Dog की दुकान कैसे खोले, कुत्ता पालन कैसे करे, Dog Business Ideas,2024

| | 3 Minutes Read

कुत्ते की सूंघने की और सुनने की शक्ति बहुत ज्यादा होती है. इस कारण वो हमारे घर की रखवाली रात में करता है. वो ध्यान रखता है की कोई हमारे घर के आस पास ना आये. इस कारण सभी लोग कुत्ते को अपने घर में पालते है. और इस वजह से कुत्ते का बिज़नेस भी एक बहुत फायदेमंद बिज़नेस हो गया है. इस बिज़नेस में लोग लाखो रूपए भी कमाते है.

आज हम जानेंगे की आप Kutte Ki Dukaan और Dog Business Ideas एवं Dog Ka Business Kaise Kare. इस बिज़नेस को करने के लिए आप अपनी शॉप की लोकेशन कैसे सेलेक्ट कर सकते है. जिससे आपके बिज़नेस में आपको बहुत ज्यादा फायदा होने लग जाये.

इस बिज़नेस को करने के लिए आप लाइसेंस कैसे ले सकते है. इस बिज़नेस में आप ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे कर सकते है. इस बिज़नेस में आपको कितना फायदा और कैसे नुकशान हो सकता है.

Dog Ka Business Kaise Kare

कुत्ते का बिजनेस करने के लिए आपको कुत्ता पालन आना चाहिए इसके साथ ही कुत्तों की सभी नस्लों के बारे में जानकारी होना चाहिए एवं आपको कुत्तों को training देना आना चाहिए. अगर आप यह सब जानते है या कर सकते है तो आप बढ़ी ही आसानी से अपना खुद का कुत्ता पालन का बिज़नेस चला सकते है. आप कुत्ते का बिजनेस करने के लिए किसी भी एक ब्रीड के कुत्ते को पाल सकते हैं या फिर आप अलग-अलग ब्रीड के कुत्ते भी एक साथ पाल सकते है.

आप हर ब्रीड के कुत्ते को पालिए जिससे आपको ज्यादा फायदा हो सकता है. आप हर ब्रीड के कुत्ते और कुत्तियो (मादा) को पाले जिससे वो प्रजनन करके अपनी ब्रीड की संख्या बढ़ा सके.

जितनी ज्यादा संख्या बढ़ेगी आपको उतना ही फायदा होगा. इस कारण आप सबसे पहले उन ब्रीड के कुत्ते को अपनी जनसँख्या बढ़ने दीजिये. उनकी संख्या कुछ ही महीनो में बहुत तेजी से बढ़ने लगती है.

एक मादा कुत्ती कम से कम 6 बच्चे को जन्म देती है. जिससे आपको इस Dog Farming में बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है. जब इन की संख्या पर्याप्त मात्रा में बढ़ जाये. तब आप इनको मार्केट में आसानी से बैच सकते है.

मार्केट में कुते को बेचने के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी. बिना दुकान की सही लोकेशन के आप दुकान से कुत्ते नहीं बैच सकते है.

Kutte Ki Dukaan

डॉग के बिज़नेस के लिए कुत्ते की दुकान आपको एक एसी जगह की तलाश करनी होगी. जहा पर लोगो की बहुत ज्यादा भीड़ रहती है या फिर उस रास्ते से लोगो को आना जाना बहुत लगा रहता है. बाजारों में सभी तरह के लोगो का आना जाना लगा रहता है. आप इसके लिए किसी मॉल के आस पास भी अपनी दुकान की लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते है.

मॉल में भी लोगो को घूमना बहुत पसंद होता है. जिस कारण मॉल में भी लोगो की बहुत भीड़ रहती है. आप इन दोनों जगह में से किसी भी एक जगह अपनी दुकान को खोल सकते है.

अगर आप इन दोनों जगह में से किसी भी एक जगह अपनी दुकान को खोलते है तो आपके बिज़नेस को चलने की बहुत सम्भावना रहती है.

Dog Business License

अगर आप अपने dog seller बिजनेस के लिए शॉप खोलते हैं तो आपको Pet Shop Licnese (गुमास्ता लाइसेंस) लेने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. बिना लाइसेंस के आप अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते हैं. गुमास्ता लाइसेंस लेने के लिए आप अपने राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद अपने बिज़नेस की सारी इनफार्मेशन को डाल कर अपने बिज़नेस को रजिस्टर कर सकते है. रजिस्टर करने के बाद आपके घर पर आपका गुमास्ता लाइसेंस आ जाता है.

इस पोस्ट में आपको अपने डॉग के बिज़नेस के लिए गुमास्ता लाइसेंस लेने के बारे में बताया जायेगा. यहा से पढ़ कर आप अपने बिज़नेस के लिए बहुत ही आसानी से गुमास्ता लाइसेंस बनवा सकते है.

अगर आपको अपने बिज़नेस में बहुत ज्यादा मुनाफा कमाना है तो आपको इस बिज़नेस की बहुत अच्छे से मार्केटिंग करनी पड़ती है. अगर अप अपने बिज़नेस की सही से मार्केटिंग करते है तो आपको इसमें बहुत ज्यादा मुनाफा होने लगता है.

Dog Business Marketing
  1. Online Marketing For Dog Business
  2. Pet Shop Offline Marketing

ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस का एक Facebook Page बना सकते हैं. जिस पर आप अपने बिज़नेस के बारे में लोगो को बता सकते है. आप इस पर अपने द्वारा पाले गये कुत्ते के फोटो को खीच कर लोगो को शेयर कर सकते है. जिससे वो आकर्षित होकर उन्हें ख़रीदे.

इससे आपके बिज़नेस को देश के कोने-कोने के लोग देख सकते है. क्योंकि फेसबुक आज कल सभी लोग इस्तेमाल करते है. अगर आपको अपने बिज़नेस के लिए फेसबुक पेज बनाने में समस्या आती है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है.

आप अपने डॉग के बिज़नेस के लिए एक Instagram Account भी बना सकते है. यहा से लोग आपके बिज़नेस के बारे में जान सकते है. इंस्टाग्राम भी आज कल हर कोई इस्तेमाल करता है. इंस्टाग्राम पर भी आप अपने द्वारा पाले गये कुत्ते के फोटो को डाल कर अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है.

आप यहा से अपने बिज़नेस के लिए कुत्ते के आर्डर भी ले सकते है. जिससे आपको इस बिज़नेस में बहुत ज्यादा फायदा होने लग जायेगा. अगर आप अपने बिज़नेस का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है.

ऑफलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस के रिलेटेड कुछ पोस्टर और बैनर लगवा सकते हैं. जिससे आपके लोकल के लोगों को पता चल सके कि आप कुत्ते का बिजनेस करते हैं.

अगर आप अपने बिज़नेस में जल्दी सफलता हाशिल करना चाहते है तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मार्केटिंग करिए. जिससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होने लग जायेगा. इसके अलावा आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन भी कर सकते है जिससे आपको और भी ज्यादा मुनाफा होने लग जायेगा.

Dog Business Ideas

आप अपने कुत्ते के बिज़नेस के लिए एक अच्छी Website बनवा सकते है. जिस पर लोग आपके कुत्ते को देख सकते है और वो लोग आपके कुत्ते को यहा से घर बैठे आर्डर भी कर सकते है. आप चाहे तो किसी और E-Commerce Website से भी जुड़ सकते है. कुत्ते या किसी अन्य जानवर को बिज़नेस करती है. आप इन वेबसाइट पर अपने बिज़नेस को Register करके अपने कुत्ते को यहा लिस्ट कर सकते है.

जिसके बाद लोग आपके कुत्ते को यहा से देख कर Order कर देंगे. जिसके बाद Delivery Boy आकर आपके कुत्ते को आपसे ले जायेगा. इसके बाद वो वेबसाइट आपको आपके कुत्ते के रूपए दे देगी.

Dog Business Investment

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको बहुत कम रूपए इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होती है. इस बिज़नेस में आपको सबसे पहले दुकान का खर्चा आयेगा. दुकान के अलावा आपको अपने यहा पर कुत्ते पालने का खर्चा आयेगा. इस तरह आपको इस बिज़नेस में शुरू में कम से कम 30,000 से लेकर 50,000 तक का खर्चा आएगा.

इतने रूपए इन्वेस्ट करने के बाद अप इस बिज़नेस को बहुत ही अच्छे से कर सकते है. अब हम जानते है की आप इतने रूपए इन्वेस्ट करने के आपको आपको इस बिज़नेस में कितने का प्रॉफिट होता है.

Dog Business Profit

इस बिज़नेस में आपको आपको बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है. अगर अप इस बिज़नेस की सही से मार्केटिंग करते है और आपके कुत्ते अच्छे है तो आपको अपन कुत्ते के ऊपर बहुत अच्छे दाम मिल सकते है. हर ब्रीड के अच्छे कुत्ते की कीमत मार्केट में 10,000 से शुरू होती है जो लाखो तक जाती है. अगर आप भी अपने बिज़नेस के लिए बहुत अच्छे कुत्ते पालते है तो आप भी एक कुत्ते की कीमत कम से कम 10,000 रख सकते है.

अगर ऐसे ही आपने एक दिन के 10 कुत्ते बैच दिए तो आप हर रोज के 1,00,000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते है. इस बिज़नेस में आप इससे भी ज्यादा फायदा कमा सकते है.

Dog Busienss Nukshan

इस बिज़नेस में आपको सबसे बड़ा नुकशान कुत्ते के मरने से या उनके बीमार होने से हो सकता है. अगर आपके कुत्ते मरते है तो आपको इस बिज़नेस में नुकशान हो सकता है. कुत्ते को कोई सी भी बीमारी बहुत जल्दी अपनी चपेट में ले लेती है जिससे कुत्ते बहुत जल्दी बीमार हो जाते है. जिससे भी आपको इस बिज़नेस में नुकशान हो सकता है.

इस नुकशान से बचने के लिए आप कुत्ते को हर महीने डोक्टर को दिखाते रहे. जिससे उनके बीमार होने के पहले ही उनका इलाज हो सके. जिससे वो बीमार भी नहीं होंगे और मरेंगे भी नहीं.

इस तरह आप इस बिज़नेस में होने वाले नुकशान से बच सकते है. अगर आप इन नुकशान से बच जाते है तो आपको इस बिज़नेस में मुनाफा ही मुनाफा होता है.

आज आपने जाना की आप Kutte Ki Dukaan और Dog Business Ideas एवं Dog Ka Business Kaise Kare.

अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो अप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *