का खर्चा आयेगा. जहाँ अगर आप मार्केट के भाव पर प्याज को बेचेंगे तो 1,35,000 हजार रूपए की आपकी प्याज बिकेगी एवं इसमें से खर्चा हटाया जाये तो आपको 71,000 हजार रूपए का मुनाफा हो जायेगा.

Aalu Pyaj Sabji Business License

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको Shop License, Fssai License, MSME Certificate की जरुरत पड़ेगी. गुमास्ता लाइसेंस आपको नगर निगम से बनवाना पड़ेगा. गुमास्ता बनवाने के लिए आप Online भी आवेदन कर सकते है.

इसके बाद आपको एक Current Account भी खुलवाना होगा ताकि आप अपने बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन कर सकें.

अगर आपको यह पोस्ट Aalu Pyaj Ka Business Kaise Kare और Sabji Ka Business Kaise Kare अच्छी लगी तो अपने किसान भाइयों के साथ इसको शेयर करें.

ताकि वो भी इस बिज़नेस को कर के मुनाफा कमा सके. अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो comment करके सवाल पूछ सकते है.

  1. चाय पत्ती का बिजनेस कैसे करे, चाय पत्ती कैसे बनती है, Chai Patti in Hindi
  2. इंडिया मार्ट क्या है, Indiamart पर Business कैसे करे, Registration, Profit
  3. बालू का बिजनेस कैसे करे, Building Material Business Idea In Hindi
  4. रेस्टोरेंट कैसे खोलें, रेस्टोरेंट खोलने के तरीके, रेस्टोरेंट बिजनेस, लाइसेंस, खर्चा
  5. घी का बिज़नेस कैसे करे, घी कैसे बनाते हैं इसकी विधि, Plan, Profit, Loan
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *