currency inbox

CurrencyInbox.Com

शेयर मार्किट क्या है - Share Market Kya Hai in hindi.

  • नई पोस्ट पढ़े
  • पैसे कमाए
  • नौकरी करें
  • व्यापार करें
  • और अधिक
    • लोन कैसे ले
    • शेयर मार्किट
    • म्यूच्यूअल फण्ड
  • Home » ट्रेडिंग अकाउंट क्या है – ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले – TRADING ACCOUNT IN HINDI

    ट्रेडिंग अकाउंट क्या है – ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले – TRADING ACCOUNT IN HINDI

    Post By: Currency Inbox | Categories: शेयर मार्किट | Leave a Comment

    आज हम जानेंगे की Trading Account Kya Hai ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खुलवाते है एवं ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूर पडती है और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए कितने पैसे लगते है। इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे।

    Trading Account Kya Hai - ट्रेडिंग अकाउंट क्या है
    Trading Account Kya Hai – ट्रेडिंग अकाउंट क्या है

    प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !

    • Trading Account Kya Hota Hai
    • Trading Account Kya Hai – ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?
    • Trading Account Ke Liye Documents – ट्रेडिंग अकाउंट के लिए दस्तावेज
    • How To Buy Share From Trading Account – ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर कैसे खरीदे।
    • How To Sell Share From Trading Account – ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर कैसे बेच?
    • Open Trading Account – ट्रेडिंग अकाउंट कहां खुलवायें?
    • ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने में कितने पैसे लगते है?
    • निवेशक के लिए ट्रेडिंग अकाउंट
    • ट्रेडर के लिए ट्रेडिंग अकाउंट
    • Online vs. Offline ट्रेडिंग क्या है?
    • Trading Account Advice – ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए सलाह?

    प्रिश्न – उत्तर 

    Trading Account Kya Hota Hai

    ट्रेडिंग अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमे शेयर पर ट्रेडिंग की जाती है .

    क्या है 

    Trading Account Kya Hai – ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?

    Trading Account in Hindi: शेयर बाजार में शेयरों को खरीदने या बेचने के लिए हमें एक अकाउंट की जरूरत होती है जिसे हम Trading Account कहते है। ट्रेडिंग अकाउंट आपके बैंक अकाउंट की तरह ही होता है जैसे हमें बैंक में पैसों का लेन-देन करने के लिए बैंक अकाउंट की जरूरत होती है ठीक उसी तरह हमें शेयर खरीदने और बेचने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है।

    ट्रेडिंग अकाउंट के बिना हम न तो शेयर बाजार से शेयरों को खरीद सकते और न ही बेच सकते क्योंकि Stock Exchange से शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए हमें ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है।

    अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है या Trading करना चाहते है तो आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत जरूरी है।
    अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की हम तो सिर्फ शेयरों में निवेश करना चाहते है Trading नहीं करना चाहते तो क्या हमारे लिए भी ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने की जरूरत है।

    जी हां, अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है तो भी आपको ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना पडेगा क्योंकि आप बिना ट्रेडिंग अकाउंट के शेयरों को खरीद नहीं सकते।

    दस्तावेज़

    Trading Account Ke Liye Documents – ट्रेडिंग अकाउंट के लिए दस्तावेज

    ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको निम्‍न दस्तावेजों की जरूरत पडती है।

    • Saving Account जिसमें Internet Banking की सुविधा हो.
    • Pan card होना अनिवार्य है बिना Pan Card के आप ट्रेडिंग अकाउंट नहीं खुलवा सकते.
    • Passport Size Photos और address Proof.
    • Saving Account का एक Cancelled Cheque .

    #1 Saving Account: अब आप सोच रहे होंगे की Saving account की क्या जरूरत जब आप Trading के लिए ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते है तब आपका saving account आपके Trading account के साथ जोड़ा जाता है ताकि आप जब shares Buy करें तब Trading account में पैसे डाल सके और जब shares sell करें तब पैसे निकल सके.

    #2 Pan Card: पैन कार्ड की जरूरत आपको इसमें इसलिए पड़ती है क्योंकि जब हम trading करते है या शेयर को खरीदते है एवं delivery लेते है तब हमें टैक्स pay करना पड़ता है और Tex pay करने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है.

    #3 Photo & Address Proof: इनकी जरूरत आपको Trading Account खुलवाते समय पड़ेगी तो आप यह दस्तावेज अपने साथ रखे.

    #4 Cancelled Cheque: कई बार जब आप Brokers के पास ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते है तब आपसे एक Cancelled Cheque लिया जाता है Proof के लिए।

    कैसे ख़रीदे 

    How To Buy Share From Trading Account – ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर कैसे खरीदे।

    ट्रेडिंग अकाउंट से शेयरों को कैसे खरीदते है?

    ट्रेडिंग अकाउंट से शेयरों को खरीदने के लिए सबसे पहले आपके ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना पैसों के आप शेयर नहीं खरीद सकते। अब आप तीन तरह से ट्रेडिंग अकाउंट से शेयरों को खरीद सकते है।

    • आप आपने बैंक अकाउंट से पैसे ट्रेडिंग अकाउंट में डाल सकते है।
    • आप अपने ब्रोकर के अकाउंट में पैसे डाल सकते है। जो आपके ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे डाल देगा।
    • आप अपने ब्रोकर से ट्रेडिंग अकाउंट में Limit ले सकते है जिसका उपयोग करके आप शेयर खरीद सकते है और बाद में अपने ब्रोकर को पैसे दे सकते है।

    कैसे बेचे 

    How To Sell Share From Trading Account – ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर कैसे बेच?

    ट्रेडिंग अकाउंट से शेयरों को कैसे बेचा जाता है।

    ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर बेचने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट में शेयरों का होना जरूरी है क्योंकि जब तक आपके पास शेयर नहीं होंगे तब तक आप शेयर नहीं बेच सकते।

    अगर आप नहीं जानते की डीमैट अकाउंट क्या है तो कोई बात नहीं चालिए जानते है डीमैट अकाउंट क्या है।

    डीमैट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिसका उपयोग हम शेयरों को रखने के लिए करते है जैसे पैसों को रखने के लिए Locker होता है ठीक उसी तरह डीमैट अकाउंट का उपयोग शेयर रखने के लिए किया जाता है। अगर आप डीमैट अकाउंट के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमारी यह पोस्ट पढें डीमैट अकाउंट क्या है डीमैट अकाउंट कैसे खोले इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

    शेयर बेचने के लिए आपको कुछ नहीं करना पडता बस आपको एक Stock Exchange में एक Selling order लगना पडता है ताकि आप शेयर बेच सके अगर आप जानना चाहते है Selling order कैसे लगाया जाता है तो हमारी यह पोस्ट पढें शेयर कैसे खरीदे शेयर मार्केट में Investment कैसे करें। इस पोस्ट में आपको विस्तार से पूरी जानकारी मिलेगी।

    कहाँ खोले 

    Open Trading Account – ट्रेडिंग अकाउंट कहां खुलवायें?

    ट्रेडिंग अकाउंट कहां खुलवायें?

    ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कही अलग से जाने की जरूरत नहीं है आपने जिस DP से अपना डीमैट अकाउंट खुलवाया है आप उसी के पास से अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते है। आप जिस ब्रोकर से अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवायें तो उससे उस ट्रेडिंग अकाउंट से अपना डीमैट अकाउंट भी Link करवा लें जिससे आपको शेयरों को आपने डीमैट अकाउंट में डालने और निकालने में आसानी होगी।

    Trading Account Kya Hai-ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के कितने पैसे लगते है
    Trading Account Kya Hai-ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के कितने पैसे लगते है

    कितने पैसे लगते 

    ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने में कितने पैसे लगते है?

    Trading Account Kya Hai (ट्रेडिंग अकाउंट क्‍या है) ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने में कितने पैसे लगते है।

    ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपसे सामान्य 300-500 रुपये का चार्ज लिया जाता है और कई सारे DP आपसे इसका भी चार्ज नहीं लेते या फिर जब आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवाते है तो उसी के साथ Free में खोल देते है।

    कई सारे DP Free ट्रेडिंग अकाउंट खोलते है और इस तरह के Offer वो इस लिए देते है क्योंकि जब आप Trading करते मतलब शेयरों का लेन-देन करते है तो उनका Commission Generate होता है जो उनका सबसे बड़ा Profit है। और यह Commission हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्यों चालिए जानते है।

    जब हम शेयरों को खरीदते है या बेचते है तब हमारे trading account में transactions होते है और इन ही transactions पर brokers हमसे charges लेते है और यह charges अलग-अलग हो सकते है जिन्हें हम Brokerage कहते है। हो सकता है आपका Broker आपसे % के हिसाब से Brokerage ले या Discount के हिसाब से ले।

    जब भी आप अपना Trading Account खुलवायें तो यह बात आपको ध्यान में रखनी है की आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही अपना खाता खुलवाना है।

    यह हम कुछ उदाहरणों से समझने की कोशिश करेंगे की अगर हम इनमें से एक है तो क्या करें।

    निवेशक के लिए 

    निवेशक के लिए ट्रेडिंग अकाउंट

    अगर आप एक निवेशक है तो क्‍या करें ।

    मन लेते है कि आप एक निवेशक है और आप शेयर बाजार में लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है तो आपको एक ऐसे DP के यहां Trading account खुलवाना है जिसके पास आपको अधिक सुविधा मिले और डीमैट अकाउंट पर Annual Maintenance Charges कम हों क्योंकि आप शेयर कम खरीदेंगे और बेचेंगे पर अधिक समय तक अपने डीमैट अकाउंट में जरूर रखेंगे तो इसके लिए आपका Annual Charge कम होना चाहिए।

    ट्रेडर के लिए 

    ट्रेडर के लिए ट्रेडिंग अकाउंट

    अगर आप एक ट्रेडर है तो क्‍या करें ।

    अगर आप एक Trader है या आप Trading करना चाहते है और शेयर बाजार से Trading करके पैसा कमाना चाहते है तब आपको एक ऐसे DP के पास account खुलवाना है जिसके पास आपको Trading की सुविधा मिले अगर वो आप से Annual Maintenance Charges ज्यादा भी लेते है तो कोई बात नहीं क्योंकि अगर वो आपको Intraday में Trading करने के लिए ज्यादा Limit देते है तो आपको उससे अधिक फायदा होगा और यह बात भी ध्यान रहे की सबसे ज्यादा Important है Transaction fee क्योंकि हम जब Trading करते है तो बार-बार शेयरों को बेचने और खरीदने का काम करते है जिससे Transaction Charges बहुत लगते है। तो हमें एक ऐसे DP के पास अपना खाता खुलवाना है जहां हमारी Transaction Fee बहुत कम हो या सुविधाजनक हो।

    ऑनलाइन & ऑफलाइन

    Online vs. Offline ट्रेडिंग क्या है?

    Online or Offline Trading में क्‍या अंतर है।

    देखिए Online और Offline Trading कुछ नहीं होती क्योंकि Trading हमेशा Online ही होती है लेकिन Trading करने के तरीकों को हम Online या Offline कह सकते है। तो चालिए समझते है की Online और Offline Trading कैसे होती है।

    Offline Trading: इसका मतलब होता है ब्रोकर की मदद से trading करना कुछ लोगों को जब बाजार में शेयरों को खरीदना या बेचना होता है तो वो अपने ब्रोकर को फोन करके बोल देते है की मुझे इस कंपनी के इस भाव में इतने शेयरों को खरीदना है। ब्रोकर आपका Order लिख लेता है और फिर आपके लिए वो उस कंपनी के शेयरों के खरीद के आपके डीमैट अकाउंट में भेज देता है इसे हम Offline Trading कहते है।

    Online Trading: इसका मतलब होता है Complete Online Trading से इसमें हम बिना किसी ब्रोकर की मदद से हमारे ब्रोकर के द्वारा दिए गए Software से या उनकी Website पर online जाकर कंपनी को चुन कर उस कंपनी का order direct stock exchange में लगा सकते है और जैसे ही हमारा Order Match हो जाता है तो हमारे शेयर हमारे डीमैट अकाउंट में आ जाते है।

    इसी तरह शेयरों को बेचना होता है Online हो Offline शेयरों को हम Stock exchange से ही खरीदते है और उसी में बेच देते है।

    जरुरी सलाह 

    Trading Account Advice – ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए सलाह?

    आप कही भी किसी भी DP के पास अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाएँ बस एक बात का ध्‍यान दे की जब भी आप खाता खुलवाये तो खाता खुलवाने से पहले अच्‍छी तरह से जानकारी लेने और फार्म भरने से पहले उसे पूरा पढले और अपनी जरूरत के हिसाब से ही खाता खुलवाये ।

    अब आप जान गए Trading Account Kya Hai (ट्रेडिंग अकाउंट क्‍या है) और इसे कैसे खुलवाते है और इसे खुलवाने के लिए क्या करें और क्या नहीं अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पुछना चाहते है तो आप Comment करके पुछ सकते है।

    अगर आपको हमारी यह पोस्‍ट पसंद आई तो इसे Facebook पर आपने मित्रों के साथ Share करें और हमारे Newsletter को Subscribe करें ताकि आप हमारी Latest पोस्ट की जानकारी सबसे पहले पहुँच सके।

    धन्यवाद 🙂

    Tags :trading account in hindi Trading Account Kya Hai trading account kya hota hai

    Share This On :
    WhatsApp
    Facebook
    Twitter
    LinkedIn

    अपना जरुरी सवाल पूछे :- सवाल लिखे

    सम्बंधित पोस्ट पढ़े :-

    Previous Post:
    SEBI (सेबी) क्या है – सेबी में शिकायत कैसे करे? जाने सेबी से क्यों डरती है कंपनियां
    Next Post:
    शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करे – शेयर मार्किट क्या है – Share Market in Hindi

    About : Currency Inbox

    इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

    हमारी वेबसाइट को SUBSCRIBE करे !

    बटन दबाए ईमेल डाले और सब्सक्राइब करे SUBSCRIBE

    Reader Interactions

    सवाल & जवाब : Cancel reply

    सवाल & जवाब के लिए अपनी सही जानकारी भरें।

    Primary Sidebar

    नई पोस्ट पढ़े !

    • Fruit Ka Business Kaise Kare – Fruit का व्यापार कैसे शुरू करे
    • Bank Of Baroda Me Job Kaise Paye – Eligibility, Qualification, Salary
    • Cigarette Ka Business Kaise Kare – सिगरेट का बिज़नस कैसे शुरू करे
    • UK Me Job Kaise Paye – यूके में जॉब कैसे सर्च करे – Jobs In UK
    • RBI Me Job Kaise Paye – Eligibility, Exam Pattern, Selection Process

    Secondary Sidebar

    पसंदीदा विषय चुने !

    • गजब पोस्ट
    • टैक्स समझे
    • नौकरी करें
    • पैसे कमाए
    • फ्रैंचाइज़ी ले
    • बीमा समझे
    • बैंक से जुड़ी
    • म्यूच्यूअल फण्ड
    • लोन कैसे ले
    • व्यापार करें
    • शेयर मार्किट

    Footer

    About Us

    इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

    वेबसाइट को SUBSCRIBE करे !

    हमरी वेबसाइट को SUBSCRIBE करे !

    Follow Us On


    DMCA Protected

    © Copyright 2018-2021 Currency Inbox हमारे बारे में संपर्क करेसाइटमैपप्रगोपनीयता नीतिअस्वीकरण