दाल का बिज़नेस कैसे करे, दाल का Wholeasle Business कैसे करे, लाइसेंस,2024
हर किसी को एक स्वादिष्ट और बहुत ज्यादा प्रोटीन वाला खाना चाहिए. इसके लिए वह लोग प्रोटीन वाली सब्जियों की तलाश में रहते है. सबसे ज्यादा प्रोटीन दाल में पाया जाता है. इस कारण लोग इसकी सब्जी बहुत ज्यादा खाते है. चुकी बाजार में दाल के प्रीमियम ब्रांड बहुत कम है. इस कारण से लोग सबसे ज्यादा लोकल दाल का उपयोग करते है.
अगर आप दाल का एक प्रीमियम ब्रांड बनाते है और उसे लोकल दाल से 1% ज्यादा कीमत पर बेचते है. तो लोग आपकी दाल सबसे ज्यादा खरीदेंगे जिससे आप लाखों रूपए महीने के कमा सकते है.
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Dal Ka Business Kaise Kare और Dal Ka Wholesale Business कैसे करे. इसके बारे में विस्तार से जानने लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को समझने के लिए पोस्ट पूरी पढ़ें.
Dal Ka Business Kaise Kare
दाल का बिजनेस आप 50,000 से 70,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आप मुंग की दाल, उड़द की दाल, मसूर की दाल, अरहर की दाल, चना की दाल, हरी मुंग की दालआदि मंडी से होलसेल में खरीद कर अपनी दुकान पर बेच सकते है. जिसके लिए आपको दुकान 8,000 से 10,000 रूपए महिना किराए पर मिल जायगी.
जहाँ से आप दाल को 250 ग्राम, 500 ग्राम, 1 किलो के पैकेट में पैक करके. बाजार में बेच सकते है. तथा पैकिंग पाउच पर अपने ब्रांड का लेबल लगा कर अपना दाल का ब्रांड बना सकते है.
दाल के बिज़नेस को करने के लिए आपको होलसेल में दाल मंडी से सस्ते दाम पर मिल जायगी. जिसे आप बाद में क्लीन कर के पैकिंग पाउच में लेबल के साथ बेच सकते है. जिसमे आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा. चुकी बाजार में पैकेट दाल के बहुत ही कम ब्रांड है.
जिस कारण से लोगों को लोकल दाल खरीदना ज्यादा पसंद है. अगर आप शुरुवात में लोकल दाल के भाव पर पैकेट दाल उपलब्ध करवाते है. तो आपके ब्रांड की दाल को लोग ज्यादा उपयोग करेंगे.
जिससे आपका ब्रांड वैल्यू बढेगा. जिसकी मदद से बाद में आप अपनी पैकेट दाल की कीमत बढ़ा कर मुनाफा कमा सकते है.
Dal Ka Wholesale Business
दाल का होलसेल बिज़नेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी दाल की दुकान या ब्रांड का गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जहाँ दुकान के लिए आपको Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा. जिसे आप नगर निगम या नगर पालिका से ऑनलाइन बनवा सकते है.
इसके बाद आपको Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) लेना होगा. ताकि आप पैकेट दाल को बेच सकें. इसके बाद आपको दाल ब्रांड के नाम पर एक Current Account खुलवाना होगा. ताकि आप उसमे ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट कर सकें और पैसों का लेन देन भी.
अगर आपके दाल का बिज़नेस सालाना 20 लाख रूपए की कमाई कर लेता है. तो आपको GST Number ले कर GST भी भरना होगा. इसके बाद आपको दाल के ब्रांड को MSME में रजिस्टर करवाना होगा ताकि आपको एक MSME सर्टिफिकेट भी मिल सके.
जिसके बाद आप बिज़नेस लोन लेने के लिए. MSME की मदद से बैंक लोन और गवर्नमेंट स्कीम का फायदा ले सकते है.
Dal Ka Business
दाल के बिज़नेस को आप सोशल मीडिया पर भी कर सकते है. जहाँ आप Facebook पर अपने दाल के ब्रांड का Page बना कर अपने दाल के प्रोडक्ट और पैकेट की फोटो और विडियो शेयर करे सकते है. इसके साथ ही आप दाल का होलसेल बिज़नेस करने के लिए थोक किराना व्यापारी के Group को Join कर सकते है.
जहाँ आप होलसेल में अपने दाल के पैकेट की डील कर सकते है. साथ ही आप Instagram पर अपने दाल के प्रोडक्ट की Reels भी शेयर कर सकते है. इससे जायदा लोगों को आपके दाल के ब्रांड के बारे में पता चलेगा.
आप Linkedin और Twitter पर भी दाल के ब्रांड की प्रोफाइल और पेज बना कर. सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने दाल के ब्रांड का प्रमोशन और प्रचार कर सकते है.
- आलू प्याज का बिजनेस कैसे करे, सब्जी का व्यापार कैसे करें, दुकान खोले
- मसाले का बिज़नेस कैसे करे, गरम मसाला का बिज़नेस, लाइसेंस, मशीन, विधि
- आटा चक्की का बिज़नेस कैसे करें, आटा का बिज़नेस, लाइसेंस, मशीन, आय
- धान का बिज़नेस कैसे करे, चावल का व्यापार कैसे करें, लाइसेंस, लागत, आय
- सत्तू का बिज़नेस कैसे करे, सत्तू कैसे बनाते हैं, लाइसेंस, लागत, आय
- काजू का बिजनेस कैसे करे, सबसे सस्ता काजू कहां मिलता है, लाइसेंस, लागत
Dal Business Profit Margin
अगर बाजार में लोकल दाल 20 रूपए की 250 ग्राम मिलती है. तो आप 25 रूपए में 250 ग्राम की पैकेट दाल बेच सकते है. इससे आपको हर पैकेट दाल 5 रूपए की कमाई होगी. इसमें आपको शुरुवात में पैकेट दाल सस्ती बेचनी होगी ताकि आपके ग्राहक बन सके.
लेकिन एक बार ग्राहक बन जाने पर आप 250 ग्राम दाल के पैकेट को 30 से 35 रूपए में भी बेच सकते है. इस तरह आप हर रोज 20 से 30 किलो दाल बेच कर 4,200 रूपए रोज कमा सकते है. तथा महीने के 1,26,000 रूपए कमा सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Dal Ka Business Kaise Kare और Dal Ka Wholesale Business अच्छी लगी.
तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ ले.
Questions Answered: (0)