सेबी ने हाल ही मैं कई निवेशकों के नुकसान को देखते हुए अपनी तरफ से SEBI New Margin Rules in Hindi लागु किये है. जिनसे निवेशकों को फायेदा होगा या नुकसान इस बात के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे साथ ही साथ सेबी के new rules के बारे में भी जानेंगे.
सेबी के रूल्स को जानने से पहले आपको Share Market के rules के बारे में जानकरी होनी चाहिए क्योंकी अगर आपको शेयर मार्केट के रूल्स के बारे में जानकारी नहीं है. तो आपको सेबी के ने नियम समझ नहीं आएंगे और आप और भी ज्यादा confuse हो जायेंगे की क्या करे या नहीं.

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
शेयर मार्केट के नियम एक निवेशक के हितों को ध्यान में रख कर बनाये गए है तो अगर आप इनका पालन नहीं करते तो आपको शेयर मार्केट में आपको नुकसान हो सकता है.
लेकिन अगर आप शेयर मार्केट के नियमो का पालन करते है तो आपको शेयर मार्केट में कोई नुकसान नहीं होता. तो अगर आप शेयर मार्केट के ने नियमो के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े.
SEBI New Margin Rules in Hindi
New SEBI Margin Rules in Hindi के नए Margin नियम के अनुसार आप अपने Demat Account, Trading Account में दी जाने वाली Margin Money का उपयोग तब ही कर पाएंगे जब आपके खाते में margin money का 20% balance पहले से ही उपलब्ध हो.
अगर हम इसे उधाहरण के तौर पर समझे तो मान लीजिये की आपके Demat Account, Trading Account में 1,00,000 की Margin Money की limit आपको मिली है. इस अनुसार आप शेयर मार्केट में 1,00,000 रूपए के शेयर खरीद सकते है . लेकिन तब जब आपके खाते में पहले से ही 20,000 रूपए balance हो अन्यथा आप 1,00,000, रूपए के Share तो नहीं खरीद पाएंगे .
यहाँ जरूरी नहीं है की आपके Demat Account, Trading Account में आपको 1,00,000 रूपए की limit मिलती है.
यह limit दरअसल Margin Money कहलाती है. Margin Money क्या है और यह कैसे काम करती है यह जानने के लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े
- शेयर कब खरीदे और कब बेचे, शेयर खरीदने के नियम, Buy/Sell Time
- Share Market के Rules – शेयर खरीदने के नियम (New)
- Margin Money क्या है – Share Market में मार्जिन मनी का उपयोग कैसे करे हिंदी में
SEBI New Margin Rules List in Hindi
1. शेयर खरीदने / बेचने में कम लाभ
2. एक्सचेंज का शेयरों पर नियंत्रण
3. उसी दिन intraday trading के profit के लाभ का उपयोग नहीं कर सकते
4. T+2 Settlement Time के बाद ही शेयर खरीदें और बैच सकेंगे
5. 20% पैसा निवेश का नकद डीमैट खाते में होना अनिवार्य है
शेयर मार्केट में शेयर कैसे ख़रीदे और उन्हें बैचे इसके बारे में पूरी तरह जानने के लिए और शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के आसान तरीके को जानने के लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े.
Demat Account Kya Hai
शेयर मार्केट से शेयर खरीदने के लिए आपके पास Demat Account होना चाहिए इसके बिना आप शेयर मार्केट में शेयर नहीं खरीद सकते. अगर आपको demat account के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो इसके लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े .
Trading Account Kya Hai
शेयर मार्केट में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए या भी intraday trading करने के लिए आपके पास trading account होना चाहिए. अगर आपको ट्रेडिंग अकाउंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े.
Trading Kya Hai Kaise Kare
अगर आप ट्रेडिंग क्या होती है या ट्रेडिंग कैसे करते है इसके बारे में नहीं जानते तो आप शेयर मार्केट से रोज पैसे नहीं कमा सकते . क्योंकी ट्रेडिंग ही शेयर मार्केट से रोज पैसे कमाने का एक साधन है और इसी की मदद से आप शेयर मार्केट में रोज पैसे कमा सकते है. तो ट्रेडिंग क्या है और इसके कैसे करते है यह जानने के लिए नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े .
- Trading क्या है – Trading कितने प्रकार की होती है, ट्रेडिंग किसे कहते है
- Trading कैसे करे ? – ट्रेडिंग करने का आसान तरीका क्या है – शेयर ट्रेडिंग के प्रकार ?
आपको हमारी यह पोस्ट SEBI New Margin Rules in Hindi अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे.
Leave a Reply