शेयर मार्किट, पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है. लेकिन सबसे जोखिम भरा भी , इस कारण से शेयर मार्किट से केवल कुछ लोग ही पैसे कमा पाते है .
शेयर मार्किट से पैसे कमाना कोई कठिन काम नहीं है, अगर आप शेयर बाज़ार को समझते है और जानते है कि, शेयर बाज़ार कैसे काम करता है . चलिए जानते है शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए.

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
शेयर मार्किट से पैसे कमाने के दो मुख्य तरीके है , Investment करना, Trading करना . शेयर मार्किट में आप इन ही दो तरीकों से पैसे कमा सकते है .
शेयर मार्किट में Investment या Trading आप शेयर कि मदद से करते है. तो सबसे पहले आपको शेयर के बारे में जानकारी होना चाहिए, ताकि आप बिना नुकसान के पैसे कमा सके .
शेयर एक हिस्सा होता है. आसान भाषा में जाने तो जब कोई संस्थान अपनी company में निवेश बढ़ाने के लिए अपनी कंपनी के मालिकाना हाक को बेचती है तो उसे हम शेयर कहते है .
अगर आप शेयर के बारे में और विस्तार से जानना चाहते है तो नीचे दी गई पोस्ट पढ़े .
शेयर के बारे में जानने के बाद, हम शेयर को कैसे ख़रीदे और बैचे इसके बारे में जानना जरुरी है तो चलिए जानते है कि शेयर कैसे खरीदते है.
शेयर खरीदने के लिए आपके पास, एक बैंक अकाउंट और एक Demat Account होना चाहिए क्योंकि बिना demat account के आप शेयर को नहीं खरीद सकते .
अगर आप Demat account के बारे में जानना चाहते है कि डीमेट अकाउंट क्या है और यह क्यों जरुरी है . तो नीचे दी गई पोस्ट को पूरा पढ़े .
डीमेट अकाउंट कि मदद से आप शेयर तो खरीद सकते है लेकिन आपको शेयर खरीदने से पहले एक योजना बनानी होगी, ताकि आप जान सके कि किस कंपनी के शेयर खरीदना आपके लिए फायदे मंद रहेगा .
अगर आप शेयर बाज़ार को देखे तो शेयर बाज़ार में हर एक company के शेयर कि price बढती -घटती रहती है . लेकिन सभी कंपनी कि price में काफी अंतर होता है .
कुछ कंपनी कि price ज्यादा पैसों में घटती-बढती है और कुछ कंपनी के शेयर कि price कम पैसों में . अब यही अंतर है जो आपको आपकी कंपनी को चुनने का तरीका सिखाएगा .
शेयर मार्किट में 3 तरह कि कंपनी होती है .
- New listed company
- Top 100 Company
- Mid Rage Company
अ : जो कंपनी new listed होती है वो ऐसी कंपनी होती है, जो हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कि गई होती है. चुकी ये कंपनी नई होती है, तो इनके शेयर कि price कम होती है .
ब : Top 100 कंपनी वो कंपनी होती है जो कि पुरे भारत में प्रिसिद्ध होती है और इनके शेयर कि price बहुत ज्यादा होती है.
स : Mid Rage कंपनी वो कंपनी होती है जिनके शेयर कि price न तो ज्यादा होती है और न ही कम यह कंपनी बहुत धीमे काम करती है.
अब निवेश के नजरिये से देखा जाये तो आप जितना जोखिम उठा सकते है आप उतना ही पैसा कमा सकते है .
अ : new listed कंपनी के शेयर खरीदने में बहुत जोखिम होता है क्योंकि इनके शेयर कि price कभी भी बढ़ और घट सकती है.
ब : new listed कंपनी में आपके निवेश किये गए 1000 रू एक करोड़ रूपये बन सकते है या फिर पुरे पैसे भी डूब सकते है.
स : Mid Range कंपनी के शेयर कि price मीडियम ही रहती है अगर आप 1000 रूपये निवेश करते है तो हो सकता है कि आपके 1000 रूपये दस लाख रूपये बन जाये या फिर घट कर 500 रूपये रह जाए.
द: Top 100 कंपनी के शेयर कि price बहुत कम ही घटती है लेकिन इन कंपनी के शेयर कि कीमत भी बहुत ज्यादा होती है. तो आप इन कंपनी के ज्यादा शेयर नहीं खरीद सकते इस कारण से आपको मुनाफा भी कम होता है .
इ: अगर आप Top 100 कंपनी में 1000 रू का निवेश करते है तो शायद आप 1,00,000 रूपये कमा पाए या फिर 900 रू पर आ जाये .
अब यहाँ ध्यान देने बाली एक बात है, कि निवेश कभी भी एक दिन या एक महीने के लिए नहीं किया जाता, आपको अगर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना है.
तो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसों को कम से कम 10 से 15 सालों के लिए शेयर मार्किट में निवेश करके छोड़ना पड़ेगा .
जरुरी नहीं है कि, आप शेयर मार्किट में 10 से 15 साल के लिए ही पैसो को निवेश करे . आप चाहे तो शेयर मार्किट में रोज पैसे लगा कर शेयर मार्किट से रोज पैसे कमा सकते है .
शेयर मार्किट में रोज पैसे कमाने के लिए आपको शेयर कि Trading करनी होगी . इसके लिए आपको Trading कि जानकरी होना जरूरी है , चलिए जानते है कि trading क्या होती है ?
Trading Kya Hai? – ट्रेडिंग क्या है
स्टॉक एक्सचेंज में शेयर मार्किट के शुरू होने से बंद होने तक किसी भी कंपनी के शेयर कि price कम होते ही उस कंपनी के शेयर को खरीदना और शेयर कि price बढ़ने पर मार्किट बंद होने से पहले शेयर को बेच देना शेयर कि ट्रेडिंग कहलाता है .
Trading क्या है इसके बारे में जानने के लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पूरा पढ़े .
शेयर कि ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास Trading Account होना चाहिए, क्योंकि आप बिना ट्रेडिंग अकाउंट के शेयर कि ट्रेडिंग नहीं कर सकते .
तो अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए और Trading account के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई पोस्ट पढ़े .
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग मुख्य रूप से Intraday में होती है और शेयर कि price Intraday में सेकेंडो के अन्दर घटती – बढती रहती है. यही मुख्य कारण है कि कोई भी व्यक्ति बिना ट्रेडिंग को सीखे इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं कर सकता .
इंट्रा डे ट्रेडिंग के बारे में जानने के लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े .
अब आप शेयर मार्किट में पैसे कैसे कमाए कमाना सीख गए है, अब बस आप शेयर मार्किट पर ध्यान बनाये रखे कि किस कंपनी के शेयर कि price क्या है और किस कंपनी में क्या चल रहा है .
ताकि आप निर्णय ले सके कि किस कंपनी के शेयर पर आपको ट्रेडिंग करनी चाहिए और किस पर इन्वेस्टमेंट.
वैसे मार्किट में कई सारी Share Market Advisory भी है जो आपको trading के बारे में Call देती है.
यह कंपनी आपके काम को आसान कर सकती है लेकिन बदले में यह आपसे अपनी सर्विस कि फीस भी लेती है. तो आप चाहे तो उनसे ट्रेडिंग के लिए सर्विस ले सकते है .
अब आप जान गए है कि Share Market Se Paise Kaise Kamaye तो अब आप शेयर मार्किट में निवेश करके या फिर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है .
हमारी यह पोस्ट शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए उन लोगों के साथ शेयर करे जो पैसे कमाना चाहते है और आगे बढ़ना चाहिए है .
अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो नीचे उसे पोस्ट करे हम आपको तुरंत जवाब देंगे .
Demate account kaise khole
इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़े: डीमैट अकाउंट क्या है – डीमैट अकाउंट कैसे खोले | Demat Account in Hindi
सर शेयर बाजार शुरुआत करने के लिए हमारे पास कितने पैसे होने चाहिए
कि हम शेयर बाजार मे अच्छी शुरुआत कर सके
कम से कम 1000 रूपए से 5000 रूपए में आप शेयर बाजार में शुरुवात कर सकते है.
Demat account khul gya h kaise suru kare
इसके लिए आप हमरी यह पोस्ट पढ़े: शेयर कैसे ख़रीदे – Share Market से पैसे कमाए आसानी से Share Market Hindi
में गांव में रहता हूं लखनऊ के पास क्या यहां से शेयर से पैसे कमा सकते है.
जी हैँ, कमा सकते है
Commodity trading ke rules bataye
rules जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़े SEBI New Margin Rules in Hindi | Share Market के नए नियम | Buy/Sell
ye suru kaise kare kisi app se
शुरू करने के लिए आप अपना demat account खोले उसकी मदद से आप शेयर खरीद सकते है .
How I can purchase share
इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़े : शेयर कैसे ख़रीदे – Share Market से पैसे कमाए आसानी से Share Market Hindi