NGO कैसे खोले, एनजीओ से पैसा कैसे कमाए, रजिस्ट्रेशन, फण्ड, सदस्य,2024

| | 6 Minutes Read

NGO समाज सेवा करने का और साथ ही पैसे कमाने का एक अच्छा साधन है. जिसकी मदद से आप समाज सेवा भी कर सकते है. तथा पैसे भी कमा सकते है. कई सारे लोग अपने NGO की मदद से लोगों की मदद करते है.

अगर आप भी समाज सेवा करना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए NGO एक सबसे अच्छा माध्यम है.

आज हम इस आर्टिकल की मदद से यह जानेंगे कि NGO Kaise Khole और NGO Se Paise Kaise Kamaye. एक NGO के Business के लिए Registration कहाँ करे साथ ही यहाँ रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन से Documents जरुरी है. इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

NGO Kaise Khole

जिस तरह भारत में अलग अलग राज्यों के अपने अलग कानून होते हैं ठीक उसी तरह एक NGO बनाने के लिए भी भारत के हर राज्य में अपने अलग नियम होते हैं जिसका पालन करते हुए आप भी NGO खोल सकते हैं.

1. सबसे पहले आपको अपने NGO का नाम तय करना होगा और फिर उसी नाम से आपको अपने NGO का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

2. NGO को रजिस्टर्ड करवाने की लिए आप इन 3 अधिनियम में से किसी एक की मदद ले सकते हैं.

3. Trust Act: अगर आप अपने NGO का रजिस्ट्रेशन इस ACT के अंतर्गत करवाते हैं तो आपको अपने NGO के रजिस्ट्रेशन का आवेदन रजिस्ट्रार के Office में या फिर चेरिटी आयुक्त के Office में करना होगा. जिसके लिए आपको Deed Document जमा करवाना अनिवार्य होगा. कई राज्यों में NGO को रजिस्टर्ड करवाने के लिए Trust Act के बजाय 1882 Trust Act का पालन किया जाता है. जिसके अनुसार NGO में कम से कम 2 Trustees का होना अनिवार्य होता है.

4. Society Act: Society ACT के अंतर्गत यदि आप अपने NGO को रजिस्टर्ड करवाते हैं तो आपको अपने NGO को एक NGO के बजाए एक Society के रूप में रजिस्टर्ड करवाना होगा. जिसके लिए आपको Memorandum of Association Rules and Regulation Document बनवाना होगा और इस Document को बनवाने के लिए आपकी सोसाइटी Society में कम से कम 7 सदस्यों का होना अनिवार्य होता है. इस Act को महाराष्ट्र में लागू किया गया है.

5. Company Act: इस Act में भी Society Act की ही तरह Memorandum of Association Rules and Regulation Document की आवश्यकता होती है. लेकिन इस Act के अंतर्गत आपके Ngo में कम से कम 3 ही सदस्यों का ही होना अनिवार्य है. इस Act की खास बात यह है कि इस Act में किस स्टाम्प पेपर की आवश्यकता नही होती.

NGO Kholne Ke Liye Kya Kare

NGO खोलने के लिए सबसे पहले आपको NGO का नाम और फिर उस NGO को संचालित करने वाली संचालन समिति बनानी होगी. संचालन समिति के बारे में आपको बता दे कि भारतीय ट्रस्ट अधिनियम के नियमों के अनुसार आपको समिति में कम से कम 2 सदस्यों को रखना अनिवार्य  होता है.

सदस्यों की अधिकतम संख्या को आप NGO के कार्यभार के अनुसार चाहे जितनी संख्या में बढ़ा भी सकते हैं. लेकिन कम से कम सदस्यों की संख्या 2 रखना जरूरी होता है.

भारतीय ट्रस्ट अधिनियम के सदस्यता सम्बंधित नियम के अलावा भारत में अन्य प्रदेशों की बात करे तो महाराष्ट्र में NGO खोलने के लिए जो नियम महाराष्ट्र पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम ने बनाए हैं.

उसके अनुसार आपके संगठन में कम से कम 7 सदस्य होना आवश्यक है. अधिकतम आप इस संख्या को चाहे जितना बड़ा सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के Society अधिनियम के अंतर्गत NGO को TRUSTEE के तौर पर भी खोला जाता है.

किसी प्रदेश  में NGO को कंपनी का नाम भी दिया जाता है. इस तरह NGO खोलने के लिए विभिन्न प्रदेशों के अलग अलग नियम होते हैं.

NGO Kaise Kam Karta Hai

NGO का मुख्य काम समाज के किसी भी पीड़ित वर्ग की सेवा या सहायता करना होता है. जिसमें NGO के सभी सदस्यों की भागीदारी होती है. जिस NGO में सदस्यों की संख्या अधिक होती है. उस NGO को सेवा कार्य करने में उतनी ही आसानी होती है और किसी भी NGO का अंतिम लक्ष्य सेवा ही होता है.

NGO Kaise Chalayen

किसी भी NGO को चलाने के लिए सबसे पहले एक मजबूत टीम तेयार करनी होती है. जो किसी भी क्षेत्र में आपकी संस्था का संचालन कर सके. एक NGO बनाने वाले व्यक्ति के अलावा भी NGO का संचालन करने के लिए कई सदस्य होते हैं. जैसे: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष, मंत्री, सदस्य.

नोट: किसी भी NGO में एक अध्यक्ष होता है. इसके अलावा बताए गए पदों पर 2 या 2 से अधिक् लोग भी हो सकते हैं.

किसी भी NGO का प्रमुख कार्य पीड़ित या जरुरतमंदो की सेवा करना होता है और इस लिए NGO की संचालन टोली में ऐसे सदस्यों को जोड़ना चाहिए. जो दीन दुखियों के दर्द को समझ सके और निश्छल मन से उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहे.

NGO Se Paise Kaise Kamaye

एनजीओ से पैसा कैसे कमाए: किसी भी संगठन या संस्था का कोई ना कोई उद्देश्य जरुर होता है. जिसे प्राप्त करने के लिए उस संस्था के सदस्य हमेशा ही अपना पूरा EFFORT लगा रहे होते हैं. लेकिन NGO का अंतिम लक्ष्य भी सेवा ही होता है और NGO से जुड़ने वाला हर व्यक्ति सेवा की भावना से ही जुड़ता है.

लेकिन फिर भी यदि कोई व्यक्ति NGO से पैसा कमाना चाहता है तो वो भी NGO से जुड़ सकता है. आज की इस BUSY दुनिया में सभी लोग पैसा कमाने की होड़ में लगे हुए हैं.

लेकिन कई लोग जो संपन्न हैं वो सेवा के लिए समय नही निकाल पाते और इस तरह के NGO बनाते हैं. उस NGO को सँभालने के लिए EMPLOYEE रखते हैं और उन्हे अच्छी salary भी देते हैं.

ताकि उनकी गैर मोजुदगी में भी उनके पेसो से सेवा कार्य हो सके और इस तरह से आप NGO से जुड़कर भी पेसे कमा सकते हैं.

NGO Ke Liye Project

आप अपने NGO के लिए सीधे तौर पर भी सरकार से संपर्क साध सकते हैं और सरकार के द्वारा लागू की गई नई-नई योजनाओं के साथ जुड़कर उस योजनाओं की जानकारी जरूरत मंद लोगों तक पहुचाने में सरकार की मदद भी कर सकते हैं. इसके अलावा सेवा से जुड़े कई Project आप स्वयं भी अपने NGO के माध्यम से शुरू कर सकते हैं.

जिसमें त्यौहार के समय किसी सेवा बस्तियों में जाकर नए वस्त्र वितरित करना. बच्चों को शिक्षा सम्बंधित सामग्री की व्यवस्था करवाना जैसे छोटे Project से शुरू किया जा सकता है.

NGO Kholne Me Kitni Lagat Lagti Hai

अगर आप एक NGO बनाना चाहते हैं और उसमें होने वाले खर्चे से डरते हैं तो हम आपको बता दे कि NGO को बनाने में केवल नाम मात्र का ही खर्च होता है, जो कि केवल पहली बार अपने NGO को रजिस्टर करवाने में देना होता है.

इसके अलावा एक NGO बनाने में और कोई खर्च नही लगता, लेकिन जेसे जेसे आप अपने NGO के काम और टीम को बढ़ाते हैं वेसे वेसे आपके NGO पर होने वाला खर्च बढ़ सकता है.

NGO Me Kitni Kamai Hoti Hai

किसी भी NGO से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या काफी होती है और उससे भी अधिक संख्या होती है. उस NGO को Funding करने वाले लोगों की कोई भी NGO अपने सेवा कार्यो की Publicity पर ज्यादा ध्यान देते हैं. जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग तक उनके सेवाकार्यो की जानकारी पहुचती है और इसी से उन्हें ज्यादा से ज्यादा Funding मिल पाती है.

कई बार तो लोगों के द्वारा NGO को इतना दान किया जाता हैं. उस दान के पैसों से NGO के सारे सेवा सम्बंधित कार्य पुरे होते हैं. साथ ही NGO के पास काफी सारा पैसा इकट्ठा हो जाता है.

जिसे NGO के सदस्य उपयोग में ले लेते हैं. इसका मतलब यह है कि NGO की कमाई. उसके किए हुए सेवा कार्य और उस कार्य की Publicity पर निर्भर करती है.

NGO Full Form in Hindi

Ngo का Full Form: Non Governmental Organization होता है, जिसे हिंदी में गैर शासकीय संगठन या गैर सरकारी संगठन भी कहते हैं.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट NGO Kaise Khole और NGO Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई होगी. अगर पोस्ट पसंद आयी है.

तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

अगर आपको हमारी पोस्ट NGO Kaise Khole और NGO Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *