चूड़ियों की दुकान कैसे खोले, Bangles Business Ideas, Investment,2024
हर औरत को चूड़ी-कंगन पहनने का बहुत शौक होता है. चूड़ी-कंगन औरत के श्रंगार का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. बिना चूड़ी और कंगन के औरत बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती है. इस वजह से हर औरत अपने हाथो में चूड़िया पहनती है. यही कारण है की कुछ लोग इसका बिज़नेस करने लग गये है. इस बिज़नेस को करने से लोग लाखो रूपए बड़े ही आराम से कमाते है.
भारत में तो यह बिज़नेस बहुत ही जोरो से चलता है. क्योंकि भारत की औरत अपने श्रंगार के ऊपर बहुत ज्यादा ध्यान देती है. इस वजह से यह बिज़नेस एक बहुत ही लाभदायक बिज़नेस में से एक है.
आज हम जानेंगे की आप चूड़ियों की दुकान और Chudi Ka Business कैसे करे. इस बिज़नेस को करने के लिए आप अपनी शॉप की लोकेशन कैसे सेलेक्ट कर सकते है. इस बिज़नेस को करने के लिए आप सरकार से लाइसेंस कैसे ले सकते है. इस बिज़नेस को करने के लिए आप लोन कैसे ले सकते है. इस बिज़नेस में आपको कितना फायदा और नुकशान हो सकता है.
Chudi Bangl Ka Business
- खुद बना कर
- मार्केट से खरीद कर.
चूड़ी का बिजनेस आप खुद कंगन चूड़ी बना कर भी कर सकते है और लोगों को बेच सकते है. इससे आपको बहुत फायदा हो जायेगा. इससे आप सस्ते दामो में कंगन बना कर लोगो में बैच कर बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. अगर आपको कंगन नहीं बनाना आता तो आप इसके लिए मार्किट से सस्ते दामो में कंगन खरीद कर लोगो में बैच सकते है. मार्किट से सस्ते दामो में कंगन खरीदने के लिए आप किसी कंगन बनाने वाली फेक्टरी से संपर्क कर सकते है.
अगर आप सीधे किसी फेक्टरी से कंगन को खरीदते है तो आपको सबसे सस्ते कंगन मिलने की सम्भावना होती है. इससे आपको कंगन बनाने में मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको दुकान की लोकेशन बहुत ही ध्यान से ढूँढना पड़ता है. अगर आप दुकान की लोकेशन को सही से सेलेक्ट नहीं करते है तो आपको इस बिज़नेस में नुकशान का सामना करना पड़ सकता है.
चूड़ियों की दुकान
चूड़ी की दुकान के लिए आपको एक एसी जगह की तलाश करनी होगी. जहा पर औरतो की बहुत ज्यादा भीड़ रहती है. क्योंकि आपसे औरत ही कंगन खरीदेगी. एसी जगह आपको किसी बड़े मंदिर, मस्जित, गुरूद्वारे आदि के पास मिल सकती है. क्योंकि मंदिर, मस्जित, गुरूद्वारे आदि में औरतो का भी आना जाना लगा रहता है. आप इसके लिए किसी Food Shop के आस पास भी अपनी दुकान की लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते है.
आप इन दोनों जगह में से किसी भी एक जगह अपनी दुकान को खोल सकते है. अगर आप इन दोनों जगह में से किसी भी एक जगह अपनी दुकान को खोलते है तो आपके बिज़नेस को चलने की बहुत सम्भावना रहती है.
अगर आप अपने Business के लिए shop शॉप को खोल रहे है तो आपको इसके लिए लाइसेंस की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ेगी. आप बिना लाइसेंस के अपनी दुकान नहीं खोल सकते है.
- अपना Business कैसे Start करे, (7 तरीके) बिजनेस ऑनलाइन कैसे करे
- Gold का बिज़नेस कैसे करे, सोने की दुकान कैसे खोले, लाइसेंस, लागत, आय
- सिलाई का काम कहां मिलेगा, घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा, बिज़नेस
- राखी का बिज़नेस कैसे करें, राखी कैसे बनाते हैं, लाइसेंस, दुकान, प्रॉफिट
- Salon का बिज़नेस कैसे करे, सैलून कैसे खोले, लाइसेंस, लागत, आय, सामान
Bangle Business License
अगर आप अपने बिजनेस के लिए शॉप खोलते हैं तो आपको Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. बिना लाइसेंस के आप अपना business शुरू नहीं कर सकते हैं. क्योंकि इससे आपका बिजनेस गैरकानूनी माना जाएगा और फिर आप इस बिजनेस को लंबे समय तक नहीं कर सकते है.
गुमास्ता लाइसेंस लेने के लिए आप अपने राज्य की Official Website पर जाना होगा. इसके बाद अपने बिज़नेस की सारी इनफार्मेशन को डाल कर अपने बिज़नेस को रजिस्टर कर सकते है. Register करने के बाद आपके घर पर आपका गुमास्ता लाइसेंस आ जाता है.
इस पोस्ट में आपको अपने बिज़नेस के लिए गुमास्ता लाइसेंस लेने के बारे में बताया जायेगा. यहा से पढ़ कर आप अपने बिज़नेस के लिए बहुत ही आसानी से गुमास्ता लाइसेंस बनवा सकते है.
Bangels Business Loan
- MSME
- बैंक से
MSME से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस को MSME में रजिस्टर करना होगा. आप MSME में रजिस्टर करने के बाद ही अपने बिज़नेस के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. MSME में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले MSME की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर अपने बिज़नेस को रजिस्टर करना होगा.
MSME में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप इससे बहुत ही आसानी से लोन ले सकते है. अगर आपको MSME रजिस्ट्रेशन करवाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है.
अगर आपको अपने बिज़नेस के लिए बैंक से लोन चाहिए तो आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस का एक अच्छा सा प्लान बना कर रखना होगा. जिसको पढ़ कर बैंक के अधिकारी आपके बिज़नेस को समझ सके.
इसके बाद आप सभी डॉक्यूमेंट को लेकर बैंक में जमा कर दे. जिसके बाद बैंक के अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट को पढ़ कर आपके बिज़नेस के लिए लोन की राशी को तय करेंगे.
इसके बाद आप अपने बिज़नेस के लिए लोन ले सकते है. अगर आपको अपने बिज़नेस के लिए बैंक से लोन लेने में परेशानी आ रही है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है.
इस पोस्ट को पढ़ कर आप अपने बिज़नेस के लिए बहुत ही आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
हर बिज़नेस को करने के लिए सबसे पहले उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरुरी होता है. अगर आप भी अपने बिज़नेस की सही से मार्केटिंग करते है तो आपका बिज़नेस भी बहुत जल्दी चलने लग जायेगा.
- छोटा व्यापार कैसे शुरू करें, (Best 5) Small Business Ideas in Hindi
- Driving School कैसे खोले, कार ड्राइविंग स्कूल रजिस्ट्रेशन
Bangels Business Marketing
ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस का फेसबुक पेज बना सकते हैं. जिस पर आप अपने बिज़नेस के बारे में लोगो को बता सकते है. आप इस पर अच्छे फोटो डाल कर लोगो को आकर्षित कर सकते है. इससे आपके बिज़नेस को देश के कोने-कोने के लोग देख सकते है. क्योंकि फेसबुक आज कल सभी लोग इस्तेमाल करते है. आप इसके लिए हमारी पोस्ट को भी पढ़ सकते है.
आप अपने बिज़नेस के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना सकते है. यहा से लोग आपके बिज़नेस को जान सकते है. इंस्टाग्राम भी आज कल हर कोई इस्तेमाल करता है. इंस्टाग्राम पर भी आप फोटो को डाल कर अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है.
आप यहा से अपने बिज़नेस के लिए कंगन के आर्डर भी ले सकते है. जिससे आपको इस बिज़नेस में बहुत ज्यादा फायदा होने लग जायेगा. अगर आप अपने बिज़नेस का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है.
ऑफलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस के रिलेटेड कुछ पोस्टर और बैनर लगवा सकते हैं. जिससे आपके लोकल के लोगों को पता चल सके कि आप कंगन का बिजनेस करते हैं. आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन भी कर सकते है. जिससे आपके पास दूर-दूर से लोगो के आर्डर आ सकते है.
Chudiyo Ka Business
आप अपने कंगन और चूड़ी बेचने के लिए एक अच्छी website बनवा सकते है. जिस पर लोग आपको आपके कंगन के आर्डर भी दे सकते है. इससे आपके पास ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी आर्डर आने लग जायेंगे. जिससे आपको ज्यादा फायदा हो सकता है.
आप चाहे तो किसी और E-Commerce Website से भी जुड़ सकते है. जैसे की Amazon, Flipkart. आप इन वेबसाइट पर अपने बिज़नेस को रजिस्टर करके अपने कंगन को यहा पर लिस्ट कर सकते है.
जिसके बाद लोग आपके कंगन को देख कर वहा से आपके कंगन को आर्डर कर देंगे. जिसके बाद Delivery Boy आकर आपके कंगन को ले जायेगा.
हर बिज़नेस को करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना जरुरी होता है. उसी तरह आपको भी इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है.
Bangels Business Investment
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको ज्यादा रूपए खर्च नहीं करने पड़ते है. इसके लिए आपको सबसे पहले दुकान का खर्चा आएगा और आप अपने बिज़नेस के लिए कंगन खरीदेंगे तो आपको इसका खर्चा आएगा. आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस के लिए कम से कम 50,000 से लेकर 70,000 तक का खर्चा आ सकता है. इतने रूपए इन्वेस्ट करने के बाद आपका बिज़नेस बहुत ही अच्छे से चला सकते है.
- कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने, Computer Operator कि Job कैसे करे जानकारी
- कम पैसे में बिजनेस कैसे करें, सबसे बड़ा बिजनेस कैसे करे Product, Service
- Silver का Business कैसे करे, चांदी की दुकान कैसे खोले, लाइसेंस, लागत
Bangles Business Profit
इस बिज़नेस में अगर आप सबसे सस्ते दामो में कंगन खरीद कर बैचते है तो आपको इसमें बहुत ज्यादा Profit हो सकता है. अगर आप शुरू में इसमें रोज के 500 रूपए भी प्रॉफिट के कमाते है तो आप इसमें महीने के 15,000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते है. अगर आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग अच्छे से कर देते है तो ये ही बढ़ कर 1000 रूपए रोज के हो सकते है. इस तरह आपका प्रॉफिट भी इसमें रोज का बढ़ सकता है.
Bangels Business Nukshan
कंगन के बिज़नेस में आपको सबसे बड़ा नुकशान कंगन के टूटने से हो सकता है. कंगन बहुत हलके होते है. अगर उन पर जरा सा भी जोर आ जाये तो वो टूट जाते है. जिससे आपको नुकशान का सामना करना पड़ सकता है. इस नुकशान से बचने के लिए आप अपने कंगन को सही से सभाल कर रखिये. जिससे आपके कंगन टूटेंगे भी नहीं और आपका नुकशान भी नहीं होगा.
अब आपने जाना की आप चूड़ियों की दुकान और Chudi Ka Business. अगर आपको कंगन के बिज़नेस के बारे में कुछ सवाल पूछने है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)