Juice की दूकान कैसे खोलें, जूस की दूकान में लागत, License, Profit,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप अपना एक छोटा जूस का व्यापार खोलना चाह रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Juice की दूकान कैसे खोले की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Juice की दूकान से जुड़े और भी जरुरी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Juice के लिए लाइसेंस, Juice की दूकान के लिए लोकेशन, Juice की दूकान के लिए डाक्यूमेंट्स, Juice की दूकान में Profit इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Juice Ki Dukan Kaise Khole और Juice Ki Dukan Ke Liye License के बारे में पढ़ने से….

Juice Ki Dukan Kaise Khole

Juice की Shop खोलने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की कोई जरूरत नहीं. आप सिर्फ ₹15,000 से ₹20,000 रूपए के निवेश में अपनी खुद की जूस की दुकान शुरू कर सकते है. इस बिज़नेस में निवेश कम ज्यादा हो सकता है. लेकिन इतने निवेश में एक छोटी जूस की दुकान शुरू हो जाती है.

जूस की दुकान में उपयोग होने वाली कई सारी चीज़े आपको खरीदने की जरूरत नहीं है. जैसे बर्तन, ग्लाश, मसाले आदि. इसके अवला आपको फ्रूट और Juice Machine की जरूरत पड़ेगी. जिसे खरीदने के बाद आप अपनी जूस की दुकान को खोल सकते है.

Juice Ki Dukan Ke Liye Location

अपनी जूस की दुकान के लिए सही Location Select करना होगा. ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें. आप अपनी जूस की दुकान को Market, Railway Station, Bus Station, Hospital, Park, Shopping Mall, Cinema, School and College, Gym आदि के आस पास खोल सकते है.

Juice Ki Dukan Ke Liye License

अपनी Juice की Shop के License और Registration आप Food Safety and Standards Authority of India में करवा सकते है. इसके लिए आप fssai.gov.in की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन जूस की दुकान के लिए लाइसेंस का आवेदन कर सकते है.

Juice Ki Dukan Ke Documents

जूस की दुकान खोलने के लिए आपको TAX Registration के साथ GST Registration आदि करवाना होगा. जिसके लिए दुकान मालिक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, दुकान का एड्रेस प्रोफ आदि Documeents की जरुरत पड़ेगी.

Juice Ki Dukan Me Invest Kitna Kare

अगर आप अपनी Juice की Shop खोल रहे है तो आप छोटी सी दुकान 25,000 से 35,000 की लागत में खोल सकते है लेकिन अगर आप थोड़ी बड़ी दुकान खोलना चाहते है तो इसमें आपको 50,000 से 1,00,000 रूपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

Juice Ki Dukan Ke Liye Loan

Juice की दुकान के लिए लोन आप सरकारी और प्राइवेट बैंक से ले सकते है. इसके लिए आपको बैंक में जाकर बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करना होगा.इसमें आपको जूस की दुकान के बारे में विस्तार से जानकारी भरनी होगी.

इस दूकान के लिए आपको कितने रूपए का लोन चाहिए और उस लोन के पैसे का उपयोग आप किस कार्य में करेंगे. इसके बाद आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जा कर लोन के लिए अप्लाई करना है. जैसे ही आपका लोन Approve होगा आपको लोन का अमाउंट आपके बिज़नेस अकाउंट में मिल जायेगा.

Juice Ki Dukan Me Profit

Juice की Shop में आप 10 से 20 रूपए प्रति गिलास जूस पर कमाते है. तो इस हिसाब से अगर आप एक दिन में 50 से 80 गिलास जूस भी बेचते है तो आपको 1,600 रूपए रोज की कमाई होगी. इस हिसाब से आपको 48,000 रूपए महीने की कमाई होगी. 

Juice Ki Dukan Me Loss

जूस की दुकान में लॉस भी हो सकता है. चुकी शुरुवात में लोगों को आपकी दुकान के बारे में पता नहीं होगा, इस कारण से हो सकता है आपको कोई कमाई न हो लेकिन आप इस बात से निराश न हो.

आप कुछ समय अपनी दुकान का प्रचार कर साथ ही रोज पहले 10 से 20 ग्राहकों को फ्री जूस उपलब्ध करवाए. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी दुकान के बारे में पता चलेगा.

फिर लोग आपकी दुकान पर फ्री जूस पिने के बहाने आएंगे. तथा जो लोग लेट आएंगे उन्हें आप पैसे में जूस बेच कर पैसे कमा सकते है. इस तरह आप अपनी जूस की दुकान में होने वाले नुकसान को बचा सकते है.

साथ ही आप अपनी दुकान में एक फ्रिज भी रखे ताकि आपके फ्रूट ख़राब न हो जिससे आपके फलों का नुकसान भी रोका जा सकता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Juice Ki Dukan Kaise Khole पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *