धान का बिज़नेस कैसे करे, चावल का व्यापार कैसे करें, लाइसेंस, लागत, आय,2024
धान का बिज़नेस एक फायदे मंद बिज़नेस है क्योंकी इस बिज़नेस में सिर्फ धन बेच कर आप अपनी लागत को दो गुना व तीन गुना कर के पैसे कमा सकते है. साथ ही अगर आप धान को धुल के चावल बेचते है तो आपकी कमाई पाच गुना तक हो सकती है. धान के बिज़नेस में आप अपना खुद का राइस ब्रांड भी बना सकते है.
तथा राइस को पैकिंग पाउच में पैक कर के दस गुना तक अपना मुनाफा बना सकते है. तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Dhan Ka Business Kaise Kare और Chawal Ka Business Kaise Kare.
चावल का व्यापार कैसे करें इसमें कितना मुनाफा है. धान व चावल के बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
Dhan Ka Business Kaise Kare
धान का बिजनेस आप 70,000 से 1,40,000 रूपए में शुरू कर सकते है. इसके लिए आप धान सीधे किसानों से खरीद सकते है. या फिर धान की खेती भी कर सकते है. जिसके लिए आपको 40,000 से 50,000 रूपए में 1 से 2 एकड़ खेत किराए पर मिल जायेंगे खेती के लिए. इसके साथ ही आपको धान का बीज, कीटनाशक भी खरीदना होगा. जिससे आप खेती आसानी से कर सकें.
धान को बोने और काटने के बाद आपको उसे चावल बनाने के लिए धान की मील में भेजना होगा. जहाँ धान से चवाल निकला जा सके. इसके बाद आप उस चवाल को बाजार में बेच सकते है. जिसे लिए आप अपनी नजदीकी मंडी में भी जा सकते है.
जिस मंडी में आपको चवाल खरीदने वाले गल्ला व्यापारी मिल जायेंगे. जिन्हें आप अपने चावल बाजार भाव में बेच सकते है. यह या फिर अगर आपकी खुद की गल्ले की दुकान है तो आप खुद भी उन चावल को सीधे अपनी दुकान पर बेच सकते है.
इस तरह आप धान का व्यापार कर सकते है. जहाँ आप धान की मील भी खोल सकते है साथ ही धान की खेती भी कर सकते है.
Chawal Ka Business Kaise Kare
चावल का व्यापार कैसे करें इसको आप 60,000 से 90,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आप चावल का बिज़नेस करने के लिए Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) ले सकते है. इसके बाद आपको चावल खरीदना होगा जो की आपको गल्ला मंडी में 30,000 से 40,000 रूपए में मिल जायेगे. इसके बाद आप एक पैकिंग मशीन खरीद सकते है.
जिसकी मदद से आप 1KG, 2KG, 5KG के चावल के पैकिंग बना कर उन्हें मार्केट के किराना व्यापारियों को बेच सकते है. जिससे आपको 1,80,000 रूपए तक की कमाई हो जायगी.
चावल को पैकिंग पाउच में बेचने के लिए आपको एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) भी लेना होगा. इसके साथ ही आपको चावल ब्रांड के नाम पर पैसों का लेन देन करने के लिए एक Current Account भी खुलवाना होगा. ताकि आप ऑनलाइन पेमेंट भी एक्सेप्ट कर सकें.
अगर आपका चावल का बिज़नेस सालाना 20 लाख रूपए की कमाई करता है तो आपको GST भी भरना होगा. जिसके लिए आपको GST Number भी लेना होगा.
इसके साथ ही आपको अपना चावल का बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवना होगा. अगर आप कोई गवर्नमेंट स्कीम का फायदा उठाना चाहते है और बिज़नेस लोन लेना चाहते है.
इन सब के बाद आप अपना चवाल का ब्रांड बना कर बिना किसी परेशानी के चावल का बिज़नेस कर सकते है. जिसमे आपको लाखों रूपए का मुनाफा होगा.
- दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Shop License कैसे बनाये, Gumasta क्या है
- FSSAI License क्या होता है, कैसे बनवाए, Document Requirements
Rice Ka Business Kaise Kare
राइस का बिज़नेस आप ऑनलाइन सोशल मीडिया की मदद से कर सकते है. जहाँ आप Facebook पर अपने राइस ब्रांड के नाम का पेज बना सकते है. तथा अपने राइस की क्वालिटी की फोटो और विडियो शेयर कर सकते है. इसके साथ ही आप Instagram पर भी अपने राइस ब्रांड की Reels बना सकते है.
इससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक व् थोक किराना व्यापारी भी आपके राइस ब्रांड से जुड़ सकते है. जिन्हें आप होम डिलीवरी, होलसेल भी राइस पैकिंग में बेच सकते है.
इसके बाद आप अपने राइस ब्रांड का पेज और प्रोफाइल Linkedin के साथ Twitter पर भी बना सकते है. तथा ऑनलाइन Amazon, Flipkart, Paytm, Jiomart आदि पर भी अपने ब्रांड का राइस बेच सकते है.
- आलू प्याज का बिजनेस कैसे करे, सब्जी का व्यापार कैसे करें, दुकान खोले
- काजू का बिजनेस कैसे करे, सबसे सस्ता काजू कहां मिलता है, लाइसेंस, लागत
- अनाज का बिज़नेस कैसे करे, गल्ले का व्यापार, अनाज खरीदने का लाइसेंस
- सत्तू का बिज़नेस कैसे करे, सत्तू कैसे बनाते हैं, लाइसेंस, लागत, आय
- दाल का बिज़नेस कैसे करे, दाल का Wholeasle Business कैसे करे, लाइसेंस
Dhan Business Profit
अगर आप खेती कर के धान बेचते है तो आप 25 से 50 रूपए प्रति किलो के हिसाब से धान बेचते है. तो आपकी 1,40,000 की लागत पर आपको 2,90,000 की कमाई होती है. लेकिन अगर आप गल्ला मंडी से धान खरीद कर उसे राइस मील में धुलवाते है. इसके बाद 50 से 60 रूपए प्रति किलो के हिसाब से चावल बेचते है.
तब आपको 3,50,000 रूपए की कमाई होती है. साथ ही अगर आपका खुद का चावल का ब्रांड है. तथा आप पैकिंग में पैक कर के चावल बेचते है तो आपको 4,90,000 रूपए की कमाई होती है.
आज आपने जाना की आप Dhan Ka Business Kaise Kare और Chawal Ka Business Kaise Kare अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)