KurKure का बिज़नेस कैसे करें, Kurkure की Agency कैसे ले, लाइसेंस,2024
कुरकुरे बच्चों का एक पसंदीदा फ़ूड है. इस कारण से मार्केट में कई प्रकार के कुरकुरे बिकते है और कुरकुरे बनाने वाले लोग लाखों रूपए कमा लेट है. आप अपना खुद का कुरकुरे मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है.
या फिर कुरकुरे की एजेंसी लेकर भी लाखों रूपए कमा सकते है. अपनी दुकान पर बेच करे तो चलिए जानते है की Kurkure Ka Business Kaise Kare और Kurkure Ki Agency Kaise Le.
इस बुसिनेस के लिए लाइसेंस कहाँ से ले और रजिस्ट्रेशन कहाँ करवाए. साथ ही इस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें.
Kurkure Ka Business Kaise Kare
कुरकुरे का बिजनेस आप 60,000 से 1,20,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आपको कुरकुरे बनाने वाली मशीन 30,000 से 45,000 रूपए की पड़ेगी. तथा एक हॉल वा दुकान 334 sqft की 12,000 से 16,000 रूपए महीने किराय पर मिल जायगी. इसके साथ ही कुरकुरे बनाने की सामग्री चावल का आटा, बेसन, गेहू का आटा, बेकिंग सोडा, नमक, मिर्ची, हल्दी आदि 13,000 से 17,000 रूपए की आयगी.
कुरकुरे की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए फ़ूड लाइसेंस और शॉप लाइसेंस के साथ रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा. इन सब में आपको कुल 78,000 का खर्चा आयेगा और अन्य खर्चा मिला कर.
आपका कुरकुरे बनाने का बिज़नेस शुरू हो जायेगा. जिसमे आपको पैकिंग पाउच, लेबल, मार्केटिंग आदि में भी पैसे खर्चा करने होंगे.
इसके अलवा आप मैन्युफैक्चरिंग न कर के कुरकुरे की एजेंसी ले सकते है. तथा उके रिटेलर बन के कुरकुरे का बिज़नेस कर सकते है.
Kurkure Ki Agency Kaise Le
1. सबसे पहले pepsicoindia.co.in वेबसाइट पर जाये.
2. अब सबसे नीचे आए और Contact US आप्शन पर जा कर क्लिक करें.
3. आपको सभी आप्शन में से General Question पर क्लिक करें.
4. अब yes सेलेक्ट करे के next बटन पर क्लिक करें.
5. First और Last Name, Email ID डालें.
6. अब अपनी कंट्री सेलेक्ट करें और next बटन पर क्लिक करें
7. अब message में अपना Mobile Number, Pin Code लिख कर submit बटन पर क्लिक करें.
8. अब pepsicoindia से आपको एक कॉल आयेगा और वो आपको कुरकुरे की एजेंसी देंगे.
- कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस कैसे करे, Cold Drink Agency कैसे ले, Pepsi Coca
- Chocolate का बिज़नेस कैसे करे, टॉफी कैसे बनती है, मशीन, लाइसेंस
- मसाले का बिज़नेस कैसे करे, गरम मसाला का बिज़नेस, लाइसेंस, मशीन, विधि
Kurkure Ka Business
कुरकुरे की मैन्युफैक्चरिंग करे या एजेंसी लेकर दुकान खोले आपको दोनों इस्थिति में Fssai License लेना होगा. इसके बाद दुकान खोलने के लिए आपको Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा. अगर कुरकुरे के बिज़नेस में आपको सालाना 20 लाख रूपए की कमाई होती है. तो आपको एक GST Number भी लेना होगा.
इसके साथ ही Govt. Scheme से लोन लेने या उसमे स्कीम लेने के लिए आपको अपना बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवाना होगा.
रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको एक MSME Certificate भी लेना होगा. इसके साथ ही कुरकुरे बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन – देन करने व ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए आपको एक Current Account भी खुलवाना होगा.
- दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Shop License कैसे बनाये, Gumasta क्या है
- MSME Registration कैसे करें, MSME Certificate क्या होता है, फायदे
- बिजनेस लोन कैसे ले (Business Loan) बिजनेस लोन कैसे मिलेगा, डॉक्यूमेंट
Kurkure Business in Hindi
कुरकुरे बिज़नेस को अच्छे से करने और बढ़ाने के लिए आप सोशल मीडिया का यूज़ कर सकते है जहाँ instagram, Twitter, Facebook, Linkedin आदि सोशल मीडिया साईट पर आप अपने बुसिनेस की फोटो और विडियो शेयर कर सकते है. इसके साथ ही आप वहां होलसेल व्यापारियों से कनेक्ट हो सकते है. तथा उन्हें कुरकुरे का माल सप्लाई कर सकते है.
साथ ही आप ग्राहकों के साथ जुड़ सकते है एवं सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आर्डर भी ले सकते है.
- फेसबुक पेज कैसे बनाएं, Facebook पर Page कैसे बनाये, Business, Shop
- Instagram ID अकाउंट कैसे बनाए, बिज़नेस पेज, Bio Website में क्या लिखें
Kurkure Business Profit
कुरकुरे बिज़नेस में अगर आप रोज के 200 से लेकर 300 पैकेट भी बैचते है. तो आपको इसमें रोज का प्रॉफिट 500 से लेकर 700 रूपए तक हो सकता है. अगर आप महीने के हिसाब से जोड़े तो आपको 30,000 से लेकर 40,000 रूपए महीने की कमाई कुरकुरे बिज़नेस से हो सकती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Kurkure Ka Business Kaise Kare और Kurkure Ki Agency Kaise Le अच्छी लगी.
तो दोस्तों के साथ इसे शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल आया है तो Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (2)
Brokar se sampark kaise kare usaka mobail number de
इसके लिए पोस्ट को पूरा पढ़े