Share Market क्या है, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं, सीखे,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम जानेंगे Share Market Kya Hai (शेयर मार्केट क्या है) (What is Share Market in Hindi )और Share Market Kya Hota Hai.

शेयर मार्केट से पैसे कैसे लगाएं, शेयर बाजार कैसे काम करता है.

इस पोस्ट में हम शेयर खरीदने से लेकर बेचने तक पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे.

Share Market Kya Hai

शेयर मार्केट क्या है: शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जिसमें हम शेयरों को बेचने और खरीदने का कार्य करते है इसलिए इसे शेयर मार्केट कहा जाता है. शेयर मार्केट कोई आम बाजार नहीं है, जहां हम कुछ भी खरीद सकें. बल्कि यह एक ऐसा बाजार है जहां हम पैसे निवेश करते है मुनाफा कमाने के लिए, दूसरे शब्दों में हम इसे निवेश बाजार भी कह सकते है.

लोग इसे कई नाम से जानते है जैसे share bazar, stock market, share market, Equity Market, Wealth Market, लेकिन इस मार्केट का काम एक ही है और वो है पैसा बनाना. इस मार्केट में लोग मिनटों में लाखों और करोड़ों रुपये कमा लेते है और बरबाद भी हो जाते है.

चुकी इस मार्केट में खतरा भी बहुत है परन्तु अगर आपको एक बार इस मार्केट की अच्छी जानकारी हो जाये तो आप बड़ी ही आसानी से लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते है.

Share Market Kya Hota Hai

शेयर मार्केट सिर्फ एक शब्द है जिसका तात्पर्य Stock Exchange होता है. क्योंकी Stock Exchange ही वही Orgnization होती है जहाँ किसी कंपनी के शेयर को List किया जाता है और उसी exchange की मदद से शेयर को ख़रीदा व बेचा जा सकता है.

जैसे BSE, NSE यह दोनों stock exchange है जिन्हें आप शेयर मार्केट भी कह सकते है.

इसी तरह कई सारे अलग – अलग stock exchange है जो की अलग state व cities में है तो हर एक stock exchange को नाम से याद रख पाना आसान नहीं है इसलिए आप इन सभी को शेयर मार्केट कह सकते है.

Share Market Ki Jankari

इस मार्केट में जो भी काम होता है वो पैसों से होता है और जो Profit या Loss होता है वह भी पैसों से होता है तो इस मार्केट में काम करने से पहले आपको शेयर मार्केट की पूरी नहीं तो Basic जानकारी तो होना ही जरूरी है.

लेकिन अगर आपको इस मार्केट की Basic जानकारी नहीं है तो हमारी सलाह है की आप इस मार्केट से दूर रहे क्योंकि यहां एक गलती आपको भारी पड सकती है.

लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको शेयर मार्केट के बारे में Basic जानकारी देंगे जिससे आपको शेयर मार्केट को समझने में Help मिलेगी तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप शेयर मार्केट की पूरी जानकारी ले सके.

Share Market Kaise Sikhe

शेयर मार्केट कैसे सीखे: शेयर मार्केट को सीखना बहुत ही आसान है बस आपको इसमें Share, Buy, Sell को समझना है एक बार आप इसे समझ गए तो आप बढ़ी ही आसानी से शेयर मार्केट से पैसे कमा पाएंगे.

शेयर मार्केट मे दो तरह से काम होता है

  1. शेयर खरीद कर (Share Buy)
  2. शेयर बेच कर (Share Sell)

अगर आप शेयर खरीदना चाहते है तो आपके पास डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत जरूरी है. अगर आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट नहीं है तो आप शेयर मार्केट से शेयर नहीं खरीद पायेंगे.

चुकी, पुराने समय में शेयरों का लेन-देन कागजों में होता था और उस समय हम जब शेयरों को खरीदते थे तो हमें Auctions में जाना पड़ता था और बोली लगा कर शेयरों को खरीदना पड़ता था. पैसों के बदले में हमें जो शेयर मिलते थे वो भी कागजों में होते थे जिनको बहुत संभाल के रखना पड़ता था.

लेकिन आज हमे कही जाने की जरूरत नहीं पड़ती और आप demat account की मदद से सीधे stock exchange में से शेयर को खरीद व बैच सकते है.

Share Market Me Paisa Kaise Lagaye

हम घर बैठे ही आपने ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से बडी ही आसानी से शेयर मार्केट से शेयरों को खरीद सकते है. आज के समय में शेयर भी De-materialize हो गए है तो हमें इनको लेने के लिए भी कही जाना नहीं पडता जैसे ही हम ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर खरीदते है वैसे ही कुछ ही मिनटों में हमारे डीमैट अकाउंट के अंदर शेयर आ जाती है.

अगर हमें शेयरों को बेचना हो तो भी हमें कही जाने की जरूरत नहीं बस आपने Demat Account को खोल कर ट्रेडिंग अकाउंट से Stock Exchange में Order लगा कर बडी ही आसानी से हम शेयरों को बेच सकते है. यह सब कुछ ही समय में बडी ही आसानी से हो जाता है.

Stock Exchange में जैसे ही हमारी Sell Execute हो जाती है तुरंत हमारे डीमैट अकाउंट से शेयर कट जाते है और मुनाफे सहित सारे पैसे हमारे डीमैट अकाउंट में आ जाते है.

फिर हम उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते है एवं ATM से निकाल कर उपयोग कर सकते है.

आज के समय में यह सब करना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि Technology की मदद से हम बडी ही आसानी से अपने सारे खाते एक दूसरे से Link कर सकते है और बिना Extra मेहनत किए आराम से शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते है.

Share Market Se Paise Kaise Kamaye

Share Market से पैसे कमाने के लिए इन चीजों की जरूरत है.

  •  बैंक अकाउंट जिसमें Internet Banking की सुविधा हो।
  • डीमैट अकाउंट जो आपके बैंक अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट से link हो।
  • एक ट्रेडिंग अकाउंट जो आपके बैंक अकाउंट और डीमैट अकाउंट से जुडा हो।
  • शेयर की जानकारी जैसे Price, Target, Stop Loss आदि

बस अगर आपके पास यह सब है तो आप बडी ही आसानी से शेयर खरीद पायेंगे।

चालिए एक Example उदाहरण की मदद से समझते है अगर हमारे पास यह सब चीजें होंगी तो हम किस तरह शेयर मार्केट से पैसे कमा पाएंगे।

ICICI Bank के शेयर कैसे खरीदे
Share Market Kya Hai - ICICI Share Price
Share Market Kya Hai – ICICI Share Price

हम उदाहरण के लिए ICICI Bank के शेयरों को खरीदेंगे.

मान लीजिये अभी के समय में ICICI Bank के शेयर की Price 356 रूपये चल रही है हो सकता है की जब आप मार्केट देखे तो Price बदल जाए क्‍योंकि मार्केट हमेशा एक जैसा नही रहता Price बदलती रहती है.

ICICI Bank के शेयर की Price Live देखने के लिए यहां Click करें।   ICICI-Live Price

आज जब मार्केट Open हुआ तब ICICI Bank के शेयर की Opening Price 352.50 पैसे थी तो अब हम अगर मार्केट में ICICI के शेयर से पैसे कमाना चाहते है तो हमें सबसे पहले उसकी Past Performance पर analysis करना होगा और उसके बाद एक Price fix करना होगा की हमें इस Price पर ICICI के शेयर खरीदने है.

मैंने ICICI के शेयर पर पहले से ही पूरा Analysis कर लिया है और मेरे analysis के हिसाब से आज मार्केट ऊपर जाएगा तो में अभी की Current Price पर 50,000 रुपये के शेयर खरीदूँगा.

शेयर मार्केट में आप जब भी शेयर खरीदते है तो आपको Stock Exchange में जो Buying order लगाना होता है उसमें शेयरों की संख्या दर्ज करनी पडती है आप ऐसे ही 50,000 रुपये के शेयर नहीं खरीद सकते.

चलिए जानते है की अगर हम शेयर मार्केट से 50,000 रुपये के शेयर खरीदना चाहते है तो हमें 50,000 रुपये के कितने शेयर मिलेंगे। यह जानने के लिए हम एक Formula का उपयोग करेंगे जिससे हमें जानकारी मिलेगी की हमें कितने शेयर खरीदने है.

शेयर मार्केट का गणित

Formula: (Invest Money ÷ Share price = shares)

Example: (Invest Money ÷ Share Price = Shares) = (50,000 ÷ 356 = 140.044 Shares)

Total No of Shares = 140×356 = 49840 Rs

140 shares price = 49840 Rs


देखा हमने बडी ही आसानी से जान लिया की हमें कितने शेयर खरीदना है तो अब ICICI Bank के 140 शेयरों को 356 रुपये की कीमत पर बेचेंगे.

अब हम अपने ट्रेडिंग अकाउंट में जाकर जल्दी से एक शेयरों को खरीदने के लिए एक Buying Order लगाएंगे जिसमें हम ICICI Bank के 140 शेयरों को 356 रुपये की कीमत पर खरीदेंगे और जैसे ही हमारा Order पूरा हो जायेगा हम Price बढ़ने का इंतजार करेंगे.

ICICI Bank के शेयर कैसे बेचे

हम उदाहरण के लिए ICICI Bank के शेयरों को बेचेंगे.

मान लेते है हमारा Order पूरा हो गया और ICICI Bank के 140 शेयर हमारे डीमैट अकाउंट में आ गए अब हम शेयरों को बेचने का Order लगाएंगे.

हम अपने ट्रेडिंग अकाउंट में जाकर एक Selling Order लगाएंगे जिसमें हम ICICI Bank को खरीदी हुई कीमत से ज्यादा कीमत पर बेचेंगे हम अपने शेयरों को 360 रुपये की कीमत पर बेचेंगे तो हम एक Selling order लगाएंगे की हम ICICI के 140 शेयरों को 360 की कीमत पर बेचना है और कीमत बढ़ने का इंतजार करेंगे.

देखा कितनी आसानी से हमने शेयर मार्केट से पैसे कमा लिए जैसे ही शेयरों की कीमत बडी तो हमारा Order execute हो गया और हमारे डीमैट अकाउंट से शेयर कट गए एवं मुनाफे सहित सारे पैसे हमारे डीमैट अकाउंट में आ गए.

हमने 360 की कीमत पर 140 शेयर बेचे थे तो हमें कितने पैसे मिले

Share Market Calculation Formula

Formula: (Selling Price X Shares = Sell), (Sell – buying Price = Profit)

Example: (360 X 140 = 50400)

(504०0 – 4984० = 56० Rs)

Profit = 560 Rs


देखा कितनी आसानी से हमने मात्र 2 मिनट में 560 रुपये कमा लिए इसी तरह आप भी बडी ही आसानी से कुछ ही Minutes में पैसे कमा सकते है.

बस आपको कुछ नहीं करना मार्केट के बारे में जानकारी लेते रहना है और मार्केट पर नजर रखना है जैसे ही आपको लगें की आज यह शेयर ऊपर जाएगा बस तुरंत कम कीमत पर शेयर खरीदे और ज्यादा कीमत पर बेच दे.

Share Market Me Invest Kaise Kare

शेयर मार्केट से आप जितने पैसे कमाना चाहते हैं उतने पैसे कमा सकते है लेकिन तब जब आप शेयर मार्केट को थोडा बहुत समझने लगेंगे.

क्योंकि शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है तो आप सबसे पहले जितना हो सके शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले जिसके लिए आप यह article पूरा पढ़ ले. इसके बाद थोडा-थोडा करके मार्केट में निवेश करते रहे.

कभी किसी और की सलाह पर निवेश न करें जब तक आपको खुद विश्वास ना हो

Share Market Tips in Hindi

क्योंकि इस मार्केट में गलती की कोई जगह नहीं यह आपने एक गलती की वहां आपका पैसों से नुकसान हुआ तो हमेशा सोच समझ कर ही निवेश करें और शेयर मार्केट के बारे में News पडते रहें.

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं

आप अपने डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग’ एकाउंट की मदद से शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते है.

Share Market Kya Hai in Hindi

शेयर मार्केट किसी कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने के लिए बनाया गया मार्केट है जहाँ stock exchange में हम शेयर को बेचने और खरीदने का काम करते है.

शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं

आप किसी भी share broker app या demat account की APP की मदद से शेयर बाज़ार में पैसे लगा सकते है जहाँ आपको बस किसी भी कंपनी के नाम को डालना है और कितने शेयर खरीदने है उसकी जानकारी भरनी है उसके बाद आप जैसे ही steps complete करेंगे आप उस compnay के शेयर को खरीद लेंगे और इस तरह आपका पैसा शेयर बाज़ार में लग जायेगा.

Stock Market Me Paisa Kaise Lagaye

आप किसी भी ब्रोकर एप्प की मदद से stock market में पैसे लगा सकते है और आप किसी compnay के stock को कैसे ख़रीदे और क्या बाते ध्यान में रखे इसके बारे में हमने पोस्ट में विस्तार से जानकरी दी है तो एक बार उसे जरुर पढ़े.

अब आप जान गए है की शेयर मार्केट क्या है और Share Market Kya Hota Hai, इससे पैसे कैसे कमाए जाते है अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पुछना चाहते है तो आप Comment करके पुछ सकते है.

हमारी यह पोस्ट अपने मित्रों के साथ Share करना न भूले और इसी तरह की Latest जानकारी पढ़ने के लिए हमारे Facebook page को like करें ताकि आप तक हमारी Latest Post की जानकारी सबसे पहले पहुँच सके.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Tagged Posts

Questions Answered: (13)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *