ट्रेडिंग करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें आपको मेहनत नहीं करनी पढ़ती. लेकिन ट्रेडिंग करने के लिए आपको दीमाग बहुत लगाना पढता है .
ट्रेडिंग से आप रोजाना बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको ट्रेडिंग कि पूरी जानकारी होना चाहिए कि ट्रेडिंग क्या है .
तो चलिए जानते है ट्रेडिंग क्या है ?

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
Trading Kya Hai ?
ट्रेडिंग का मतलब व्यापार करना होता है यानि किसी वास्तु या सेवा को कम दाम पर खरीदना और फिर उसका दाम बढ़ जाने पर उसे बेच के मुनाफा कमाना .
ट्रेडिंग कई प्रकार कि चीजों पर कि जाती है लेकिन सबसे ज्यादा ट्रेडिंग शेयर मार्किट में शेयर पर कि जाती है . क्योंकि लोगो को सबसे ज्यादा मुनाफा शेयर ट्रेडिंग पर ही होता है .
शेयर मार्किट में कई प्रकार कि ट्रेडिंग होती है ट्रेडिंग के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े.
Trading Kaise Kare ?
ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास Demat Account और Trading Account होना चाहिए. बिना डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट के आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते.
तो चलिए जानते है कि ट्रेडिंग अकाउंट और डीमेट अकाउंट क्या है ?
Demat Account Kya Hai ?
डीमेट अकाउंट एक बैंक अकाउंट कि तरह ही होता है जैसे कि हमारा बचत खता जिसमे हम पैसे जामा करके रखते है .
ठीक इसी तरह जब हम शेयर मार्किट से शेयर खरीदते है तो उन्हें रखने के लिए हमे डीमेट अकाउंट कि जरुरत पढ़ती है .
हम डीमेट अकाउंट में शेयर के अलावा सिक्यूरिटी बोंड्स भी रख सकते है. डीमेट अकाउंट कि मदद से हम शेयर को सीधे खरीद और बेच सकते है .
अपना डीमेट अकाउंट कैसे खोले और डीमेट अकाउंट के बारे में और भी विस्तार से जानने के लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े .
Trading Account Kya Hai ?
ट्रेडिंग अकाउंट एक चालू बैंक खाते कि तरह होता है जिसकी मदद से हम शेयर को खरीद व् बेच सकते है .
ट्रेडिंग अकाउंट कि सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप Intraday Trading, Scalping Trading करना चाहते है इसमें आपको margin money मिलती है .
अपना खुद का ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले और ट्रेडिंग अकाउंट के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े .
चलिए अब जानते है ट्रेडिंग करने के तरीकों के बारे में ताकि हम आसानी से शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर सके .
Trading Karne Ke Tarike ?
ट्रेडिंग करने के 3 मुख्य तरीके होते है . जिनकी मदद से हम शेयर मार्किट में शेयर पर ट्रेडिंग करते है और मुनाफा कमाते है .
शेयर मार्किट सुबह 9:15 AM से लेकर दोपहर 3:30 PM तक खुलती है और हमे इसी बीच शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करनी होती है .
चलिए जानते है ट्रेडिंग के 3 मुख्य प्रकार .
- Intraday Trading
- Scalping Trading
- Swing Trading
Intraday Trading Kya Hai ?
इंट्रा डे ट्रेडिंग करने के लिए हम शेयर मार्किट में ज्यादा उतार – चढ़ाव वाले शेयर को चुनते है और मार्किट के शुरू होते ही उस शेयर कि कीमत के कम होने का इन्तजार करते है .
जैसे ही शेयर कि कीमत कम हो जाती है हम शेयर को खरीद लते है और फिर शेयर कि कीमत के बढ़ने का इन्तजार करते है .
इंट्राडे ट्रेडिंग में हमे एक ही दिन के अन्दर मार्किट के खुलने से लेकर उसके बंद होने के बीच ही शेयर को खरीदना और बेचना होता है .
Scalping Trading Kya Hai ?
सकैलपिंग ट्रेडिंग भी मार्किट के खुलने से लेकर बंद होने के बीच ही कि जाती है. लेकिन सकैलपिंग ट्रेडिंग में ट्रेडिंग कुछ मिनट या घंटे के लिए ही कि जाती है .
सकैलपिंग ट्रेडिंग में हम सबसे ज्यादा कीमत पर उतार – चढ़ाव होने वाले शेयर को चुनते है. फिर शेयर पर ज्यादा से ज्यादा पैसों के साथ पुरे margin money का उपयोग करके शेयर खरीद लेते है .
जैसे ही उस शेयर कि कीमत ख़रीदे हुए शेयर कि कीमत से थोड़ी बढती है. वैसे ही तुरंत शेयर को बेच दते है. इस प्रकार कुछ ही मिनट के अन्दर हम अच्छा मुनाफा कमा लेते है .
Swing Trading Kya Hai?
यह ट्रेडिंग थोड़ी अलग तरह से कि जाती है. लेकिन इस ट्रेडिंग में भी हम शेयर को शेयर मार्किट के खुलने और बंद होने के समय के बीच ही खरीदते और बेचते है .
स्विंग ट्रेडिंग के लिए हम एक ऐसे शेयर को चुनते है जिसकी कीमत में उछाल ज्यादा आता हो फिर हम उस शेयर कि कीमत के कम होने का इन्तजार करते है . जैसे ही कीमत कम होती है हम शेयर खरीद कर रख लेते है .
अब हम अपने ख़रीदे हुए शेयर कि कीमत से 1 या 2 प्रतिशत तक ज्यादा शेयर कि कीमत रख उन्हें बेचने का आर्डर लगा देते है .
जैसे ही शेयर कि कीमत हमारी तय कि गई कीमत को टच करती है हमारे शेयर अपने आप बिक जाते है और मुनाफा हमारे खाते में जामा हो जाता है .
अब आप जान गए है कि ट्रेडिंग कैसे करते है तो आप हमारी यह पोस्ट Trading Kaise Kare अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ शेयर करे .
अगर आपके मन में Trading Kaise Kare से जुड़े कई सवाल है तो आप नीचे पोस्ट करके अपने सवाल पूछ सकते है हम आपके सवाल का जबाब तुरंत देंगे .
bank nifty m number kya h jase 37000 ce ja pe
यह जानने के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़े : NSE क्या है – शेयर मार्किट से एनएसई का क्या संबध है पूरी जानकारी हिंदी में
trading ke liye kamse kam kitne rupye ho
500 रुपये