ट्रेडिंग कैसे करें, कैसे सीखें, Trading करने का तरीका, शेयर,2024

| | 2 Minutes Read

ट्रेडिंग करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है. क्योंकि इसमें आप 6 hours के अन्दर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर के पैसे कमा सकते है.

ट्रेडिंग करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरुरत भी नहीं होती. क्योंकी इसमें आप सिर्फ शेयर की प्राइस पर ट्रेडिंग करते है साथ ही मार्जिन मनी का उपयोग.

इसलिए आज हम इस पोस्ट में Trading Kaise Kare और Trading Kaise Karte Hain इसके बारे में विस्तार से जानेगे. अगर आप ट्रेडिंग कैसे करें सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

Trading Kaise Kare

1. ट्रेडिंग कैसे करें सुबह 9:15 से दोपहर 3:20 तक ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करें.

2. इंट्राडे ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग, स्केलपिंग ट्रेडिंग आदि करते समय Stop Loss जरुर लगायें.

3. शेयर मार्केट बंद होने से पहले अपने ख़रीदे हुए शेयर को करंट कीमत पर बेच दे.

4. ट्रेडिंग करने वाले शेयर की डिलीवरी अपने डीमैट अकाउंट में ना ले.

5. इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय ज्यादा मार्जिन मनी का उपयोग न करें.

6. ट्रेडिंग हमेशा एक शेयर पर करें और सेल टारगेट जरुर लगायें.

7. स्टॉप लॉस हमेशा करंट प्राइस के 5% से 10% डाउन का ही लगाये.

8. सेल टारगेट इंट्राडे में 2% या 3% से ज्यादा का न लगाए.

शेयर पर ट्रेडिंग करने के बाद उसकी डिलीवरी न ले. क्योंकी आपको डिलीवरी पर शेयर की एक्चुअल प्राइस पे करनी होती है. साथ ही फिर दुसरे दिन जब मार्केट खुलता है.

तो मार्केट में उस दिन की शेयर प्राइस पर ही आपको शेयर बेचना होता है. इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय आप 3:20 तक हर हालत में शेयर बेच दे. तथा शेयर की डिलीवरी अपने डीमैट अकाउंट में न आये उसके लिए स्टॉप लॉस भी सेट कर लें.

Trading Kaise Karte Hain

ट्रेडिंग कैसे करते हैं इसके लिए हम ट्रेडिंग अकाउंट में Nse या Bse की एक्सचेंज को खोलते है. अब एक कंपनी के शेयर जैसे Sbi को चुनते है. फिर इंट्राडे ट्रेड करने के लिए उसकी प्राइस चार्ट को देखते है. उसके बाद मार्केट की करंट प्राइस पर शेयर को Buy करने का Order लगते है. अब शेयर की 5% Down Price पर एक Stop Loss और 2% शेयर की up Pice का Sell Order लगा कर ट्रेड कर देते है.

इस प्रकार स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट की मदद से ट्रेडिंग करते है. जब हम इंट्राडे में बढ़ी ट्रेड करते है तो हम मार्जिन मनी का भी उपयोग करते है.

जिसके बाद हम उस शेयर की डिलीवरी को कभी डीमैट अकाउंट में नहीं लेते. बल्कि शेयर मार्केट के बंद होने से ठीक पहले 3:20:01 PM पर शेयर को करंट मार्केट प्राइस पर बेच कर ट्रेड कम्पलीट कर देते है.

इस प्रकार हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर के प्रॉफिट या लोस बुक कर लेते है. फिर इसी प्रकार बाकि अन्य कंपनी के शेयर पर भी हम ट्रेडिंग करते है.

Trading Kaise Sikhe

ट्रेडिंग कैसे सीखें: ट्रेडिंग सिखने का सही तरीका है. स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE के इंडेक्स Nifty, Sensex के अन्दर के शेयर की प्राइस पर एनालिसिस करना. जिसको सिखने के लिए आप इंट्राडे ट्रेडिंग पर किताब पढ़ सकते है. या फिर स्विंग ट्रेडिंग का इंस्टिट्यूट पर कोर्स कर सकते है.

तथा स्विंग ट्रेडिंग के लिए यूट्यूब विडियो देख सकते है. साथ ही आप Finance News देख सकते है या पढ़ सकते है.

इसके साथ ही कई सारे संस्थानों में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कसी करे. इसके स्पेशल डिप्लोमा कोर्स करवाते है. आप इन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स को भी कर सकते है.

इसके साथ ही आप शेयर मार्केट की डेमो अप्प का उपयोग कर के. डेमो ट्रेडिंग से भी शेयर मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग सिख सकते है.

Trading Kaise Kiya Jata Hai

ट्रेडिंग करने का तरीका: ट्रेडिंग शेयर की प्राइस पर किया जाता है. जहाँ इस बात का अंदाजा लगाते है की शेयर की कीमत कितनी बढ़ेगी और कितनी घटेगी. इस प्राइस चेंज के आधार पर हम कंपनी के शेयर खरीदते है. फिर उसमे 5% से 7% डाउन प्राइस का स्टॉप लॉस लगते है. तथा 2% से 3 % अप प्राइस का सेल आर्डर. इस प्रकार 9:30 AM से 3:15 PM के बिच ट्रेडिंग करते है.

इसी तरह हम ट्रेडिंग के लिए मार्जिन मनी का भी उपयोग कर के ट्रेडिंग अकाउंट से बल्क में शेयर खरीदते और बेचते है. हम एक साथ कई कंपनी के शेयर पर ट्रेडिंग कर के हर घंटे अपना मुनाफा बुक कर लेते है.

जो की अपने आप डीमैट अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाता है. जिसे हम 3:30PM के बाद अपने सेविंग अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

आपको हमारी यह पोस्ट Trading Kaise Kare और Trading Kaise Karte Hain अच्छी लगी.

तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Tagged Posts

Questions Answered: (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *