अपनी Company कैसे खोले, कंपनी Register कैसे करें, नाम, LOGO,2024
क्या आप भी अपना खुद का एक Startup खोलना चाहते हैं? क्या आपके पास भी एक दुनिया बदल देने वाला Idea है जिससे आप दुनिया बदलना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे अपनी Company कैसे खोले की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको एक Company खोलने के लिए किन चीज़ों का ध्यान रखना होता है के बारे में बताएँगे. जैसे की: Company खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स, Company शुरू करने के लिए License एवं Permits, Company का नाम/ Logo कैसे चुने इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में देंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Apni Company Kaise Khole और Apni Company Kaise Register Kare के बारे में पढ़ने से……
Apni Company Kaise Khole
अपनी कंपनी को खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके लिए आपको Form INC-29 भर कर जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ Ministry of Corporate Affairs की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
यदि MCA द्वारा रजिट्रेशन के लिए कंपनी के नाम को Accept कर लिया जाता है तो वह Incorporation जारी करेगा. अगर आपका नाम Reject हो जाता है तो आपको अपनी कम्पनी का नाम बदलना होगा.
Apni Company Kaise Register Kare
India में कंपनी Register करने इसे Start-Up को फायदा होता है. किसी भी कंपनी को Register करने की Process थोड़ी Complex है. लेकिन आपको Tension लेने की जरूरत नहीं. आप इस आर्टिकल को पढ़ कर अपनी कम्पनी आसानी से रजिस्टर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आपको DSC लेना है.
2. अब आपको DIN के लिए अप्लाई करना होगा.
3. अब आपको Company Name Incorporation करवाने के लिए Apply करना है.
4. अगर आप एक Private Limited Company को Register कर रहे है तो आपको MOA and AOA भी देना होगा.
5. फिर company के PAN and TAN के लिए भी अप्लाई करना होगा.
6. इसके बाद आपको ROC के साथ Certificate of Incorporation भी देना होगा.
इन सभी के बाद आप बिना किसी परेशानी के अपनी Company MCA में रजिस्टर कर पाएंगे.
Apni Company Kaise Banaye
अपनी कंपनी बनाने के लिए, आपके पास अपने बिज़नेस का एक Business Concept होनी चाहिए. इसके साथ ही आपको एक Plan बनाना होगा जिसमे आपको फाइनेंस का Arrangement करने के साथ Company नाम भी Register करवाना होगा.
साथ ही कंपनी खोलने व् चलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे PAN, TAN, DIN, ROC Certificate of Incorporation आदि की भी आपको जरुरत पड़ेगी. इन सब के बाद आप अपनी कंपनी बना सकते है.
इसमें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को जोड़ कर उनके साथ कंपनी चला सकते है.
Apni Company Ka Logo Kaise Banaye
1. सबसे पहले crello.com पर जाये.
2. अब crello.com की वेबसाइट पर Signup कर के अकाउंट बनाए.
3. Crello के Dashboard में जा कर Search Box में Logo Type करें.
4. अब अपने Logo की Design को Select करें.
5. जो डिजाईन पसंद आए उसके Use This Template बटन पर क्लिक करें.
6. अब उस Design में अपनी Company Name को डाले और डिजाईन को Edit करें.
7. अब Download Option पर क्लिक कर के एक Format को सेलेक्ट करें.
अब आपका Logo डाउनलोड हो जायेगे जिसके बाद आप उस Logo का उपयोग अपनी कंपनी में कर सकते है.
Apni Company Ka Naam Kya Rakhe
1. Company Name की Availability के लिए MCA की Website: mca.gov.in पर जाए और नाम Check करे की कही कोई कंपनी Same Name पर Register तो नहीं?
2. अब आप Proposed Name के साथ Trademark के लिए Register कोई भी ट्रेडमार्क देखें. यह Check करने के लिए कि क्याक Proposed Name पर कोई Trademark Registered है?.
इसके बाद जो नाम बचे जिसको किसी ने रजिस्टर न किया हो तथा आपको पसंद आये, उस नाम पर आप अपनी कंपनी खोल सकते है.
Apni Company Ki Website Kaise Banaye
अपनी कंपनी की Website बनाने के लिए आप किसी Web Developer को काम दे सकते है. जिसे आपको Hosting और Domain खरीद कर देना होगा.
फिर वो आपको आपकी वेबसाइट बनाकर दे देगा जिसके बदले में आपको उसे वेबसाइट बनाने की सर्विस फीस देनी होगी. इसके अलवा इन्टरनेट पर कई Websites है जो Online Platform देती है.
इसकी मदद से आप बिना कोडिंग के भी अपनी Website बना सकते हैं.
- www.wix.com
- www.weebly.com
- www.sitey.com
ऊपर दी गई वेबसाइट पर आप रजिस्टर करके खुद अपनी Website बना सकते है. इस वेबसाइट पर अपनी खुद की कंपनी की वेबसाइट बनाना सिखने के लिए आप Youtube पर विडियो भी देख सकते है. जिसके बाद आप अपनी कंपनी की वेबसाइट बना सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Apni Company Kaise Khole पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)