गाड़ी का बिज़नेस कैसे करे, Car Vehicle Sell Letter Agreement in Hindi,2024

| | 4 Minutes Read

इस आर्टिकल की मदद से आप यह जानेंगे कि गाड़ी के Business के लिए Registration कहाँ से करे साथ ही यहाँ रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कौन से Documents जरुरी हैं की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

गाड़ी के बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला इसमें निवेश कर के और दूसरा बिना किसी भी तरह की धनराशी लगाए, आप इस Business को कहीं से भी शुरू कर सकते हैं.

इस Business में आपको एक अच्छे Location पर दुकान की जरुरत होती है. तो चलिए जानते है Gadi Ka Business Kaise Kare और Gadi Ka Business.

Gadi Ka Business Kaise Kare

इस बिजनेस में गाड़ी को कम दाम पर खरीद कर उसे मार्केट के दाम पर बेचने का काम किया जाता है. गाड़ी के बिज़नेस में गाड़ी बनाने वाली कंपनियों से डीलरशिप लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है. फिर उन गाड़ियों का Service Center खोल कर और बाकी के अन्य गाड़ियों की Servicing करके भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है.

यदि आप गाड़ी का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले डीलरशिप लेना पड़ती है. इस बिज़नेस को यदि आप कानूनी रूप से बिना किसी रूकावट के शुरू करना चाहते है तो इस के लिए सभी तरह के जरुरी लाइसेंस भी लेना पड़ते है.

इसमें आप कुछ गाडियों को खरीद कर उन्हें किराए पर चलाने के लिए भी दे सकते है. इस प्रकार भी आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है.

Gadi Business Documents
  • ID Proof : Aadhar,  Pan, Voter
  • Address Proof : Ration Card, Electricity Bill
  • Bank Account Details
  • Phone Number or Email
  • TIN No. and Gst Number
  • Lease Agreement or Property Document
  • NOC
Gadi Business License

गाड़ी के बिज़नेस कानूनी रूप से करने के लिए आपको Dealership License की जरुरत होती है. डीलरशिप लाइसेंस उस बिजनेसमैन को गाडी खरीदने और बेचने की कानूनी रूप से इजाजत देता है. इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास एक दुकान या जगह का होना भी जरुरी होता है.

आपकी दुकान कानूनी रूप से वैद्य है इसके लिए भी आपके पास प्रूफ के रूप में Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) होना जरुरी होता है.

साथ ही किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास Current Account, MSME Certificate, GST रजिस्ट्रेशन होना भी जरुरी होता है. इन सब दस्तावेजो के साथ आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है.

Gadi Ki Dukaan

यदि गाड़ी के बिज़नेस को आप छोटे लेवल से और कम निवेश के साथ start करना चाहते है तो इसे आप किसी छोटी दुकान से भी शुरू कर सकते है. अगर आप अपने बिज़नेस को बड़े लेवल से शुरू करना चाहते है और अधिक ग्राहक चाहते है तो इसे किसी बाजार या ऐसी जगह जहां लोगो का आना जाना लगा रहता है वहां से शुरू कर सकते है.

इस बिज़नेस को आप छोटे लेवल से शुरू कर सकते है और जैसे जैसे आपके ग्राहक और बिज़नेस बढ़ने लगे आप किसी बड़ी और शानदार जगह पर अपना बिज़नेस ले जा सकते है.

Gadi Ka Business

आप गाड़ी की डीलर शिप ले सकते है यदि आप छोटे लेवल पर शुरू करते है तो इसमें कम से कम 5,00,000 से 10,00,000 लाख तक का खर्चा हो सकता है. यह खर्चा अधिक भी हो सकता है. गाड़ी के बिज़नेस में खर्चा कितना आता है यह इस बात पर निर्भर करेगा की आप किस लेवल पर अपना बिज़नेस शुरू करते है.

यदि आप छोटे लेवल से इस बिज़नेस को शुरू करते है तो इसमें खर्चा भी कम होता है जबकि बड़े लेवल पर करने से खर्चा भी अधिक हो सकता है.

Gadi Business Profit

इस बिज़नेस में आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है. इस पर आप 15 से 20 प्रतिशत तक का मुनाफा प्राप्त कर सकते है. जितना ज्यादा आप एक्सपोर्ट करते है उतना ही अधिक कमा सकते है और प्रॉफिट प्राप्त कर सकते है.

Gadi Bechne Ka Agreement

मैं ….(विक्रेता नाम)…., पिता श्री ……………., निवासी मोहल्ला………, पोस्ट………, थाना……….., जिला…………… का रहने वाले है. मैं अपनी (गाड़ी का नाम …………….) जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर…………., चैसिस नंबर…………., उत्पादन की दिनांक………. है, को आज दिनांक………. को ….(खरीदार का नाम………….)…., पिता श्री ……………., निवासी मोहल्ला………, पोस्ट………, थाना………..,

जिला…………… को रुपया ………… नगद भुगतान पा कर बिक्री कर दिया है एवं उपरोक्त गाड़ी से सम्बंधित ट्रान्सफर पेपर पर अपना हस्ताक्षर कर दिया है. गाड़ी से सम्बंधित कागजात क्रेता ….(खरीदार का नाम)……….. के हवाले कर दिए है. अब उपरोक्त गाड़ी से सम्बंधित क्रेता, अपना नाम जहाँ जहाँ दर्ज कराना चाहेंगे दर्ज करा सकतें है एवं गाड़ी को जिस तरह अपने इस्तेमाल में लेना चाहते हिया ले सकते है.

यह पर यह भी एकरार किया जाता है कि उपरोक्त गाड़ी से सम्बंधित आज दिनांक ……… को समय ……. बजे शाम/सुबह के पहले जो भी बकाया या किसी प्रकार का केस/मोकददमा गाड़ी पर होगा उसकी सारी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही मेरी होगी. तथा आज दिनांक ……… को समय ……. बजे शाम/सुबह से उपरोक्त गाड़ी से सम्बंधित जो भी बकाया या किसी प्रकार का केस/मोकददमा होगा उसकी सारी जिम्मेदारी व जवाबदेही क्रेता ….(खरीदार का नाम)….… की होगी.

यह उपरोक्त गाड़ी से सम्बंधित रुपया ………… नगद भुगतान पाकर न किसी के डराये, धमकाये, बहलाये, फुसलाये, अपने मन की पूर्ण स्वच्छता में यह बिक्री पत्र क्रेता ….(खरीदार का नाम)…… के पक्ष में बना दिया है एवं गवाहान के समक्ष अपना हस्ताक्षर किया है.

हस्ताक्षर:- गवाह हस्ताक्षर, क्रेता हस्ताक्षर, बिक्रेता

Gadi Business Marketing

Gadi के बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके इस्तेमाल कर सकते है. अपने बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए आप अपनी वेबसाइट बनवाकर भी अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है. सोशल मीडिया ( Instagram, Facebook, Twitter) की मदद से भी अपने बिज़नेस को बढाकर अधिक कमाई कर सकते है.

या फिर टीवी आदि में भी विज्ञापन दे कर अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है. इसके अलावा आप पेम्पलेट्स छपवाकर और आकर्षक ऑफर देकर भी अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है.

इससे आपको अधिक आर्डर मिलेंगे और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी.

Gadi Business Loan

हमारे देश में सरकार द्वारा मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी तरह के छोटे-बड़े और नए बिज़नेस को शुरू करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए बैंको से लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान करदी गई है. आप किसी भी सरकारी/ प्राइवेट बैंक में जाकर गाड़ी का बिज़नेस करने के लिए बिज़नेस लोन ले सकते है.

इसके अलावा भारत सरकार द्वारा भी नए बिज़नेस को शुरू करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाये चलायी जा रही है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भी इन्ही में से एक है जिसमे आपको आपके बिज़नेस को शुरू करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Gadi Ka Business Kaise Kare और Gadi Ka Business पसंद आएगी.

अगर पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे और इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी सवाल हो तो इसे आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *