Juice की दूकान कैसे खोलें, जूस की दूकान में लागत, License, Profit,2025
क्या आप अपना एक छोटा Juice का Business शुरू करना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस Article में हम आपको बताएंगे कि Juice Ki Dukan Kaise Khole – इसकी पूरी जानकारी।
यहाँ आपको Juice Shop से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी मिलेगी जैसे:- Juice के लिए ज़रूरी License, Juice Shop के लिए Best Location, Juice Shop खोलने के लिए ज़रूरी Documents, Juice Business में Profit कितना होता है
इन सभी topics को हम detail में cover करेंगे, ताकि आप अपने Juice Business की शुरुआत confidently कर सकें।
तो चलिए शुरू करते हैं ये Article – Juice Ki Dukan Kaise Shuru Kare और Juice Business Ke License के बारे में पूरी जानकारी के साथ।

Juice Ki Dukan Kaise Khole
Juice Shop खोलने के लिए आपको ज्यादा investment की ज़रूरत नहीं होती। आप केवल ₹15,000 से ₹20,000 की initial investment में अपना खुद का Juice Business शुरू कर सकते हैं। इस business में खर्चा थोड़ा बहुत कम या ज्यादा हो सकता है, लेकिन इतने budget में एक छोटी सी Juice की दुकान आसानी से शुरू की जा सकती है।
Juice की दुकान में इस्तेमाल होने वाली बहुत सारी चीज़ें आपको अलग से खरीदने की ज़रूरत नहीं होती, जैसे – बर्तन, Glasses, मसाले आदि। लेकिन आपको कुछ essential items जैसे Fresh Fruits और एक अच्छी Juice Machine जरूर खरीदनी पड़ेगी। इन जरूरी चीज़ों को खरीदने के बाद आप आसानी से अपनी Juice Shop शुरू कर सकते हैं।
Juice Ki Dukan Ke Liye Location
अपनी Juice Shop के लिए सही Location चुनना बहुत जरूरी है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा Income कर सकें। आप अपनी दुकान ऐसी जगह खोलें जहाँ ज्यादा Footfall हो। जैसे – Market Area, Railway Station, Bus Stop, Hospital, Public Park, Shopping Mall, Cinema Hall, School/College या Gym के आसपास। इस तरह की जगहों पर Juice की demand हमेशा बनी रहती है।
Juice Ki Dukan Ke Liye License
अपनी Juice Shop के लिए License और Registration आप Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) से करवा सकते हैं। इसके लिए आप fssai.gov.in की official website पर जाकर ऑनलाइन Juice Shop के लिए License Application सबमिट कर सकते हैं।
Juice Ki Dukan Ke Documents
Juice Shop खोलने के लिए आपको TAX Registration के साथ-साथ GST Registration भी करवाना होगा।इसके लिए दुकान मालिक के कुछ जरूरी Documents जैसे – Aadhaar Card, PAN Card, Shop Address Proof आदि की ज़रूरत पड़ेगी।
Juice Ki Dukan Me Invest Kitna Kare
अगर आप अपनी Juice Shop शुरू करना चाहते हैं, तो एक छोटी सी दुकान आप लगभग ₹25,000 से ₹35,000 की cost में आसानी से खोल सकते हैं।
लेकिन अगर आप थोड़ी बड़ी और बेहतर Setup वाली दुकान खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लगभग ₹50,000 से ₹1,00,000 तक का investment करना पड़ सकता है।
Juice Ki Dukan Ke Liye Loan
Juice की दुकान के लिए आप Government या Private Bank से Business Loan ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक जाकर Loan Application भरनी होगी और अपने Juice Business की पूरी Details देना होगा, जैसे – दुकान का प्लान, अनुमानित खर्च और मुनाफा आदि।
इस दुकान के लिए आपको कितने रुपये का Loan चाहिए और उस Loan Amount का उपयोग आप किन-किन कामों में करेंगे, इसकी पूरी Planning पहले से तैयार रखें।
इसके बाद आपको अपनी नज़दीकी Bank Branch में जाकर Business Loan के लिए Apply करना होगा। जैसे ही आपका Loan Approved हो जाता है, आपको Loan का Amount सीधे आपके Business Account में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Juice Ki Dukan Me Profit
Juice Shop में आप प्रति गिलास ₹10 से ₹20 तक का Profit कमा सकते हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना 50 से 80 Glasses Juice बेचते हैं, तो आपकी Daily Income लगभग ₹1,600 हो सकती है।
इस हिसाब से आपकी Monthly Earning करीब ₹48,000 तक पहुँच सकती है, जो एक छोटे business के लिए काफी अच्छी earning मानी जाती है।
Juice Ki Dukan Me Loss
Juice की दुकान में शुरुआत में थोड़ा बहुत Loss हो सकता है, क्योंकि लोगों को आपकी दुकान के बारे में पता नहीं होता। इस वजह से हो सकता है कि पहले कुछ दिनों में आपको ज्यादा Income न हो। लेकिन आपको इससे Disappointed नहीं होना चाहिए। Patience रखें और लगातार मेहनत करते रहें, धीरे-धीरे आपका Business जरूर Grow करेगा।
आप शुरुआत में कुछ समय अपनी दुकान का Promotion करें और साथ ही रोजाना पहले 10 से 20 Customers को Free Juice दें। इससे लोगों का ध्यान आपकी दुकान की ओर जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Juice Shop के बारे में जानेंगे। Word of Mouth से आपकी दुकान की पहचान तेजी से बढ़ेगी।
इसके बाद लोग आपकी दुकान पर Free Juice के बहाने आने लगेंगे। लेकिन जो ग्राहक बाद में आएंगे, उन्हें आप Paid Juice देकर आसानी से Earning कर सकते हैं। इस तरह आप अपनी Juice Shop में होने वाले Loss को कम कर सकते हैं और धीरे-धीरे अच्छा Profit कमा सकते हैं।
साथ ही आप अपनी दुकान में एक Fridge जरूर रखें, ताकि आपके Fruits खराब न हों। इससे आप Wastage को कम कर सकते हैं और फलों के नुकसान से बचा जा सकता है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Juice Ki Dukan Kaise Khole पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें।
अगर आपके मन में कोई सवाल या Query है, तो आप नीचे Comment करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Questions Answered: (0)