Second Hand Car Bike का बिज़नेस कैसे करे, फाइनेंस, लाइसेंस, लोन,2024

| | 3 Minutes Read

आज के समय में सभी अपना खुद का पर्सनल वाहन चाहते है. लेकिन नई कार या बाइक खरीद पाना लोगों के लिए आसान नहीं होता. लेकिन आज के समय में लोग अपनी इक्छा को पूरा करने के लिए सेकंड हैण्ड कार और बाइक खरीद लेते है. इसी को ध्यान में रखते हुए कई लोग आज के समय में सेकंड हैण्ड कार और बाइक का शोरूम खोल रहे है. जहाँ वह सेकंड बैंक बाइक और कार की डीलरशिप का काम कर के लाखों रूपए महीने कमा रहे है.

अगर आप भी सेकंड हैण्ड बाइक और कार का बिज़नेस करना चाहते है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Second Hand Car Ka Business Kaise Kare और Second Hand Bike Ka Business Kaise Kare.

इनसे कैसे फाइनेंस करवाते है. इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कौन से गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी. इन सब के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Second Hand Car Ka Business Kaise Kare

सेकंड हैण्ड या पुरानी कार का बिजनेस आप 60,000 से 80,000 रूपए में शुरू कर सकते है. आपको सबसे पहले कार खाड़ी करने की जगह चाहिए होगी. जो की आप शहर के बहार 20,000 से 30,000 रूपए महिना किराए पर मिल जायगी. जिस जगह को आप अपनी शोरूम खोल सकते है.

इसके बाद आप जो लोग अपनी कार खरीदना चाहते है. उनकी कार अपनी शोरूम में कड़ी करवा सकते है. तथा लोगों के बीच उनकी कार का प्रचार कर सकते है. इससे लोगों को पता चलेगा की आप सेकंड हैण्ड कार बेचने का काम करते है.

फिर जिन लोगों को कार खरीदनी है उन्हें आप अपने शोरूम पर ला कर टेस्ट ड्राइव दिलवा सकते है. इसके साथ ही आप उन्हें वह कार पसंद आने पर कार के ओनर से मिलवा कर उनकी कार फाइनल कर सकते है. तथा इस काम को करने का आप कमीशन ले सकते है.

आप लोगों को सेकंड हैण्ड कार फाइनेंस करवाने के लिए लोन की सुविधा भी दे सकते है. जिसके लिए आप फाइनेंस कंपनी से संपर्क कर सकते है. जो आपके शोरूम से कार खरीदने वालों को उनके क्रेडिट स्कोर और सिबिल के हिसाब से कार का अमाउंट फाइनेंस कर देगी.

Second Hand Bike Ka Business Kaise Kare

अगर आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते तब आप सेकंड हैण्ड बाइक का बिज़नेस कर सकते है. जिसमे आप छोटी सी जगह किराए पर ले कर बाइक को अपनी शोरूम में रख सकते है. तथा लोगों के बीच उस बाइक का प्रचार कर के बेच सकते है. जिससे जिन लोगों को बाइक पसंद आये उन्हें आप ओनर से बोके बिकवा कर अपना कमीशन कमा सकते है.

चुकी पुरानी बाइक महंगी नहीं होती तो आपको इसमें सेकंड हैण्ड बाइक को फाइनेंस करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन फिर भी अगर आपको जरूरत पढ़ती है. तो आप फाइनेंस कंपनी से संपर्क कर सकते है. जो महंगी बाइक को फाइनेंस कर देती है.

इसके अलवा अगर आपके पास ज्यादा जगह है तो आप सेकंड हैण्ड कार और बाइक दोनों का बिज़नेस कर सकते है. इससे आपको दुगना कमीशन कमाने मिलेगा.

Gadi Ka Business Kaise Kare

सेकंड हैण्ड कार और बाइक का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी शोरूम का Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) बनवाना होगा. जिसे आप नगर पालिका या नगर निगम से बनवा सकते है. इसके साथ ही आपको कार डीलरशिप लाइसेंस भी लेना पड़ सकता है.

इसके बाद आपको शोरूम के नाम से एक Current Account खुलवाना होगा. ताकि आप उस पर ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट कर सकें. इसके साथ ही उससे पैसों का लेन देन कर सकें.

चुकी सेकंड हैण्ड कार और बाइक के बिज़नेस में आपका टर्नओवर सालाना 20 लाख रूपए तक हो जायेगा. इसलिए आपको एक GST Number भी लेना होगा. ताकि आप GST Tax भर सकें. यह GST Tax आप भी ग्राहक से ले सकते है.

इसके साथ ही आपको अपना सेकंड हैण्ड कार और बाइक का शोरूम MSME में रजिस्टर करवाना चाहिए. ताकि आप MSME सर्टिफिकेट ले सकें. इसकी मदद से आप बिज़नेस लोन, MSME लोन और प्राइवेट & सरकारी बैंक से लोन और स्कीम का लाभ ले पाएँगे.

Purani Car Ka Finance Kaise Kare

पुरानी कार का फाइनेंस करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. जैसे Car Insurance, PUC, RC, Pan Card, Aadhar Card आदि. इन डॉक्यूमेंट की मदद से आप किसी भी फाइनेंस कंपनी जो 2 wheeler, 4 wheeler आदि को फाइनेंस करती है. उनसे अपनी कार को भी फाइनेंस करवा सकते है.

चुकी आपकी कार पुरानी है तो आपको जो भी फाइनेंस अमाउंट मिलेगा वो कार की कुल कीमत का 60% से 70% ही होगा.

इससे ज्यादा अमाउंट पुरानी कार के फाइनेंस होने पर नहीं मिलता. इसके साथ ही कार फाइनेंस होगी या नहीं यह आपके सिबिल स्कोर और क्रेडिट लिमिट पर निर्भर करता है.

Purani Bike Pe Loan Kaise Le

कुछ फाइनेंस कंपनी के द्वारा पुरानी बाइक को भी फाइनेंस किया जाता है. तो आपको उन फाइनेंस कंपनी से ही पुरानी बाइक पे लोन लेना पड़ेगा. चुकी पुरानी बाइक की कीमत बहुत कम होती है. इस कारण से केवल अधिक कीमत वाली बाइक को ही ऐसी कंपनी फाइनेंस करती है. तथा आपको बाइक खरीदने के लिए लोन देती है.

आप चाहे तो पुरानी बाइक और अपनी सिबिल और क्रेडिट के आधार पर उन फाइनेंस कंपनी से प्रॉपर्टी लोन भी ले सकते है. तहत कई कंपनी आपको पर्सनल लोन भी उपलब्ध करवा देती है. जिसकी मदद से आप बाइक खरीद सकते है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Second Hand Car Ka Business Kaise Kare और Second Hand Bike Ka Business Kaise Kare पसंद आएगी.

अगर पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे. अगर आपके मन में कोई प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *