Franchise क्या है, फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या है, फ्रेंचाइजी कैसे लें,2024
Franchise व्यापार में तक़रीबन 1000 से भी ज्यादा Company भारत में है जो कि अपनी Franchise कि सुविधा पुरे भारत में प्रदान करती है. देखा जाये तो भारत में Franchise के व्यापार कि मांग दिन व् दिन बढती ही जा रही है.
एक सर्वे के अनुसार भारत में Franchise Business प्रतिवर्ष 50 Billion अमरीकी डॉलर के हिसाब से बड रहा है.
इसी तरह आने वाले वर्षों में यह अनुमान लगाया जाता है कि भारत में Franchise Business 30% – 35% तक बड जाएगा.

Franchise Kya Hai
Franchise एक ऐसा काम है जिसमे आप किसी Famous Brand के Product या Services को अपनी दुकान या शोरुम में बेचने का कम करते है ताकि आप उससे पैसे कमा सके. किसी Company कि Franchise ले के आप उस Company के सामान को अपने शेहर में अपनी जगह पर बेचने की अनुमति लेते है.
जब आप Franchise लेते है तो इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको वो Product या Services खुद बनाना नहीं पड़ता आपको Compnay की तरफ से बने हुए मिलते है.
क्योंकि आप जिस Company से Franchise लेने जा रहे है. उस Franchise का Owner आपको सभी सुविधायें प्रदान करता है बस आपको उसकी Franchise के साथ उसके सामान को बेचना होता है.
Franchise Kya Hota Hai
Famous ब्राण्ड और कंपनी अपने व्यापार को और बढ़ने के लिए अपने ब्राण्ड कि Franchise प्रदान करती है. तो जो लोग उस ब्रांड या कम्पनी के Product और Services को अपने शहर या जगह पर बेचने चाहते है वह उन कम्पनी से Franchise ले लेते है.
जिसके बदले में लोग उस कम्पनी को Franchise Fess और Franchise Investment Amount दे देते है और कंपनी या ब्रांड बदले में उन्हें.
एक Outlet के साथ Product और Services बेचने की Permission देती है साथ ही उन्हें प्रोडक्ट और सर्विसेज को बेच कर पैसे कमाने में मदद करती है.
फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या है
फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस एक ऐसा बिज़नस होता है जिसकी मदद से आप बिना ज्यादा Investment और Risk के पैसे कमा सकते है. इसमें आप एक ब्रांड या कंपनी की Franchise ले लेते है एवं बदले में उन्हें एक Franchise Fees देते है. जिसके बाद वह ब्रांड और कंपनी आपकी जगह आपके शहर में आपको अपने Product और Services बेचने की अनुमति प्रदान करती है.
जिसके बारे में लोग पहले से ही जानते है. इस बिज़नस के उदाहरण. Mcdonald’s, Starbucks, D-Mart, Inox, CCD, MRF आदि है.
Franchise Kaise Le
फ्रेंचाइजी कैसे लें: Franchise लेने के लिए आपको पहले तय करना होगा की आप किस ब्रांड या कंपनी की Franchise लेना चाहते है. एक बार आप यह तय कर लेते है तो इसके बाद आप उस ब्रांड या कंपनी की वेबसाइट पर जा कर उनके दिए हुए Contact Number पर सम्पर्क कर सकते है.
जहाँ आपको जानकारी मिल जायगी. इसके अलवा आप Franchise India की वेबसाइट पर जा कर उनसे सम्पर्क कर सकते है.
Franchise India के लोग आपको उस ब्रांड और कंपनी की Franchise लेने में Help कर देंगे. लेकिन इसके बदले में आपसे कुछ फीस भी लेंगे.
यह फीस उनकी Services की फीस होती है जिसमे वह आपकी Franchise देने वाली कंपनी से डील करवाने में Help करते है.
इसके अलवा कई सारी ऐसी वेबसाइट भी है जहाँ पर आपको Franchise देने वाले ब्रांड्स और कंपनी के Contact Number या E-Mail Id मिल जायगी जिसपर आप Contact कर सकते है.
Franchise Kaise Chune
अपने लिए Franchise का चुनाव करने से पहले आपको अपना एक Budget निर्धारित करना होगा कि आप कितना पैसा खर्च कर सकते है एक Franchise चलने के लिए क्योंकि उसी के आधार पर आप अपना ब्रांड चुनेगे. एक बार Budget का चुनाव होने के बाद आपको यह देखना है कि आपके शहर या गाँव में किस चीज़ कि Franchise चल सकती है.
जैसे कि आपके यहाँ खाने-पिने का व्यापार चलता है तो आप उसमे Foods कि Franchise से संपर्क कर सकते है जिसमे आपको Franchisor यानि Franchise प्रदान करने वाली Company को अपना Budget बताना होगा.
जिसके बाद वो आपसे कुछ जरुरी जानकारी लेंगे जैसे कि आप किस शहर में अपनी Franchise खोलना चाहते है एवं वह कि आवादी कितनी है तथा आपका Budget कितना है. उसके हिसाब से वो आपको अपनी Franchise का एक प्लान देगे .
हर Franchise के अपने कुछ नियम व् शर्ते होती है जिन्हें हमे मन्ना पड़ता है. इसलिए किसी भी Company कि Franchise लेने से पहले उसकी नियम व् शर्ते जन ले और अच्छी तरह समझने के बाद ही Franchise ले.
Food and Beverage Franchise
इसमें आपको McDonald’s, Subway, Pizza Franchise, Domino’s Pizza, Pizza Hut, Burger King, KFC, Amul, Coca Cola, Pepsi, Frooti, Etc ब्रांड इस category में आते है .
Education & Training Center Franchise
इसमें आपको प्रसिद्ध शिक्षा केन्द्र जैसे Aloha India, TMC shipping, British Academy, Novatech Robo franchise आदि.
Beauty & Care Franchise
इसमें आपको स्वास्थ एवं सोंदर्य से संबंधित फ्रैंचाइज़ी जैसे Jawed Habib, Studio 11, Keva Ayurveda, Relooking franchise आदि .
Retailer Franchise
इसमें आपको रिटेलर से सम्बंधित Lakme, cotton king, Toy 4 rent, Ttoys bazar franchise आदि
ऊपर दी गई franchise के अलाव भी कई और प्रकार कि franchise मिलती है जिन्हें आप आपने budget और सुविधा के अनुसार ले सकते है.
Franchise Lene Ke Fayde
1. एक अच्छी Company के साथ आप उसका नाम एवं उसके Product को बेच कर व्यापार करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
2. आपको अपनी ब्रांच का प्रचार – प्रसार या मार्केटिंग करने कि कोई जरूरत नहीं पड़ती ब्रांड और Company खुद आपकी ब्रांच का प्रचार करते है.
3. Famous ब्रांड एवं Company के नाम को देख कर ग्राहक खुद व् खुद आते है इससे आपको ग्राहक लाने कि जरुरत नहीं पड़ती.
4. आपके व्यापार पर बाज़ार के मूल्य के उतार-चढाव में कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि एक ब्रांड होने के कारण उत्पाद का मूल्य हमेशा स्थिर बना रहता है.
Franchise Lene Ke Nuksan
1. सबसे पहला नुकसान यह है कि आप जिस Company कि Franchise लेते है वह Company आपसे Security के रूप में एक अच्छी खाशी रकम ले लेती है जो कि उस Company के पास तब-तक रहती है जब-तक आप उसकी Franchise चलते है.
2. Franchise चलते वक्त होने वाले नुकसान का भी बोझ आपके ऊपर आता है.
3. चाहे आपकी Franchise अच्छी चले या बुरी आपके व्यापार में होने वाली सेल से कुछ हिस्सा Franchise Company को जाता ही है .
4. Franchise Business आपका होकर भी आपका नहीं रहता क्योंकि उसपर Company के नियम व् शर्ते लागु होती है और इसी कारण से आप उसे अपने हिसाब से नहीं चला सकते
5. Franchise में किसी बदलाब के लिए बार-बार आपको Franchise कि Company से बात करना पड़ता है क्योंकि नियम व् शर्तों के अनुसार आप उसमे खुद के कोई बदलाब नहीं कर सकते.
Franchise लेते समय किन बातो का ध्यान रखे .
Franchise लेने से पहले आपको उस ब्रांड कि बाज़ार में मांग, कंपनी के कम करने का तरीका. Franchise लेने में लगने वाला पैसा और सबसे जरुरी बाद उस Franchise का बाज़ार में नाम. होना जरुरी है. Franchise हम व्यापार करने एवं मुनाफा कमाने के लिए लेते है तो सबसे पहले हमे इस बारे में जानकारी लेनी होगी के हमे इसमें कितना और किस किस प्रकार से मुनाफा होगा .
हमेशा जरुरत के आधार पर ही किसी Franchise को ले उद्धरण के तौर पर आप पहले यह देखे कि आपके शहर या गाँव में किस चीज़ कि ज्यादा जरुरत और खपात है और उसी के आधार पर ही किसी Franchise का चुनाव करे.
Franchise Documents
किसी ब्रांड से या company से उसकी franchise लेने के लिए आपको कुछ चुनिन्दा documents कि जरुरत पड़ती है जैसे कि .
- पहचान पात्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- फोटो
इन दस्तावेजों के साथ आपको कई अन्य documents कि भी जरुरत पड़ती है जो कि आपके पास पहले से नहीं होते इसलिए जब आप फ्रैंचाइज़ी लेते है तब इन documents को बनबाना पड़ता है .
मान लीजिये कि आप एक Fast Food का Restaurant Open करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास Food licence होना बहुत ही जरुरी है .
ठीक इसी प्रकार अन्य कई ऐसे दस्तावेज़ है जो आपको franchise लेते समय बनबाने पड़ेगे. जिसके बारे में जानकारी आपको Franchisor देगा.
Franchise Agreement Meaning In Hindi
Franchise Agreement का मतलब ” फ्रैंचाइज़ी समझौता ” होता है.
Franchise Meaning in Hindi
Franchise शब्द का मतलब मताधिकार होता है, लेकिन Business में Franchise का मतलब होता है किसी Brand या Company के product & services को बेचने का एक legal अधिकार प्राप्त करना.
Franchisor Meaning in Hindi
Franchisor एक ऐसा शब्द है जिसका कोई अर्थ नहीं है लेकिन Business कि भाषा में Franchisor उस व्यक्ति को कहा जाता है जो अपने Brand कि Franchise कि सुविधा प्रदान करता हो.
आपको हमारी यह जानकारी Franchise Kya Hai और Franchise Kaise Le कैसी लगी हमे जरुर बताये.
अगर आपके मन में कोई प्रिश्न है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो comment करके पूछ सकते है.
Questions Answered: (6)
क्या हम फ्रेंचाइज में खुद के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
जी नहीं, जब तक franchisor आपको अपने खुद के प्रोडक्ट बेचने के लिए allow नहीं करता तब तक आप नहीं बैच सकते .
Very good topic
Thank You
Bhahut badiya jankari di aapne…
Thank You, Pradeep Ji