Battery का Business कैसे करे, बैटरी की दुकान कैसे खोले, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन

बाइक, कार, बस, मिनी इन्वर्टर, लाइट इन्वर्टर आदि से लेकर कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक कामों के लिए बैटरी की जरूरत पड़ती ही रहती है. जिस कारण से बैटरी का बिज़नेस बहुत ही अच्छा चलता है.

तो आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Battery Ka Business Kaise Kare और Battery Ki Dukaan कैसे खोलें. आप बैटरी के बिजनेस के लिए लोकेशन कैसे सिलेक्ट करें.

Battery Ka Business Kaise Kare और Battery Ki Dukaan

Battery Ka Business करने के लिए आप लोन कैसे ले सकते हैं. आप ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं और आप इस बिजनेस को ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं.

Battery Ka Business Kaise Kare

बैटरी का बिजनेस आप 1,55,000 से लेकर 2,80,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आप Bike Battery, Car Battery, Mini Inverter Battery, Inverter Battery आदि का माल अलग-अलग बैटरी की एजेंसी से मंगवा सकते है. जिसके बाद 8,000 से 10,000 रूपए महीने किराय पर एक दुकान लेकर. अपनी खुद की एक बैटरी की दुकान खोल सकते है.

बैटरी को खरीदने के लिए आप चाहे तो इन बैटरी बनाने वाली कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं. जो आपको बहुत ज्यादा सस्ते दाम में बैटरी उपलब्ध करवा सकती है.

बैटरी मिल जाने के बाद आप अपने बिजनेस के लिए शॉप का इंतजाम कर ले. आप उस शॉप में अपने बैटरी को रखकर इसका बिजनेस शुरू कर दें.

आप बैटरी का बिज़नस करने के लिए लोकेशन को बहुत ही ध्यान से सिलेक्ट करें. अगर आप लोकेशन को सही से सिलेक्ट नहीं करते हैं तो आपको नुकसान होने की भी उम्मीद रहती है.

Battery Ki Dukaan

बैटरी की दुकान आप 10,000 से 12,000 रूपए महीने में किराय पर ले सकते है. जिसके लिए आप अपने आस पास किसी हार्डवेयर मार्केट, ऑटोमोबाइल मार्केट में दुकान किराय पर ले सकते है. जहाँ आपकी दुकान चलने की ज्यादा संभावना है. क्योंकी अगर आपकी दुकान किसी ऑटोमोबाइल शॉप के पास या बाज़ार के पास होगी.

तो जब भी किसी व्यक्ति को बैटरी चाहिए होगी. वह आपके पास से ही बैटरी खरीद कर अपने वाहन में डलवा लेगा.

इससे आपको अपने बिज़नेस की ज्यादा मार्केटिंग भी नहीं करनी पड़ेगी एवं आपको आसानी से अपनी बैटरी के लिए ग्राहक भी मिल जायेंगे.

Battery Ka Business

बैटरी का बिज़नेस करने के लिए आपको बैटरी की दुकान के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी. जहाँ आप शॉप के लिए Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) बनवा सकते है. अगर आपका बिज़नेस सालाना 20 लाख रूपए तक जाता है तो आपको इसके लिए एक GST Number भी लेना होगा.

इसके साथ ही अपने बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन-देन करने के लिए आपको Current Account की जरुरत पड़ेगी.

अगर आप किसी Govt. Scheme का लाभ लेना चाहते है. तथा अपने बिज़नेस के नाम पर लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बिज़नेस को MSME में रजिस्टर करवाना होगा.

अपने लिए एक MSME Certificate बनवाना होगा. इन सब के बाद आप अपने बिज़नेस को बिना किसी परेशानी के शुरू कर सकते है.

Battery Business Marketing

अपनी दुकान खोल लेने के बाद अब बारी आती है बैटरी बिज़नेस की मार्केटिंग करने की ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगो आपके बिज़नेस के में जान सके. इसके लिए आप ऑफलाइन मार्केटिंग में pamphlet, banner, brochure, hoarding बनवा सकते है. इसके साथ ही आप ऑनलाइन सोशल मीडिया वेबसाइट (Facebook Instagram, Twitter, Linkedin) आदि वेबसाइट पर अपने बैटरी बिज़नेस का पेज और प्रोफाइल बना कर.

उनकी फोटो और विडियो डाल कर अपने बिज़नेस का प्रचार कर सकते है. जिससे लोगों को आपके बिज़नेस के बारे में जानकारी ऑनलाइन मिलेगी.

चुकी लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया चलते है. तो आप सोशल मीडिया की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने बिज़नेस को पंहुचा पाएंगे.

Battery Business Profit Margin

अगर आप बैटरी सीधे फैक्ट्री से खरीदते हैं तो आपको एक कार की बैटरी आपको 2500 से लेकर 4000 रूपए तक की पड़ेगी. और आप इसी बैटरी को मार्केट में 6,000 से लेकर 8,000 रूपए तक बेचक सकते है.

वही अगर बाइक की बैटरी की बात करे तो वो आपको 800 से 1,100 रूपए की मिलेगी और बाज़ार में 1,200 से लेकर 1,800 रूपए तक बिकेगी.

अगर आप हर महीने 10 कार की और 10 बाइक की बैटरी बेचते है तो हर महीने 58,000 रूपए का प्रॉफिट कमा सकते है.

आज आपने जाना की Battery Ka Business Kaise Kare और Battery Ki Dukaan अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो अप हमसे निचने कमेंट कर के पूछ सकते है.

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो इसको दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

  1. सोने चांदी का व्यापार कैसे करें, सोने चांदी की दुकान कैसे खोलें पूरी जानकारी
  2. अचार का बिजनेस कैसे करे, अचार कैसे बनाते हैं, लाइसेंस, लागत, आय
  3. Pencil का बिज़नेस कैसे करे, पेंसिल कैसे बनती है, पेंसिल बनाने की मशीन
  4. Driving School कैसे खोले, कार ड्राइविंग स्कूल रजिस्ट्रेशन
  5. डीलरशिप कैसे ले और डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने, किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (4)

Rahul R. Chavan says:

Sir battery company se kaise kharide

    इसके लिए आप Battery Company से उनकी Franchise या dealership ले सकते है .

      Dinesh kumar says:

      batre kahan se karede

        आप बैटरी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *