शेयर बाजार में समय के साथ कई बदलाब आये है और आज वही बदलाब नियम बन गए है . शेयर बाजार को control करने वाली SEBI समय-समय पर शेयर बाजार पर नए नियम लागु कर देती है. इसलिए आज हम इस पोस्ट में शेयर बाजार के पुराने और नए नियमों को जानेंगे ताकि हम शेयर खरीदने के नियम जान सके और शेयर बाजार में शेयर खरीद कर आसानी से पैसे कमा सके.

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
शेयर मार्किट के नियम जानने से पहले आपको शेयर के बारे में जानकरी होनी चाहिए की शेयर क्या होता है और शेयर कितने प्रकार के होते है . अगर आपको शेयर के बारे में जानकारी नहीं है तो आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े इसमें आपको शेयर क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी .
अब यह पढ़े: Share क्या है – शेयर कितने प्रकार के होते है – शेयर कि जानकारी हिंदी में (Updated)
शेयर के बारे में जानने के बाद आपको शेयर मार्किट के बारे में जानकारी लेकन जरुरी है की शेयर मार्किट क्या है और यह कैसे काम करती है इसके लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते है उसमे आपको शेयर मार्किट, शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी मिल जायगी .
अब यह पढ़: शेयर बाज़ार क्या है – Share Bazar की अंदरूनी बाते जाने – Share Bazar in Hindi
शेयर बाजार के बारे में जानने के बाद आपको शेयर मार्किट में investment के बारे में जानना चाहिए क्योंकी शेयर मार्किट में आप investment करके सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है और एक बार आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना शुरू कर देते है उसके बाद आपको सोचने की जरूरत नहीं पढेगी की आपको शेयर से पैसे कैसे कमाने है .
अब यह पढ़े: शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करे – शेयर मार्किट क्या है – Share Market in Hindi
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के कई नियम है जिनका आपको पालन करना होता है यह नियम SEBI के द्वारा बनाये गए है जो की पुरे शेयर मार्किट को Regulate करती है . SEBI एक ऐसा संसथान है जो की एक investor और trader के हित को ध्यान में रखते हुए अपने नियमों को बनती है ताकि. ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर मार्किट में पैसे निवेश करके इसका लाभ उठा सके.
अगर आप SEBI के बारे में और भी ज्यादा विस्तार से जानना चाहते है तो इसके लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े इसमें आपको SEBI के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जायगी.
अब यह पढ़े: SEBI (सेबी) क्या है – सेबी में शिकायत कैसे करे? जाने सेबी से क्यों डरती है कंपनियां
शेयर मार्किट के नियम निम्न अनुसार है .
- शेयर खरीदने के लिए Demat Account होना जरुरी है
- शेयर ट्रेडिंग के लिए Trading Account होना जरुरी है
- शेयर बैचते वक्त Stop Loss लगाना जरुरी है
- Demat Account में कम से कम 22 प्रतिशत margin money होना जरुरी है
- ब्रोकर के मार्जिन को पूरा इस्तमाल न करे
- शेयर खरीदते या बैचते वक्त सब्धानी रखे
- अपने Demat Account का passwords कठिन रखे और किसी के साथ शेयर न करे
- बिना पूरी जानकारी के किसी कंपनी के share में निवेश न करें
- किसी भी fraud call की scheme पर निवेश न करे
- शेयर खरीदने से पहले कंपनी का रिकॉर्ड चेक करे
इन 10 मुख्य नियमों का पालन करके आप शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है .
अब यह पढ़े: Share खरीदने और बेचने का तरीका – शेयर Buy/Sell कैसे करे
लेकिन अगर आपको शेयर मार्किट में शेयर कैसे खरीदते है इसकी जानकारी नहीं है तो इसके लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े इसमें आपको शेयर मार्किट में शेयर कैसे ख़रीदे इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी .
अब यह पढ़े: शेयर कैसे ख़रीदे – Share Market से पैसे कमाए आसानी से Share Market Hindi
Demat Account Kya Hai
शेयर खरीदने के लिए Demat account की जरुरत पढ़ती है तो अगर आप Demat account के बारे में नहीं जानते तो इसके लिए हमरी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े इसमें आपको डेमत एकाउंट की पूरी जानकरी मिल जायगी .
अब यह पढ़े: डीमैट अकाउंट क्या है – डीमैट अकाउंट कैसे खोले | Demat Account in Hindi
हाल ही में SEBI ने शेयर बाजार में शेयर खरीदने पर कुछ नए नियम लागु किये है जिनका एक व्यक्ति को शेयर खरीदने के लिए पालन करना होगा चलिए उस नियम के बारे में जानते है .
शेयर खरीदने के नियम
पहले कोई भी व्यक्ति अपने ब्रोकर के द्वारा दी गई मार्जिन पर बिना पैसों को account में डाले शेयर बाजार से शेयर खरीद लिया करता था लेकिन अब SEBI ने एक नया नियम लागु कर दिया है . इस नए नियम के तहत अब आपको शेयर बाजार में शेयर खरीदने के लिए आपके account में 22% कम से कम पैसे डालने होंगे उसके बाद ही आप मार्जिन का उपयोग कर पाएंगे .
हलाकि यह सब एक ब्रोकर कंपनी पहले से ही follow करती आई है लेकिन कई बार अपने ग्राहक बढ़ाने के लिए कंपनी बिना पैसों के भी मार्जिन का उपयोग ग्राहक को करने देती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो पायेगा .
शेयर मार्किट से अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े इसमें आपको शेयर मार्किट से ज्यादा पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी मिलेगी .
अब यह पढ़े: शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए ? – Share Market से रोज पैसे कमाना सीखे
आपको हमारी यह पोस्ट शेयर मार्किट के नियम – शेयर खरीदने के नियम अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे .
कंपनी का डिटेल केईसी चेक कर सकते हैं?
अपने खरीदे सेयर का रेट बढ़ना या घटना ये कहा से पता करे
यह आप उस कंपनी की price history से देख सकते है या NSE,BSE की वेबसाइट पर जा कर
Margin kya hai
इसके लिए आप हमरी यह पोस्ट पढ़े : मार्जिन क्या है .