Share Bazar Kya Hai शेयर से पैसे कैसे कमायें. आज हम शेयर बाज़ार के बारे में कुछ बेसिक जानकारी लेंगे जिससे की हम अच्छी तरह से समझ सके की शेयर बाज़ार किस तरह काम करता है और हम इससे पैसे कैसे कमा सकते है.

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
- Share Bazar Ka Matlab Kya Hai
- Share Bazar Kya Hota Hai
- Share Bazar Kya Hai – शेयर बाज़ार क्या है
- Share Bazar Profit & Loss – शेयर बाज़ार में फायदा और नुकसान
- What is Share Bazar in Hindi- शेयर बाज़ार क्या है
- Share Bazar Kaha Hai – शेयर बाज़ार कहाँ है?
- Share Bazar In Hindi – शेयर बाज़ार
- Stock Exchange Kya Hai – स्टॉक एक्सचेंज क्या है
- NSE Kya Hai – BSE Kya Hai – एन एस इ क्या है – बी एस इ क्या है
- SEBI Kya Hai – सेबी क्या है
- Share Kaise Kharide – शेयर कैसे ख़रीदे
- Demat Account Kya Hai – डीमैट अकाउंट क्या है
प्रिश्न-उत्तर
शेयर बाज़ार का मतलब होता है “स्टॉक मार्किट ” , शेयर मार्किट आदि
शेयर बाज़ार एक ऐसा बाजार है जिसमे आप शेयर को खरीदने व् बेचने का काम करते है .
शेयर बाज़ार
Share Bazar Kya Hai: शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ हम बड़ी ही आसानी से बिना मेहनत किए पैसे कमा सकते है, और यह बात सच है. चलिए इसके बारे में जानते है, शेयर बाज़ार किसी आम बाज़ार की तरह नहीं है जिसमें जाकर हम कुछ खरीद सके या फिर बेच सके यह आलसी में एक ऐसा बाज़ार है जहाँ हम Share को खरीदने और बेचने का काम करते है और इसी तरह हम शेयर बाज़ार से पैसे कमाते है.
आपने Share Bazar के बारे में बहुत कुछ सुना होगा की यहाँ पैसे वाले लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में पैसा लगते है और लाखों करोड़ों रुपये कमाते है या फिर आपने सुना होगा की Share Bazar एक जुआ है जहाँ लोग पैसा लगाते है और बर्बाद हो जाते है.
क्या कभी आपने सोचा है, की अगर Share Bazar एक जुआ होता तो क्या Govt. इसको चलने देती , जी नहीं, तो अब आप भी अपने मन से इस अफवाह को निकल दीजिये की Share Bazar कोई जुआ है.
अब आपके मन में एक सवाल आया होगा की अगर Share Bazar कोई जुआ नहीं है तो लोग यहाँ से इतने कम समय में इतना सारा पैसा कैसे कमा लेते है बिना कुछ किए या फिर लोगों को यहाँ लाखों करोड़ों रुपयों का नुकसान कैसे हो जाता है .
चलिए जानते है, ऐसा क्यों और कैसे होता है ?
फायदा नुकसान
Share Bazar Kya Hai: यह बाज़ार पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान सा साधन है जिसका उपयोग करके आप भी पैसे कमा सकते है. आप चाहें कोई भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता की आप एक Student, Businessman, Employee, Housewife, Retired Person आदि है.
आप कोई भी हो सकते है और आप बड़ी ही आसानी से शेयर बाज़ार से पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको न कोई डिग्री की जरूरत है और न ही किसी व्यक्ति की बस आपको Share Bazar के बारे में कुछ बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है.
आपकी तरह ही आम लोग इस बाज़ार से रोजाना लाखों रुपये कमाते है और इसके लिए लोग कुछ भी नहीं करते बस दाम कम होने पर शेयर खरीद लेते है और दाम बढ़ जाने पर उन्हें बेच देते है. बस सिर्फ इतना करके ही लोग लाखों रुपये कमा लेते है. इस बात को मानना मुश्किल है लेकिन यह एक सच है क्योंकि Share Bazar में काम कुछ इसी तरह होता है मिनटों में लाखों रुपयों का फायदा और लाखों रुपयों का नुकसान.
कहाँ है
Share Kya Hai: सरल भाषा में समझे तो शेयर का मतलब होता है हिस्सा, जब कोई व्यक्ति अपनी कंपनी का मालिकाना हक़ आपको देता है उसे हम शेयर कहते है. इन शेयर्स को जो व्यक्ति खरीदता है उसे हम शेयर होल्डर कहते है. Share Bazar को जानने से पहले हमें सबसे पहले Shares, Shareholder, investor, trading को जाना होगा तभी हम शेयर बाज़ार को अच्छी तरह से समझ पायेंगे.
अगर आप शेयर के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़े. इस पोस्ट में आपको शेयर्स के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी मिल जाएगी.
कहाँ है
Share Bazar कोई एक स्थान पर स्थित कोई बाज़ार नहीं है जहाँ जा के आप शेयर खरीद सके. शेयर्स को खरीदने के लिए हमें stock exchange की मदद लेनी पड़ती है अगर हम किसी कंपनी के Shares को खरीदना चाहते है तो हमें पहले यह जानना होगा की वह कंपनी किसी स्टॉक एक्सचेंज में register है और फिर उसके बाद हम उस स्टॉक एक्सचेंज की मदद से शेयर को खरीद सकते है.
दुनिया भर में कई सारी स्टॉक एक्सचेंज है और उन exchanges में लाखों कंपनी register है. हम भारतीय कंपनियों में निवेश करना चाहते है इसलिए हम भारतीय स्टॉक एक्सचेंज की मदद से शेयर्स खरीदना होगा.
शेयर बाज़ार
पुराने समय में लोगों को शेयर खरीदने के लिए stock exchange में जाना पड़ता था और फिर वहाँ जाकर auction में बोली लगा कर broker की मदद से शेयर खरीदना पड़ता था जिसके लिए हमें brokers की जरूरत पड़ती थी और brokers हमारी Shares खरीदने में मदद करते थे और बदले में हमसे बहुत Commission भी लेते थे.
अब समय बदल गया है अब internet का जमाना है internet के आने के बाद सब कुछ online और पारदर्शी हो गया है अब हमें Shares खरीदने के लिए किसी broker की जरूरत नहीं पड़ती अब हम online खुद ही Shares खरीद कर NSE या BSE की exchanges में बेच कर मुनाफा कमा सकते है.
आज के समय में Shares को खरीदना और बेचना बहुत ही आसन हो गया है और आप भी बड़ी ही आसानी से यह काम कर सकते है. अब आप के मन में सवाल आया होगा यह Stock exchange क्या है ?

स्टॉक एक्सचेंज
Stock Exchange Kya Hai – स्टॉक एक्सचेंज क्या है
Exchange का मतलब होता है अदला-बदली, stock हम Shares को कहते है. Shares कोई वस्तु नहीं है जिसको हम खरीद कर इस्तेमाल कर ले, यह ना ही कोई पौधे की तरह है की कुछ समय बाद बढ़ जाये यह हमेशा एक जैसा ही रहता है. यह एक दम Bank Balance की तरह है, बस Bank Balance में और इसमें सिर्फ एक ही अंतर है की इसकी value बढ़ती और घटती रहती है.
जब Shares बैंक बैलेंस की तरह है तो लोग इनको खरीद कर इनका क्या करते है, बहुत की अच्छा प्रश्न है. चलिए इसका उत्तर जानते है .
लोग Shares को खरीद कर Exchange करते रहते है. Exchange करते है? मतलब ?
जब किसी व्यक्ति को कोई Shares खरीदना होता है तब वह stock exchange में अपना buy का order लगा देता है, की उसे इस कंपनी के इतने Shares, इस कीमत पर चाहिए. वही दूसरी तरफ जब किसी व्यक्ति को Shares बेचना होता है तो वह व्यक्ति stock exchange में sell का order लगा देता है की उसको एस कंपनी के इतने Shares, इस कीमत में बेचने है .
जब exchange में बेचने और खरीदने या खरीदने और बेचने वालों का order match हो जाता है तब उनके बीच deal हो जाती है और इस तरह Seconds में यह deal complete हो जाती है.
अब आपके मन में सवाल आया होगा की stock exchange तो ठीक है इनमें हम buying और selling (खरीदने & बेचने) का order लगते है लेकिन यह NSE & BSE क्या है ?
NSE & BSE
NSE Kya Hai – BSE Kya Hai – एन एस इ क्या है – बी एस इ क्या है
भारत में कई stock exchange है पर उन सब में से कुछ stock exchange सबसे ज्यादा famous है जिनके नाम है NSE और BSE है इन दोनों exchange की मदद से बड़ी ही आसानी से Shares खरीद एवं बेचे जा सकते है. NSE और BSE यह दोनों Stock Exchanges में सबसे ज्यादा चलती है. NSE दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी stock exchange में से एक है और इसका बहुत अधिक turnover है.
NSE को हम (National Stock Exchange) कहते है और BSE को हम (Bombay Stock Exchange) कहते है. NSE के Shares में जो उतर-चढ़ाब होते है उन्हें हम NIFTY कहते है और BSE के Shares में जो उतार-चढ़ाव होते है उन्हें हम SENSEX कहते है. सभी Stock exchanges SEBI के नियम अनुसार ही चलती है और काम करती है. सभी को SEBI के नियम अनुसार ही काम करना पड़ता है चाहे वह exchange, broker, advisory, company, कोई भी हो सभी को SEBI के roles को follow करना पड़ता है.
अब आपके मन में सवाल आया होगा की SEBI Kya Hai और सब को इसके roles क्यों follow करने पड़ते है, तो चलिए जानते इसके बारे में .
सेबी क्या है
SEBI Kya Hai – सेबी क्या है
SEBI को हम Securities and Exchange Board of India कहते है जिसे भारतीय सरकार ने बनाया है SEBI का काम होता है कंपनी, दलाल, निवेशक और सलाहकार पर निगरानी रखना ताकि इनमें से कोई भी निवेश करने बाले निवेशक के साथ धोका या जालसाजी न कर सके.
SEBI निवेशकों के हित में ज्यादा कार्य करती है मान लीजिये की आपने अगर किसी कंपनी के Shares ख़रीदे और फिर वह कंपनी आपसे कहती है की अपने जो Shares ख़रीदे वह तो हमारे नहीं है और आपके साथ धोखा करती है तो आप उस कंपनी की शिकायत SEBI में कर सकते है जिसके बाद SEBI कार्यवाही करेगी और आपकी मदद करेगी बस आपने कोई गलती न की हो क्योंकि अगर आप सही है तो SEBI आपकी मदद जरूर करेगी.
अब आप जान गए है की आप अगर Share Bazar में काम करते है तो आपको चिंतन करने की कोई जरूरत नहीं और आप बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते है बस अब आपको कम दाम में Shares को खरीदना है और ज्यादा दाम में बेचना है.
अब आपके मन में एक सवाल आया होगा की बाकी सब तो जान गए लेकिन Shares कैसे खरीदते है, तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है की हम शेयर बाज़ार से Shares कैसे खरीदते है.

कैसे ख़रीदे
शेयर बाज़ार क्या है यह तो आप जान ही गए है अब यह जानना जरूरी है की शेयर कैसे ख़रीदे , शेयर खरीदना कोई मुश्किल काम नहीं है . शेयर खरीदने से पहले आपको बस यह जानकारी होना चाहिए की आपको किस कंपनी के Shares को खरीदना है कितने Shares खरीदना है और किस दाम पर खरीदना है क्योंकि तभी आप Shares खरीद पाओगे.
अगर आप एक बार यह सुनिश्चित कर लेते है की आपको किस कंपनी के Shares को खरीदना है तो बस फिर आपको अपने Demat account में जाकर Shares पर अपना order लगाना है पहले आपको Shares के नाम पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक फार्म open होगा आपको उस फार्म में अपने order के बारे में जानकारी डालनी है
आपको कितने Shares चाहिए और किस price पर बस उसके बाद submit बटन पर क्लिक कर देना है आपका order exchange में चला जायेगा और जब आपका buying order किसी seller के selling order से match हो जायेगा तो आपकी deal हो जाएगी.
देखा कितना आसान है न Shares खरीदना. क्या आप पूरी तरह से समझ पाए या फिर अभी भी आप नहीं समझ पा रहे है की Shares कैसे ख़रीदे जाते है, तो चलिए कोई बात नहीं आपकी इस परेशानी का हल है हमारे पास Shares खरीदने के लिए क्या करना पड़ता है उसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़े.
इस पोस्ट में आपको शेयर खरीदने के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जायेगी और फिर आप बड़ी ही आसानी से Shares खरीद पायेंगे.
अपने Share Bazar Kya Hai यह कैसे काम करता है stock exchange क्या है और Shares कैसे खरीदते है इसके बारे में जान लिया लेकिन अब आपके मान में एक सवाल आया होगा की यह Demat क्या है,चलिए इसके बारे में भी जान लेते है .
डीमैट अकाउंट
Demat Account Kya Hai – डीमैट अकाउंट क्या है
Demat एक account होता है ठीक आपके saving account की तरह शेयर बाज़ार में इसका बहुत ही important role है क्योंकि आप बिना इसके Shares नहीं खरीद सकते. Demat account एक saving account की तरह ही होता है जिसमें हम अपने Shares रखते है और इसकी मदद से हम Shares को खरीद या बेच सकते है बिना इसके हम न तो Shares को खरीद सकते है और ना ही बेच सकते है तो अगर आपको शेयर मार्केट में काम करना है या Shares मार्केट से पैसे कमाना है तो आपके पास Demat account होना बहुत जरूरी है.
क्योंकि Demat account को आपके saving account से जोड़ा जाता है ताकि आप अपने saving account से पैसे Demat account में पैसे transfer कर सके और Demat account में से अपना profit saving account में transfer कर सके और इसकी मदद से Shares को खरीद, बेच सके.
अगर आप Demat account के बारे में और विस्तार से जानना चाहते है की Demat account क्या है और इसको कैसे खुलवाते है तो उसके लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़े डीमेट अकाउंट क्या है और इसको कैसे खुलवाते है . इस पोस्ट में आपको Demat account के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी .
#निष्कर्ष : अब आप जान गए है की Share Bazar Kya Hai और यह कैसे काम करता है शेयर बाज़ार से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है बस आपको उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए अभी तक आपने जाना की Shares बाज़ार क्या है Shares क्या है Demat क्या है stock exchange क्या है और शेयर बाज़ार से Shares बेचकर और खरीद कर पैसे कैसे कमाए जा सकते है. अगर आपको शेयर बाज़ार के बारे में और भी जानकारी चाहिए तो हमारी दूसरी पोस्ट पढ़िए आपको उनसे बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.
सवाल & जवाब :